NIOS Class 10 Home Science Chapter 13 घर में सुरक्षा
NIOS Class 10 Home Science Chapter 13. घर में सुरक्षा – ऐसे छात्र जो NIOS कक्षा 10 गृह विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यहां पर एनआईओएस कक्षा 10 गृह विज्ञान अध्याय 13 (घर में सुरक्षा) के लिए सलूशन दिया गया है. यह जो NIOS Class 10 Home Science Chapter 13 Safety in the Home दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है . ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए. इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप NIOS Class 10 Home Science Chapter 13. घर में सुरक्षा के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
NIOS Class 10 Home Science Chapter13 Solution – घर में सुरक्षा
प्रश्न 1. नन्हीं शालू छत से गिर गई । उसकी दीदी ने सलाह दी कि उसके पैर पर मालिश करके कोई क्रीम लगा दो। शाम तक उसका पाँव सूज गया था। उन्होंने पीड़ा कम होने के लिए कुछ घंटों का इंतजार किया, किन्तु शालू की पीड़ा कम नहीं हुई । अन्ततः जब नन्हीं बच्ची की पीड़ा असहनीय हो गई, तो उसे चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसके पाँव का एक्स-रे किया और उन्हें बताया कि उसके पाँव की हड्डी टूट गई है। यदि आप शालू की बहन होते, तो आप उसे प्राथमिक उपचार किस प्रकार देते ? परिवार के सदस्यों द्वारा की गई गलतियों का विश्लेषण करें।
उत्तर- शालू को छत से गिरते ही पहले उसके पाँव की पीड़ा को देखकर यह समझ लेना चाहिए था कि उसके पाँव की हड्डी टूट गई है अतः उसे शांत करके उसके पांव को स्पलिंट के साथ बाँध देना चाहिए था और तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए था। घर के सदस्यों ने सबसे पहली गलती यह की कि उसके पाँव पर क्रीम लगा दी। दूसरा उसे चिकित्सक के पास ले जाने में देरी की।
प्रश्न 2. अपने मित्र को सूचित करें कि बिजली के झटके से किस प्रकार बचा जा सकता है ।
उत्तर- बिजली हमारे दैनिक जीवन की महत्त्वपूर्ण चीज है। यह एक सुविधा का साधन है किन्तु यदि इसका प्रयोग सही ढंग से न किया जाये तो इसके बहुत घातक परिणाम हो सकते हैं। अतः आप कुछ सावधानियाँ बरतकर बिजली के झटकों से बच सकते
(i) गीले हाथों से कभी बिजली के उपकरणों को न छुएँ।
(ii) बिजली के उपकरणों का प्रयोग करते समय रबड़ की चप्पलें पहनें।
(iii) पुरानी व खराब तारों को बदल दें।
(iv) केवल आई. एस. आई. मार्क वाले बिजली के उपकरणों का प्रयोग करें।
(v) कभी भी तार खींचकर प्लग को सॉकेट से बाहर न निकालें।
(vi) बिजली के उपकरणों को लकड़ी के बोर्ड पर रखें क्योंकि लकड़ी बिजली की कुचालक है।
प्रश्न 3. अपने मित्रों को बताएं कि (i) रक्त स्राव तथा (ii) जलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार किस प्रकार देना चाहिए।
उत्तर– रक्त स्राव की स्थिति में प्राथमिक उपचार
रक्त स्राव होने पर सबसे पहले व्यक्ति को बैठाकर 20 मिनट के लिए विसंक्रमित गॉज को रक्तस्त्राव वाले भाग पर दबाकर रखें।
यदि रक्तस्राव झटके से हो रहा है, तो उसे हृदय की समीपता की ओर से कसकर पट्टी बाँध लें।
एंटीसेप्टिक से घाव को साफ करें।
यदि रक्त निरंतर बह रहा है, तो रक्त के बहाव को कम करने के लिए उस भाग को ऊपर उठा लें और हृदय से परे की ओर पट्टी बाँध दें।
यदि घाव गहरा है तथा खुरदुरा है, तो तुरंत पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सक के पास ले जायें और उसे टिटनेस का टीका लगवायें।
जलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार – यदि दुर्घटनावश कोई व्यक्ति जल जाता है, तो ऐसी स्थिति में निम्नलिखित प्राथमिक उपचार करें-
सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति को आग से दूर ले जायें।
जले हुए भाग को जल में बहते हुए ठंडे पानी के नीचे रखें।
प्रभावित भाग पर शुष्क थपकी दें तथा एंटीबायोटिक क्रीम (सिल्वर साल्फाडायजिन) लगाएँ।
साफ पट्टी या बैंडेज लगाएं।
उसे पानी पिलाएँ।
यदि व्यक्ति ज्यादा जल गया है, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जायें।
प्रश्न 4. एक महिला ने गलती से गर्म तेल अपने ऊपर गिरा लिया है। आप उसकी मदद किस प्रकार करेंगे?
