निम्नलिखित में से किसने जनसांखिकीय परिवर्तन के सिद्धान्त को विकसित किया ?
(A) जेलिन्स्की
(B) व्हिट्लसी
(C) वॉरेन थॉम्पसन
(D) रेवेन्सटीन
निम्नलिखित अक्षरों में से किस कतिपय क्रम के बस्तियों की कुल संख्या की सेवा अगले उच्च क्रम के केन्द्रीय स्थान से की जाती है ?
(A) K
(B)J
(C) L
(D)F
कितना द्रव वर्षण हिमांक तापमान के निकट दस इंच गहरे हिमपात के समतुल्य है ?
(A) लगभग 3 इंच
(B) लगभग 2 इंच
(C) लगभग 1 इंच
(D) कभी-कभी 1 इंच और कभी-कभी 2 इंच
रिटर के अनुसार यह उपागम, कि कुछ भौगोलिक तथ्यों की वैज्ञानिक परिभाषा नहीं की जा सकती, को कहा गया है :
(A) स्थानिक
(B) पारिस्थितिक
(C) उद्देश्यवादी
(D) क्षेत्रीय
निम्नलिखित में से किसने मानव पारिस्थितिकी के रूप में भूगोल को परिभाषित किया ?
(A) शाफर
(B) बैरोज़
(C) हार्टशोर्न
(D) एलेन सेम्पल
विश्व के सबसे अधिक यूरेनियम भंडार पाए जाते हैं
(A) कनाडा में
(B) चिली में
(C) जायरे में
(D) नाइजीरिया में
किसने जे.सी. वीवर द्वारा प्रतिपादित फसल-संयोजन पद्धति को रूपान्तरित किया ?
(A) एस. एम. रफीउल्लाह
(B) जसबीर सिंह
(C) डोई
(D) एस.एस. भाटिया
जब किसी देश की 0-14 और 15-44 आयु समूह जनसंख्या लगभग समान है, तो जनसंख्या की वृद्धि को कहा जाएगा।
(A) तीव्र वृद्धि
(B) धीमी वृद्धि
(C) शून्य वृद्धि
(D) ऋणात्मक वृद्धि
यह नियम कि जनसंख्या की दृष्टि से किसी क्षेत्र में nun क्रम के शहर की जनसंख्या का आकार सबसे बड़े शहर का 1/n” होगा” किसके द्वारा दिया गया ?
(A) एम. जैफरसन
(B) जे. गैटमैन
(C) जी.के. ज़िफ़
(D) सी.डी. हैरिस और ई. एल. उल्मैन
निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय अवस्थिति की सबसे बड़ी अवधारणा है ?
(A) सांस्कृतिक क्षेत्र
(B) सांस्कृतिक दृश्य-भूमि
(C) सांस्कृतिक परिमण्डल
(D) सांस्कृतिक बिंदु
Answer
सांस्कृतिक परिमण्डल
सांस्कृतिक दृश्य- भूमि की अवधारणा का संवर्धन किसके द्वारा किया गया था ?
(A) राट्जेल
(B) कार्ल सॉवर
(C) विल्बर जेलिन्स्की
(D) एनी बल्टाइमर
एडवर्ड उलमैन के मॉडल में यथावर्णित स्थानिक अन्तक्रिया के तीन मूल पहलू कौन से हैं ?
(A) मानवीय व्यवहार, स्थानान्तरणीयता, सुविधा
(B) अधिशेष-घाटा संबंध, समुदाय विशिष्ट संबंध, अनुपूरकता
(C) अनुपूरकता, हस्तक्षेप करने का अवसर, स्थानान्तरणीयता
(D) आवासीय पड़ोस, अनुपूरकता, सुविधा
Answer
अनुपूरकता, हस्तक्षेप करने का अवसर, स्थानान्तरणीयता
निम्नलिखित में से किसे ग्रोथ पोल सिद्धान्त में भौगोलिक स्थान की अवधारणा सम्मिलित करने का श्रेय दिय गया है ?
(A) मिर्डल
(B) हगरस्टैण्ड
(C) बोव्डीविले
(D) फ्रीडमैन
निम्नलिखित मरुस्थलों में से कौन सा नाइट्रेटस के भंडारों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) सहारा
(B) गोबी
(C) कालाहारी
(D) अटाकामा
निम्नलिखित लेखकों में से किसने कर्मकारों के सात औद्योगिक श्रेणियों के (कृषि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली दो श्रेणियों को छोड़कर) विनिर्माण शहर, व्यापार और परिवहन शहर और सेवा शहरों के रूप में समूहन के लिए 1961 के भारत की जनगणना आँकड़ों का प्रयोग किया है ?
