NCERT Solutions for Science Class 9th: Ch. 3 परमाणु एवं अणु
नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 9th विज्ञान अध्याय 3 (परमाणु एवं अणु विज्ञान) का सलूशन दिया गया है. यह सलूशन एक सरल भाषा में दिया गया है ताकि विद्यार्थी को इसके प्रश्न उत्तर आसानी से समझ में आ जाएँ .इस class 9th Science chapter 3 Atoms and Molecules की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.
NCERT Solutions फॉर साइंस क्लास 9th चैप्टर 3. परमाणु एवं अणु
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न (Textual Questions)
सोडियम कार्बोनेट + एथेनॉइक अम्ल → सोडियम एथेनॉएट + कार्बन डाइऑक्साइड + जल
= (4.2 + 10)g = 14.2 g
उत्पादों का द्रव्यमान = सोडियम एथेनॉएट + कार्बन डाइऑक्साइड
= (12 + 2.2)g = 14.2 g
अत: अभिकारकों का द्रव्यमान = उत्पादों का द्रव्यमान
अत: यह द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के साथ सहमति है।
1g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता = 8g
3g हाइड्रोजन से सम्पूर्ण अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता = 8 x 3 = 24g
(i) सोडियम ऑक्साइड
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम सल्फाइड
(iv) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड।
(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड = AlCl3
(iii) सोडियम सल्फाइड = Na2S
(iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड = Mg (OH)2
(i) Al2( SO4)3
(ii) CaCl2
(iii) K2SO4
(iv) KNO3
(v) CaCO3
(ii) CaCl2→ कैल्शियम कलोराइड
(iii) K2SO4→ पोटैशियम सल्फ़ेट
(iv) KNO3→ पोटैशियम नाइट्रेट
(v) CaCO3→ कैल्शियम कार्बोनेट
(i) H2S अणु एवं
(ii) (PO4)3-आयन?
(ii) (PO4)3-आयन में, पाँच परमाणु विद्यमान है 1 फ़ॉसफोरस तथा 4 ऑक्सीजन का
H2, O2, Cl2, CO2, CH4, C2H6, C2H4, NH3, CH3OH
O2का आणविक द्रव्यमान = 2 × 16 = 32u
Cl2का आणविक द्रव्यमान = 2 × 35.5 = 71 u
CO2का आणविक द्रव्यमान= 12 + 2 × 16 = 44 u
CH4का आणविक द्रव्यमान = 12 + 4 × 1 = 16 u
C2H6का आणविक द्रव्यमान = 2 × 12 + 6 × 1 = 30u
C2H4का आणविक द्रव्यमान= 2 × 12 + 4 × 1 = 28u
NH3का आणविक द्रव्यमान = 14 + 3 × 1 =17 u
CH3OH का आणविक द्रव्यमान = 12 + 4 × 1 + 16 = 32 u
प्रश्न . निम्न यौगिकों के सूत्र इकाई द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:
ZnO, Na2O एवं k2CO3
दिया गया है:
Zn का परमाणु द्रव्यमान = 65u,
Na का परमाणु द्रव्यमान = 23u,
K का परमाणु द्रव्यमान = 39u,
C का परमाणु द्रव्यमान = 12u एवं
O का परमाणु द्रव्यमान = 16u हैl
= ( 65 + 16 )u = 81u
Na2O का सूत्र द्रव्यमान = ( 2 x 23 + 1 x 16 )u
= ( 46 + 16 )u = 62u
K2CO3का सूत्र द्रव्यमान = ( 2 x 39 + 1 x 12 + 3 x 16 )u
= ( 78 + 12 + 48 )u = 138u
कार्बन के एक मोल में परमाणुओं की संख्या = 6.022 × 1023
कार्बन के एक मोल का द्रव्यमान = 12 g
तो, कार्बन के एक परमाणु का द्रव्यमान = 12 ÷ (6.022 × 1023) = 1.9926 × 10-23g
तो, सोडियम (Na) का ग्राम परमाणु द्रव्यमान = 23 g
चूँकि 23 g सोडियम (Na) में परमाणुओं की संख्या = 6.022 × 1023g
इस प्रकार 100 g सोडियम (Na) में परमाणुओं की संख्या = 6.022 × 1023/23×100
= 2.6182 × 1024
लोहे (Fe) का परमाणु द्रव्यमान = 56 u
तो, लोहे (Fe) का ग्राम परमाणु द्रव्यमान = 56 gचूँकि 56 g लोहे (Fe) में परमाणुओं की संख्या = 6.022 × 1023g
इस प्रकार 100 g लोहे (Fe) में परमाणुओं की संख्या = 6.022 × 1023/56×100 = 1.0753 × 1024
इस प्रकार 100 g सोडियम (Na) में लोहे (Fe) की तुलना में अधिक परमाणु होंगे|
अभ्यास के प्रश्न