उत्तर – सबसे पहले उस महिला को शांत करके बैठायेंगे। उसके बाद उसके जले भाग पर ठंडा पानी डालेंगे या जले हुए स्थान जैसे यदि हाथ जला है तो उसे पानी में डाल देंगे। थोड़ी देर बाद जलन शांत होने पर उस स्थान पर सिल्वर सल्फाडायजिन लगायेंगे और यदि महिला अधिक जल गई है, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जायेंगे ।
प्रश्न 5. सलीम तीव्र गति से अपनी कार चला रहा है और अचानक उसकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई और उसने एक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। मोटर साइकिल सवार बेहोश हो गया। किसी को आस-पास न पाकर उसने भागने का विचार बनाया। उसने सोचा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि वह बच गया, किन्तु घर पहुंचकर उसने महसूस किया कि बेहोश व्यक्ति उसका बेटा भी हो सकता था, जिसे समय पर चिकित्सा उपचार देकर बचाया जा सकता था।
(i) यदि आप कार चालक होते, तो क्या करते?
उत्तर – यदि मैं कार चालक होता, तो पीड़ित व्यक्ति को अपनी कार में बैठाकर तुरंत चिकित्सक के पास ले जाता ।
(ii) यदि आप वहां से गुजरने वाले राहगीर होते, तो क्या आप पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाते या केवल तमाशबीन बनकर रह जाते?
उत्तर- यदि मैं ऐसे पीड़ित को देखता, तो उसकी सहायता अवश्य करता । उसे अस्पताल लेकर जाता या वहीं पर प्राथमिक उपचार देता।
(iii) यदि पीड़ित के स्थान पर आप होते, तो आप क्या उम्मीद करते ? सड़क पर ऐसे ही छोड़ा जाना या तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाना ?
उत्तर- प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन की रक्षा करना चाहता है। कितनी बार सड़क पर चलते हए हमारी आँखों के सामने दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसी दशा में हमें केवल तमाशबीन बनकर नहीं रहना चाहिए, बल्कि जैसे भी बन पड़े पीड़ित व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए। यादि मैं भी कभी दुर्घटना का शिकार हो जाता, तो यही चाहूंगा कि कोई तुरंत मुझे अस्पताल ले जाये।
घर में सुरक्षा के अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1. पानी गर्म करने की रॉड का प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य चार सावधानियां लिखें ।
उत्तर – इमर्सन रॉड की उपयोगिता – सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी चाहिए। हम पानी को गैस या स्टोव पर गर्म करते हैं। रॉड का उपयोग पानी को गर्म करने का एक अतिरिक्त उपाय है। रॉड में एक ऐलीमेंट है, जो बिजली का करंट डालने पर गर्म हो जाता है। इस रॉड को पानी में डालने से पानी गर्म होता है।
प्रयोग में सावधानियां
1. जब रॉड लगी हो, तो यह देखने के लिए कि पानी कितना गर्म हुआ है, पानी में हाथ न डालें ।
2. हमेशा तीन पिन वाला प्लग लगाएं, ताकि उपकरण का भूसंपर्क ठीक तरह से बना रहे ।
3. यह सुनिश्चित करें कि तार किसी भी जगह से कटी हुई या खुली हो ।
4. रॉड लटकाने के लिए लकड़ी का बोर्ड या तख्ती इस्तेमाल करें। इससे झटके लगने की संभावना कम हो जाएगी ।
प्रश्न 2. बत्ती वाला स्टोव प्रयुक्त करते समय ध्यान देने योग्य चार सावधानियाँ लिखें ।
उत्तर – प्रयोग में सावधानियां
1. तेल की टंकी केवल दो-तिहाई ही भरी होनी चाहिए ।
2. जलते समय स्टोव में तेल न भरें ।
3. बत्तियां जलाने के समय ऊपर कर लें, पर जलने के बाद तुरंत नीचे कर दें । ऊपर का सिलेंडर या चिमनी उसके स्थान पर रख दें ।
4. स्टोव दबाव सुविधाजनक स्थान पर रखें, जहां कपड़ों को आग लगने का डर न हो ।
प्रश्न 3. सौर कुकर का प्रयोग करते समय किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए?
