NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 13 – मैं सबसे छोटी होऊँ

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 13 – मैं सबसे छोटी होऊँ

NCERT Solutions for Class 6 Hindi (Vasant) Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ – छठी कक्षा के विद्यार्थियों जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 6th हिंदी अध्याय 13 (मैं सबसे छोटी होऊँ) का सलूशन दिया गया है. यह सलूशन एक सरल भाषा में दिया गया है ताकि विद्यार्थी को इसके प्रश्न उत्तर आसानी से समझ में आ जाएँ . इस NCERT Solutions For Class 6th Hindi Chapter 13 Main Sabse Chhoti Hun की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए नीचे आपको एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी (वसंत) अध्याय 13 मैं सबसे छोटी होऊँदिया गया है।

Class6
SubjectHindi
Bookवसंत
Chapter Number13
Chapter Nameमैं सबसे छोटी होऊँ

NCERT Solutions For Class 6 हिंदी (वसंत) Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ

अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर

कविता से

प्रश्न 1. कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है ?

उत्तर कवि सबसे छोटे होने की कल्पना इसलिए करता है ताकि उसे हमेशा माँ का साथ तथा प्यार मिलता रहे।

प्रश्न 2. कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ क्यों कहा गया है ? क्या तुम भी हमेशा छोटे बने रहना पसंद करोगे?

उत्तर- ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि बड़ा होते ही माँ खिला-पिलाकर खिलौने देकर बहला देती है और परियों की कहानी नहीं सुनाती है। हाँ, मैं भी हमेशा छोटा रहना चाहूँगी।

प्रश्न 3. आशय स्पष्ट करोहाथ पकड़ फिर सदा हमारे साथ नहीं फिरती दिन-रात!

उत्तर- बच्ची अपनी माँ से कहती है कि हे माँ, बड़ा होते ही तू मुझे नहला-धुलाकर खिलौने देकर अपने आप खेलने के लिए छोड़ देती है। तू न तो मेरे साथ रहती है और न ही मेरे साथ घूमती फिरती है।

प्रश्न 4. अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नज़दीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं ?

उत्तरइस कविता में छुटपन में माँ की गोदी में सोने, आँचल पकड़-पकड़कर घूमने, खिलौने से खेलने, परियों की कहानी सुनने आदि की स्थितियों को बताया गया है।

कविता से आगे

प्रश्न 1. तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या-क्या काम करती है?

उत्तर- मेरी माँ मुझे सुबह उठाती है। फिर नहला-धुलाकर स्कूल जाने के लिए तैयार करती है। नाश्ता कराकर स्कूल भेजती है। स्कूल से आने पर खाना आदि खिलाती है। मेरी माँ मेरा हर प्रकार से ख्याल रखती है।

प्रश्न 2. यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है ?

उत्तर- ‘धड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है’ ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि माँ दिन-रात अब साथ नहीं रहती। न तो माँ अपने हाथों से खाना खिलाती है, न ही परियों की कहानी सुनाती है और न ही नहलाती धुलाती है।

प्रश्न 3. उन क्रियाओं को गिनाओ जो इस कविता में माँ अपनी छोटी बच्ची या बच्चे के लिए करती है।

उत्तरमाँ अपनी छोटी बच्ची या बच्चे को गोदी में सुलाती है। वह दिन-रात बच्चे का ख्याल रखती है। उसे नहलाती धुलाती है। उसे कपड़े आदि पहनाकर सुंदर बनाती है। सोते समय सुखद परियों की कहानी सुनाती है।

अनुमान और कल्पना

प्रश्न 1. इस कविता के अंत में कवि माँ से चंद्रोदय दिखा देने की बात क्यों कर रहा है? चाँद के उदित होने की कल्पना करो और अपनी कक्षा में बताओ।

उत्तरकवि माँ से चंद्रोदय दिखाने की बात इसलिए कह रहा है क्योंकि चंद्रोदय का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है। बच्चे चाँद को प्यार से चंदा मामा कहते हैं। मामा का माँ से संबंध भी होता है। इसी बहाने बच्चे माँ का स्नेह व स्पर्श भी चाहते हैं।

प्रश्न 2. इस कविता को पढ़ने के बाद एक बच्ची और उसकी माँ का चित्र तुम्हारे मन में उभरता है। वह बच्ची और क्या-क्या कहती होगी ? क्या-क्या करती होगी ? कल्पना करके एक कहानी बनाओ।

उत्तरमेरे पड़ोस में सेठी साहब रहते हैं। उनकी एकमात्र पुत्री स्नेहा है। वह अपने माता-पिता की लाडली बेटी है। वह हर समय माँ का आँचल पकड़-पकड़कर चलती है। माँ उसे अपनी गोदी में ही सुलाती है। वह माँ के हाथों से ही खाना खाती है। सोते समय माँ से परियों की कहानी सुनकर ही सोती है। वह माँ से तोतली बोली में बातें करती है।