100g यौगिक में बोरॉन =
0.24 यौगिक में ऑक्सीजन = 0.144g
100g यौगिक में ऑक्सीजन =
यह स्थिर अनुपात के नियम पर आधारित हैl
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) कॉपर नाइट्रेट
(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड
(e) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) कैल्सियम क्लोराइड – CaCl2
(c) कॉपर नाइट्रेट – Cu(NO3)2
(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड – AlCl3
(e) कैल्सियम कार्बोनेट – CaCO3
(a) बीझा हुआ चूना
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा )
(d) पोटैशियम सल्फ़ेट
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड (HBr)- हाइड्रोजन तथा ब्रोमीन
(c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा ) (NaHCO3)- सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन तथा ऑक्सीजन
(d) पोटैशियम सल्फ़ेट (K2SO4) )- पोटैशियम, सल्फ़र तथा ऑक्सिजनl
(a) एथाइन, C2H2
(b) सल्फ़र अणु,, S8
(c) फॉस्फोरस अणु, P4( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 )
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3
(b) सल्फ़र अणु,, S8= 8 x 32 = 256 u
(c) फॉस्फोरस अणु, P4( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 ) = 4 x 31 = 124 u
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl = 1 x 1 + 1 x 35.5 = 36.5 u
(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3= 1 x 1 + 1 x 14 + 3 x 16 = 63 u
(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?
(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 )?
(c) 10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3)
(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 ) = 4 x 27 = 108 u = 108 gm
(c) 1 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3) = (2 x 23 + 1 x 32 + 3 x 16) = 126 u
10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3) = 126 x 10 = 1260 u = 1260 gm
(a) 12 gm ऑक्सीजन गैस
(b) 20 gm जल
(c) 22 gm कार्बन डाइऑक्साइड
तो, 12 g ऑक्सीजन गैस = 12/32 मोल = 0.375 मोल
(b) 18 g जल = 1 मोल
[/su_note] तो, 20 g जल = 20/18 मोल = 1.111 मोल(c) 44 g कार्बन डाइऑक्साइड = 1 मोल
(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?
(b) 0.5 मोल जल अणु?
ऑक्सीजन परमाणुओं का 0.2 मोल = 16 x 0.2 = 3.2 gm
(b) जल का 1 मोल अणु = 18 gm
जल का 0.5 मोल अणु = 0.5 x 18 = 9.0 gm
प्रश्न . 16g ठोस सल्फ़र में सल्फ़र ( S8) के अणुओं की संख्या का परिकलन कीजिएl
उत्तर -1 मोल अणु = अणु द्रव्यमान
= 6.023 x 1023अणु
इसलिए, 1 मोल सल्फ़र ( S8) = 8 x 32g सल्फ़र
= 6.023 x 1023अणु
चूँकि 8 x 32g सल्फ़र में 6.023 x 1023अणु उपस्थित हैं,
इसलिए, 16g सल्फ़र मेंअणु उपस्थित हैं
= 3.8 x 1022अणु
( संकेत: किसी आयन का द्रव्यमान उतना ही होता है कि उस तत्व के परमाणु का द्रव्यमान होता है ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27u है )
102g Al2O3में ऐलुमिनियम आयन के 2 मोल है = 2 x 6.023 x 1023ऐलुमिनियम आयन
अत: 0.051g Al2O3में ऐलुमिनियम आयन
इस पोस्ट में आपको परमाणु और अणु वर्ग 9 हिंदी में नोट परमाणु और अणु वर्ग 9 पूरा अध्याय परमाणु और अणु के प्रश्न उत्तर परमाणु और अणु वर्ग 9 नोट्स NCERT Solutions of Science in Hindi for Class 9th: Ch 3 परमाणु एवं अणु atom and molecules class 9 in hindi atoms and molecules class 9 questions and answers से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
मेरे लास्ट के 3 सवाल समझ नहीं आई g कृपया कोई दूसरे तरीके से समझाएं