NET JRF Geography Previous Year Question Paper In Hindi

NET JRF Geography Previous Year Question Paper In Hindi

नेट जेआरएफ भूगोल प्रीवियस ईयर पेपर– जो भी उम्मीदवार NET JRF Geography की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार NET JRF Geography की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम NET Geography Previous Year Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर NET Geography के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निम्नलिखित में से किसने प्रादेशिक विकास ध्रुव को ‘शहरी क्षेत्र में अवस्थित विस्तारित होते उद्योगों के समुच्चय और इसके प्रभाव क्षेत्र में हो रही आर्थिक गतिविधि के और विकास’ के रूप में परिभाषित किया है?
(A) ए. ओ. हिर्चमैन
(B) एफ. पेरोक्स
(C) बोडविले
(D) बी. जे. एल. बेरी
Answer
बोडविले
‘वर्ल्ड पॉलिटिकल ज्योग्राफी’ नामक पुस्तक की रचना निम्नलिखित में से किसने की थी?
(A) जी.ई. पर्सी
(B) स्टीफेन बी. जोन्स
(C) जे. के. राइट
(D) हार्टशोर्न
Answer
जी.ई. पर्सी
निम्नलिखित में से किस राजनीतिक विद्वान ने वर्ष 1949 में “अपेक्षाकृत एक अधिक भौगोलिक राजनीतिक भूगोल” की अपील की थी?
(A) हार्टशोर्न
(B) जी.ई. पर्सी
(C) आर.एच. फिफिल्ड
(D) जॉर्ज टी. रेनर
Answer
हार्टशोर्न
नीचे दिए गए परिवहन नेटवर्क आलेख से, निम्नलिखित में से ‘व्यास सूचकांक’ संशोधक को दर्शाने वाले कूट का चयन करें:
(A)2
(B)4
(C)3
(D) 1
Answer
4
वेबर ने अपने न्यूनतम लागत सिद्धान्त में निम्नलिखित में से किसे नहीं माना था?
(A) समूहन आर्थिक व्यवस्था में परिवहन और श्रम लागत बढ़ती
(B) श्रम असीमित रूप से उपलब्ध होता है।
(C) सस्ते श्रम की आपूर्ति के कारण उच्च परिवहन लागत वाले स्थान भी आकर्षक हो सकते हैं।
(D) परिवहन लागत किसी भी दिशा में दूरी और वजन के अनुरूप एक समान होती है।
Answer
समूहन आर्थिक व्यवस्था में परिवहन और श्रम लागत बढ़ती
पैतृक समाज और महिलाओं की प्रभावशाली स्थिति के सह-अस्तित्व की विरोधाभासी स्थिति निम्नलिखित में से किसमें पायी जाती है?
(A) थारू जनजाति
(B) खासी जनजाति
(C) गोंड जनजाति
(D) भील जनजाति
Answer
थारू जनजाति
निम्नलिखित में से किसने ‘सांस्कृतिक दृश्यभूमि’ की अवधारणा को लोकप्रिय बनाया था?
(A) विल्बर जेजिन्स्की
(B) कार्ल सॉवर
(C) एनी बुट्टिमर
(D) नैट्जेल
Answer
कार्ल सॉवर
निम्नलिखित में कौन-सा भारत में मलिन बस्ती जनसंख्या संकेन्द्रण के लिए उत्तरदायी है?
(A) वाणिज्यिक पौधरोपण गतिविधियां प्रबल हैं
(B) संगठित क्षेत्र में विनिर्माण गतिविधिां प्रबल हैं
(C) संगठित क्षेत्र में सेवा गतिविधियां प्रबल हैं
(D) अनौपचारिक क्षेत्र में विनिर्माण और सेवा गतिविधियां प्रबल हैं
Answer
अनौपचारिक क्षेत्र में विनिर्माण और सेवा गतिविधियां प्रबल हैं
जनसंख्या की दशकीय वृद्धि की प्रतिशतता (20012011) निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer
अरुणाचल प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन-सा विकास ध्रुव और विकास केन्द्र की अवधारणा के सम्बन्ध में अधिक सही है?
(A) विकास ध्रुव और विकास केन्द्र दोनों ही क्षेत्र में एक समान दूरी पर होते हैं
(B) उच्च क्रम विकास केन्द्र की तुलना में नित्न क्रम विकास केन्द्र काफी दूर अवस्थित हैं
(C) उच्च क्रम विकास केन्द्र काफी दूर अवस्थित हैं जबकि निम्न क्रम विकास केन्द्र एक-दूसरे के निकट अवस्थित होते हैं
(D) विकास ध्रुव और विकास केन्द्रों के बीच की दूरी के सम्बन्ध में कोई नियम विद्यमान नहीं है
Answer
उच्च क्रम विकास केन्द्र काफी दूर अवस्थित हैं जबकि निम्न क्रम विकास केन्द्र एक-दूसरे के निकट अवस्थित होते हैं
निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में कॉफी का शीर्ष उत्पादक राज्य है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) तमिलनाडु
Answer
कर्नाटक
निम्नलिखित वायुमंडलीय स्तरों में से किसमें लगभग 0.6 oC प्रति 100m की औसत दर पर ऊँचाई के साथ तापमान में गिरावट आती है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) बाह्य वायुमंडल
(D) आयनमंडल
Answer
क्षोभमंडल
निम्नलिखित में से कौन-सी ऊँचाई सूर्य तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्ष से सम्बन्धित है?
(A) 2,000 से 6,000 कि.मी.
(B) 30,000 से 36,000 कि.मी.
(C) 3,00 से 1,000 कि.मी.
(D) 5,000 से 15,000 कि.मी.
Answer
3,00 से 1,000 कि.मी.