उत्तर- अब सौर-ऊर्जा का उपयोग करके तेल और गैस की लागत को कम करने की कोशिश की जा रही है। एक बक्से की तरह का सौर कुकर बनाया गया है। यह सेंकने, पकाने और भूनने के लिए उपयुक्त है। यह एक चौकोर बक्सा है, जिसके अंदर एक शीशा ढक्कन पर लगा हुआ है। सूर्य की किरणों को गोल बर्तनों में रखे जाने पर इस शीशे को केंद्रित किया जाता है। सौर कुकर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह निःशुल्क सौर ऊर्जा का प्रयोग करता है। यह खाना देर तक गर्म रखता है, इसलिए खाना गर्म नहीं करना पड़ता।
प्रश्न 4. पानी का संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है ?
उत्तर- आज जिस तरह की पानी की समस्या है, उससे हर कोई परिचित है | आज जरूरत है कि पानी की एक भी बूंद व्यर्थ न गवांएं। क्या आप जानते हैं, आप ऐसा कैसे कर पाएंगे ?
1. कपड़े धोने के बाद बचे हुए पानी को गमलों में डाल सकते हैं या घर की सफाई, जैसे सीढ़ियों आदि की सफाई में कर सकते हैं।
2. ब्रश करते समय मग में पानी लेकर करें, बजाय नल खोल कर करने के ।
3. सब्जियां आदि नल के नीचे धोने की बजाय कटोरे में पानी कर धोएं |
4. पौधों में पाइप से पानी डालने की बजाय मग से डालें ।
5. कूलर में पानी भरते समय उसके पास खड़े रहें, नहीं तो पानी निकल कर व्यर्थ बहता रहेगा ।
प्रश्न 5. गैस के चूल्हे का प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य सावधानियां लिखें।
उत्तर – गैस का चूल्हा-चूल्हे में गैस तरल पैट्रोलियम गैस होती है | इसे एल०पी०जी० (लिक्विफाइड पैट्रोलियम गैस) भी कहते हैं । यह सिलिंडर में आती है ।
प्रयोग में सावधानियां-
1. गैस चूल्हे के सब हिस्से साफ रखें । बर्नर के रुके हुए छेदों को नियमित रूप से साफ करें ।
2. जब कम आंच की जरूरत हो, तो छोटा बर्नर इस्तेमाल करें। इससे गैस बचती है ।
3. गैस बचाने के लिए गैस जलाने से पहले चूल्हे पर बर्तन रखें और गैस से बर्तन उतारने से पहले गैस बंद कर देनी चाहिए ।
4. बर्नर को सिलिंडर से जोड़ने के लिए पुरानी और चटकी हुई ट्यूब का प्रयोग न करें । इससे दुर्घटना हो सकती है ।
5. दुर्घटना से बचने के लिए रात को सारा काम करने के बाद सिलिंडर का नॉब/स्विच बंद कर दें, ताकि गैस का रिसाव न हो सके।
6. गैस के चूल्हे /सिलेंडर के पास ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी का तेल, पैट्रोल आदि व जलती अंगीठी व स्टोव न रखें ।
7. गैस सिलेंडर को सदैव सीधा रखें ।
8. गैस सिलेंडर को कभी भी बंद अलमारी में न रखें ।
9. गैस रिसाव की स्थिति में
(i) रेग्यूलेटर नॉब को बंद कर दें ।
(ii) जलती हुई चीजों को तुरन्त बुझा दें ।
(iii) बिजली के स्विच जिस अवस्था में हैं उन्हें वैसा ही छोड़ दें, छेड़ें नहीं ।
प्रश्न 6 प्रेशर कुकर का प्रयोग करते समय किन सावधानियों को दृष्टिगत रखना चाहिए ?
