Navodaya Vidyalaya Model Paper 2021 Class 9 Pdf Download
नवोदय विद्यालय मॉडल पेपर 2021 कक्षा 9 पीडीएफ डाउनलोड – Navodaya Vidyalaya द्वारा हर साल Class 9 Entrance Exam के लिए परीक्षा करवाता है .जिसके लिए बहुत से उम्मीदवार अपना फॉर्म भरते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार JNVST Class 9 Entrance Exam तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी मॉडल पेपर से करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि Navodaya Vidyalaya Class 9 की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं .इसलिए इस पोस्ट में JNVST Class 9 Model Paper के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है . इस पेपर में जो प्रश्न है वह पहले भी JNVST Class 9 की परीक्षा में आ चुके है .इसलिए इस पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .
Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test in Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series in Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
कौनसा शब्द ‘मधुर’ से बनी उपयुक्त भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(A) मधुरता
(B) माधुर्य
(C) मधुराई
(D) माधुर्यता
‘वीर योद्धा रणभमि में प्राण दे देते हैं, पर हार कर भागते नहीं.’ उपर्युक्त वाक्य में काले छपे अंश के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
(A) पीठ नहीं दिखाते
(B) मुँह की नहीं खाते
(C) हवा नहीं हो जाते
(D) बाल भी बाँका नहीं होने देते
हमारे देश में अब भी ‘जयचन्द’ हैं, जो दुश्मनों की सहायता करते हैं, तभी तो कहा जाता है ……… उपर्युक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त लोकोक्ति होगी?
(A) घर का भेदी लंका ढाए
(B) चोर चोर मौसेरे भाई
(C) जिसकी लाठी उसकी भैंस
(D) डूबते को तिनका सहारा
Answer
घर का भेदी लंका ढाए
स्वास्थ्य को अनमोल सम्पत्ति क्यों कहा है?
(A) वह अमूल्य होता है
(B) वह अच्छे जीवन का आधार होता है
(C) वह ईश्वर की देन है
(D) वह हमें सुखी बनाता है
Answer
वह अच्छे जीवन का आधार होता है
अनुच्छेद में ‘कोरे कागज’ से तात्पर्य है?
(A) दीन-हीन
(B) दुर्बल
(C) पहलवान
(D) अनपढ़
कैसे लोग स्वस्थ और दीर्घजीवी रहते हैं?
(A) नियमित दवा लेने वाले
(B) नियमित व्यायाम करने वाले
(C) ठण्डे जल से स्नान करने वाले
(D) पहलवानी करने वाले
Answer
नियमित व्यायाम करने वाले
निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
(A) आप कहाँ जाएँगे?
(B) करोल बाग जाऊँगा
(C) मैंने भी वहीं जाना है.
(D) ठीक है, चलते हैं.
Answer
मैंने भी वहीं जाना है.
सबल हो या ……. . कानून सबके लिए समान है. उपर्युक्त वाक्य में रिक्त-स्थान के लिए काले छपे शब्द का उपयुक्त विलोम (शब्द) होगा?
(A) दुर्बल
(B) प्रबल
(C) निर्बल
(D) अबल
‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द है?
(A) जलद
(B) जलज
(C) जलधि
(D) जलनिधि
मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना करो उपर्युक्त वाक्य में कठिनाइयों’ की व्याकरणिक कोटि (पद-भेद) क्या है?
(A) विशेषण
(B) क्रिया विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) संज्ञा
दिन-भर के क्रियाकलापों को कहा जाता है?
(A) दिनचर्या
(B) दिन-प्रतिदिन
(C) समय नियोजन
(D) टाइम टेबल
JNVST 2021 Online Practice Test For Class 6
Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Practice Test In Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Previous Question Papers Pdf
√0.0625 + √0.09 बराबर है
(A) 0.28
(B) 0.55
(C) 8
(D) 0:028
77175 को किस छोटी-से-छोटी संख्या से गुणा किया जाए कि परिणामी संख्या एक पूर्ण घन संख्या हो?
(A) 5
(B) 15
(C) 9
(D) 45
3x3 + 2y2 + 4xy2 का मान जब x = – 2 तथा y = 2 हों, है?
(A) 16
(B) 44
(C) 52
(d) – 48
यदि α2 + 1/α2 = 62 है, तो 3(α + 1/α) का धनात्मक मान है?
(A) 8
(B) 16
A (C) 24
(D) -8
4x2 + y2 – z2 – 4xy का एक गुणनखण्ड है?
