NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 16 – यमराज की दिशा

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 16 – यमराज की दिशा

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 16 यमराज की दिशा – आज हम आपको कक्षा 9 पाठ-16 यमराज की दिशा के प्रश्न-उत्तर (Yamraj ki Disha Question Answer)के बारे में बताने जा रहे है जो कि चंद्रकांत देवतालेद्वारा लिखित है। जो विद्यार्थी 9th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँएनसीईआरटी कक्षा 9 हिंदी अध्याय 16 (यमराज की दिशा) का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 9th Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

Class9
SubjectHindi
Bookक्षितिज
Chapter Number16
Chapter Nameयमराज की दिशा

NCERT Solutions For Class 9 हिंदी (क्षितिज) Chapter 16 यमराज की दिशा

अभ्यास के प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. कवि को दक्षिण दिशा पहचानने में कभी मुश्किल क्यों नहीं हुई ?

उत्तर- कवि की माँ ने उसे समझाया था कि कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पैर कर के सोना नहीं चाहिए क्योंकि दक्षिण दिशा यमराज की है। यमराज को क्रोधित करना उचित नहीं। दक्षिण दिशा के प्रति वह सदा सचेत रहा और वह कभी भी उस दिशा की ओर पैर करके नहीं सोया। इसलिए उसे दक्षिण दिशा पहचानने में कभी मुश्किल नहीं हुई।

प्रश्न 2. कवि ने ऐसा क्यों कहा कि दक्षिण को लाँघ लेना संभव नहीं था ?

उत्तर- दक्षिण को लाँघ लेना संभव नहीं था क्यों वह उस छोर को नहीं पा सकता था।

प्रश्न 3. कवि के अनुसार आज हर दिशा दक्षिण दिशा क्यों हो गई है ?

उत्तर- कभी समय था जब लोग मानते थे कि मौत के देवता यमराज की दिशा है पर अब तो हर दिशा ही मौत की दिशा है। मौत तो सर्वव्यापक है। सभी तरफ फैलते विध्वंस, नाश, हिंसा, मृय के चिहनों को साफ-स्पष्ट देखा जा सकता था। यमराज के आलीशान महल सभी दिशाओं में है और सभी महलों में {{{ज विद्यमान है। इसलिए आज हर दिशा दक्षिण दिशा हो गई है।

प्रश्न 4. भावे स्पष्ट कीजिए–
सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल है। और वे सभी में एक साथ अपनी दहकती आँखों सहित विराजते हैं।

उत्तर- धरती पर प्रत्येक दिशा मौत के चिह्नों से युक्त है। कोई भी न 173!! स्थान हीं बचा जहाँ मानव मानव आपस में उलझते न हों, लड़ते-झगड़ते न हो। हर तरफ घृणा और हिंसा का राज्य फैला है। मोत का देवता यमराज अपने आलीशान महलों में हर दिशा में दहकती आँखों सहित एक साथ विराजमान हैं। सवत्र मौत का ही राज है। रचना और अभिव्यक्ति

प्रश्न 5. कवि की माँ ईश्वर से प्रेरणा पाकर उसे कुछ मार्ग-दर्शन देती है। आप की माँ भी समय-समय पर आप को सीख देती होगी
(क) वह आपको क्या सीख देती है ?
(ख) क्या उस की हर सीख आप को उचित जान पड़ती है ? यदि हाँ तो क्यों और नहीं तो क्यों नहीं ?

उत्तर- कवि की माँ ही ईश्वर से प्रेरणा प्राप्त कर उसे मार्ग निर्देश नहीं देती थी बल्कि सभी की माँ ऐसा ही करती है। हर माँ अपने बच्चों की सलामती चाहती है, उन के स्वस्थ जीवन की कामना करती है। वह कदापि नहीं चाहती कि उस के बच्चों पर किसी प्रकार का कभी कोई कष्ट आए। वह उन कष्टों को अपने ऊपर ले लेना चाहती है। उस ने जो संस्कार अपने पूर्वजों से पाया था उसे अपने बच्चों को देती है।

(क) मेरी माँ भी मुझे सदा तरह-तरह की सीख देती है। ईश्वर के प्रति श्रद्धा विश्वास करना, अपने से बड़ों का कहना मानना, उन का आदर करना, समय का पालन करना, साफ-स्वच्छ रहना, अच्छा खाना, पढ़ाई करना, दूसरों की सहायता करना, खेलना-कूदना, देश-भक्ति, मीठा बोलना, लड़ाई-झगड़े से बचना, बुराइयों से दूर रहना आदि न जाने कितनी बातों के बारे में वह सीख देती रहती है।

(ख) मुझे अपनी माँ की हर सीख उचित जान पड़ती है। उसके पास जीवन का अनुभव है। वह उसी अनुभव की सीख ही तो मुझे देती है। माँ से बढ़ कर मेरा हितैषी कौन हो सकता है ? मुझे उस ने जन्म दिया है, मेरा पालन-पोषण किया है। वह मेरी सहारा है। वह मेरे जीवन को संवारना चाहती है।

प्रश्न 6. कभी-कभी उचित-अनुचित निर्णय के पीछे ईश्वर का भय दिखाना आवश्यक हो जाता है, इस के क्या कारण हो सकते हैं ?

