NDA Physics Question in Hindi

NDA Physics Question in Hindi

एनडीए एग्जाम भौतिक विज्ञान प्रश्न – एनडीए (NDA) भारत के टॉप पोस्ट में से एक है अगर आपको इंडियन एयर फ़ोर्स , इंडियन आर्मी (indian Army) या नेवी (Navy) ज्वाइन करता है तो आपको एनडीए एग्जाम क्लियर करना होगा .और एनडीए (NDA) के एग्जाम में फिजिक्स से से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज की पोस्ट में हमने एनडीए (NDA) की परीक्षा में पूछे जाने वाले भौतिक विज्ञान (physics objective question in hindi pdf physics mcq in hindi pdf ) से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्ह आप अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर करे.

1.कम तापमात्रा पर सीसा निम्नलिखित किस रूप में बर्ताव करता है ?
(A) अर्धचालक
(B) श्रेष्ठचालक
(C) विद्युतरोधक (पृथक्कासी)
(D) चालक

Answer
श्रेष्ठचालक
2.किसी आवेशित संवाहक पदार्थ में विद्युत शक्ति कहाँ रहती है?
(A) केंद्रीय भाग में
(B) पूरे शरीर में
(C) शरीर की प्रकृति पर निर्भर करती है
(D) बाहरी सतह पर

Answer
बाहरी सतह पर
3.निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धन साधन के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) डायोड
(C) संधारित्र
(D) ट्रान्जिस्टर

Answer
ट्रान्जिस्टर
4.’लक्स’ इसकी इकाई है :
(A) ताप
(B) द्रव्यमान
(C) बल
(D) प्रदीप्ति

Answer
प्रदीप्ति
5.निम्नलिखित में से किस एक की इकाई मैक्सवेल है?
(A) चुम्बकीय फलक्स
(B) पारगम्यता
(C) चुम्बकीय सुग्राह्यता
(D) चुम्बकीय फलक्स

Answer
चुम्बकीय फलक्स
6.गैल्वनोमीटर को किसके साथ जोड़कर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता
(A) समांतर उच्च प्रतिरोध
(B) समांतर निम्न प्रतिरोध
(C) श्रृंखला में उच्च प्रतिरोध
(D) श्रृंखला में निम्न प्रतिरोध

Answer
श्रृंखला में उच्च प्रतिरोध
7.चुम्बकीय प्रवाह की S.I.यूनिट क्या है?
(A) वेबर
(B) वेबर/m
(C) वेबर/m4
(D) वेबर-m2

Answer
वेबर
8.किसी विद्युत परिपथ में फ्यूज किसमें जुड़ा होता है?
(A) न्यूट्रल से सीरिज में
(B) विद्युन्मय (लाइव) के समानान्तर
(C) न्यूट्रल के समानान्तर
(D) विद्युन्मय (लाइव) से सीरिज में

Answer
विद्युन्मय (लाइव) से सीरिज में
9.बिजली के हीटर में कौन-सी सामग्री प्रयुक्त होती है ?
(A) टंग्स्टन
(B) नाइक्रोम
(C) पीतल
(D) इस्पात

Answer
नाइक्रोम
10.गैल्वेनोमीटर को, किससे जोड़ कर, वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) समान्तर में उच्च प्रतिरोध
(B) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी में अल्प प्रतिरोध
(D) समान्तर में अल्प प्रतिरोध

Answer
श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
11.प्रकाश-वैद्युत प्रभाव उत्पन्न करने के लिए जिस धातु का प्रयोग कैथोड की तरह से किया जाता है उसका –
(A) उच्च गलनांक होना चाहिए
(B) निम्न गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए
(D) निम्न प्रतिरोधकता

Answer
निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए
12.सोनाग्राफी मुख्यत: प्रयुक्त तरंगे हैं
(A) सूक्ष्म तरंगें
(B) अवरक्त तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) पराश्रव्य तरंगें

Answer
पराश्रव्य तरंगें
13.क्यूरी किसकी यूनिट है?
(A) रेडियोधर्मिता
(B) गामा किरणों की ऊर्जा
(C) गामा किरणों की तीव्रता
(D) कार्य फलन

Answer
रेडियोधर्मिता
14.प्रतिरोधिता की यूनिट क्या है?
(A) वोल्ट2x एम्पीयर
(B) वोल्ट/एम्पीयर
(C) एम्पीयर/वोल्ट
(D) वोल्ट xएम्पीयर

Answer
वोल्ट/एम्पीयर
15.कुछ पदार्थों का अति निम्न तापमान पर विद्युत प्रतिरोध पूर्णतया समाप्त हो जाता हैं। इन पदार्थों को क्या कहा जाता है?
(A) अतिचालक
(B) अर्धचालक
(C) परावैद्युतिकी
(D) पूर्ण चालक

Answer
अतिचालक
16.निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विद्युत- चालक है?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) पीट
(D) लकड़ी का कोयला

