नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मॉडल पेपर इन हिंदी

26. एक बेलन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल 220 वर्ग सेमी है. यदि बेलन की ऊँचाई उसकी त्रिज्या का 5/7 भाग है तो उसका आयतन (घन सेमी में) है – ???? = 22/7 लीजिए

⚪350
⚪770
⚪385
⚪1540
Answer
770

27. √0.0625 + √0.09 बराबर है?

⚪0.28
⚪0.55
⚪2.8
⚪0:028
Answer
0.55

28. एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आधार की त्रिज्या तथा ऊँचाई, प्रत्येक को 10% बढ़ा दिया जाता है. नए बेलन का आयतन बढ़ जाएगा?

⚪30%
⚪33.1%
⚪44.1%
⚪45%
Answer
33.1%

29. एक तार वृत्ताकार रूप में है, जिसकी त्रिज्या 35 सेमी है. उसको काटकर एक आयत के रूप में मोड़ा जाता है, जिसकी भुजाएँ 7 : 4 के अनुपात में हैं. आयत की विमाएँ (सेमी में) हैं – (???? = 22/7 लीजिए)

⚪77, 44
⚪70, 40
⚪35, 20
⚪105, 60
Answer
70, 40

30. पाँच क्रमागत विषम संख्याओं, जिनका योगफल 75 है, में से सबसे छोटी संख्या है?

⚪15
⚪19
⚪13
⚪11
Answer
11

31. एक घनाभ के तीन संलग्न फलकों के क्षेत्रफल 12 सेमी2, 15 सेमी2 तथा 20 सेमी2 हैं. घनाभ का आयतन (सेमी3) में है?

⚪3600
⚪1800
⚪600
⚪60
Answer
60

32. यदि एक शंकु, बेलन तथा गोले की त्रिज्याएँ समान हों तथा शंकु तथा बेलन की ऊँचाई उनकी त्रिज्या के समान हो, तो उनके आयतनों में क्रमशः अनुपात है?

⚪1 : 3 : 4
⚪3 : 1 : 4
⚪4 : 3 : 1
⚪1 : 4 : 3
Answer
1 : 3 : 4

अनुभाग-III सामान्य विज्ञान

निर्देश- प्रत्येक प्रश्न के लिए चार सम्भावित उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से केवल एक सही है. आपको सही उत्तर चुनकर उसके साथ दिए गए अक्षरांक पर गोला बनाना है
33. बड़े भवनों में विद्युत् फ्यूज के स्थान पर निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?

⚪उचित शक्ति अनुमतांक का आई.एस.आई. चिह्नित विद्युत् स्विच
⚪सीलबन्द बॉक्स में रखा कोई रोधी पदार्थ का टुकड़ा
⚪उचित शक्ति अनुमतांक का लघु परिपथ विच्छेदक
⚪उच्च गलनांक की धातु का मोटे तार का टुकड़ा
Answer
उचित शक्ति अनुमतांक का लघु परिपथ विच्छेदक

34. नीचे दी गयी अभिक्रिया के अनुसार, दो पदार्थ P और Qकी अभिक्रिया द्वारा तीसरा पदार्थ PQ बना – 2P + Q → P2Q उत्पाद P2Q के विषय में सही कथन चुनिए-

⚪इस प्रकार बना पदार्थ कोई तत्व है
⚪उत्पाद P2Q को यौगिकों में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता
⚪उत्पाद P2Q दोनों P तथा Q के गुणधर्मों को दर्शाएगा
⚪इस प्रकार बने उत्पाद का संघटन सदैव निश्चित होगा
Answer
इस प्रकार बने उत्पाद का संघटन सदैव निश्चित होगा

35. निम्नलिखित में से जैव-निम्नीकरणीय पदार्थों का समूह छाँटिए?

⚪कपास, रेशम (सिल्क), नायलॉन
⚪कपास, रेयॉन, साबून
⚪रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)
⚪पॉलिएस्टर, रेयॉन, साबुन
Answer
रेशम (सिल्क), कपास, अपमार्जक (डिटरजेन्ट)

36. किसी कक्षा के कमरे की विमाएँ 7.5 मी X 6 मी X 4 मी हैं. यदि सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर वायु का घनत्व 1.293 किमी/मी3 है, तो इस कमरे में भरी वायु का द्रव्यमान होगा –

⚪65 किग्रा
⚪135 किग्रा
⚪180 किग्रा
⚪230 किग्रा
Answer
230 किग्रा

37. धात्विक ऑक्साइड क्षारीय और अधात्विक ऑक्साइड अम्लीय होते हैं. नीचे दिए गए किस ऑक्साइड का जलीय विलयन नीले लिटमस को लाल कर देगा?

⚪कॉपर ऑक्साइड
⚪आयरन ऑक्साइड
⚪मैग्नीशियम ऑक्साइड
⚪सल्फर डाइऑक्साइड
Answer
सल्फर डाइऑक्साइड

38. नीचे दिए गए समुच्चयों में से वह समुच्चय चुनिए, जिसमें एक तत्व, एक यौगिक और एक मिश्रण उपस्थित हो –

⚪हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल
⚪मृदा, जल, ऑक्सीजन
⚪सिल्वर (चाँदी), गोल्ड (सोना), मेथेन
⚪वायु, जल, सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer
हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जल

39. नीचे दिया गया कौनसा समूह सीमेण्ट बनाने के लिए आवश्यक मूल संघटकों का है?