(A) x + y – z
(B) 2x + y – z
(C) 2x – y – z
(D) x + 2y – z
एक समलम्ब की समान्तर भुजाओं की लम्बाइयाँ 12 मी तथा 8 मीटर हैं तथा उनके बीच की दूरी 6 मी है. समलम्ब का क्षेत्रफल है –
(A) 48 मी
2(B) 60 मी
2(C) 72 मी
2(D) 120 मी
2
एक बेलन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल 220 वर्ग सेमी है. यदि बेलन की ऊँचाई उसकी त्रिज्या का 5/7 भाग है तो उसका आयतन (घन सेमी में) है – [???? = 22/7 लीजिए]
(A) 350
(B) 770
(C) 385
(D) 1540
एक बेलन जिसकी ऊँचाई 15 सेमी तथा वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 660 सेमी है, की त्रिज्या है
तो [???? = 22/7 लीजिए]
(A) 14 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 8 सेमी
(D) 7 सेमी
7x2 – 11x – 6 के गुणनखण्ड हैं?
(A) (7x – 3), (x + 2)
(B) (7x – 3), (x – 2)
(C) (7x + 3), (x – 2)
(D) (7x + 3), (x + 2)
8x3 – 27y3 के गुणनखंडन से प्राप्त होता है
(A) (2x – 3y) (4x
2 + 9y
2 + 6ry)
(B) (2x – 3y) (4x
2 + 9y
2 – 6xy)
(C) (2x – 3y) (4x
2 + 9y
2 + 12ry)
(D) (2x + 3y) (4x
2 + 9y
2 + 6xy)
Answer
(2x – 3y) (4x2 + 9y2 + 6ry)
पाँच क्रमागत विषम संख्याओं, जिनका योगफल 75 है, में से सबसे छोटी संख्या है?
(A) 15
(B) 19
(C) 13
(D) 11
यदि x – α/b = x – b/α,α ≠ b, है, तो x का मान है?
(A) α – b
A (B) α + b
(C) b – α
(D) α
2 – b
2
एक कोण अपने पूरक कोण का पाँच गुना है. कोण की माप है?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 750
एक तार वृत्ताकार रूप में है, जिसकी त्रिज्या 35 सेमी है. उसको काटकर एक आयत के रूप में मोड़ा जाता है, जिसकी भुजाएँ 7 : 4 के अनुपात में हैं. आयत की विमाएँ (सेमी में) हैं – [???? = 22/7 लीजिए]
(A) 77, 44
(B) 70, 40
(C) 35, 20
(D) 105, 60
एक समकोण त्रिभुज की भुजाएँ 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं. यदि उसका परिमाप 60 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) है –
(A) 300
(B) 150
(C) 125
(D) 250
एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आधार की त्रिज्या तथा ऊँचाई, प्रत्येक को 10% बढ़ा दिया जाता है. नए बेलन का आयतन बढ़ जाएगा?
(A) 30%
(B) 1%
(C) 1%
(D) 45%
यदि एक शंकु, बेलन तथा गोले की त्रिज्याएँ समान हों तथा शंकु तथा बेलन की ऊँचाई उनकी त्रिज्या के समान हो, तो उनके आयतनों में क्रमशः अनुपात है?
(A) 1: 3:4
(B) 3:1:4
(C) 4:3:1
(D) 1:4:3
नीचे दिए गए समुच्चयों में से वह समुच्चय चुनिए, जिसमें एक तत्व, एक यौगिक और एक मिश्रण उपस्थित हो –
(A) हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल
(B) मृदा, जल, ऑक्सीजन
(C) सिल्वर (चाँदी), गोल्ड (सोना), मेथेन
(D) वायु, जल, सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer
हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल
पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन अपने किस रूप में होती है?
(A) अपररूपों
(B) केवल ऑक्साइडों
(C) ऑक्साइडों और कार्बोनेटों
(D) ऑक्साइडों और हाइड्रोजन कार्बोनेटों
निम्नलिखित में से कौनसी धातु भूपर्पटी में सबसे अधिक प्रचुर मात्रा में पाई जाती है?
(A) आयरन (लोहा)
(B) जिंक
(C) सोडियम
(D) ऐलुमिनियम
नीचे दिया गया वह अयस्कों का कौनसा समूह है, जिससे आयरन (लोहे) का निष्कर्षण सरलता से और लाभप्रद रूप में किया जा सकता है?
(A) गैलेना और मैग्नेटाइट
(B) सिनबार और हेमाटाइट
(C) बॉक्साइट और गैलेना
(D) मैग्नेटाइट और हेमाटाइट
Answer
मैग्नेटाइट और हेमाटाइट
सामान्यतः धातुएँ तनु अम्लों से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती हैं. नीचे दी गई कौनसी धातु तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया नहीं करती?
