NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 21. बड़ा आदमी किसको कहते हैं?
NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 21. बड़ा आदमी किसको कहते हैं? – ऐसे छात्र जो कक्षा 7 हिंदी विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7th हिंदी अध्याय 21 (बड़ा आदमी किसको कहते हैं? ) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solution For Class 7 Hindi Chapter 21 बड़ा आदमी किसको कहते हैं? दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.इसलिए आप Class 7 Hindi Chapter 21 बड़ा आदमी किसको कहते हैं? के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर
कविता से
धन-दौलत के प्राप्त कर लेने से मनुष्य बड़ा नहीं बन सकता। वस्तुतः इस संसार में बड़ा बनना बहुत ही कठिन काम है। बड़ा बनने के लिए व्यक्ति को गुणवान होना चाहिए। जो व्यक्ति हर समय दुर्बलों, दीन-दुःखियों तथा अनाथों की तन, मन, धन से सहायता करने के लिए तैयार रहता है वही बड़ा आदमी है। अपने अच्छे कार्यों से ही व्यक्ति बड़ा आदमी बन सकता है। परोपकार की भावना रखना ही सबसे उत्तम कार्य है।
कविता के अनुसार बड़ा आदमी बनने के लिए सद्गुणों की आवश्यकता होती है। बड़ा आदमी बनने के लिए सबसे प्रथम गुण है-सहायता की भावना रखना। जो व्यक्ति दुर्बल, दीन-दुःखी तथा अनाथ लोगों की तन, मन, धन से सहायता करता है वही बड़ा आदमी है। बड़ा आदमी बनने वाला व्यक्ति अपनी प्रशंसा स्वयं नहीं करता। इसके साथ ही बड़ा आदमी हमेशा अपने को छोटे आदमी के रूप में बने रहने का प्रयास करता है, जिससे विद्वान एवं ज्ञानी लोग उसको सम्मान देते हैं।
बड़े आदमी तथा छोटे आदमी में निम्नलिखित अन्तर हैं –
बड़ा आदमी | छोटा आदमी |
1. बड़ा आदमी दीन-दुःखियों की सहायता करता है। 2. बड़ा आदमी अपनी प्रशंसा नहीं करता। 3. बड़ा आदमी धनवान होकर भी अहंकारी लोभी, लालची एवं घमण्डी नहीं होता। 4. बड़े आदमी को बुद्धिमान तथा विद्वान् सभी सम्मान देते हैं। 5. बड़ा आदमी हमेशा न्याय के रास्ते पर ही चलता है। | 1. छोटा आदमी किसी की सहायता नहीं करता। 2. छोटा आदमी अपनी प्रशंसा स्वयं करता है। 3. छोटा आदमी अहंकारी, लोभी, लालची एवं घमण्डी होता है। 4. छोटे आदमी का सम्मान कोई नहीं करता। 5. छोटा आदमी अपने स्वार्थ के लिए अन्याय भी करता है। |
भाव-सेवा की भावना सबसे महान् गुण है। इसी गुण के कारण मनुष्य बड़ा आदमी बन सकता है। जो व्यक्ति दुर्बल, दीन एवं बेसहारा लोगों की तन, मन, धन से सहायता करता है वही बड़ा आदमी बन सकता है। बड़ा बनने के लिए यह सबसे उत्तम उपाय है।
कविता से आगे
इस संसार में प्रायः सभी लोग बड़ा आदमी बनने का प्रयास करते हैं, लेकिन केवल गुणी व्यक्ति ही बड़ा आदमी माना जाता है। कई लोग धनवान् को भी बड़ा मानते हैं, जबकि धनवान बड़ा आदमी नहीं हो सकता। बड़ा आदमी हर समय जरूरतमन्द लोगों की सहायता करने के लिए तैयार रहता है। वह दुर्बलों तथा अनाथों की हर समय तन, मन, धन से सहायता करने के लिए तैयार रहता है, जबकि धनवान व्यक्ति ऐसा नहीं करता।
कवि ने कहा है कि बड़ा आदमी बनना सबसे टेढ़ा काम है, क्योंकि बड़ा आदमी बनने के लिए सद्गुणों को अपनाना पड़ता है। अच्छे गुणों को धारण किए बिना मनुष्य की बड़े लोगों में गिनती नहीं होती। सच्चाई, ईमानदारी एवं नेकी के रास्ते पर चलना, अपनी प्रशंसा स्वयं न करना आदि सद्गुण हैं। इन गुणों को धारण करने के लिए धन तथा समय आदि की बर्बादी होती है। इसलिए सभी लोग ऐसा नहीं करते। कुछ ही लोग ऐसे हैं जो जरूरतमन्दों, गरीबों तथा असहायों की हर समय सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए बड़ा आदमी बनना सबसे टेढ़ा काम कहा गया है।
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
1. ‘बड़ा आदमी किसको कहते हैं?’ कविता के कवि का क्या नाम है?
(A) पं० केशव प्रसाद मिश्र
(B) पं० सुबोध प्रसाद मिश्र
(C) पं० माधव प्रसाद मिश्र
(D) पं० प्रबोध प्रसाद मिश्र
उत्तर – पं० माधव प्रसाद मिश्र
2. ऊँचे महल चिनाने से मनुष्य क्या नहीं बनता?
(A) बड़ा
(B) अच्छा
(C) सुन्दर
(D) सच्चा
उत्तर – बड़ा
3. कवि के अनुसार सबसे टेढ़ा काम क्या है?
(A) छोटा बनना
(B) कुछ बनना
(C) बड़ा बनना
(D) कुछ न बनना
उत्तर – बड़ा बनना
4. आदमी बड़ा कैसे कहलाता है?
(A) अवगुणों से
(B) सद्गुणों से
(C) बेगुणों से
(D) दुर्गुणों से
उत्तर – सद्गुणों से
5. अहंकार में चूर रहने वाला व्यक्ति क्या कहलाता है?
(A) महान्
(B) बड़ा
(C) छोटा
(D) लालची
उत्तर – छोटा
6. सद्गुणों से बड़े बनने वाले व्यक्ति क्या कहलाते हैं?
(A) बड़े
(B) सुन्दर
(C) मधुर
(D) निर्बल
उत्तर – बड़े
7. सद्गुणी किनमें आदर पाते हैं?
(A) बुद्धिमानों में
(B) अज्ञानियों में
(C) मूों में
(D) संसार में
उत्तर – बुद्धिमानों में
8. कविता में ‘पाठक’ किसके लिए प्रयुक्त है?
(A) कवि के लिए
(B) बुद्धिमान के लिए
(C) बड़ों के लिए
(D) कविता पढ़ने वालों के लिए
उत्तर – कविता पढ़ने वालों के लिए
9. ‘जग’ शब्द का अर्थ है
(A) संसार
(B) मग्गा
(C) जागना
(D) लड़ाई
उत्तर – संसार
10. ‘अनाथ’ शब्द का अर्थ है
(A) बेसहारा
(B) अकेला
(C) नाथवाला
(D) स्वामीवाला
उत्तर – बेसहारा
इस पोस्ट में हमने आपको Class 7 hindi chapter 21 question answer pdf download Class 7 hindi chapter 21 question answer mcq Ncert solutions for class 7 hindi chapter 21 pdf download class 7 hindi chapter 21 question answer Class 7th Lesson 21 बड़ा आदमी किसे कहते हैं कक्षा 7 हिंदी अध्याय 21. बड़ा आदमी किसे कहते हैं? बड़ा आदमी किसको कहते हैं? MCQ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.