Navodaya Vidyalaya Class 6 Exam Paper in Hindi
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 – Navodaya Vidyalaya Class 6 की परीक्षा तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है . इसलिए Navodaya Vidyalaya Class 6 की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Entrance Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा
उतर आकृति
समस्या आकृति
उतर आकृति
समस्या आकृति
उतर आकृति
समस्या आकृति
उतर आकृति
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
आकृतियाँ आकृतियाँ
खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण
(B) 10.1%
(C) 1.01%
(D) 1010%
(B) 22.5 किग्रा
(C) 21 किग्रा
(D) 19.5 किग्रा
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष
(B) 3.65
(C) 0.365
(D) 0.0365
(B) 6.0450
(C) 60.0450
(D) 0.6045
(B) 25
(C) 30
(D) 50
(B) 4
(C) 2
(D) 0
8 | x | z |
y | 5 | w |
4 | 9 | 2 |
(A) 4, 6, 8, 7
(B) 1, 3, 6, 7
(C) 1, 6, 3, 7
(D) 3, 6, 7, 1
(B) 3 गुना
(C) 4 गुना
(D) 8 गुना
(B) 7.2
(C) 8.4
(D) 9.6
(B) 14 दिनों में
(C) 16 दिनों में
(D) 18 दिनों में
(B) 32 लीटर
(C) 35 लीटर
(D) 140 लीटर
(B) 55
(C) 50
(D) 45
(A) 25
(B) 15
(C) 10
(D) 5
(B) 1600
(C) 1140
(D) 180
(B) ₹ 1490
(C) ₹ 1600
(D) ₹ 1850
(B) 97530
(C) 97503
(D) 97053
(B) 10050
(C) 10075
(D) 9975
दिन | बेचे गए सन्तरों की संख्या |
सोमवार | ⚫⚫ |
बुधवार | ⚫⚫⚫ |
शुक्रवार | ⚫⚫⚫⚫⚫⚫ |
रविवार | ⚫⚫⚫⚫ |
(⚫ 15 सन्तरों को निरूपित करता है)
यदि रेहड़ी वाले के डिब्बे में अभी भी 25 सन्तरे बचे हुए हैं, तो डिब्बे में कुल कितने सन्तरे थे?
(A) 200
(B) 225
(C) 250
(D) 300
खण्ड-I – भाषा परीक्षण
निर्देश इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँचपाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़िए और उसके नीचे दिए । गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए गए हैं, जिनकी क्रम संख्या A, B, C और D है। इनमें से कोई एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
अनुच्छेद 1
पशुओं के कल्याण के लिए काम कर रहे बहुतसे संगठन सरकार और चिड़ियाघर के अधिकारियों से आग्रह करते रहे हैं कि मानव मनोरंजन के लिए सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द किया जाए। वे चाहते हैं कि बाघों और हाथियों को जंजीरों से मुक्त किया जाए और उन्हें उनके प्राकृतिक निवासों में रहने दिया जाए जहाँ वे स्वतंत्रता से घूम सकें। जिस प्रकार हम सब स्वतंत्र पैदा हुए हैं और अपनी स्वतंत्रता को प्यार करते हैं उसी प्रकार पशु भी स्वतंत्रता चाहते हैं। हमें कोई अधिकार नहीं है कि उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करें, उनकी स्वतंत्रता छीनें और बिना किसी अपराध के कैदियों जैसा जीवन जीने के लिए उन्हें बाध्य करें।
(B) पशुओं को चिड़ियाघर में रखने के लिए
(C) पशुओं को कैद में रखने के लिए
(D) अधिक पशुप्रदर्शनियाँ आयोजित करने के लिए :
(B) अपने निवासों में स्वतंत्र रहने दिया जाए
(C) कुछ सुरक्षा प्रदान की जाए
(D) चिड़ियाघर में रखा जाए :
