Navodaya Vidyalaya Class 6 Exam Paper in Hindi

Navodaya Vidyalaya Class 6 Exam Paper in Hindi

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 – Navodaya Vidyalaya Class 6 की परीक्षा तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है . इसलिए Navodaya Vidyalaya Class 6 की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Entrance Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा

निर्देश निम्नलिखित प्रश्न के प्रत्येक प्रश्न में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जो समस्या आकृति की दर्पण आकृति के बिल्कुल सदृश हो जब दर्पण को XY पर रखा गया हो। अपना उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
31
Answer
B

32

Answer
D

33

Answer
B

34

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और पंच भी किया जाता है जैसा कि समस्या आकृतियों में दिखाया गया है, तथा चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C और D दी गई हैं। कागज को खोलने के बाद बनी आकृति को दी गई उत्तर आकृतियों में से चुनिए तथा अपना उत्तर संलग्न उत्तरपत्रिका मेंहर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या आकृति 36 1
उतर आकृति 36a

Answer
C

समस्या आकृति 37
उतर आकृति 37a

Answer
D

समस्या आकृति 38
उतर आकृति 38a 1

Answer
A

समस्या आकृति 39
उतर आकृति 39a

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई। हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृतिको चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) कोकालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या उतर
आकृति आकृति
41

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

42

Answer
C

समस्या उतर
आकृति आकृति

43

Answer
A

समस्या उतर
आकृति आकृति

44

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति दी गई है तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें समस्या आकृति छिपी है तथा सही उत्तर, चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या उतर
आकृति आकृति
46

Answer
C

समस्या उतर
आकृति आकृति

47

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

48

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

49

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और पंच भी किया जाता है जैसा कि ! समस्या आकृतियों में दिखाया गया है, तथा चार उत्तर आकृतियाँ । A, B, C और D दी गई हैं। कागज को खोलने के बाद बनी आकृति को दी गई उत्तर आकृतियों में से चुनिए तथा अपना उत्तर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या आकृतियाँ 36 3
उत्तर आकृतियाँ 36a 1

Answer
D

समस्या आकृतियाँ 37 2
उत्तर आकृतियाँ 37a 1

Answer
B

समस्या आकृतियाँ 38 2
उत्तर आकृतियाँ 38a 2

Answer
C

समस्या आकृतियाँ 39 2
उत्तर आकृतियाँ 39a 1

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृति को चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
41 2

Answer
A

42 2

Answer
A

43 2

Answer
C

44 3

Answer
C

खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण

निम्न में से कौनसी 1.01 के समतुल्य है?

(A) 101%
(B) 10.1%
(C) 1.01%
(D) 1010%

Answer
101%
टमाटर के भार में 90% पानी होता है। 25 किग्रा टमाटरों में पानी का भार है

(A) 24 किग्रा
(B) 22.5 किग्रा
(C) 21 किग्रा
(D) 19.5 किग्रा

Answer
22.5 किग्रा
कितने समय में ₹ 4250, 8% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर ₹ 5610 हो जाएगा?

(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Answer
4 वर्ष
दिया है कि 4015 ÷ 11 = 365, तो 40.15 ÷ 1.1 बराबर है।

(A) 36.5
(B) 3.65
(C) 0.365
(D) 0.0365

Answer
36.5
जब 90.0675 को 15 से भाग दिया जाता है, तो भागफल है।

(A) 6.0045
(B) 6.0450
(C) 60.0450
(D) 0.6045

Answer
6.0045
संख्या पैटर्न 80, 10, 70, 15, 60, … का अगला पद है

(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 50

Answer
20
प्रथम दस अभाज्य संख्याओं के गुणनफल में इकाई के स्थान का अंक है

(A) 6
(B) 4
(C) 2
(D) 0

Answer
0
यदि प्रत्येक पंक्ति, स्तम्भ तथा विकर्ण का योग समान है, तो x, y, z तथा w के मान हैं, क्रमशः
8xz
y5w
492

(A) 4, 6, 8, 7
(B) 1, 3, 6, 7
(C) 1, 6, 3, 7
(D) 3, 6, 7, 1

Answer
1, 3, 6, 7
यदि एक वर्ग की प्रत्येक भुजा दोगुनी कर दी जाये, तो इसका परिमाप होगा