Answer
ग्रेफाइट
17.किसी चालक के दोनों अंतिम बिंदुओं के बीच बहने वाली विद्युत धारा का मान उनके बीच के विभांतर के समानुपातिक होता है और इसे कहा जाता है :
(A) अवोगाद्रो लॉ
(B) रौल्ट्स लॉ
(C) ओम्स लॉ
(D) फैराडे लॉ

Answer
ओम्स लॉ
18.निम्नलिखित में से ओम-चालक कौन-सा है?
(A) जर्मेनियम
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) सिल्वर

Answer
सिल्वर
19.बिजली गिरने से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए ऊँची इमारतों पर तड़ित् चालक लगाए जाते हैं। तड़ित् चालक
(A) अच्छे चालक से बनाए जाने चाहिए, पर किसी भी आकार के हो सकते हैं
(B) ऊर्ध्वाधर छड़ के आकार का होना चाहिए
(C) किसी भी आकार का हो सकता है
(D) ताँबे जैसे अच्छे चालक से बनाए जाने चाहिए, जिसके पैने किनारे हों

Answer
ताँबे जैसे अच्छे चालक से बनाए जाने चाहिए, जिसके पैने किनारे हों
20.दिष्ट धारा की आवृत्ति …………….. है?
(A) शून्य
(B) 50 हर्ट्ज
(C) 60 हर्ट्ज
(D) 100 हर्ट्ज

Answer
शून्य
21.डेजर्ट कूलर का शीतलन आधारित है :
(A) हॉट एयर रिप्लेसमेंट
(B) एयर डीहाईड्रैरशन
(C) एवैपोरेटिव कूलिंग
(D) एयर रिहाइड्रेशन

Answer
एवैपोरेटिव कूलिंग
22.जब किसी कुंडली में कुंडलों की संख्या कुंडली की लंबाई में कोई परिवर्तन किए बिना तिगुनी कर दी जाती है तो उसका प्रेरकत्व कितना हो जाता है?
(A) नौ गुना
(B) तीन गुना
(C) छ: गुना
(D) एक-तिहाई

Answer
नौ गुना
23.ट्रांसफॉर्मर किसे परिवतत करने की युक्ति है?
(A) डी.सी. को ए. सी. में
(B) कम वोल्टेज डी.सी. को उच्च वोल्टेज डी. सी. में
(C) कम वोल्टेज ए. सी. को उच्च वोल्टेज ए.सी. में
(D) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

Answer
कम वोल्टेज ए. सी. को उच्च वोल्टेज ए.सी. में
24.आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
(A) किग्रा/मीटर
(B) किग्रा/वर्ग मीटर
(C) किग्रा/घन मीटर
(D) इसकी कोई इकाई नहीं होती

Answer
इसकी कोई इकाई नहीं होती
25.बिजली संचरण के लिए लोहे के तारों के बजाए प्राय: ताँबे के तार प्रयुक्त होते हैं, क्योंकि –
(A) ताँबा लोहे की अपेक्षा सस्ता होता है
(B) ताँबा लोहे की तुलना में हल्का होता है
(C) लोहे की अपेक्षा ताँबा बेहतर बिजली सुचालक होता है
(D) लोहे की अपेक्षा ताँबा ज्यादा विद्युत ले जा सकता है

Answer
लोहे की अपेक्षा ताँबा बेहतर बिजली सुचालक होता है
26.एक नैनोमीटर मीटर के तुल्य होता है।
(A) 10 की घात (-3)
(B) 10 की घात (-6)
(C) 10 की घात (-9)
(D) 10 की घात (-12)

Answer
10 की घात (-9)
27.जल विद्युत केंद्र में टर्बाइन किससे चलती है?
(A) पानी के बहने से
(B) कोयले के जलने से
(C) डीजल के जलने से
(D) धुएँ के उत्पादन से

Answer
पानी के बहने से
28.हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्योंकि :
(A) इसकी संरचना बहुत सघन होती है।
(B) यह क्रिस्टलीय होता है |
(C) उसके अंदर केवल कार्बन परमाणु मौजुद होते हैं।
(D) इसमें कोई स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता है।

Answer
इसमें कोई स्वतन्त्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता है।
29.विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक किया जा सकता है?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) चुम्बकीकरण
(C) अवसादन
(D) वाष्पीकरण

Answer
चुम्बकीकरण
30.फ्लेमिंग का ‘वाम हस्त नियम’ किससे संबंधित है?
(A) धारा पर विद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बक पर विद्युत क्षेत्र
(D) धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र

Answer
धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र
31.ट्यूब लाईट के साथ प्रयुक्त ‘चोक’ मूलत: क्या है?
(A) प्रेरक
(B) संधारक
(C) परिणामित्र
(D) प्रतिरोधक