उत्तर- प्रेशर कुकर की संरचना – प्रेशर कुकर में खाना बनाने में बहुत कम समय लगता है, क्योंकि पानी उबलने से बनी भाप बर्तन के अंदर का दबाव बढ़ता है । प्रयोग में सावधानियां-
1. जिस छेद से भाप बाहर आती है, वह रुका हुआ नहीं होना चाहिए, अन्यथा प्रेशर कुकर फट सकता है ।
2. प्रेशर कुकर की भाप निकालने के लिए को न उठाएं। इससे आपका हाथ जल सकता है ।
3. इसके रबड़ की गैस्कट की नियमित रूप से जांच करते रहें। ढीली होने पर इसे तुरंत बदल दें ।
4. प्रेशर कुकर में पानी 2/3 भाग से अधिक न भरें तथा बहुत कम पानी भी न भरें, क्योंकि कम पानी होने से कुकर का सेफ्टी वाल्व फट सकता है ।
5. कुकर को खोलने से पूर्व कुकर को बिल्कुल ठंडा होने दें । यदि प्रेशर कुकर जल्दी खोलना हो, तो इसे ठंडा पानी डालकर पहले भाप को ठंडा करें ।
6. प्रेशर कुकर का ढक्कन खोलते समय मुँह कुकर से दूर रखें, अन्यथा भाप से चेहरा झुलस / जल सकता है ।
प्रश्न 7. बिजली की प्रैस का प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य चार सावधानियां लिखो।
उत्तर – बिजली की प्रैस सबसे महत्वपूर्ण है। इससे कपड़े चमकते हैं।
प्रकार: प्रेस स्वचालित या गैर-स्वचालित हो सकता है। थर्मोस्टेट तापमान नियंत्रक स्वचालित प्रैस में प्रैस को एक निश्चित ताप पर बंद कर देता है। इससे हम प्रेरित हुए हैं। जाने वाले कपड़े के अनुसार तापमान बदल सकते हैं। स्वचालित प्रैस का एक लाभ यह है कि यह गैर-स्वचालित प्रैस से अधिक सुरक्षित है क्योंकि यह आवश्यकता से अधिक गर्म नहीं होगा और कपड़े को नहीं जलाता। बिजली की बचत 60 से 70 प्रतिशत अधिक होती है।
बिजली की प्रैस के प्रयोग में सावधानियाँ-
1. इसके तले को साफ और चमकदार रखें, क्योंकि साफ प्रैस कपड़ों पर आसानी से चलती है और कपड़े अच्छी तरह प्रैस होते हैं । जरूरत पड़ने पर इसे गीले कपड़े से साफ करें
2. यदि प्रैस लगी हुई है, तो इसे ज्यादा देर तक कपड़े पर न रखें । इससे आपका कपड़ा जल सकता है ।
3. हाथ से प्रैस को न छुएं, क्योंकि इससे बिजली का झटका लग सकता है। कपड़े प्रेस करने से पहले प्रैस इंडिकेटर बल्ब को जलने दें।
4. प्रैस को मेन स्विच के साथ लगाने के लिए तीन पिन का प्लग प्रयोग करें। इससे उपकरण का सही भूसंपर्क होता है। उचित तरीके से एक-दूसरे से अलग की हुई तार कपड़े से लिपटी होनी चाहिए।
प्रश्न 8. टोस्टर का प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य तीन सावधानियाँ लिखें।
उत्तर- डबलरोटी को कुरकुरा बनाने के लिए जिस उपकरण से सेंका जाता है, उसे टोस्टर कहते हैं ।
बनावट – इसमें डबलरोटी के दो या चार स्लाइस मिलाकर दो खाने होते हैं। बिजली का एक एलीमेंट भी इसमें है, जो गर्मी पैदा करता है, जिससे डबलरोटी गर्म हो जाती है और कुरकुरी हो जाती है। टोस्टर, जैसे प्रेस, स्वचालित या गैर-स्वचालित होता है। स्वचालित मॉडल में एक नियंत्रक, या रेग्यूलेटर है, जो किसी भी तापमान को नियंत्रित कर सकता है। उस तापमान पर पहुंचने पर डबलरोटी के स्लाइस खुद ऊपर आ जाते हैं। गैर-स्वचालित टोस्टर में स्लाइस छुड़ाने के लिए एक स्विच दबाना होगा।
