NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 13 – ग्राम श्री

ग्राम श्री के बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर

1. ग्राम श्री किसके द्वारा रचित कविता है ?

(A) राजेश जोशी ।
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर. – सुमित्रानंदन पंत ।

2. हरी-भरी फ़सलों की शोभा कैसी है ?

(A) मखमली
(B) रेशमी
(C) रूई जैसी
(D) मुलायम।
उत्तर. – मखमली।

3. सुबह सूर्य की किरणें किसके समान लगती हैं ?

(A) सोने की जाली के समान
(B) चाँदी की जाली के समान
(C) हीरे की कनी सी
(D) रेशम की तार जैसी।
उत्तर. – चाँदी की जाली के समान।

4. फ़सलों के गहरे हरे रंग के कारण धरती का रंग कैसा दिखाई देता है ?

(A) नीला
(B) पीला |
(C) श्यामल
(D) मटमैला।
उत्तर. – श्यामल।

5. “चाँदी की सी उजली जाली’ में कौन-सा अलंकार है ?

(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) रूपक
(D) उपमा।
उत्तर. – उपमा।

6. अरहर और सनई की बलियाँ किस रंग की हैं ?

(A) पीले
(B) सुनहरी
(C) सफेद
(D) हरे।
उत्तर. – सुनहरी।

7. नीली-नीली कलियाँ किस पौधे की हैं ?

(A) अरहर
(B) अलसी
(C) मटर
(D) सरसों।
उत्तर. – अलसी।

8. कवि ने कविता में किस ऋतु के आगमन का वर्णन किया है ?

(A) वसंत
(B) सर्दी ।
(C) गर्मी
(D) वर्षा।
उत्तर. – वसंत।

9. वसंत के आगमन पर किस पेड़ के पत्ते झड़ जाते हैं ?

(A) आम
(B) अमरूद
(C) चीड़
(D) पीपल।
उत्तर. – पीपल।

10. आम के पेड़ों की शाखाओं का बौर किस रंग का है ?

A) लाल-पीला
(B) पीला-सफेद
(C) सोना-चाँदी
(D) लाल-सफेद।
उत्तर. – सोना-चाँदी।

11. पीले और मीठे हो गए हैं|

(A) आम
(B) अमरूद
(C) पपीते
(D) खरबूजे
उत्तर. – अमरूद।

12. खेतों में सुगंध महकने लगी है

(A) जीरा
(B) धनिया
(C) आम
(D) अरहर।
उत्तर. – धनिया।

13. टमाटरों का रंग कैसा है ?

(A) हरा।
(B) पीला
(C) संतरी
(D) लाल।
उत्तर. – लाल।

14. कवि ने कविता में किस नदी के किनारे की बात की है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) सतलुज।
उत्तर. – गंगा।

इस पोस्ट में हमने आपको ग्राम श्री के प्रश्न उत्तर ग्राम श्री कविता के प्रश्न उत्तर Class 9 Gram Shree Class 9 Question Answer ग्राम श्री कक्षा 9 के प्रश्न उत्तर ग्राम श्री कविता के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर Gram Shree Class 9 MCQs (Multiple Choice Questions) NCERT Solutions Of Gram Shree Class 9 , Gram Shree Class 9 NCERT Solutions class 9 Hindi chapter 13 full explanation with question answer NCERT Solutions Class 9 Hindi Kshitiz पाठ 13 ग्राम श्री से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1

गद्य – खंड

काव्य – खंड

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top