(A) अमृत लाल
(B) काज़ी अहमद
(C) अशोक मित्रा
(D) एस. एम रफीउल्ला
निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसके लिए क्षेत्रों के निरूपण हेतु प्रवाह विश्लेषण तकनीक का प्रयोग किया गया है ?
(A) राजनीतिक
(B) औपचारिक
(C) कार्यात्मक
(D) भू-आकृतिक
Q58. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उत्तर भारत के विशाल मैदान को दक्कन के पठारों और तटीय मैदानों से अलग करता [/su_accordion]
(A) मध्य उच्च भूमि
(B) पश्चिमी हिमालय
(C) पूर्वी हिमालय
(D) पश्चिमी शुष्क मैदान
निम्नलिखित में से किसने राजनैतिक भूगोल एवं विदेशी नीति के मध्य संबंध का चित्रण किया था।
(A) एडाल्फ हिटलर
(B) विंटस्ट चर्चिल
(C) कार्ल हाऊशोफर
(D) ईशा बोमैन
निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसे योजना आयोग द्वारा ‘पश्चिमी शुष्क क्षेत्र’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) उत्तर बिहार शुष्क क्षेत्र
(B) राजस्थान शुष्क क्षेत्र
(C) एन. ई. एफ. ए. (नेफा) क्षेत्र
(D) पश्चिम बंगाल दुआर
Answer
राजस्थान शुष्क क्षेत्र
भारत के योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1960
(D) 1965
निम्नलिखित लेखकों में से किसने वह मॉडल प्रस्तुत किया जो भारत में दूसरी योजना में योजना रणनीति का आधार बना ?
(A) हैरड
(B) महालानोबिस
(C) डोमर
(D) डान्डेकर
‘एलीमेंट्स ऑफ रीजनल इकोनामिक्स’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) हवे एस. पलौंफ
(B) जीन फोर्ब्स
(C) एनोटोनी कुकलिन्स्की
(D) हैरी डब्ल्यू रिचर्डसन
Answer
हैरी डब्ल्यू रिचर्डसन
रैखिक समाश्रयण समीकरण में Y= a + bx यदि X और | Y श्रृंखला के माध्य क्रमश : 23 और 94.5 है और ढाल प्रवणता 1.5 है। तो (X, Y) श्रृंखला के वितरण में काट ‘a’ का मूल्य कितना होगा?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65
संचयी आवृत्ति विवरण किसके द्वारा दर्शाया जाता है ?
(A) हिस्टोग्राम (आयत-चित्र)
(B) आवृत्ति वक्र
(C) पाई आरेख
(D) ओगिव
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) हिमालय का निर्माण भूपर्पटी के भ्रंशन के कारण हुआ था।
(B) हिमालय प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है।
(C) हिमालय कैलिडोनियाई पर्वत समूह का अंग है।
(D) हिमालय की उत्पत्ति टैथिस सागर से संपीडित होने का परिणामस्वरूप हुई।
Answer
हिमालय की उत्पत्ति टैथिस सागर से संपीडित होने का परिणामस्वरूप हुई।
भू-अभिनति का समग्र सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
(A) हॉल और डाना
(B) ई. हॉग
(C) जे. ए. स्टीअर्स
(D) जे डब्ल्यू. ईवांस
भारतीय प्लेटों (पठार) का अस्तित्व किसका कारण है?
(A) संपीडक बल
(B) तनाव बल
(C) उन्मज्जन
(D) अवतलन
रीया किसका उदाहरण है?
(A) प्राकृतिक तट
(B) संयुक्त तट
(C) उन्मज्जी उपरिभूमि तट
(D) निमग्न उपरिभूमि तट
निम्नलिखित विवरणों में से कौन-सा ‘दाब घनत्वी’ शब्द का उपयुक्त विवरण है ?
(A) समदाब रेखा और समताप रेखा समानान्तर होते है।।
(B) समदाब रेखा और समताप रेखा समानान्तर नहीं होते हैं।
(C) समदाब रेखा और समलवण रेखा समानान्तर होते हैं।
(D) समदाब रेखा और समलवण रेखा समानान्तर नहीं होते हैं।
Answer
समदाब रेखा और समताप रेखा समानान्तर होते है।।
पेडिमेन्ट निर्माण के पार्श्व समतलन सिद्धान्त को किसने प्रस्तावित किया था ?
(A) मैक्ग्री
(B) गिल्बर्ट
(C) लॉसन
(D) डेविस
इस पोस्ट में आपको net jrf geography question paper net jrf geography previous paper in hindi ugc net geography question paper 2022 pdf ugc net geography question paper book ugc net geography question paper with answer net jrf geography question and answers pdf net jrf geography question quiz UGC NET भूगोल पिछले वर्षों के प्रश्न उत्तर नेट जेआरएफ भूगोल पिछला वर्ष प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.