(A) 2 गुना
(B) 3 गुना
(C) 4 गुना
(D) 8 गुना

Answer
2 गुना
एक व्यक्ति 600 मी लम्बा पुल 5 मिनट में पूरा पार कर लेता है। व्यक्ति की गति किमी प्रति घंटा में होगी

(A) 3.6
(B) 7.2
(C) 8.4
(D) 9.6

Answer
7.2
एक व्यक्ति 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके एक काम को 12 दिनों में समाप्त कर सकता है। यदि वह 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करे, तो वह काम समाप्त करेगा

(A) 12 दिनों में
(B) 14 दिनों में
(C) 16 दिनों में
(D) 18 दिनों में

Answer
16 दिनों में
एक ड्रम का 1/5 भाग दूध से भरा हुआ है। यदि इसको पूरा भरने के लिए 28 लीटर और दूध चाहिए, तो ड्रम की धारिता है

(A) 30 लीटर
(B) 32 लीटर
(C) 35 लीटर
(D) 140 लीटर

Answer
35 लीटर
एक परीक्षा में करन ने भावना से 10 अंक अधिक प्राप्त किए। ईशा ने भावना से 5 अंक कम प्राप्त किए। यदि तीनों के कुल प्राप्तांक 170 हैं, तो ईशा के प्राप्तांक क्या हैं?

(A) 65
(B) 55
(C) 50
(D) 45

Answer
50
एक कक्षा पार्क में गई और वहाँ पर कुछ जानवर तथा पक्षी देखे। उन्होंने इन जानवरों तथा पक्षियों की संख्या को लिखकर एक बार ग्राफ बनाया।
1 1 1

(A) 25
(B) 15
(C) 10
(D) 5

Answer
15
एक संगीत समारोह में प्रथम श्रेणी के लिए 15% टिकट आरक्षित हैं। यदि सारे टिकट बिक गये हैं तथा प्रथम श्रेणी के 171 टिकट हैं, तो कुल कितने टिकट बिके हैं?

(A) 1710
(B) 1600
(C) 1140
(D) 180

Answer
1140
एक दुकानदार कोक की प्रत्येक बोतल ₹ 10 या 30 बोतलों का क्रेट ₹ 240 में बेचता है। यदि वन्दना को 185 बोतल कोक खरीदनी हो, तो उसे कितनी राशि देनी पड़ेगी?

(A) ₹ 1480
(B) ₹ 1490
(C) ₹ 1600
(D) ₹ 1850

Answer
₹ 1490
5अंकीय बड़ीसेबड़ी विषम संख्या, जो अंकों 3, 5, 7, 9 तथा 0 से बनाई जा सकती है, है

(A) 90573
(B) 97530
(C) 97503
(D) 97053

Answer
97503
5अंकीय छोटीसेछोटी संख्या, जो 75 से पूर्णतया विभाजित

(A) 10025
(B) 10050
(C) 10075
(D) 9975

Answer
10025
निम्न चित्रालेख एक रेहड़ी वाले द्वारा चार दिनों में सन्तरों के डिब्बे में से बेचे गए सन्तरों की बिक्री दर्शाता है .
दिनबेचे गए सन्तरों की संख्या
सोमवार⚫⚫
बुधवार⚫⚫⚫
शुक्रवार⚫⚫⚫⚫⚫⚫
रविवार⚫⚫⚫⚫

(⚫ 15 सन्तरों को निरूपित करता है)
यदि रेहड़ी वाले के डिब्बे में अभी भी 25 सन्तरे बचे हुए हैं, तो डिब्बे में कुल कितने सन्तरे थे?
(A) 200
(B) 225
(C) 250
(D) 300

Answer
250

खण्ड-I – भाषा परीक्षण

निर्देश इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँचपाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़िए और उसके नीचे दिए । गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए गए हैं, जिनकी क्रम संख्या A, B, C और D है। इनमें से कोई एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