(B) प्यार से :
(C) परवाह से
(D) क्रूरता से :
(B) आदेश देना
(C) बाध्य करना
(D) अनुमति देना :
(B) पशुओं के प्रति दयालुता दिखाना अपराध है।
(C) पशुओं को जंजीरों से बाँधना अपराध है।।
(D) पक्षियों को गोली मारना अपराध है।
अनुच्छेद 2
पेनी कूड़े के ढेर में से बिल्ली के एक छोटे बच्चे को उठाकर घर लौटी, जिसकी आँखें अभी बन्द थीं। वह इतना छोटा था कि उसके शरीर का तापमान बनाए रखना भी कठिन था, इसलिए एक कम्बल के टुकड़े से जिंजर को लपेटे रखना जरूरी था। हर दो घण्टे बाद, रातदिन पेनी इस छोटे से प्राणी को खिलाती रहती थी। सरोगेट माँ के समान वह उसे अपनी गोद में उठाती और उसे पशुचिकित्सक द्वारा दिया गया फॉर्मूलामिश्रण बोतल से पिलाती। एक सप्ताह बाद उसने अपनी आँखें खोली और उसमें उत्सुकता जगी। अब इसे पीने की और चबाने की चीजें कुछ अधिक चाहिए थीं। पाँच सप्ताह तक तो वह सारी रात सोता था और प्लेट से लपलप करके दूध पीता और उसको बोतल की आवश्यकता कभीकभी ही पड़ती, वह भी भूख की अपेक्षा आराम और लगाव जताने के लिए।
(B) बहुत छोटा था
(C) भूखा था
(D) कूड़े के ढेर पर मिला था
(B) कूड़े के ढेर से उठाए जाने से
(C) रातदिन खिलाने से
(D) पशुचिकित्सक के फॉर्मूले से
(B) रातदिन सोने लगा
(C) बोतल से भोजन लेने लगा
(D) शरीर का तापमान बढ़ाने लगा
(B) कमजोर
(C) स्वस्थ
(D) नटखट
(B) लगाव
(C) उत्सुक
(D) जिंजर
अनुच्छेद 3
ईसा पूर्व 776 से प्रत्येक चार वर्ष बाद यूनानवासी बहुत बड़ा उत्सव मनाया करते थे। महान देवता जियूस के सम्मान में कलाकार, लेखक और खिलाड़ी एकत्रित होते थे। ओलम्पिया शहर में प्रतियोगिताएँ आयोजित होती थी, इसलिए इस आयोजन को ओलम्पिक खेल कहा जाने लगा। उन दिनों ओलम्पिक खेलों में केवल खेलकूद की प्रतियोगिताएँ ही नहीं होती थीं, नाटक और कवियों द्वारा कविता पाठ होते तथा साथ ही दौड़ें भी। यूनानवासियों के लिए ये खेल मन और शरीर के मेल थे और जीतने का प्रयास देवताओं के राजा जियूस के प्रति सम्मान था। ये कार्यक्रम तीन दिन तक चलते थे। खिलाड़ी दौड़ते, कुश्ती लड़ते, घुड़सवारी करते और रथ दौड़ाते थे। खेल ओलम्पिक की शपथ से प्रारम्भ होते थे और पुरस्कार तथा दावत के साथ समाप्त | होते थे।
(B) 776 ई पू
(C) 776 ई
(D) 1976 ई पू
(B) पेरिस
(C) जियूस
(D) ओलम्पिया
(B) शरीर और आत्मा का
(C) आत्मा और ईश्वर का
(D) ईश्वर और मन का
(B) एक ओलम्पिक खिलाड़ी
(C) एक यूनानी देवता
(D) एक महान पहलवान
(B) खिलाड़ियों को पुरस्कार
(C) ईश्वर का उपहार
(D) ओलम्पिया का रिवाज
अनुच्छेद 4
जल ही जीवन है। यह प्रकृति की बड़ी मूल्यवान देन है जिसका उपयोग समझदारी से किया जाना चाहिए। जागरूक होने से हमें बरबादी रोकने में सहायता मिलेगी। कुछ सीधीसी चीजें हैं जिन्हें हम सब आसानी से कर सकते हैं। हमें अपनी कारें धोने के लिए, घरों को धोने के लिए या लॉन की सिंचाई के लिए पीने वाले पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। दाँत साफ करते समय, दाढ़ी बनाते समय या अपना चेहरा धोते समय नल को बहते हुए नहीं रहने देना चाहिए। बहते पानी में सब्जियाँ भी नहीं धोनी चाहिए, एक बरतन में रखे पानी से धोना ठीक रहेगा। दो सरल सावधानियाँ हैंजब इस्तेमाल न हो रहे हों तो नलों को बन्द रखें और उन्हें लीक न करने दें। ये छोटे से कदम हैं पर जब एकएक बूंद मूल्यवान हो, तो इन कदमों से बड़ा अन्तर पड़ सकता है।