उत्तर- ईश्वर सर्वव्यापक है पर फिर भी दिखाई नहीं देता। उसे अपने भावों-विचारों से समझा जा सकता है। कभीकभी उचित-अनुचित निर्णय के पीछे ईश्वर का भय दिखाना आवश्यक होता है। ऐसा करने से मन को दृढ़ता प्राप्त होती है, दिशा निर्देश मिलता है और हम मानसिक सहारा प्राप्त करते हैं। मानव का मन चंचल है उस पर नियंत्रण पाने का रास्ता मिलता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि मनुष्य को प्रत्येक कार्य स्वयं करना होता है। पर मन की शक्ति कोई सहारा तो अवश्य पाना चाहती है। वह सहारा ही ईश्वर है जिसे दिशा देने के लिए ईश्वर का भय दिखाना आवश्यक हो जाता है।

यमराज की दिशा के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. ‘यमराज की दिशा’ नामक कविता किस कवि के द्वारा रचित है ?

(A) चंद्रकांत देव ताले
(B) राजेश जोशी
(C) महादेवी वर्मा
(D) केदार नाथ अग्रवाल।
उत्तर. – चंद्र कांत देव ताले।

2. क्या कवि की मां की मुलाकात ईश्वर से कभी हुई थी ?

(A) हां
(B) नहीं
(C) कहना मुश्किल है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर. – कहना मुश्किल है।

3. मां दुःख बरदाश्त करने के रास्ते किसकी सलाह से खोजती थी ?

(A) पिता
(B) पति
(C) पुजारी
(D) ईश्वर।
उत्तर. – ईश्वर।

4. मां ने किस दिशा में पैर करके न सोने के लिए कहा था ?

(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) उत्तर।
उत्तर. – दक्षिण।

5. दक्षिण दिशा किसकी दिशा मानी जाती है ?

(A) जन्म
(B) स्वर्ग
(C) मृत्यु
(D) जीवन
उत्तर. – मृत्यु।

6. किसे क्रुद्ध करना बुद्धिमानी नहीं है ?

(A) यमराज
(B) मां
(C) पिता
(D) अध्यापक
उत्तर. – यमराज।

7. यमराज का घर किस दिशा में है ?

(A) पूर्व ।
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण।
उत्तर. – दक्षिण।

8. कवि कभी भी किस दिशा में पैर करके नहीं सोया ?

(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर।
उत्तर. – दक्षिण।

9. दक्षिण की तरफ यात्रा करते हुए कवि को हमेशा किसकी याद आई ?

(A) मां
(B) पिता |
(C) भाई
(D) बहन।
उत्तर. – मां।

10. आज जिधर भी पांव करके सोओ उधर ही कौन सी दिशा है ?

(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण।
उत्तर. – दक्षिण।

11. सभी दिशाओं में यमराज कहां विराजते हैं ?

(A) झोंपड़े में
(B) आलीशान महल में
(C) कुटिया में
(D) मकान में।
उत्तर. – आलीशान महल में।

12. यमराज की आँखें हैं

(A) शांत
(B) दहकती
(C) नम
(D) क्षुब्ध।
उत्तर. – दहकती।

13. यमराज की कौन-सी दिशा अब नहीं रही जो …………. जानती थी

(A) बहन
(B) भाभी
(C) पत्नी
(D) मां।
उत्तर. – मां।।

14. माँ अपने कष्टों के विषय में किसे बताती थी ?

(A) यमराज को।
(B) पुत्र को
(C) ईश्वर को
(D) पति को।
उत्तर. – ईश्वर को।

15. जिंदगी जीने और दुःख सहने के रास्ते को ढूँढ़ लेती थी ?

(A) मां
(B) कवि
(C) कवि की बहन
(D) कवि की पत्नी।
उत्तर. – मां।

16. बचपन में कवि अपनी माँ से किस के घर का पता पूछता था ?

(A) ईश्वर का
(B) ननिहाल का
(C) यमराज के
(D) दादी के
उत्तर. – यमराज के

17. कवि ने कविता में किस गुण का प्रयोग किया है ?

(A) माधुर्य
(B) प्रसाद
(C), ओज
(D) तेज़।
उत्तर – प्रसाद।

18. कवि ने कविता में किस छंद का प्रयोग किया है ?

(A) सवैया
(B) पद ।
(C) चौपाई
(D) अतुकांत।
उत्तर. – अतुकांत।

19. ‘वही दक्षिण दिशा हो जाती है’ में अलंकार है

(A) उत्प्रेक्षा
(B) उपमा
(C) अनुप्रास
(D) यमक।
उत्तर. – अनुप्रास।

20. संसार में चारों ओर क्या व्याप्त है

(A) अहिंसा
(B) हिंसा
(C) शांति
(D) अशांति।
उत्तर. – हिंसा।

इस पोस्ट में हमने आपको यमराज की दिशा प्रश्न उत्तर class 9 hindi chapter 16 summary NCERT Solutions for Class 9th: पाठ 16 -यमराज की दिशा प्रश्न Class 9 Hindi Kshitij Chapter 16 यमराज की दिशा पाठ – 16 यमराज की दिशा MCQ Test NCERT Solutions for Class 9th: पाठ 16 -यमराज की दिशा प्रश्न Yamraj Ki Disha Class 9 Question Answers से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top