अनुच्छेद 1

पशुओं के कल्याण के लिए काम कर रहे बहुतसे संगठन सरकार और चिड़ियाघर के अधिकारियों से आग्रह करते रहे हैं कि मानव मनोरंजन के लिए सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द किया जाए। वे चाहते हैं कि बाघों और हाथियों को जंजीरों से मुक्त किया जाए और उन्हें उनके प्राकृतिक निवासों में रहने दिया जाए जहाँ वे स्वतंत्रता से घूम सकें। जिस प्रकार हम सब स्वतंत्र पैदा हुए हैं और अपनी स्वतंत्रता को प्यार करते हैं उसी प्रकार पशु भी स्वतंत्रता चाहते हैं। हमें कोई अधिकार नहीं है कि उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करें, उनकी स्वतंत्रता छीनें और बिना किसी अपराध के कैदियों जैसा जीवन जीने के लिए उन्हें बाध्य करें।

पशु कल्याण संगठन आग्रह करते रहे हैं

(A) सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द करने के लिए
(B) पशुओं को चिड़ियाघर में रखने के लिए
(C) पशुओं को कैद में रखने के लिए
(D) अधिक पशुप्रदर्शनियाँ आयोजित करने के लिए :

Answer
सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द करने के लिए
पशु अधिक प्रसन्न होंगे, यदि उन्हें :

(A) सुरक्षित स्थानों में रखा जाए
(B) अपने निवासों में स्वतंत्र रहने दिया जाए
(C) कुछ सुरक्षा प्रदान की जाए
(D) चिड़ियाघर में रखा जाए :

Answer
अपने निवासों में स्वतंत्र रहने दिया जाए
मनुष्यों ने जानवरों से व्यवहार किया है :

(A) दयालुता से
(B) प्यार से :
(C) परवाह से
(D) क्रूरता से :

Answer
क्रूरता से :
पहले वाक्य में प्रयुक्त ‘आग्रह’ शब्द का अर्थ है :

(A) निवेदन करना
(B) आदेश देना
(C) बाध्य करना
(D) अनुमति देना :

Answer
निवेदन करना
निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘अपराध’ शब्द का प्रयोग ठीक नहीं हुआ है?

(A) पशुओं को मारना अपराध है।
(B) पशुओं के प्रति दयालुता दिखाना अपराध है।
(C) पशुओं को जंजीरों से बाँधना अपराध है।।
(D) पक्षियों को गोली मारना अपराध है।

Answer
पशुओं के प्रति दयालुता दिखाना अपराध है।

अनुच्छेद 2

पेनी कूड़े के ढेर में से बिल्ली के एक छोटे बच्चे को उठाकर घर लौटी, जिसकी आँखें अभी बन्द थीं। वह इतना छोटा था कि उसके शरीर का तापमान बनाए रखना भी कठिन था, इसलिए एक कम्बल के टुकड़े से जिंजर को लपेटे रखना जरूरी था। हर दो घण्टे बाद, रातदिन पेनी इस छोटे से प्राणी को खिलाती रहती थी। सरोगेट माँ के समान वह उसे अपनी गोद में उठाती और उसे पशुचिकित्सक द्वारा दिया गया फॉर्मूलामिश्रण बोतल से पिलाती। एक सप्ताह बाद उसने अपनी आँखें खोली और उसमें उत्सुकता जगी। अब इसे पीने की और चबाने की चीजें कुछ अधिक चाहिए थीं। पाँच सप्ताह तक तो वह सारी रात सोता था और प्लेट से लपलप करके दूध पीता और उसको बोतल की आवश्यकता कभीकभी ही पड़ती, वह भी भूख की अपेक्षा आराम और लगाव जताने के लिए।

जिंजर को कम्बल में लपेटा गया था, क्योंकि वह

(A) मर रहा था
(B) बहुत छोटा था
(C) भूखा था
(D) कूड़े के ढेर पर मिला था

Answer
बहुत छोटा था
जिंजर फिर से स्वस्थ हो गया

(A) कम्बल में लपेटे जाने से
(B) कूड़े के ढेर से उठाए जाने से
(C) रातदिन खिलाने से
(D) पशुचिकित्सक के फॉर्मूले से

Answer
पशुचिकित्सक के फॉर्मूले से
एक सप्ताह बाद बिल्ली का बच्चा

(A) अधिक खानापीना चाहने लगा
(B) रातदिन सोने लगा
(C) बोतल से भोजन लेने लगा
(D) शरीर का तापमान बढ़ाने लगा

