NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 20 विप्लव-गायन

NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 20 विप्लव-गायन

NCERT Solutions for Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 20. विप्लव-गायन – सातवी कक्षा के विद्यार्थियों जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7th हिंदी अध्याय 20 (विप्लव-गायन) का सलूशन दिया गया है. यह सलूशन एक सरल भाषा में दिया गया है ताकि विद्यार्थी को इसके प्रश्न उत्तर आसानी से समझ में आ जाएँ . इस NCERT Solutions For Class 7th Hindi Chapter 20 Viplav Gayan की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए नीचे आपकोएनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 हिंदी अध्याय 20 विप्लव-गायन दिया गया है।

TextbookNCERT
ClassClass 7
SubjectHindi
ChapterChapter 20
Chapter Nameविप्लव-गायन

NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 20 विप्लव-गायन

अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न – ‘विप्लव-गायन’ नामक कविता का सार लिखिए।
उत्तर –

‘विप्लव-गायन’ कविता जड़ता के खिलाफ गतिशीलता और विकास की कविता है। कवि विकास और गतिशीलता को बाधित करने वाली प्रवृत्ति से लड़ना चाहता है। इसलिए कवि बदलाव करके समाज को बदलना चाहता है। कवि देश के युवा लोगों से कहता है कि वे अब वीणा में मधुर संगीत की जगह क्रांति और संघर्ष के गीत बजाएं। कवि कहता है कि अब महाविनाश की लहरें आकर देश को बर्बाद करें।

महानाश का गीत गूंजते ही महायुद्ध शुरू हो जाएगा। उस गीत से गले-सड़े पुराने रीति-रिवाज़ व परंपराएँ जलकर नष्ट हो जाएँगी। कवि अपनी बात को फिर से स्पष्ट करते हुए कहता है कि कण-कण में वही तीव्र स्वर सुनाई देगा, और रोम-रोम में उसी तीव्र गीत की ध्वनि सुनाई देगी। महाविनाश धरती पर फूट पड़ेगा, जैसे विषैले नाग के फण से विनाशक चिंगारियाँ फूटती हैं, और हर व्यक्ति नवनिर्माण की सोचने लगेगा।

कवि पूरी यकीन से कहता है कि वह आँखों से दिखाई देने वाले महाविनाश के कारक को देखा है। कवि चाहता है कि देश प्रगति करने के लिए जड़ता छोड़ दे। नवीन समाज का गठन करें। कवि का विचार है कि विनाश ही निर्माण का बीज है। इसलिए कवि लोगों को पुराने और खराब विचारों से दूर होकर नए बनाने का आह्वान करता है।

प्रश्न 2. ‘कण-कण में है व्याप्त वही स्वर””कालकूट फणि की चिंतामणि’

(क) ‘वही स्वर’, ‘वह ध्वनि’ एवं ‘वही तान’ आदि वाक्यांश किसके लिए/किस भाव के लिए प्रयुक्त हुए हैं?
(ख) वही स्वर, वह ध्वनि एवं वही तान से संबंधित भाव का ‘रुद्ध-गीत की क्रुद्ध तान है/निकली मेरी अंतरतर से’-पंक्तियों से क्या कोई संबंध बनता है?
उत्तर- (क) वही स्वर, वह ध्वनि एवं वही तान समाज के उस वर्ग के लिए है जो जड़ता में फँसा हुआ है। समाज का यह वर्ग संघर्ष से विमुख होकर विकास तथा गतिशीलता से दूर हो गया है और उमकी प्रगति रुक गई है। ऐसे लोगों को संघर्ष की ओर उन्मुख करते हुए नव-निर्माण की ओर प्रेरित करने के लिए यह भाव व्यक्त हुआ है।
(ख) इन पंक्तियों में उचित एवं सही संबंध बनता है। क्योंकि कवि इन पंक्तियों में आवेशपूर्वक जनता को जागृत करना चाहता है। किंतु उसके गले से वह गीत बाहर नहीं आ रहा है। इसी कारण कवि और भी व्याकुल हो उठता है।

प्रश्न 3. नीचे दी गई पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए सावधान! मेरी वीणा में………दोनों मेरी ऐंठी हैं।’
उत्तर-

‘विप्लव-गायन’ के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने की कामना रखने वाले व्यक्ति को सावधान करते हुए कवि कह रहा है कि समाज में असंतोष की भावना बहुत बढ़ गई है। समाज का नव-निर्माण करने के लिए कवि के प्रयास भी आधे-अधूरे पड़ गए हैं। उनसे कवि का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. ‘विप्लव-गायन’ किसका प्रतीक है?
(A) बदलाव का
(B) नींद का
(C) मौज-मस्ती का
(D) अहंकार का
उत्तर- बदलाव का

2. कवि कैसी तान सुनना चाहता है?
(A) हलचल वाली
(B) मधुरता युक्त
(C) संगीतमयी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- हलचल वाली

3. कवि की वीणा में क्या आकर बैठ गया है?
(A) सूर्य
(B) महानाश का
(C) चिंगारियाँ
(D) पाठक का
उत्तर- चिंगारियाँ

4. कवि के अनुसार किसका कंठ रुका है?
(A) त्याग का
(B) बर्फ
(C) कवि का
(D) तान
उत्तर- महानाश का

5. मारक गीत का अर्थ है –
(A) मरा हुआ गीत
(B) मारने वाला गीत
(C) विनाश करने वाला गीत
(D) विकास करने वाला गीत
उत्तर- विनाश करने वाला गीत

6. कवि ने ‘झाड़-झंखाड़’ किसे कहा है?
(A) झाड़ियों को
(B) पुराने विचारों को
(C) पुराने वस्त्रों को
(D) लकड़ी को
उत्तर- पुराने विचारों को

7. कवि के गीत की तान कैसी है?
(A) मधुर
(B) सरल
(C) सामान्य
(D) क्रुद्ध
उत्तर- क्रुद्ध

8. ‘कण-कण में है व्याप्त वही स्वर’ यहाँ ‘वही’ का क्या अर्थ है?
(A) क्रांति का स्वर
(B) मधुर स्वर
(C) सामान्य स्वर
(D) कटु भाषा का स्वर
उत्तर-क्रांति का स्वर

9. कवि किसके राज देख आया है?
(A) शत्रु के
(B) अपने
(C) जीवन के
(D) सरकार के
उत्तर- जीवन के

10. कवि किसके पोषक-सूत्र परख आया है?
(A) महानाश के
(B) जीवन के
(C) संसार के
(D) ईश्वर के
उत्तर- महानाश के

इस पोस्ट में हमने आपको Class 7 Hindi Chapter 20 Question Answers Ncert solutions for class 7 hindi chapter 20 pdf viplav gayan class 7 question answer class 7 hindi chapter 20 explanation NCERT Solutions Class 7 Hindi Viplav Gayan Chapter 20 विप्लव गायन कविता के प्रश्न उत्तर 10:37 Class 7 Hindi Chapter 20 Explanation Viplav Gayan कक्षा 7 हिंदी वसंत अध्याय 20 विप्लव-गायन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top