Navodaya Vidyalaya Question Paper 2021 Class 9th In Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रश्न पत्र 2021 कक्षा 9 – जो उम्मीदवार Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9th परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी करने के लिए पुराने Question Paper को देखना चाहिए इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya Class 9th की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम JNVST 2021 Model Paper Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9th Entrance Test के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एक मॉक टेस्ट के रूप में दे रहे हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर Navodaya Vidyalaya के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
अनुभाग – I हिन्दी
⚪लंदन
⚪फ्रांस
⚪आस्ट्रेलिया
2. निम्नलिखित वाक्यों में कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
⚪हाँ हाँ, अवश्य पूछिए.
⚪आप हमारे घर कब आओगे?
⚪अगले सप्ताह आऊँगा.
3. कैसे जहाजों को उपभोग करने का विचार किया गया?
⚪जो इंगलैण्ड से आ रहे हों
⚪जिनसे अधिक धन अर्जित हो सके
⚪जिनमें ठण्डे भण्डारगृहों की व्यवस्था हो
4. वहाँ चारों ओर घोर अंधकार है. उपर्युक्त वाक्य में अंधकार की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?
⚪संज्ञा
⚪सर्वनाम
⚪क्रिया-विशेषण
5. समुद्र का पर्यायवाची नहीं है?
⚪सिंध
⚪जलधि
⚪उदधि
6. जमशेदजी ने आम निर्यात करने की योजना क्यों बनाई?
⚪बर्डवुड को आम प्रिय होने के कारण
⚪धन कमाने के लिए
⚪विदेशी मित्रों को संतुष्ट करने के लिए
7. कौनसा शब्द ‘महान’ से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है?
⚪महत्ता
⚪महानता
⚪महत्वता
8. ‘परीक्षा में प्रथम आने पर वह बहुत ही खुश हुआ.’ उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित भाग के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा?
⚪फूला नहीं समाया
⚪कूदता फिरता रहा
⚪घर का चिराग बन गया
9. ‘निर्यात व्यवसाय’ शब्द का अर्थ है
⚪वस्तुओं को बाहर भेजने का धंधा
⚪वस्तुओं को बाहर से लाने का धंधा
⚪वस्तुओं को पैदा करने का धंधा
10. मिल-जुलकर रहना जीवन है पर द्वेष-भाव रखना उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए सबसे उपयुक्त विलोम (शब्द) होगा?
⚪मौत
⚪देहावसान
⚪मरण
11. दो घण्टे तक खेलने के बाद मुट्ठीभर चने खाने को मिलें, तो कहना पड़ता है रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त लोकोक्ति होगी?
⚪ऊँट के मुँह में जीरा
⚪कंगाली में आटा गीला
⚪मृदंग के मुख पर आटे का लेप
अनुभाग-II गणित
12. (8y3 – 27) बराबर है?
⚪(2y-3) (4y2 – 9 + 6y)
⚪(2y+3) (4y2 + 9 + 6y)
⚪(2y-3) (4y2 + 9 + 6y)
13. किसी आयताकार बक्से के तीन संलग्न फलकों का क्षेत्रफल 10 सेमी2, 12 सेमी2 तथा 30 सेमी2 है. बक्से का आयतन, (सेमी में3), है?
⚪120
⚪150
⚪240
14. यदि (X-1 -1) को (X – 1) से भाग किया जाए, तो भागफल है?
⚪-1/X
⚪1/X – 1
⚪-1/X – 1
15. एक ठोस गोला, जिसकी त्रिज्या 3 सेमी है, को पिघलाकर एक लम्ब वृत्तीय बेलन, जिसकी ऊँचाई 6 सेमी है, बनाया गया है, तो बेलन के आधार की त्रिज्या है?
⚪2 सेमी
⚪√6 सेमी
⚪2√6 सेमी
16. यदि Α2 + 1/Α2 = 227 है, तो 2 (Α – 1/Α) का मान है?
⚪25
⚪30
⚪45
17. √0.04 + √0.0009 बराबर है?
⚪0.005
⚪0.23
⚪0.023
18. चार क्रमिक सम संख्याओं, जिनका योग 148 है, में से सबसे बड़ी संख्या है?
⚪42
⚪36
⚪40
19. वह छोटी से छोटी संख्या जिससे 145800 को गुणा करने पर गुणनफल एक पूर्ण घन हो, वह है?
⚪3
⚪5
⚪11
20. 2×2 + 3y2 – 6xy का मान, जब X = 2 तथा Y = – 3 है, है –
⚪71
⚪89
⚪72
21. 5×2 + 3x – 2 के गुणनखण्ड हैं?
⚪(5x – 2) (X + 1)
⚪(5x + 2) (X + 1)
⚪(5x – 2) (X – 1)
22. यदि एक बेलन के आधार की त्रिज्या दोगुनी कर दी जाए तथा ऊँचाई तीन गुनी हो जाए, तो उसका आयतन हो जाएगा?
⚪3 गुना
⚪12 गुना
⚪4 गुना
23. यदि एक घन का आयतन 1728 सेमी है, तो उसका पृष्ठीय क्षेत्रफल है?
⚪288 सेमी2
⚪864 सेमी2
⚪912 सेमी2
24. किसी समान्तर चतुर्भुज ABCD में, कोण ABC और कोण BCD का अनुपात 1 : 2 है. कोण BAD की माप
⚪90°
⚪120°
⚪150°
25. Α2 – C2 – 2ab + B2 का एक गुणनखण्ड है?