Answer
अधिक खानापीना चाहने लगा
पाँच सप्ताह के बाद बिल्ली का बच्चा हो गया

(A) उत्सुक
(B) कमजोर
(C) स्वस्थ
(D) नटखट

Answer
स्वस्थ
अनुच्छेद में ‘प्यार’ का पर्यायवाची है

(A) आराम
(B) लगाव
(C) उत्सुक
(D) जिंजर

Answer
लगाव

अनुच्छेद 3

ईसा पूर्व 776 से प्रत्येक चार वर्ष बाद यूनानवासी बहुत बड़ा उत्सव मनाया करते थे। महान देवता जियूस के सम्मान में कलाकार, लेखक और खिलाड़ी एकत्रित होते थे। ओलम्पिया शहर में प्रतियोगिताएँ आयोजित होती थी, इसलिए इस आयोजन को ओलम्पिक खेल कहा जाने लगा। उन दिनों ओलम्पिक खेलों में केवल खेलकूद की प्रतियोगिताएँ ही नहीं होती थीं, नाटक और कवियों द्वारा कविता पाठ होते तथा साथ ही दौड़ें भी। यूनानवासियों के लिए ये खेल मन और शरीर के मेल थे और जीतने का प्रयास देवताओं के राजा जियूस के प्रति सम्मान था। ये कार्यक्रम तीन दिन तक चलते थे। खिलाड़ी दौड़ते, कुश्ती लड़ते, घुड़सवारी करते और रथ दौड़ाते थे। खेल ओलम्पिक की शपथ से प्रारम्भ होते थे और पुरस्कार तथा दावत के साथ समाप्त | होते थे।

ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कब आयोजित हुए थे?

(A) 1976 ई
(B) 776 ई पू
(C) 776 ई
(D) 1976 ई पू

Answer
776 ई पू
ओलम्पिक किस शहर में आयोजित किए जाते थे?

(A) रोम
(B) पेरिस
(C) जियूस
(D) ओलम्पिया

Answer
ओलम्पिया
खेलों से मेल होता है

(A) मन और शरीर का
(B) शरीर और आत्मा का
(C) आत्मा और ईश्वर का
(D) ईश्वर और मन का

Answer
मन और शरीर का
जियूस था

(A) एक महान राजा
(B) एक ओलम्पिक खिलाड़ी
(C) एक यूनानी देवता
(D) एक महान पहलवान

Answer
एक यूनानी देवता
यूनानियों के लिए ओलम्पिक में जीतने का प्रयास करने का अर्थ

(A) जियूस का सम्मान
(B) खिलाड़ियों को पुरस्कार
(C) ईश्वर का उपहार
(D) ओलम्पिया का रिवाज

Answer
जियूस का सम्मान

अनुच्छेद 4

जल ही जीवन है। यह प्रकृति की बड़ी मूल्यवान देन है जिसका उपयोग समझदारी से किया जाना चाहिए। जागरूक होने से हमें बरबादी रोकने में सहायता मिलेगी। कुछ सीधीसी चीजें हैं जिन्हें हम सब आसानी से कर सकते हैं। हमें अपनी कारें धोने के लिए, घरों को धोने के लिए या लॉन की सिंचाई के लिए पीने वाले पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। दाँत साफ करते समय, दाढ़ी बनाते समय या अपना चेहरा धोते समय नल को बहते हुए नहीं रहने देना चाहिए। बहते पानी में सब्जियाँ भी नहीं धोनी चाहिए, एक बरतन में रखे पानी से धोना ठीक रहेगा। दो सरल सावधानियाँ हैंजब इस्तेमाल न हो रहे हों तो नलों को बन्द रखें और उन्हें लीक न करने दें। ये छोटे से कदम हैं पर जब एकएक बूंद मूल्यवान हो, तो इन कदमों से बड़ा अन्तर पड़ सकता है।

अनुच्छेद का मुख्य विचार है

(A) कारों को कैसे साफ रखें
(B) पानी को कैसे बचाएँ
(C) अपने दाँतों की सफाई कैसे करें
(D) सब्जियों को कैसे धोएँ

Answer
पानी को कैसे बचाएँ
हम पानी की बचत कर सकते हैं

(A) कम पानी पीने से
(B) पकाने से पहले सब्जियाँ नहीं धोने से
(C) जब नल इस्तेमाल न हो रहे हों, तो उन्हें बन्द रखने से
(D) घरों की सफाई सप्ताह में एक बार करने से

