NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 11 – रहीम की दोहे
NCERT Solutions Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 4 रहीम की दोहे – आज हम आपको कक्षा 7 पाठ-11 रहीम की दोहे पाठ के प्रश्न-उत्तर (Rahim Ke Dohe Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है । जो विद्यार्थी 7th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँ एनसीईआरटी कक्षा 7 हिंदी अध्याय 11 (रहीम की दोहे) का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आपClass 7th Hindi Chapter 11 रहीम की दोहे के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.
Textbook | NCERT |
Class | Class 7 |
Subject | Hindi |
Chapter | Chapter 11 |
Chapter Name | रहीम की दोहे |
NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 11 रहीम की दोहे
अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर
(क) कथन
(1) बिपति कसौटी जे कसे, तेई साँचे मीत।
(2) रहिमन मछरी नीर को, तऊ न छाँड़ति छोह।
(3) कहि रहीम परकाज हित, संपति-सचहिं सुजान।
(4) धनी पुरुष निर्धन भए, करें पाछिली बात।
(5) जैसी परे सो सहि रहे, त्यों रहीम यह देह।
(ख) प्रमाणित करने वाला उदाहरण
(1) कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीत।
(2) जाल परे जल जात बहि, तजि मीनन को मोह।
(3) तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियत न पान।
(4) थोथे बादर क्वार के, ज्यों रहीम घहरात।
(5) धरती की-सी रीत है, सीत घाम औ मेह।
धनी व्यक्ति जब निर्धन हो जाते हैं तो पिछली बातों को याद करके उनका वर्णन बार-बार करते हैं जिसमें उनका घमंड स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वे अमीर न होकर भी अमीर होने का ढोंग रचते हैं। जिस प्रकार आश्विन (क्वार) के महीने के बादलों में पानी न होने पर भी वे बहुत गरजते हैं, किंतु सावन के महीने में बादल जल से भरे होते हैं। वे यदि गरजते भी हैं तो तुरंत वर्षा कर देते हैं। वे केवल गरजते नहीं हैं, वर्षा भी करते हैं जिससे धरती की प्यास बुझती है और तरह – तरह की वनस्पतियाँ उगकर धरती को हरा – भरा कर देती हैं।
रहीम ने इन दोहों में मानव-जीवन में नीति के महत्त्व को दर्शाया है। रहीम ने बताया है कि संपत्ति को देखकर तो सभी सगे-संबंधी बन जाते हैं, किंतु सच्चा मित्र तो वही होता है जो मुसीबत में भी काम आए अर्थात् मुसीबत में आपकी हर संभव सहायता के लिए तैयार रहे। हमें अपने मित्रों का कभी साथ नहीं छोड़ना चाहिए। जैसे मछलियाँ पानी का साथ नहीं छोड़तीं। वृक्ष अपने फल कभी नहीं खाते अर्थात् अपने फल दूसरों को देते हैं और तालाब भी पानी दूसरों के लिए संचित करता है। इसलिए हमें भी सदा दूसरों के हित का ध्यान रखना चाहिए। क्वार के मास के बादल की गर्जन की भाँति ही अमीर पुरुष निर्धन होने पर पिछली बातों को दोहराता रहता है। मनुष्य को सदैव धरती की भाँति सहनशील होना चाहिए। तभी वह सुखमय जीवन का आनंद उठा पाएगा।
रहीम की दोहे के महत्वपूर्ण प्रश्न
1. रहीम के दोहों का प्रमुख विषय क्या है?
(A) राजनीति
(B) आर्थिक
(C) नीति
(D) ज्योतिष
उत्तर नीति
2. रहीम के अनुसार कैसे लोग सुख के समय सगे-संबंधी बन जाते हैं?
(A) ईमानदार लोग
(B) स्वार्थी लोग
(C) दयालु लोग
(D) बहादुर लोग
उत्तर स्वार्थी लोग
3. विपत्ति किसकी कसौटी बताई गई है?
(A) स्वार्थीपन की
(B) दया की
(C) मित्रता की
(D) भाई-चारे की
उत्तर मित्रता की
4. कवि के अनुसार कौन जाल से बह जाता है?
(A) मछली
(B) सर्प
(C) उजाला
(D) पानी
उत्तर पानी
5. मछली जल का मोह क्यों नहीं छोड़ती?
(A) वह स्वार्थी है
(B) वह जल से प्रेम करती है
(C) पानी उसे ठंडा लगता है
(D) पानी में उसका सम्मान होता है
उत्तर वह जल से प्रेम करती है
6. समझदार लोग संपत्ति किसके लिए संचित करते हैं?
(A) निजी प्रयोग के लिए
(B) दिखावा करने के लिए
(C) परहित हेतु
(D) जमीन में गाड़ने हेतु
उत्तर परहित हेतु
7. अमीर से निर्धन बने व्यक्ति की तुलना किससे की गई है?
(A) आकाश से
(B) जल से
(C) हरी घास से
(D) क्वार के बादल से
उत्तर क्वार के बादल से
8. कवि ने धरती का प्रमुख गुण कौन-सा बताया है?
(A) सुंदरता का
(B) सहनशीलता का
(C) उपजाऊ होने का
(D) विशालता का
उत्तर सहनशीलता का
9. कौन-से लोग संपत्ति को दूसरों के लिए संचित करते हैं?
(A) दुष्ट
(B) स्वार्थी
(C) सज्जन
(D) अमीर
उत्तर सज्जन
10. रहीम जी ने मानव-शरीर को किसके समान धैर्य धारण करने वाला बताया है?
(A) क्षितिज के
(B) धरती के
(C) जल के
(D) तालाब के
उत्तर धरती के
इस पोस्ट में हमने आपको rahim ke dohe class 7 question answer Class 7 Hindi lesson 11 Question Answer Class 7 Hindi Chapter 11 short answers Class 7 Hindi Chapter 11 Extra question answer Class 7 Hindi Chapter 11 रहीम की दोहे Questions and Answers Class 7 Hindi Chapter 11 Rahim Ke Dohe Question Answer कक्षा 7 हिंदी पाठ 11 के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 हिंदी अध्याय 11 रहीम के दोहे से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.