(B) पानी को कैसे बचाएँ
(C) अपने दाँतों की सफाई कैसे करें
(D) सब्जियों को कैसे धोएँ
(B) पकाने से पहले सब्जियाँ नहीं धोने से
(C) जब नल इस्तेमाल न हो रहे हों, तो उन्हें बन्द रखने से
(D) घरों की सफाई सप्ताह में एक बार करने से
(B) महँगा
(C) मजबूत
(D) कीमती
(B) सब्जियाँ धोने के लिए
(C) लॉन की सिंचाई के लिए
(D) घरों की सफाई के लिए
(B) कारें धोने
(C) नल लीक होने
(D) लॉन की सिंचाई करने
Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test In Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series In Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
इस पोस्ट में navodaya question paper 2021 class 6 Navodaya Vidyalaya Class 6th model paper Navodaya Class VI Entrance Exam Question Paper Navodaya 6th Class Entrance Test navodaya class 6 entrance question paper नवोदय विद्यालय कक्षा 6 पिछले साल प्रश्न पत्र नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय पेपर 2021 कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 कक्षा 6 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. Navodaya Vidyalaya Class 6 Exam Paper in Hindi
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 – Navodaya Vidyalaya Class 6 की परीक्षा तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है . इसलिए Navodaya Vidyalaya Class 6 की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Entrance Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा
उतर आकृति
समस्या आकृति
उतर आकृति
समस्या आकृति
उतर आकृति
समस्या आकृति
उतर आकृति
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
समस्या उतर
आकृति आकृति
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
आकृतियाँ आकृतियाँ
खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण
(B) 10.1%
(C) 1.01%
(D) 1010%
(B) 22.5 किग्रा
(C) 21 किग्रा
(D) 19.5 किग्रा
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष
(B) 3.65
(C) 0.365
(D) 0.0365
(B) 6.0450
(C) 60.0450
(D) 0.6045
(B) 25
(C) 30
(D) 50
(B) 4
(C) 2
(D) 0
8 | x | z |
y | 5 | w |
4 | 9 | 2 |
(A) 4, 6, 8, 7
(B) 1, 3, 6, 7
(C) 1, 6, 3, 7
(D) 3, 6, 7, 1
(B) 3 गुना
(C) 4 गुना
(D) 8 गुना
(B) 7.2
(C) 8.4
(D) 9.6
(B) 14 दिनों में
(C) 16 दिनों में
(D) 18 दिनों में
(B) 32 लीटर
(C) 35 लीटर
(D) 140 लीटर
(B) 55
(C) 50
(D) 45
(A) 25
(B) 15
(C) 10
(D) 5
(B) 1600
(C) 1140
(D) 180
(B) ₹ 1490
(C) ₹ 1600
(D) ₹ 1850
(B) 97530
(C) 97503
(D) 97053
(B) 10050
(C) 10075
(D) 9975
दिन | बेचे गए सन्तरों की संख्या |
सोमवार | ⚫⚫ |
बुधवार | ⚫⚫⚫ |
शुक्रवार | ⚫⚫⚫⚫⚫⚫ |
रविवार | ⚫⚫⚫⚫ |
(⚫ 15 सन्तरों को निरूपित करता है)
यदि रेहड़ी वाले के डिब्बे में अभी भी 25 सन्तरे बचे हुए हैं, तो डिब्बे में कुल कितने सन्तरे थे?