Answer
जब नल इस्तेमाल न हो रहे हों, तो उन्हें बन्द रखने से
‘मूल्यवान’ शब्द का अर्थ है

(A) अच्छा
(B) महँगा
(C) मजबूत
(D) कीमती

Answer
कीमती
हमें सिर्फ एक बरतन में पानी चाहिए

(A) कारें धोने के लिए
(B) सब्जियाँ धोने के लिए
(C) लॉन की सिंचाई के लिए
(D) घरों की सफाई के लिए

Answer
सब्जियाँ धोने के लिए
…….जैसी छोटी बात से भी पानी की बरबादी हो सकती है।

(A) सब्जी धोने
(B) कारें धोने
(C) नल लीक होने
(D) लॉन की सिंचाई करने

Answer
नल लीक होने

Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test In Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series In Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

इस पोस्ट में navodaya question paper 2021 class 6 Navodaya Vidyalaya Class 6th model paper Navodaya Class VI Entrance Exam Question Paper Navodaya 6th Class Entrance Test navodaya class 6 entrance question paper नवोदय विद्यालय कक्षा 6 पिछले साल प्रश्न पत्र नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय पेपर 2021 कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 कक्षा 6 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. Navodaya Vidyalaya Class 6 Exam Paper in Hindi

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 – Navodaya Vidyalaya Class 6 की परीक्षा तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है . इसलिए Navodaya Vidyalaya Class 6 की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Navodaya Class 6 Entrance Exam Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा

निर्देश निम्नलिखित प्रश्न के प्रत्येक प्रश्न में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जो समस्या आकृति की दर्पण आकृति के बिल्कुल सदृश हो जब दर्पण को XY पर रखा गया हो। अपना उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
31
Answer
B

32

Answer
D

33

Answer
B

34

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और पंच भी किया जाता है जैसा कि समस्या आकृतियों में दिखाया गया है, तथा चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C और D दी गई हैं। कागज को खोलने के बाद बनी आकृति को दी गई उत्तर आकृतियों में से चुनिए तथा अपना उत्तर संलग्न उत्तरपत्रिका मेंहर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या आकृति 36 1
उतर आकृति 36a

Answer
C

समस्या आकृति 37
उतर आकृति 37a

Answer
D

समस्या आकृति 38
उतर आकृति 38a 1

Answer
A

समस्या आकृति 39
उतर आकृति 39a

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई। हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृतिको चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) कोकालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या उतर
आकृति आकृति
41

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

42

Answer
C

समस्या उतर
आकृति आकृति

43

Answer
A

समस्या उतर
आकृति आकृति

44

Answer
B
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति दी गई है तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें समस्या आकृति छिपी है तथा सही उत्तर, चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या उतर
आकृति आकृति
46

Answer
C

समस्या उतर
आकृति आकृति

47

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

48

Answer
B

समस्या उतर
आकृति आकृति

49

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और पंच भी किया जाता है जैसा कि ! समस्या आकृतियों में दिखाया गया है, तथा चार उत्तर आकृतियाँ । A, B, C और D दी गई हैं। कागज को खोलने के बाद बनी आकृति को दी गई उत्तर आकृतियों में से चुनिए तथा अपना उत्तर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या आकृतियाँ 36 3
उत्तर आकृतियाँ 36a 1

Answer
D

समस्या आकृतियाँ 37 2
उत्तर आकृतियाँ 37a 1

Answer
B

समस्या आकृतियाँ 38 2
उत्तर आकृतियाँ 38a 2

Answer
C

समस्या आकृतियाँ 39 2
उत्तर आकृतियाँ 39a 1

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृति को चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

समस्या उत्तर
आकृतियाँ आकृतियाँ
41 2

Answer
A

42 2

Answer
A

43 2

Answer
C

44 3

Answer
C

खण्ड-II – अंकगणित परीक्षण

निम्न में से कौनसी 1.01 के समतुल्य है?