(A) ऐलुमिनियम
(B) कॉपर (ताँबा)
(C) आयरन (लोहा)
(D) मैग्नीशियम
किसी कक्षा के कमरे की विमाएँ 5 मी x 6 मी x 4 मी हैं. यदि सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर वायु का घनत्व 293 किमी/मी3 है, तो इस कमरे में भरी वायु का द्रव्यमान होगा –
(A) 65 किग्रा
(B) 135 किग्रा
(C) 180 किग्रा
(D) 230 किग्रा
बड़े भवनों में विद्युत् फ्यूज के स्थान पर निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) उचित शक्ति अनुमतांक का आई.एस.आई. चिह्नित विद्युत् स्विच
(B) सीलबन्द बॉक्स में रखा कोई रोधी पदार्थ का टुकड़ा
(C) उचित शक्ति अनुमतांक का लघु परिपथ विच्छेदक
(D) उच्च गलनांक की धातु का मोटे तार का टुकड़ा
Answer
उचित शक्ति अनुमतांक का लघु परिपथ विच्छेदक
बिजली की खपत के सन्दर्भ में उपयोग किए जाने वाले पद ‘यूनिट’ का वास्तविक अभिप्राय है?
(A) वाट घण्टा
(B) किलोवाट घण्टा
(C) जूल घण्टा
(D) किलोजूल घण्टा
निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए
(A) नाभिकीय शक्ति संयन्त्रों के अवशिष्टों का आसानी से निपटारा किया जा सकता है
(B) पृथ्वी के भीतर जीवाश्मी ईंधनों का असीमित भण्डार है
(C) जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं
(D) सूर्य को कभी समाप्त न होने वाला ऊर्जा स्रोत माना जा सकता है
Answer
जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं
धात्विक ऑक्साइड क्षारीय और अधात्विक ऑक्साइड अम्लीय होते हैं. नीचे दिए गए किस ऑक्साइड का जलीय विलयन नीले लिटमस को लाल कर देगा?
(A) कॉपर ऑक्साइड
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
नीचे दिया गया कौनसा समूह सीमेण्ट बनाने के लिए आवश्यक मूल संघटकों का है?
(A) ऐलुमिना, आयरन ऑक्साइड, जिप्सम, रेत (बालू)
(B) कैल्सियम कार्बोनेट, ऐलुमिना, जिप्सम
(C) रेत (बालू), चिकनी मिट्टी, आयरन ऑक्साइड, कैल्सियम कार्बोनेट
(D) आयरन ऑक्साइड, ऐलुमिना, कैल्सियम कार्बोनेट
Answer
आयरन ऑक्साइड, ऐलुमिना, कैल्सियम कार्बोनेट
निम्नलिखित में से जैव-निम्नीकरणीय पदार्थों का समूह छाँटिए?
(A) कपास, रेशम (सिल्क), नायलॉन
(B) कपास, रेयॉन, साबून
(C) रेश रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)
(D) पॉलिएस्टर, रेयॉन, साबुन
Answer
रेश रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)
प्लास्टिक मानव निर्मित पदार्थ है. प्लास्टिकों द्वारा दर्शाए जाने वाले अति सामान्य गुणधर्म हैं
(A) अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी
(B) ऊष्मा के अच्छे चालक, टिकाऊपन, तन्यता
(C) भंगुरता, वैद्युत चालकता, कम भारी
(D) अक्रियाशीलता, चमकदार, ऊष्मा और विद्युत् के अच्छे चालक
Answer
अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी
किसी बच्चे के पास 6 सेमी लम्बा कोई छड़ चुम्बक AB है. यह इसे रेत (बालू) और कॉपर (ताँबे) की रेतन के मिश्रण में फेरता है. वह यह प्रेक्षण करता है कि कॉपर की रेतन
(A) चुम्बक के दोनों सिरों पर समान रूप से आकर्षित होती हैं
(B) चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती
(C) केवल सिरे ‘A’ की ओर आकर्षित होती हैं
(D) केवल सिरे ‘B’ की ओर आकर्षित होती हैं
Answer
चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती
किसी छात्र के पास एक 15 सेमी लम्बी चुम्बकित लोहे की पट्टी है. वह इसे तीन भागों, जिनकी लम्बाई 4 सेमी, 5 सेमी व 6 सेमी में काटता है और फिर प्रत्येक भाग का परीक्षण करता है. वह यह प्रेक्षण करता है कि –
(A) प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
(B) 4 सेमी लम्बे भाग ने अपना चुम्बकत्व खो दिया है और 6 सेमी भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
(C) केवल 5 सेमी लम्बा भाग चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
(D) 4 सेमी लम्बा भाग दक्षिण-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है, जबकि 6 सेमी लम्बा भाग उत्तर-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है
Answer
प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
JNVST Previous Year Question Papers With Solutions
जवाहर नवोदय विद्यालय साल्व्ड पेपर 2021 इन हिंदी
JNVST Class 6 परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
इस पोस्ट में आपको JNVST Class IX Solved Question Paper Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th Class Previous Year Paper navodaya question paper 2020 pdf class 9 navodaya vidyalaya 9th class question paper 2021 pdf JNVST Class 6 Sample Paper With Solution Pdf download Jnv 9 वीं कक्षा का पेपर 2021 नवोदय पेपर 2021 Class 9 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Pdf in Hindi Class 9 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 9 2021 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 का मॉडल पेपर नवोदय विद्यालय का पेपर 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.