NEET Mock Test Online Free In Hindi

26. एक व्यक्ति लंबे समय से भूख हड़ताल पर है तथा पानी पीकर ही जीवित है ऐसा किसके कारण होता है?

◉ मूत्र में सोडियम की मात्रा अधिक है
◉ मूत्र में अमीनो अम्लों की मात्रा कम है
◉ रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा अधिक है
◉ मूत्र में यूरिया की मात्रा कम है
Answer
मूत्र में सोडियम की मात्रा अधिक है

27. सोनोग्राफी के लिए मनुष्य के शरीर पर कितनी आवृत्ति है कि पराध्वनि किरणें डाली जाती है?

◉ 30-45 MHz
◉ 15-30 MHz
◉ 45-70 MHz
◉ 1-5 MHz
Answer
1-5 MHz

28. भारतीय औषधि पौधों की एक संकटग्रस्त प्रजाति है?

◉ पोडोफाइलम
◉ ओसिमम
◉ लहसुन
◉ नेपेंथीस
Answer
पोडोफाइलम

29. एजोला एक जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

◉ यह वृहत जयसंहित उत्पन्न करने के लिए बहुत तेजी से बढ़ती है
◉ इसमें नाइट्रोजन स्थिरकारक राइजोबियम का सहाय चार्य होता है
◉ इसमें नाइट्रोजन स्थिरी कारक नील हरित जीवाणुओं का सहायचार्य होता है
◉ इसमें कवक मूल सहायचार्य होता है
Answer
इसमें नाइट्रोजन स्थिरी कारक नील हरित जीवाणुओं का सहायचार्य होता है

30. एक व्यक्ति अधिक मूत्र निष्कासित करता है तथा अधिक पानी पीता है परंतु उसका रुधिर ग्लूकोज स्तर सामान्य है इस अवस्था का क्या कारण है?

◉ पश्च पीयूष ग्रंथि द्वारा वैसोप्रेसिन श्रावण में कमी
◉ अग्नाशय द्वारा इंसुलिन श्रावण में कमी
◉ मूत्र की ग्लूकोस सांद्रता में गिरावट
◉ ग्लुकेगान श्रावण में वृद्धि
Answer
पश्च पीयूष ग्रंथि द्वारा वैसोप्रेसिन श्रावण में कमी

31. वेग तंत्रिका के अत्यधिक उद्दीपन से मनुष्य में यह हो जाता है?

◉ कर्कश स्वर
◉ पेप्टिक अल्सर
◉ प्रोटीन का कार्यक्षम पाचन
◉ मध्यपट का अनियमित संकुचन
Answer
पेप्टिक अल्सर

32. एक सामान्य स्त्री जिसके पिता वर्णांध है की शादी एक सामान्य पुरुष से होती है उनके पुत्र कैसे होंगे?

◉ 75% वर्णांध
◉ 50% वर्णांध
◉ सभी सामान्य
◉ सभी वर्णांध
Answer
50% वर्णांध

33. सोमाक्लोनि विभिन्नता देखी जाती है?

◉ उत्तर संवर्धित पौधों में
◉ असंगजनिको में
◉ बहुगुणितो मैं
◉ कायिक प्रवर्धन पौधों में
Answer
उत्तर संवर्धित पौधों में

34. मानव क्रियाओं में से कौन सी क्रिया पारितंत्र के लिए सबसे कम हानिकारक होती है?

◉ जैविक कृषिकर्म
◉ स्थानांतरी कृषि
◉ शहरी विस्तार
◉ जीन परिवर्तित पौधों की खेती
Answer
जैविक कृषिकर्म

35. उपकला कोशिकाओ का एक प्रकार जो फैलोपियन नलिका श्वसन शवसनिका तथा छोटी सोचने की आंतरिक सतह को पंक्तिबद्ध करती है वह क्या कहलाती है?

◉ शल्की उपकला
◉ स्तंभि उपकला
◉ पक्ष्माभ उपकला
◉ घनाकार उपकला
Answer
पक्ष्माभ उपकला

36. कीस्टोन प्रजातियां सुरक्षा योग्य है क्यों?

◉ यह कठिन वातावरणीय परिस्थितियों में भी जीवित रहती है
◉ यह मृदा में उपस्थित खनिजों की पहचान करने में सहायक होती है
◉ यह अति शोषण के कारण दुर्लभ हो जाती है
◉ अन्य प्रजातियों की सहयोगी होती है
Answer
अन्य प्रजातियों की सहयोगी होती है

37. आवृत्तबीजी पौधे के नर युग्मक किनक विभाजन द्वारा बनते हैं?

◉ लघु बीजाणु के
◉ जनन कोशिका के
◉ कायिक कोशिका के
◉ लघुबीजाणु मातृ कोशिका
Answer
जनन कोशिका के

38. प्राककेंद्रकियो में वर्णकधर होते हैं?