(A) 101%
(B) 10.1%
(C) 1.01%
(D) 1010%

Answer
101%
टमाटर के भार में 90% पानी होता है। 25 किग्रा टमाटरों में पानी का भार है

(A) 24 किग्रा
(B) 22.5 किग्रा
(C) 21 किग्रा
(D) 19.5 किग्रा

Answer
22.5 किग्रा
कितने समय में ₹ 4250, 8% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर ₹ 5610 हो जाएगा?

(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 4 वर्ष

Answer
4 वर्ष
दिया है कि 4015 ÷ 11 = 365, तो 40.15 ÷ 1.1 बराबर है।

(A) 36.5
(B) 3.65
(C) 0.365
(D) 0.0365

Answer
36.5
जब 90.0675 को 15 से भाग दिया जाता है, तो भागफल है।

(A) 6.0045
(B) 6.0450
(C) 60.0450
(D) 0.6045

Answer
6.0045
संख्या पैटर्न 80, 10, 70, 15, 60, … का अगला पद है

(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 50

Answer
20
प्रथम दस अभाज्य संख्याओं के गुणनफल में इकाई के स्थान का अंक है

(A) 6
(B) 4
(C) 2
(D) 0

Answer
0
यदि प्रत्येक पंक्ति, स्तम्भ तथा विकर्ण का योग समान है, तो x, y, z तथा w के मान हैं, क्रमशः
8xz
y5w
492

(A) 4, 6, 8, 7
(B) 1, 3, 6, 7
(C) 1, 6, 3, 7
(D) 3, 6, 7, 1

Answer
1, 3, 6, 7
यदि एक वर्ग की प्रत्येक भुजा दोगुनी कर दी जाये, तो इसका परिमाप होगा

(A) 2 गुना
(B) 3 गुना
(C) 4 गुना
(D) 8 गुना

Answer
2 गुना
एक व्यक्ति 600 मी लम्बा पुल 5 मिनट में पूरा पार कर लेता है। व्यक्ति की गति किमी प्रति घंटा में होगी

(A) 3.6
(B) 7.2
(C) 8.4
(D) 9.6

Answer
7.2
एक व्यक्ति 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके एक काम को 12 दिनों में समाप्त कर सकता है। यदि वह 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करे, तो वह काम समाप्त करेगा

(A) 12 दिनों में
(B) 14 दिनों में
(C) 16 दिनों में
(D) 18 दिनों में

Answer
16 दिनों में
एक ड्रम का 1/5 भाग दूध से भरा हुआ है। यदि इसको पूरा भरने के लिए 28 लीटर और दूध चाहिए, तो ड्रम की धारिता है

(A) 30 लीटर
(B) 32 लीटर
(C) 35 लीटर
(D) 140 लीटर

Answer
35 लीटर
एक परीक्षा में करन ने भावना से 10 अंक अधिक प्राप्त किए। ईशा ने भावना से 5 अंक कम प्राप्त किए। यदि तीनों के कुल प्राप्तांक 170 हैं, तो ईशा के प्राप्तांक क्या हैं?

(A) 65
(B) 55
(C) 50
(D) 45

Answer
50
एक कक्षा पार्क में गई और वहाँ पर कुछ जानवर तथा पक्षी देखे। उन्होंने इन जानवरों तथा पक्षियों की संख्या को लिखकर एक बार ग्राफ बनाया।
1 1 1

(A) 25
(B) 15
(C) 10
(D) 5

Answer
15
एक संगीत समारोह में प्रथम श्रेणी के लिए 15% टिकट आरक्षित हैं। यदि सारे टिकट बिक गये हैं तथा प्रथम श्रेणी के 171 टिकट हैं, तो कुल कितने टिकट बिके हैं?

(A) 1710
(B) 1600
(C) 1140
(D) 180

Answer
1140
एक दुकानदार कोक की प्रत्येक बोतल ₹ 10 या 30 बोतलों का क्रेट ₹ 240 में बेचता है। यदि वन्दना को 185 बोतल कोक खरीदनी हो, तो उसे कितनी राशि देनी पड़ेगी?