‘एर्गोग्राफ’ द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रतीयमान सम्बन्ध का चित्रण होता है?
(A) तापमान और निरपेक्ष आर्द्रता
(B) वृष्टि और वाह
(C) फसल उत्पादन और वृष्टि
(D) फसली मौसम और मौसमी स्थितियाँ
Answer
फसली मौसम और मौसमी स्थितियाँ
निम्नलिखित पर्वतों में से किसका निमार्ण एक महासागरीय और एक महादेशीय पट्टिका के अभिसरण से हुआ
(A) यूराल
(B) आल्प्स
(C) एन्डीस
(D) एप्पालाचियन्स
Answer
एन्डीस
निम्नलिखित आकृतियों x और Y पर विचार करें : 2 cm /2cm | 1:2000 F1:10.00.000 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) आकृति र लघु मानचित्र है तथा A और B के बीच की दूरी 40 मीटर है।
(B) आकृति Y वृहत मानचित्र है तथा C और D के बीच की दूरी 4 कि.मी. है
(C) आकृति X वृहत मानचित्र है और आकृति Y लघु मानचित्र है तथा A और B तथा C और D के बीच की दूरी क्रमश : 40 मीटर और 20 कि.मी. है।
(D) आकृति X वृहत और आकृति Y लघु मानचित्र है। A और B तथा C और D के बीच की आधार दूरी समान है
Answer
आकृति X वृहत मानचित्र है और आकृति Y लघु मानचित्र है तथा A और B तथा C और D के बीच की दूरी क्रमश : 40 मीटर और 20 कि.मी. है।
निम्नलिखित में से कौन-सा संवेदक एक सक्रिय सुदूर संवेदी संवेदक है?
(A) फोटो कैमरा
(B) मल्टीफ्रेम कैमरा
(C) मल्टीबैंड स्कैनर
(D) रडार
Answer
रडार
‘ऋणात्मक दक्षिणी दोलन सूचकांक’ निम्नलिखित में से किसे संदर्भित करता है ?
(A) अल-नीनो के लिए अनुकूलन दशा
(B) ला-नीनो के लिए अनुकूलन दशा
(C) अल-नीनो और ला-नीनो दोनों के लिए अनुकूल दशा
(D) अल-नीनो और ला-नीनो दोनों के लिए प्रतिकूल दशा
Answer
अल-नीनो के लिए अनुकूलन दशा
‘जेट स्ट्रीम’ नामक पवन पट्टी पाई जाती है।
(A) निम्न क्षोभमंडल में
(B) मध्य क्षोभमंडल में
(C) ऊपरी क्षोभमंडल में
(D) संपूर्ण क्षोभमंडल में
Answer
ऊपरी क्षोभमंडल में
“वर्तमान विगत की कुंजी है” यह कथन किसका है ?
(A) वाल्थर पेन्क
(B) डब्ल्यू. एम. डविस
(C) हंटिंग्टन
(D) जेम्स हटन
Answer
जेम्स हटन
कार्ट प्रदेश में चट्टानों के अपक्षय के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं में से कौन सा एक उत्तरदायी हे ?
(A) हाइड्रोलिसिस
(B) कार्बनीकरण
(C) ऑक्सीकरण
(D) ढाल मल्बे का निर्माण
Answer
कार्बनीकरण
भारत में कितने प्रमुख जीव-भौगोलिक क्षेत्र हैं ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Answer
10
नमोष्ण सदाहरित वन निम्नलिखित वर्षा-श्रेणी के क्षेत्रों में पाए जाते हैं :
(A) 100 से.मी. से कम
(B) 100-200 से. मी.
(C) 200-300 से. मी.
(D) 300 से. मी. से अधिक
Answer
100-200 से. मी.
वितलीय मैदानों की सामान्य गहराई इनके बीच होती है
(A) 1000-6000 मीटर
(B) 2000-6000 मीटर
(C) 3000-6000 मीटर
(D) 4000-6000 मीटर
Answer
3000-6000 मीटर
हिन्द महासागर में 00-100 N और 00-100 देशांतरीय क्षेत्रों के बीच में तापमान विभिन्नता लगभग कितनी रहती है :
(A)3°C
(B)2°c
(C) 1 °C
(D) 0°C
Answer
1 °C
निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन सा अक्टूबर, 2016 के पहले सप्ताह में कैरिबियन सागर में आए ‘हरिकेन मैथ्यू का मुख्य केन्द्र था ?
(A) फ्लोरिडा
(B) जॉर्जिया
(C) साऊथ कैरोलिना
(D) दक्षिण-पश्चिम हैती
Answer
दक्षिण-पश्चिम हैती
प्रतिमान (पैरडाइम) की अवधारणा का प्रतिपादन किया था।
(A) पीट
(B) हैगेट
(C) कान्ट
(D) कुह्न
Answer
कुह्न
निम्नलिखित में से किसने इस अवधारणा को औपचारिक रूप प्रदान किया कि स्थानिक संगठन और राष्ट्रीय विकास के बीच संबंध है?
(A) लूटेन
(B) डिकेन्स
(C) कुकलिंस्की
(D) फ्रीडमैन
Answer
फ्रीडमैन
स्थानिक अन्तक्रिया की प्रक्रिया का वर्णन करने में भूगोलवेत्ताओं का सबसे अधिक सरोकार होता है।
(A) घनत्व और प्रकीर्णन
(B) प्रसारण और प्रतिरूप
(C) सुगम्यता और संपर्क
(D) पाचदारी नगर
Answer
सुगम्यता और संपर्क
निम्नलिखित देशों में से किसमें ग्लॉस्सोप्टेरिस वनस्पति उपलब्ध नहीं है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) नॉर्वे
(D) दक्षिण अफ्रिका
Answer
नॉर्वे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top