◉ कोशिका रंजन के लिए उत्तरदाई विशिष्ट कणिकाएं
◉ जीव की आकृति बनाने की उत्तरदाई रचना
◉ अंतः कोशिकीय रचनाएं जिनके द्वारा विभिन्न उपापचई गतिविधियां होती है
◉ तांत्रिक कोशिका तंत्र जो प्रकाश संश्लेषण जीवाणुओं में विस्तीर्ण तथा सम्मिश्र हो जाते हैं
Answer
तांत्रिक कोशिका तंत्र जो प्रकाश संश्लेषण जीवाणुओं में विस्तीर्ण तथा सम्मिश्र हो जाते हैं

39. पहली बार एक जीन एक एंजाइम संबंध में स्थापित किया गया?

◉ न्यूरोस्पोरा क्रेसा
◉ साल्मोनेला टाइफीम्यूरियम
◉ एस्चेरिचिया कोलाई
◉ डिप्लोकोकस न्यूमोनियाई
Answer
न्यूरोस्पोरा क्रेसा

40. कौन सा पौधा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जैव-डीजल के रूप में प्रयोग किया जाता है?

◉ चकुंदर
◉ गन्ना
◉ पान्जेमिया
◉ यूफॉर्बिया
Answer
यूफॉर्बिया

41. ब्रोमेन ग्रंथियां कहां स्थित होती है?

◉ काकरोच के मादा जनन तंत्र में
◉ मनुष्य के नाक की घ्राण उपकला में
◉ अग्र पीयूष ग्रंथि पर
◉ मित्रजन बालिकाओं के समीपस्थ सिर पर
Answer
मनुष्य के नाक की घ्राण उपकला में

42. कौन जल प्रदूषण का सूचक नहीं है?

◉ आपंक कृमी
◉ रुधिर कृमी
◉ अशम मक्षी
◉ वाहित मल कवक
Answer
अशम मक्षी

43. एक पौधे को मैग्नीशियम की आवश्यकता किस लिए होती है?

◉ कोशिकाओं को परस्पर बांधने के लिए
◉ प्रोटीन संश्लेषण के लिए
◉ क्लोरोफिल संश्लेषण के लिए
◉ कोशिका भित्ति निर्माण के लिए
Answer
क्लोरोफिल संश्लेषण के लिए

44. दिए गए कोड़ान में से कौन UGC के समान सूचना को कोड करता है?

◉ UGA
◉ UGU
◉ UAG
◉ UGG
Answer
UGU

45. कौन सी कृति बार-बार कोशिका संधियों के आर-पार जाती रहती हैं?

◉ पक्ष्माभी उपकला
◉ बिंबाणु
◉ कंडरा
◉ काचाभ उपास्थि
Answer
पक्ष्माभी उपकला

46. कोई व्यक्ति अपने नेत्र दृष्टि सुधारने के लिए अवतल लेंस युक्त चश्मा पहनता है लेकिन जब वह इसको नहीं पहनता तब दूरस्थ वस्तु का प्रतिबिंब बनता है?

◉ दृष्टिपटल के सामने
◉ दृष्टिपटल के पीछे की ओर
◉ अंध बिंदु पर
◉ इनमे से कोई नहीं
Answer
दृष्टिपटल के सामने

47. सभी स्तन धारियों में बिना किसी अपवाद के विशिष्ट लक्षण होते है?

◉ जरायुजता तथा द्विअवतल लाल रुधिर कोशिकाएं
◉ आधिउदरिय वृषण तथा एक चार कक्षीय ह्रदय
◉ विषमदंती तथा कपाल तंत्रिकाओं के 12 जोडे
◉ एक पेशीय मध्य पट तथा दुग्ध उत्पन्न करने वाली ग्रंथियां
Answer
विषमदंती तथा कपाल तंत्रिकाओं के 12 जोडे

48. कौन सा कुककुटो का एक विषाणु रोग है?

◉ साल्मोनेलोसिस
◉ कोराइजा
◉ न्यू कैसल रोग
◉ पैशचूरेलोसिस
Answer
न्यू कैसल रोग

49. मूल विभज्योतक का प्रशांत केंद्र कार्य करता है?

◉ परिपक्वन के दौरान भोजन के भंडारण स्थल की तरह
◉ वृद्धि हार्मोन के भंडार की तरह
◉ विभज्योतक कि शीघ्र ग्रस्त व्यक्तियों के पुनः पूर्ति के लिए निश्चित की तरह
◉ जल अवशोषण क्षेत्र की तरह
Answer
विभज्योतक कि शीघ्र ग्रस्त व्यक्तियों के पुनः पूर्ति के लिए निश्चित की तरह

50. पारितंत्र के कौन अधिक वार्षिक शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता दर्शाते हैं?

◉ उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
◉ उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
◉ शीतोष्ण सदाबहार वन
◉ शीतोष्ण पर्णपाती वन
Answer
उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

इस पोस्ट में आपको NEET Mock Test Online Free In Hindi Mock Test For Neet 2018 Neet Mock Test Online Free Neet Mock Test Pdf Neet Mock Test 2017 नीट परीक्षा 2018 Online Test In Hindi Neet Online Test Series Biology Mock Test For Neet Free Online Test Series For Neet 2018 से संबंधित मॉक टेस्ट दिया गया है अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं..इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर NEET बारे में काफी जानकारी दी गई है

4 thoughts on “NEET Mock Test Online Free In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top