(A) ₹ 1480
(B) ₹ 1490
(C) ₹ 1600
(D) ₹ 1850

Answer
₹ 1490
5अंकीय बड़ीसेबड़ी विषम संख्या, जो अंकों 3, 5, 7, 9 तथा 0 से बनाई जा सकती है, है

(A) 90573
(B) 97530
(C) 97503
(D) 97053

Answer
97503
5अंकीय छोटीसेछोटी संख्या, जो 75 से पूर्णतया विभाजित

(A) 10025
(B) 10050
(C) 10075
(D) 9975

Answer
10025
निम्न चित्रालेख एक रेहड़ी वाले द्वारा चार दिनों में सन्तरों के डिब्बे में से बेचे गए सन्तरों की बिक्री दर्शाता है .
दिनबेचे गए सन्तरों की संख्या
सोमवार⚫⚫
बुधवार⚫⚫⚫
शुक्रवार⚫⚫⚫⚫⚫⚫
रविवार⚫⚫⚫⚫

(⚫ 15 सन्तरों को निरूपित करता है)
यदि रेहड़ी वाले के डिब्बे में अभी भी 25 सन्तरे बचे हुए हैं, तो डिब्बे में कुल कितने सन्तरे थे?
(A) 200
(B) 225
(C) 250
(D) 300

Answer
250

खण्ड-I – भाषा परीक्षण

निर्देश इस खण्ड में चार अनुच्छेद हैं। प्रत्येक अनुच्छेद पर पाँचपाँच प्रश्न हैं। प्रत्येक अनुच्छेद को सावधानी से पढ़िए और उसके नीचे दिए । गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए गए हैं, जिनकी क्रम संख्या A, B, C और D है। इनमें से कोई एक उत्तर ही सही है। सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।

अनुच्छेद 1

पशुओं के कल्याण के लिए काम कर रहे बहुतसे संगठन सरकार और चिड़ियाघर के अधिकारियों से आग्रह करते रहे हैं कि मानव मनोरंजन के लिए सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द किया जाए। वे चाहते हैं कि बाघों और हाथियों को जंजीरों से मुक्त किया जाए और उन्हें उनके प्राकृतिक निवासों में रहने दिया जाए जहाँ वे स्वतंत्रता से घूम सकें। जिस प्रकार हम सब स्वतंत्र पैदा हुए हैं और अपनी स्वतंत्रता को प्यार करते हैं उसी प्रकार पशु भी स्वतंत्रता चाहते हैं। हमें कोई अधिकार नहीं है कि उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करें, उनकी स्वतंत्रता छीनें और बिना किसी अपराध के कैदियों जैसा जीवन जीने के लिए उन्हें बाध्य करें।

पशु कल्याण संगठन आग्रह करते रहे हैं

(A) सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द करने के लिए
(B) पशुओं को चिड़ियाघर में रखने के लिए
(C) पशुओं को कैद में रखने के लिए
(D) अधिक पशुप्रदर्शनियाँ आयोजित करने के लिए :

Answer
सर्कसों में पशुओं का उपयोग बन्द करने के लिए
पशु अधिक प्रसन्न होंगे, यदि उन्हें :

(A) सुरक्षित स्थानों में रखा जाए
(B) अपने निवासों में स्वतंत्र रहने दिया जाए
(C) कुछ सुरक्षा प्रदान की जाए
(D) चिड़ियाघर में रखा जाए :

Answer
अपने निवासों में स्वतंत्र रहने दिया जाए
मनुष्यों ने जानवरों से व्यवहार किया है :

(A) दयालुता से
(B) प्यार से :
(C) परवाह से
(D) क्रूरता से :

Answer
क्रूरता से :
पहले वाक्य में प्रयुक्त ‘आग्रह’ शब्द का अर्थ है :

(A) निवेदन करना
(B) आदेश देना
(C) बाध्य करना
(D) अनुमति देना :

Answer
निवेदन करना
निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘अपराध’ शब्द का प्रयोग ठीक नहीं हुआ है?

