NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 8 शाम – एक किसान
NCERT Solutions Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 8 शाम एक किसान– हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वे अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन और किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न हो .इसलिए जो विद्यार्थी 7th में पढ़ रहे है उन्हें अपनी पढाई मन लगाकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में 7th में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिएClass 7th Hindi Vasant Chapter 8 (शाम – एक किसान) के लिए सलूशन दिया गया है.इसलिए आप इस NCERT Solutions For Class 7 Hindi 8 Shaam Ek Kisan की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.
Textbook | NCERT |
Class | Class 7 |
Subject | Hindi |
Chapter | Chapter 8 |
Chapter Name | शाम – एक किसान |
NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 8 शाम – एक किसान
कविता का सार
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना ने कविता “शाम-एक किसान” लिखी है। कवि ने इस कविता में एक किसान के रूप में जाड़े की शाम के प्राकृतिक माहौल का सुंदर चित्रण किया है। शाम को पहाड़ किसान की तरह बैठा हुआ दिखता है। उसके सिर पर बँधे हुए साफ़े की तरह आकाश है। वह चिलम की तरह सूरज को पी रहा था। नदी चादर के समान उसके घुटनों पर बहती थी। लाल फूल खिलने से उसके पास खड़ा पलाश का जंगल अंगीठी की तरह दहक रहा था। दुबका भेड़ों की तरह पूर्व दिशा में घना अंधेरे समूह में बैठा है। हर जगह सूनापन है। मोर की आवाज़ अचानक आती है। जैसे किसी ने कहा, “सुनते हो।” किसान चिलम उलट देता है, आग बुझ जाती है, धुआँ उठने लगा है, सूर्य पश्चिम दिशा में डूब गया है, शाम ढल गई है तथा रात का अँधेरा सारे वातावरण में छा गया है।
पाठ्यपुस्तक के प्रश्नोत्तर
कविता से
दूसरी एकरूपता – सूरज – सी चिलम खींचता पहाड़ ।
चौथी एकरूपता – पलाश के जंगल-सी अँगीठी।
पाँचवीं एकरूपता—अँधकार सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले-सा ।
(क) शाम कब से शुरू हुई ?
(ख) तब से लेकर सूरज डूबने में कितना समय लगा ?
(ग) इस बीच आसमान में क्या-क्या परिवर्तन आए ?
उत्तर – (क) शाम पाँच बजे से शुरू हुई।
(ख) शाम पाँच बजे से लेकर सूरज डूबने में दो घंटे लगे।
(ग) इसी बीच आसमान में निम्नलिखित परिवर्तन हुए- (i) आसमान में चारों ओर अँधेरा छाने लगा ।
(ii) आसमान का रंग बदल गया ।
(iii) पक्षियों ने उड़ना बंद कर दिया ।
- कबूतर
- कौआ
- तोता
- मैना
- चील
- हंस
उत्तर –
- कबूतर – ‘आओ, चलें’।
- कौआ – ज़रा आना’ ।
- मैना – ‘आना इधर ‘ ।
- तोता – ‘चलो उड़ें’।
- चील – ‘बचो, मैं आ गई ‘
- हंस – ‘मोती चुग लो’ ।
कविता से आगे
यह कविता पीले, लाल, आसमानी, नीले, भूरे, सफ़ेद, नारंगी, हरे और काले रंगों से लिखी जानी चाहिए।
पक्षी खिलाड़ी फलवाले माँ
पेड़-पौधे पिता जी किसान बच्चे
उत्तर
- पक्षी – चहचहाते हुए अपने घोंसलों की ओर जाते हैं।
- खिलाड़ी – खेल समाप्त कर विश्राम करते हैं।
- फलवाले – जल्दी-जल्दी फल बेचने हेतु लोगों को पुकारते हैं व जल्दी ही सभी फल बेचकर घर जाने की तैयारी में होते हैं।
- माँ – घर के काम निबटाकर परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करती है।
- पेड़-पौधे – दिन-भर झूमते पेड़-पौधे शाम के समय दम-साधे खड़े हो जाते हैं मानो विश्राम करना चाहते हों।
- पिता जी – दफ्तर या दुकान से घर आते हैं व बच्चों के साथ समय बिताते हैं। इसके अलावा कई व्यापारी लोग दुकानों पर ही बैठे होते हैं।
- किसान – खेतों के काम को समाप्त कर घर की ओर चल देता है।
- बच्चे – माता-पिता के साथ समय व्यतीत करते हैं, कुछ मनोरंजन हेतु टी.वी. देखते हैं या कोई अन्य खेल खेलते हैं।
संध्या का झुटपुट
बाँसों का झुरमुट
है चहक रही चिड़ियाँ
टी-वी-टी टुट्-टुट्
ऊपर दी गई कविता और सर्वेश्वरदयाल जी की कविता में आपको क्या मुख्य अंतर लगा? लिखिए।
उत्तर- सुमित्रानंदन पंत ने अपनी कविता में बाँसों के झुरमुट में चिड़ियों की गतिविधियों का वर्णन किया है, जबकि सर्वेश्वरदयाल सक्सेना ने अपनी कविता “शाम-एक किसान” में जाड़े की शाम के प्राकृतिक दृश्यों को बेहतरीन ढंग से चित्रित किया है।
इस पोस्ट में आपको Ncert solutions for class 7 hindi chapter 8 pdf Class 7 hindi chapter 8 shaam ek kisan question answer Class 7 hindi chapter 8 shaam ek kisan pdf Class 7 hindi chapter 8 shaam ek kisan notes Class 7 Hindi Chapter 8 pdf Question Answer Class 7 Hindi Chapter 8 Poem Question Answer कक्षा 7 हिंदी पाठ 8 के प्रश्न उत्तर पाठ 8 शाम एक किसान प्रश्न उत्तर शाम एक किसान extra Questions से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.