Navodaya Class 6 Question Paper in Hindi

खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण

निर्देश प्रत्येक प्रश्न के लिए चार सम्भावित उत्तर हैं, जिन्हें A, B, C और D क्रम दिया गया है। इनमें से केवल एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्नपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
[su_accordion]26.2% बराबर है[/su_accordion]
(A) 2.62
(B) 0.262
(C) 0.0262
(D) 262.0:

[su_spoiler title=”Answer”]0.262
[/su_spoiler]
[su_accordion]एक सेल फोन ₹ 1500 में खरीदकर ₹ 1650 में बेचा गया। प्रतिशत लाभ क्या है?[/su_accordion]
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 16%

[su_spoiler title=”Answer”]10%
[/su_spoiler]
[su_accordion]वह दर, जिस पर ₹ 17500 की राशि साधारण ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 19250 हो जाएगी, है[/su_accordion]
(A) 12%
(B) 10%
(C) 75%
(D) 5% :

[su_spoiler title=”Answer”] 5%
[/su_spoiler]
[su_accordion]श्रेणी 3, 4, 6, 9, 13, … का अगला पद है :[/su_accordion]
(A) 18
(B) 17
(C) 14
(D) 19 :

[su_spoiler title=”Answer”] 18
[/su_spoiler]
[su_accordion]6अंकीय छोटीसेछोटी संख्या तथा 4अंकीय बड़ीसेबड़ी : संख्या में अंतर है[/su_accordion]
(A) 90001
(B) 91000
(C) 90100
(D) 90010

[su_spoiler title=”Answer”]90001
[/su_spoiler]
[su_accordion]56 तथा 84 दोनों के लिए निम्न में से कौनसा सत्य है? :[/su_accordion]
(A) दोनों अभाज्य संख्याएँ हैं
(B) दोनों सहअभाज्य संख्याएँ हैं E
(C) दोनों 14 के गुणज हैं
(D) दोनों विषम संख्याएँ हैं

[su_spoiler title=”Answer”]दोनों 14 के गुणज हैं
[/su_spoiler]
[su_accordion]राम ने एक पुस्तक ₹ 178.50 में, ₹ 2 48.25 की दवाइयाँ खरीदकर ₹ 500 का नोट दुकानदार को दिया। शेष बची राशि है[/su_accordion]
(A) ₹ 126.50
(B) ₹70.50
(C) ₹75.50
(D) ₹73.25

[su_spoiler title=”Answer”]₹73.25
[/su_spoiler]
[su_accordion]एक हॉल की विमाएँ 20 मी x 12 मी हैं। 4 मी भुजा वालीवर्गाकार टाइलों की संख्या, जिनसे फर्श पाटा जा सके, है :[/su_accordion]
(A) 10
(B) 15
(C) 24
(D) 12 :

[su_spoiler title=”Answer”]15
[/su_spoiler]
[su_accordion]निम्न आकृति का क्षेत्रफल क्या है?[/su_accordion]

(A) 240 वर्ग मिमी
(B) 280 वर्ग मिमी
(C) 300 वर्ग मिमी
(D) 440 वर्ग मिमी

[su_spoiler title=”Answer”]300 वर्ग मिमी
[/su_spoiler]
[su_accordion]एक बस 9:45 बजे प्रातः 80 किमी/घण्टा की चाल से चली। वह अपने गंतव्य, जो 300 किमी दूर है, पर कितने बजे पहुँचेगी?[/su_accordion]
(A) 12 बजे दोपहर
(B) 12:30 बजे दोपहर बाद
(C) 1:30 बजे दोपहर बाद
(D) 2:45 बजे दोपहर बाद

[su_spoiler title=”Answer”]1:30 बजे दोपहर बाद
[/su_spoiler]
[su_accordion]12 पुरुष अथवा 15 स्त्रियाँ एक कार्य को 10 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। उसी काम को 7 पुरुष तथा 10 स्त्रियाँ मिलकर कितने दिनों में समाप्त करेंगे?[/su_accordion]
(A) 12
(B) 10
(C) 9
(D) 8

[su_spoiler title=”Answer”] 8
[/su_spoiler]
[su_accordion]एक पानी की टंकी, जिसकी पूरी भरी होने पर, धारिता 36 किलोलीटर है, आधी भरी है। यदि उसमें से 1/3 भाग पानी निकाल लिया गया हो, तो और कितना पानी (किलोलीटर में) डालने पर वह पूरी भर जाएगी?[/su_accordion]
(A) 24
(B) 21
(C) 18
(D) 15

[su_spoiler title=”Answer”] 24
[/su_spoiler]
[su_accordion]यदि बिस्कुटों के 12 पैकेटों का मूल्य र 240 है, तो बिस्कुटों के 8 पैकेटों का मूल्य होगा[/su_accordion]
(A) ₹ 160
(B) ₹ 140
(C) ₹ 120
(D) ₹ 240

[su_spoiler title=”Answer”]₹ 160
[/su_spoiler]
[su_accordion]राम को परीक्षा में श्याम से 8 अंक अधिक मिले। अनिल को उसी परीक्षा में राम से 4 अंक अधिक मिले। यदि तीनों को मिलाकर कुल 128 अंक मिले हों, तो राम को मिलने वाले अंक हैं[/su_accordion]
(A) 36
(B) 44
(C) 48
(D) 54

[su_spoiler title=”Answer”]44
[/su_spoiler]
[su_accordion]यदि दो सहअभाज्य संख्याओं का गुणनफल 117 है, तो उनका ल०स० (LCM) है[/su_accordion]
(A) 9
(B) 13
(C) 39
(D) 117

[su_spoiler title=”Answer”]117
[/su_spoiler]
[su_accordion]1 किमी की एक दौड़ प्रतियोगिता में A, B को 36 मी या 18 , सेकण्ड से हराता है। A ने पूरी दूरी तय करने
में कितना समय (सेकण्ड में) लिया?[/su_accordion]
(A) 500
(B) 582
(C) 460
(D) 482

[su_spoiler title=”Answer”]500
[/su_spoiler]
[su_accordion]9680 x 10 x 14 x 0 x 8 से परिणाम मिलता है[/su_accordion]
(A) 561260
(B) 642976
(C) 912040
(D) शून्य

[su_spoiler title=”Answer”] शून्य
[/su_spoiler]
[su_accordion]नीचे दी गई आकृति में, दिए गए आयत ABCD की लम्बाई AB कितनी है?[/su_accordion]

(A) 8 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 16 सेमी

[su_spoiler title=”Answer”]8 सेमी
[/su_spoiler]
[su_accordion]यदि 4.75 x 0.7 =3.325 है, तो 475 x 0.7 बराबर है[/su_accordion]
(A) 332.5
(B) 33.25
(C) 3.325
(D) 0

[su_spoiler title=”Answer”]332.5
[/su_spoiler]
[su_accordion]यदि 48 54.3 ÷3.3 = 1471 है, तो 48.543÷33 किसके बराबर है?[/su_accordion]
(A) 1.471
(B) 14.71
(C) 147.1
(D) 0.1471

[su_spoiler title=”Answer”]1.471
[/su_spoiler]

7 thoughts on “Navodaya Class 6 Question Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top