(A) 200
(B) 225
(C) 250
(D) 300
खण्ड-I – भाषा परीक्षण
निर्देश इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँचपाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़िए और उसके नीचे दिए । गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए गए हैं, जिनकी क्रम संख्या A, B, C और D है। इनमें से कोई एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
अनुच्छेद 1
पशुओं के कल्याण के लिए काम कर रहे बहुतसे संगठन सरकार और चिड़ियाघर के अधिकारियों से आग्रह करते रहे हैं कि मानव मनोरंजन के लिए सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द किया जाए। वे चाहते हैं कि बाघों और हाथियों को जंजीरों से मुक्त किया जाए और उन्हें उनके प्राकृतिक निवासों में रहने दिया जाए जहाँ वे स्वतंत्रता से घूम सकें। जिस प्रकार हम सब स्वतंत्र पैदा हुए हैं और अपनी स्वतंत्रता को प्यार करते हैं उसी प्रकार पशु भी स्वतंत्रता चाहते हैं। हमें कोई अधिकार नहीं है कि उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करें, उनकी स्वतंत्रता छीनें और बिना किसी अपराध के कैदियों जैसा जीवन जीने के लिए उन्हें बाध्य करें।
(B) पशुओं को चिड़ियाघर में रखने के लिए
(C) पशुओं को कैद में रखने के लिए
(D) अधिक पशुप्रदर्शनियाँ आयोजित करने के लिए :
(B) अपने निवासों में स्वतंत्र रहने दिया जाए
(C) कुछ सुरक्षा प्रदान की जाए
(D) चिड़ियाघर में रखा जाए :
(B) प्यार से :
(C) परवाह से
(D) क्रूरता से :
(B) आदेश देना
(C) बाध्य करना
(D) अनुमति देना :
(B) पशुओं के प्रति दयालुता दिखाना अपराध है।
(C) पशुओं को जंजीरों से बाँधना अपराध है।।
(D) पक्षियों को गोली मारना अपराध है।
अनुच्छेद 2
पेनी कूड़े के ढेर में से बिल्ली के एक छोटे बच्चे को उठाकर घर लौटी, जिसकी आँखें अभी बन्द थीं। वह इतना छोटा था कि उसके शरीर का तापमान बनाए रखना भी कठिन था, इसलिए एक कम्बल के टुकड़े से जिंजर को लपेटे रखना जरूरी था। हर दो घण्टे बाद, रातदिन पेनी इस छोटे से प्राणी को खिलाती रहती थी। सरोगेट माँ के समान वह उसे अपनी गोद में उठाती और उसे पशुचिकित्सक द्वारा दिया गया फॉर्मूलामिश्रण बोतल से पिलाती। एक सप्ताह बाद उसने अपनी आँखें खोली और उसमें उत्सुकता जगी। अब इसे पीने की और चबाने की चीजें कुछ अधिक चाहिए थीं। पाँच सप्ताह तक तो वह सारी रात सोता था और प्लेट से लपलप करके दूध पीता और उसको बोतल की आवश्यकता कभीकभी ही पड़ती, वह भी भूख की अपेक्षा आराम और लगाव जताने के लिए।
(B) बहुत छोटा था
(C) भूखा था
(D) कूड़े के ढेर पर मिला था
(B) कूड़े के ढेर से उठाए जाने से
(C) रातदिन खिलाने से
(D) पशुचिकित्सक के फॉर्मूले से
(B) रातदिन सोने लगा
(C) बोतल से भोजन लेने लगा
(D) शरीर का तापमान बढ़ाने लगा
(B) कमजोर
(C) स्वस्थ
(D) नटखट
(B) लगाव
(C) उत्सुक
(D) जिंजर
अनुच्छेद 3