प्रश्न 3. माँ अपना एक दिन कैसे गुज़ारती है ? कुछ मौकों पर उसकी दिनचर्या बदल जाया करती है जैसे-मेहमानों के आ जाने पर, घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर या त्योहार के दिन। इन अवसरों पर माँ की दिनचर्या पर क्या फर्क पड़ता है ? सोचो और लिखो।

उत्तर माँ अपना दिन घर के कामकाज तथा बच्चों की देखभाल में गुजारती है। परंतु कुछ मौकों पर उसकी दिनचर्या बदल जाया करती है। जैसे-

मेहमानों के आ जाने पर – मेहमानों के आ जाने पर माँ का अधिक समय मेहमानों की देखभाल में व्यतीत होता है। अतः वह घर का कार्य जल्दी-जल्दी करके बच्चे को नहला-धुलाकर तैयार करती है। उसे घुमाने-फिराने के समय में भी कमी कर देती है। अतः उसे इस अवसर पर अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ता है।

घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर-घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर माँ को अधिक समय बीमार व्यक्ति की सेवा में देना पड़ता है। इसलिए वह अपने घर के अन्य कार्यों सफाई, खाना पकाना तथा बच्चे की देखभाल आदि कार्यों की तरफ कम ध्यान देती है। इन कार्यों को उसे जल्दी-जल्दी निपटाना पड़ता है। अतः उसे इस अवसर पर अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ता है।

त्योहार के दिन – त्योहार के दिन माँ सारे घर की अच्छी प्रकार से सफाई करती है। घर में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की खाने-पीने की वस्तुएँ बनाती है। इन कार्यों के साथ बच्चों की देखभाल के लिए भी उसे समय निकालना पड़ता है। अतः इस अवसर पर उसे अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ता है।

भाषा की बात

प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों में अंतर बताओ, उनमें क्या फ़र्क है?
  • स्नेह – प्रेम
  • ग्रह – गृह
  • शांति – सन्नाटा
  • निधन – निर्धन
  • धूल – राखे
  • समान – सामान

उत्तर

स्नेह- बच्चों के प्रति प्रेम। प्रेम- किसी के प्रति सहज प्रेम।

ग्रह- आकाशीय नक्षत्र। गृह– घर।

शान्ति- मन की स्थिरता। सन्नाटा– निर्जनता, एकदम चुप्पी।

निधन– मौत। निर्धन– गरीब।

धूल– मिट्टी के कण। राख– जले हुए पदार्थ की भस्म ।

समान- सदृश, एक-सा। सामान– वस्तुएँ आदि।

प्रश्न 2. कविता में ‘दिन-रात’ शब्द आया है। दिन रात का विलोम है। तुम ऐसे चार शब्दों के जोड़े सोचकर लिखो जो विलोम शब्दों से मिलकर बने हों। जोड़ों के अर्थ को समझने के लिए वाक्य भी बनाओ।

उत्तर-सुख-दुःख = जीवन में सुख-दुःख तो आते-जाते रहते हैं।

यश-अपयश = जीवन में यश-अपयश को समझना चाहिए।

जीवन-मरण = जीवन-मरण तो केवल ईश्वर के हाथ में हैं।

अपने-पराए = अपने-पराए की बात छोड़कर तुम न्याय की बात करो।

कुछ करने को

प्रश्न 1. कक्षा में बच्चों को उनकी मरज़ी से दो समूहों में रखें

(क) एक समूह में वे जो छोटे बने रहना चाहते हैं।
(ख) दूसरे समूह में वे जो बड़े होना चाहते हैं।

इन दोनों समूह के सभी बच्चे एक-एक कर बताएँगे कि वे क्यों छोटा बने रहना चाहते हैं या क्यों बड़ा होना चाहते हैं।

उत्तर कक्षा में छात्र समूहों में बँट कर अपनी-अपनी इच्छा व्यक्त करें। जैसे
मोहन – मैं छोटा बना रहना चाहता हूँ क्योंकि माँ के साथ रहना मुझे अच्छा लगता है।
सोहन – मैं बड़ा होकर अपने माता-पिता की सेवा करना चाहता हूँ।

इस पोस्ट में आपको Class 6 Hindi Chapter 13 Question Answer मै सबसे छोटी होऊँ class 6 question answer Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊं Class 6 Hindi Chapter 13 Main Sabse Chhoti Hun Poem मैं सबसे छोटी होऊँ प्रश्न उत्तर Class 6 Hindi Chapter 13 Main Sabse Chhoti Hun मैं सबसे छोटी होऊ chapter 13 class 6th Ncert Hindi ,Ncert Class 6 Hindi Chapter 13 Question Answer Main Sabse Chhoti Hun Question Answer से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top