⚪ऐलुमिना, आयरन ऑक्साइड, जिप्सम, रेत (बालू)
⚪कैल्सियम कार्बोनेट, ऐलुमिना, जिप्सम
⚪रेत (बालू), चिकनी मिट्टी, आयरन ऑक्साइड, कैल्सियम कार्बोनेट
⚪आयरन ऑक्साइड, ऐलुमिना, कैल्सियम कार्बोनेट
Answer
आयरन ऑक्साइड, ऐलुमिना, कैल्सियम कार्बोनेट

40. बिजली की खपत के सन्दर्भ में उपयोग किए जाने वाले पद ‘यूनिट’ का वास्तविक अभिप्राय है?

⚪वाट घण्टा
⚪किलोवाट घण्टा
⚪जूल घण्टा
⚪किलोजूल घण्टा
Answer
किलोवाट घण्टा

41. पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन अपने किस रूप में होती है?

⚪अपररूपों
⚪केवल ऑक्साइडों
⚪ऑक्साइडों और कार्बोनेटों
⚪ऑक्साइडों और हाइड्रोजन कार्बोनेटों
Answer
अपररूपों

42. निम्नलिखित में से कौनसी धातु भूपर्पटी में सबसे अधिक प्रचुर मात्रा में पाई जाती है?

⚪आयरन (लोहा)
⚪जिंक
⚪सोडियम
⚪ऐलुमिनियम
Answer
ऐलुमिनियम

43. नीचे दिया गया वह अयस्कों का कौनसा समूह है, जिससे आयरन (लोहे) का निष्कर्षण सरलता से और लाभप्रद रूप में किया जा सकता है?

⚪गैलेना और मैग्नेटाइट
⚪सिनबार और हेमाटाइट
⚪बॉक्साइट और गैलेना
⚪मैग्नेटाइट और हेमाटाइट
Answer
मैग्नेटाइट और हेमाटाइट

44. किसी छात्र के पास एक 15 सेमी लम्बी चुम्बकित लोहे की पट्टी है. वह इसे तीन भागों, जिनकी लम्बाई 4 सेमी, 5 सेमी व 6 सेमी में काटता है और फिर प्रत्येक भाग का परीक्षण करता है. वह यह प्रेक्षण करता है कि –

⚪प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪4 सेमी लम्बे भाग ने अपना चुम्बकत्व खो दिया है और 6 सेमी भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪केवल 5 सेमी लम्बा भाग चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है
⚪4 सेमी लम्बा भाग दक्षिण-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है, जबकि 6 सेमी लम्बा भाग उत्तर-ध्रुव की भाँति व्यवहार करता है
Answer
प्रत्येक भाग पूर्ण चुम्बक की भाँति व्यवहार करता है

45. किसी बच्चे के पास 6 सेमी लम्बा कोई छड़ चुम्बक AB है. यह इसे रेत (बालू) और कॉपर (ताँबे) की रेतन के मिश्रण में फेरता है. वह यह प्रेक्षण करता है कि कॉपर की रेतन

⚪चुम्बक के दोनों सिरों पर समान रूप से आकर्षित होती हैं
⚪चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती
⚪केवल सिरे ‘A’ की ओर आकर्षित होती हैं
⚪केवल सिरे ‘B’ की ओर आकर्षित होती हैं
Answer
चुम्बक की ओर बिलकुल भी आकर्षित नहीं होती

46. प्लास्टिक मानव निर्मित पदार्थ है. प्लास्टिकों द्वारा दर्शाए जाने वाले अति सामान्य गुणधर्म हैं?

⚪अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी
⚪ऊष्मा के अच्छे चालक, टिकाऊपन, तन्यता
⚪भंगुरता, वैद्युत चालकता, कम भारी
⚪अक्रियाशीलता, चमकदार, ऊष्मा और विद्युत् के अच्छे चालक
Answer
अक्रियाशीलता, टिकाऊपन, कम भारी

47. सामान्यतः धातुएँ तनु अम्लों से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती हैं. नीचे दी गई कौनसी धातु तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया नहीं करती?

⚪ऐलुमिनियम
⚪कॉपर (ताँबा)
⚪आयरन (लोहा)
⚪मैग्नीशियम
Answer
कॉपर (ताँबा)

48. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए?

⚪नाभिकीय शक्ति संयन्त्रों के अवशिष्टों का आसानी से निपटारा किया जा सकता है
⚪पृथ्वी के भीतर जीवाश्मी ईंधनों का असीमित भण्डार है
⚪जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं
⚪सूर्य को कभी समाप्त न होने वाला ऊर्जा स्रोत माना जा सकता है
Answer
जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र प्रदूषण न फैलाने वाले ऊर्जा स्रोत हैं

Navodaya Vidyalaya Question paper 2021 Class 9th in Hindi

Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test in Hindi

इस पोस्ट में आपको Navodaya Vidyalaya Class 9 Sample Paper Navodaya Vidyalaya Class 9 Solved Paper Navodaya Vidyalaya Class 9 Previous Year Question Papers नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Pdf In Hindi Class 9 जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी Navodaya Question Paper 2020 Class 9,Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Test Solved Papers Class 9th से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

2 thoughts on “नवोदय विद्यालय कक्षा 9 मॉडल पेपर इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top