लाभ– स्वचालित मॉडल का मुख्य फायदा यह है कि हम डबलरोटी के स्लाइस अंदर डालकर कुछ और काम भी कर सकते हैं,क्योंकि आपको इनकी लगातार निगरानी नहीं करनी पड़ती, न ही उनके जलने का डर होता है ।
प्रयोग में सावधानियां –
1. टोस्ट को बाहर निकालने के लिए कांटे का प्रयोग न करें, अन्यथा बिजली का झटका लग सकता है, क्योंकि अंदर लिपटी तार इंसुलेटिड ( अलग-अलग) नहीं होती ।
2. डबलरोटी में कुछ भरकर टोस्टर में नहीं डालना चाहिए, क्योंकि भरी हुई चीज पिघलकर जल सकती है ।
3. गिरे हुए क्रम्ब ( टुकड़े) हटाने के लिए क्रम्बट्रे को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए ।
प्रश्न 9. मिक्सर का प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य पांच सावधानियां लिखें।
उत्तर- उपयोगिता – मिक्सर ग्राइंडर से हमारा बहुत समय और मेहनत बचती है | हम इससे सूखा मसाला व चटनी पीस सकते हैं। इससे लस्सी भी मिनटों में बन सकती है । मिक्सर के दो मुख्य कार्य निम्न प्रकार हैं :
सूखी पिसाई – इससे मसाले, कॉफी के बीज, दलिया आदि चीजें पीसी जा सकती हैं ।
गीली पिसाई– इसमें कुछ खास तरह की तरल चीजें बनाई जाती हैं, जैसे मिल्क शेक, लस्सी, गीला मसाला आदि ।
सावधानियां-
1. मिक्सर केवल तीन पिन वाले के साथ, सही और निर्देशित वोल्टेज में ही प्रयोग करना चाहिए । यह मशीन को जरूरत से ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए जरूरी है ।
2. ग्राइंडर में कम-से-कम उतना खाद्य-पदार्थ डालें, जिससे उसके ब्लेड ढक जाएं। ऐसा न करने से चीज ठीक से नहीं पिसेगी।
3. जार को ज्यादा-से-ज्यादा तीन-चौथाई भरना चाहिए, नहीं तो मोटर पर ज्यादा भार पड़ने से वह जल भी सकती है।
4. बर्फ के टुकड़ों की बजाए पिसी हुई बर्फ का प्रयोग करें, क्योंकि बड़े टुकड़ों से उसके ब्लेड टूट सकते हैं ।
5. लगातार लंबे समय तक चलाने से मिक्सर जल्दी खराब हो पांच सावधानियां लिखें। जाता है, इसे बीच में रोकें व उसकी गति धीरे-धीरे बढ़ाएं या कम करें |
प्रश्न 10. फ्रिज का प्रयोग करते समय ध्यान देने योग्य पांच सावधानियां लिखें।
उत्तर– उपयोगिता– बिजली का उपयोग करके फ्रिज घर का तापमान बाहरी तापमान से बहुत कम रखता है। कम तापमान पर रखा गया खाना बहुत देर नहीं खराब होता। यह भी हमें गर्मियों में ठंडा पानी और बर्फ प्रदान करता है।
सावधानियां-
1. फ्रिज को कम-से-कम खोलना चाहिए, क्योंकि इसे बार-बार खोलने से फ्रिज के अंदर का तापमान बढ़ जाता है और फ्रिज सुचारु रूप से काम नहीं करता ।
2. फ्रिज के पीछे और दोनों ओर थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़नी चाहिए, ताकि इसके पीछे कंप्रेसर की तारों को अच्छी तरह हवा लगती रहे ।
3. गर्म खाना कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे फ्रिज के अंदर का तापमान बढ़ जाएगा और इसकी कार्यकुशलता में कमी आएगी।