Answer
प्रेरक
32.हाइड्रोफोन उपकरण किस में हुए परिवर्तन को दर्शाता है?
(A) पानी के अंदर ध्वनि
(B) वायुमंडलीय आर्द्रता
(C) तरल का घनत्व
(D) भूमि की ऊँचाई

Answer
पानी के अंदर ध्वनि
33.विद्युत शक्ति की इकाई क्या है?
(A) वोल्ट
(B) वॉट
(C) किलोवॉट घंटा
(D) ऐम्पियर

Answer
वॉट
34.निम्नलिखित में से कौन-सा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नहीं बन सकता है?
(A) डायोड
(B) ट्रायोड
(C) ट्रांसफार्मर
(D) ट्रॉजिस्टर

Answer
ट्रांसफार्मर
35.कहता है कि किसी जंक्शन में प्रवेश करने वाली कुल धारा उस जंक्शन को छोड़ने वाली कुल धारा के बराबर होती है।
(A) लेंज का नियम
(B) हुक का नियम
(C) ओम का नियम
(D) किरचौफ का प्रथम नियम

Answer
किरचौफ का प्रथम नियम
36.इनमें से कौन विद्युतरोधी है?
(A) मर्करी
(B) कार्बन
(C) जर्मेनियम
(D) कांच

Answer
कांच
37.सौर सेलों के जिस समूह को एक निश्चित पैटर्न में एक साथ जोड़ दिया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) बैटरी
(B) सौर तापक
(C) सौर कुकर
(D) सौर सेल पैनल

Answer
सौर सेल पैनल
38.ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकांशत: संभावना होती है?
(A) कलाई की घड़ी
(B) फ्यूज
(C) श्रव्य उपकरण
(D) फ्लोरेसेंट लैम्प

Answer
श्रव्य उपकरण
39.हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है ?
(A) तरंगों की तीव्रता
(B) तरंगों की आवृत्ति
(C) तरंगदैर्ध्य
(D) तरंगों की स्पष्टता

Answer
तरंगों की आवृत्ति
40.यदि विद्युत प्रतिरोध कम करना हो तो प्रतिरोधकों की संख्या को किससे जोड़ना चाहिए?
(A) माला (सिरीज)
(B) समान्तर
(C) मिश्रित व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
समान्तर
41.निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत-चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) एक्स-रे
(B) आर-रे
(C) कैथोड-रे
(D) इंफ्रारेड रे (अवरक्त किरणें)

Answer
कैथोड-रे
42.धातु, कमरे के तापमान में ……………… हो सकती है?
(A) केवल तरल
(B) केवल ठोस
(C) ठोस या तरल
(D) ठोस, तरल या गैस

Answer
ठोस या तरल
43.धातुएं विद्युत का वहन क्यों करती हैं?
(A) कम गलनांक के कारण
(B) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण
(D) उच्च परमाणु घनत्व के कारण

Answer
मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण
44.इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है?
(A) वजन
(B) द्रव्यमान
(C) घनत्व
(D) आयतन

Answer
द्रव्यमान
45.फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है?
(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) दिष्टधारा
(C) प्रेरित धारा
(D) वास्तविक धारा

Answer
प्रेरित धारा
46.निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत चुंबकीय तरंगों का गुण नहीं है?
(A) विद्युत चुंबकीय तरंगें व्यतिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती हैं।
(B) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र एक दूसरे के लंबरूप होते हैं।
(C) विद्युत चुंबकीय तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें होती हैं।
(D) विद्युत चुंबकीय तरंगों को आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।

Answer
विद्युत चुंबकीय तरंगें व्यतिकरण तथा विवर्तन नहीं दिखाती हैं।
47.विद्युत चुंबक किससे बनती है?
(A) इस्पात
(B) नरम लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) निकेल

Answer
नरम लोहा
48.एक समतल सतह के माध्यम से सतह के लिए सामान्य चुंबकीय प्रवाह घनत्व और सतह के क्षेत्र का गुणज है।
(A) चुंबकीय अति संवेदनशीलता
(B) चुंबकीय अनुकंपन
(C) चुंबकीय प्रवाह
(D) चुंबकीय पल्स

Answer
चुंबकीय प्रवाह
49.मानक स्थितियों में सतत वोल्टता पर दिष्ट विद्युत धारा के स्रोत के रूप में किस विद्युत रासायनिक सेल का प्रयोग किया जाता है?
(A) विद्युत ट्रांसमिटर
(B) बैटरी
(C) अबाधित विद्युत आपूर्ति
(D) जनरेटर

Answer
बैटरी
50.आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है?
(A) असीमित
(B) निम्न
(C) उच्च
(D) शून्य
Answer
असीमित

इस पोस्ट में आपको physics objective questions in hindi physics competition questions in hindi , एनडीए परीक्षा के लिए भौतिकी सवाल जवाब ,भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF,Physics Question and Answer in Hindi ,NDA Study Material,NDA Exam Question Papers with Answer ,NDA SPECIAL PHYSICS Physics Gk For NDA, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top