ईसा पूर्व 776 से प्रत्येक चार वर्ष बाद यूनानवासी बहुत बड़ा उत्सव मनाया करते थे। महान देवता जियूस के सम्मान में कलाकार, लेखक और खिलाड़ी एकत्रित होते थे। ओलम्पिया शहर में प्रतियोगिताएँ आयोजित होती थी, इसलिए इस आयोजन को ओलम्पिक खेल कहा जाने लगा। उन दिनों ओलम्पिक खेलों में केवल खेलकूद की प्रतियोगिताएँ ही नहीं होती थीं, नाटक और कवियों द्वारा कविता पाठ होते तथा साथ ही दौड़ें भी। यूनानवासियों के लिए ये खेल मन और शरीर के मेल थे और जीतने का प्रयास देवताओं के राजा जियूस के प्रति सम्मान था। ये कार्यक्रम तीन दिन तक चलते थे। खिलाड़ी दौड़ते, कुश्ती लड़ते, घुड़सवारी करते और रथ दौड़ाते थे। खेल ओलम्पिक की शपथ से प्रारम्भ होते थे और पुरस्कार तथा दावत के साथ समाप्त | होते थे।
(B) 776 ई पू
(C) 776 ई
(D) 1976 ई पू
(B) पेरिस
(C) जियूस
(D) ओलम्पिया
(B) शरीर और आत्मा का
(C) आत्मा और ईश्वर का
(D) ईश्वर और मन का
(B) एक ओलम्पिक खिलाड़ी
(C) एक यूनानी देवता
(D) एक महान पहलवान
(B) खिलाड़ियों को पुरस्कार
(C) ईश्वर का उपहार
(D) ओलम्पिया का रिवाज
अनुच्छेद 4
जल ही जीवन है। यह प्रकृति की बड़ी मूल्यवान देन है जिसका उपयोग समझदारी से किया जाना चाहिए। जागरूक होने से हमें बरबादी रोकने में सहायता मिलेगी। कुछ सीधीसी चीजें हैं जिन्हें हम सब आसानी से कर सकते हैं। हमें अपनी कारें धोने के लिए, घरों को धोने के लिए या लॉन की सिंचाई के लिए पीने वाले पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। दाँत साफ करते समय, दाढ़ी बनाते समय या अपना चेहरा धोते समय नल को बहते हुए नहीं रहने देना चाहिए। बहते पानी में सब्जियाँ भी नहीं धोनी चाहिए, एक बरतन में रखे पानी से धोना ठीक रहेगा। दो सरल सावधानियाँ हैंजब इस्तेमाल न हो रहे हों तो नलों को बन्द रखें और उन्हें लीक न करने दें। ये छोटे से कदम हैं पर जब एकएक बूंद मूल्यवान हो, तो इन कदमों से बड़ा अन्तर पड़ सकता है।
(B) पानी को कैसे बचाएँ
(C) अपने दाँतों की सफाई कैसे करें
(D) सब्जियों को कैसे धोएँ
(B) पकाने से पहले सब्जियाँ नहीं धोने से
(C) जब नल इस्तेमाल न हो रहे हों, तो उन्हें बन्द रखने से
(D) घरों की सफाई सप्ताह में एक बार करने से
(B) महँगा
(C) मजबूत
(D) कीमती
(B) सब्जियाँ धोने के लिए
(C) लॉन की सिंचाई के लिए
(D) घरों की सफाई के लिए
(B) कारें धोने
(C) नल लीक होने
(D) लॉन की सिंचाई करने
Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test In Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series In Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
इस पोस्ट में JNV Model Question Paper 2024 Class 6 in Hindi pdf navodaya question paper 2024 class 6 Navodaya Vidyalaya Class 6th model paper Navodaya Class VI Entrance Exam Question Paper Navodaya 6th Class Entrance Test navodaya class 6 entrance question paper नवोदय विद्यालय कक्षा 6 पिछले साल प्रश्न पत्र नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय पेपर 2021 कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.