⚪A + B – C
⚪A + B + C
⚪C – A – B
26. एक समचतुर्भुज के विकर्ण तथा भूजा की क्रमशः लम्बाइयाँ 6 सेमी तथा 5 सेमी हैं, तो समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) है?
⚪36
⚪30
⚪24
27. किसी बेलनाकार बर्तन का आन्तरिक व्यास 60 सेमी तथा ऊँचाई 1 सेमी है. यह पानी से पूर्णतया भरा हुआ है. इतने ही पानी को भरने के लिए पर्याप्त 10 सेमी आन्तरिक व्यास तथा ऊँचाई ???? सेमी वाले बेलनों की आवश्यक संख्या है?
⚪12
⚪18
⚪36
28. 2 43/335 का घनमूल है –
⚪9/7
⚪8/7
⚪17/7
अनुभाग-III सामान्य विज्ञान
29. कोई व्यक्ति धरती पर नीचे दी गई स्थितियों में से किसमें सर्वाधिक दाब डालता है?
⚪धरती पर बैठे हुए
⚪आराम से खड़े हुए
⚪एक पैर पर खड़े हुए
30. किसी आयताकार गुटके को किसी मेज के शीर्ष पर इसके विभिन्न फलकों को मेज को स्पर्श करते हुए रखा जाता है. विभिन्न प्रकरणों में यह गुटका आरोपित करता है?
⚪समान प्रणोद तथा विभिन्न दाब
⚪विभिन्न प्रणोद तथा समान दाब
⚪विभिन्न प्रणोद तथा विभिन्न दाब
31. निम्नलिखित में कौन अन्य से भिन्न है?
⚪रेयॉन
⚪नाइलॉन
⚪पॉलिएस्टर
32. बायोगैस (जैव गैस) का/के प्रमुख अवयव है/हैं
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
⚪ब्यूटेन तथा आइसोब्यूटेन
⚪मेथेन
33. दाब का S.I. (अन्तर्राष्ट्रीय) मात्रक है?
⚪जूल
⚪न्यूटन
⚪कूलॉम
34. यदि पर्यावरण में उपस्थित सभी ऑक्सीजन ओजोन में परिवर्तित हो जाए, तो क्या होगा?
⚪हम अधिक सुरक्षित अनुभव करेंगे
⚪ओज़ोन स्थायी नहीं होती, अतः विषाक्त (आविषालु) हो जाएगी
⚪यह हानिकर सौर-विकिरणों को पृथ्वी पर पहुँचने में सहायता करेगी और कई प्रकार के जीवों को क्षति पहुँचाएगी
35. दो पदार्थ X और Y अभिक्रिया करके कोई उत्पाद P बनाते हैं (X + Y → P) इस अभिक्रिया से सम्बन्धित निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए –
⚪उत्पाद P को यौगिक नहीं माना जा सकता है
⚪उत्पाद P का सदैव निश्चित संघटन रहेगा
⚪उत्पाद P पदार्थ X और Y के गुणधर्मों को दर्शाएगा
36. निम्नलिखित में से कौन किसी बिन्दु स्रोत से आपतित प्रकाश को प्रकाश के समान्तर पुन्ज में बदल सकता है?
⚪अवतल दर्पण एवं उत्तल लेंस दोनों
⚪उत्तल दर्पण एवं उत्तल लेंस दोनों
⚪एक-दूसरे के लम्बवत रखे दो समतल दर्पण
37. जब काँच की छड़ को रेशम के टुकड़े से रगड़ा जाता है, तो मान्य परिपाटी के अनुसार
⚪दोनों धनावेशित हो जाते हैं
⚪काँच की छड़ ऋणावेशित तथा रेशम का टुकड़ा धनावेशित हो जाता है
⚪काँच की छड़ धनावेशित तथा रेशम का टुकड़ा ऋणावेशित हो जाता है
38. मानव नेत्र किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब जिस भाग पर बनाता है, वह है?
⚪परितारिका (आइरिस)
⚪दृष्टि पटल (रटिना)
⚪पुतली
39. पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन निम्नलिखित में से किस रूप में होती है?
⚪केवल कार्बन मोनोऑक्साइड
⚪केवल क्लोरोफ्लुओरोकार्बन तथा मेथेन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड अल्प मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड के साथ
40. नीचे दिए गए प्रकाशिक युक्तियों के युग्मों में से वह युग्म चुनिए जो किसी बिम्ब का वास्तविक आवर्धित के साथ-साथ आभासी आवर्धित प्रतिबिम्ब भी बना सकता है?
⚪उत्तल दर्पण तथा उत्तल लेंस
⚪उत्तल दर्पण तथा अवतल लेंस
⚪अवतल दर्पण तथा उत्तल लेंस
Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test in Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series in Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
इस पोस्ट में आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th ClassPrevious Year Question Paper, 9th Class Entrance Exam Sample Paper Navodaya Entrance Exam Model Papers For 9th Pdf JNVST Previous Year Question Papers For Class 6-9 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 का पेपर Jnv 9th Class Paper JNVST Vidyalaya Class 9 Solved Paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Very nice
Me.navoday.school.ki. परीक्षा देना चाहता हूं