4. समय-समय पर फ्रिज को बंद करके उसकी बर्फ पिघलानी/ हटानी चाहिए ।
5. बिजली के झटके से बचने के लिए फ्रिज को पानी और साबुन से साफ करने से पहले इसका प्लग निकाल लेना चाहिए ।
प्रश्न 11. दबाव वाला स्टोव प्रयुक्त करते समय ध्यान देने योग्य चार सावधानियां लिखें।
उत्तर- संरचना-मिट्टी के तेल का स्टोव दबाव टंकी के साथ भी बनाया जाता है । जब तेल की टंकी में पम्प से हवा की जाती है, तो यह उसके अंदर अधिक दबाव का क्षेत्र बनाती है, जो तेल की टंकी में से बलपूर्वक बाहर निकालता है । वहां यह भाप में बदल जाता है । तेल की यह भाप हवा में मिल जाती है और साफ नीली लौ बनकर जलती है।
प्रयोग में सावधानियां-
1. टंकी को तेल से दो तिहाई ही भरें और ढक्कन कसकर बंद करें।
2. साफ नीली लौ प्राप्त करने के लिए टोंटी को किसी अच्छी पिन से प्रतिदिन साफ करें। गंदी या रुकी हुई टोंटी पीली लौ देती है ।
3. ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा हवा पम्प न करें, क्योंकि इससे टंकी फट भी सकती है ।
4. जब आप स्टोव को बंद करना चाहें, तो स्टोव के निचले हिस्से के पास के वाल्व को खोल दें |
प्रश्न 12. सिलाई मशीन का प्रयोग करते समय दृष्टिगत रखी जाने वाली चार सावधानियां लिखें।
उत्तर- महिलाएं घर में सिलाई का काम करनी चाहिए। सिलाई मशीन को साधारण सिलाई के अलावा कपड़ों की मरम्मत, स्प्लीक के नमूने बनाने, बटन लगाने, काज बनाने, किनारी को सुंदर बनाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। नवीनतम सिलाई मशीन मॉडलों में अलग-अलग काम करने की सुविधा होती है। अब मोटर चालित मॉडल भी उपलब्ध हैं। ये मशीन बहुत तेजी से और कुशलतापूर्वक काम करती हैं, लेकिन उनकी कीमत काफी अधिक है।
हम सिलाई मशीन को किस उद्देश्य से उपयोग करेंगे, इस पर निर्भर करेगा। व्यवसायिक सिलाई करना चाहते हैं तो कई पुर्जों वाली मोटर चालित जटिल मशीन खरीदनी चाहिए। परन्तु हाथ या पैर से चलने वाला मॉडल भी उपयुक्त होगा यदि इसे घरेलू काम के लिए खरीदना है। प्रयोग में सावधानियाँ- लगातार एक जैसी गति पर चलाना चाहिए ।
1. मोटर पर अनावश्यक दबाव पड़ने से बचाने लिए इसे
2. नरम कपड़े से कपड़ों से झड़े हुए धागे हटा दें ।
3. मशीन में समय-समय पर नियमित रूप से तेल देते रहना चाहिए ।
4. जब मशीन इस्तेमाल न हो रही हो, तो दबाव गाज के नीचे कपड़ा रखकर उसे नीचे करके कपड़े में सूई डालकर रखना चाहिए।
इस पोस्ट में आपको Nios class 10 home science chapter 13 safety in the home questions Nios class 10 home science chapter 13 solutions Nios class 10 home science chapter 13 pdf Nios class 10 home science chapter 13 notes Nios class 10 home science chapter 13 answer key nios home science class 10 pdf nios class 10 home science chapter 13 question answer एनआईओएस कक्षा 10 गृह विज्ञान अध्याय 13 घर में सुरक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.