(A) पशुओं को मारना अपराध है।
(B) पशुओं के प्रति दयालुता दिखाना अपराध है।
(C) पशुओं को जंजीरों से बाँधना अपराध है।।
(D) पक्षियों को गोली मारना अपराध है।

Answer
पशुओं के प्रति दयालुता दिखाना अपराध है।

अनुच्छेद 2

पेनी कूड़े के ढेर में से बिल्ली के एक छोटे बच्चे को उठाकर घर लौटी, जिसकी आँखें अभी बन्द थीं। वह इतना छोटा था कि उसके शरीर का तापमान बनाए रखना भी कठिन था, इसलिए एक कम्बल के टुकड़े से जिंजर को लपेटे रखना जरूरी था। हर दो घण्टे बाद, रातदिन पेनी इस छोटे से प्राणी को खिलाती रहती थी। सरोगेट माँ के समान वह उसे अपनी गोद में उठाती और उसे पशुचिकित्सक द्वारा दिया गया फॉर्मूलामिश्रण बोतल से पिलाती। एक सप्ताह बाद उसने अपनी आँखें खोली और उसमें उत्सुकता जगी। अब इसे पीने की और चबाने की चीजें कुछ अधिक चाहिए थीं। पाँच सप्ताह तक तो वह सारी रात सोता था और प्लेट से लपलप करके दूध पीता और उसको बोतल की आवश्यकता कभीकभी ही पड़ती, वह भी भूख की अपेक्षा आराम और लगाव जताने के लिए।

जिंजर को कम्बल में लपेटा गया था, क्योंकि वह

(A) मर रहा था
(B) बहुत छोटा था
(C) भूखा था
(D) कूड़े के ढेर पर मिला था

Answer
बहुत छोटा था
जिंजर फिर से स्वस्थ हो गया

(A) कम्बल में लपेटे जाने से
(B) कूड़े के ढेर से उठाए जाने से
(C) रातदिन खिलाने से
(D) पशुचिकित्सक के फॉर्मूले से

Answer
पशुचिकित्सक के फॉर्मूले से
एक सप्ताह बाद बिल्ली का बच्चा

(A) अधिक खानापीना चाहने लगा
(B) रातदिन सोने लगा
(C) बोतल से भोजन लेने लगा
(D) शरीर का तापमान बढ़ाने लगा

Answer
अधिक खानापीना चाहने लगा
पाँच सप्ताह के बाद बिल्ली का बच्चा हो गया

(A) उत्सुक
(B) कमजोर
(C) स्वस्थ
(D) नटखट

Answer
स्वस्थ
अनुच्छेद में ‘प्यार’ का पर्यायवाची है

(A) आराम
(B) लगाव
(C) उत्सुक
(D) जिंजर

Answer
लगाव

अनुच्छेद 3

ईसा पूर्व 776 से प्रत्येक चार वर्ष बाद यूनानवासी बहुत बड़ा उत्सव मनाया करते थे। महान देवता जियूस के सम्मान में कलाकार, लेखक और खिलाड़ी एकत्रित होते थे। ओलम्पिया शहर में प्रतियोगिताएँ आयोजित होती थी, इसलिए इस आयोजन को ओलम्पिक खेल कहा जाने लगा। उन दिनों ओलम्पिक खेलों में केवल खेलकूद की प्रतियोगिताएँ ही नहीं होती थीं, नाटक और कवियों द्वारा कविता पाठ होते तथा साथ ही दौड़ें भी। यूनानवासियों के लिए ये खेल मन और शरीर के मेल थे और जीतने का प्रयास देवताओं के राजा जियूस के प्रति सम्मान था। ये कार्यक्रम तीन दिन तक चलते थे। खिलाड़ी दौड़ते, कुश्ती लड़ते, घुड़सवारी करते और रथ दौड़ाते थे। खेल ओलम्पिक की शपथ से प्रारम्भ होते थे और पुरस्कार तथा दावत के साथ समाप्त | होते थे।

ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कब आयोजित हुए थे?

(A) 1976 ई
(B) 776 ई पू
(C) 776 ई
(D) 1976 ई पू

Answer
776 ई पू
ओलम्पिक किस शहर में आयोजित किए जाते थे?

(A) रोम
(B) पेरिस
(C) जियूस
(D) ओलम्पिया

Answer
ओलम्पिया
खेलों से मेल होता है

(A) मन और शरीर का
(B) शरीर और आत्मा का
(C) आत्मा और ईश्वर का
(D) ईश्वर और मन का

Answer
मन और शरीर का
जियूस था

(A) एक महान राजा
(B) एक ओलम्पिक खिलाड़ी
(C) एक यूनानी देवता
(D) एक महान पहलवान

Answer
एक यूनानी देवता
यूनानियों के लिए ओलम्पिक में जीतने का प्रयास करने का अर्थ

(A) जियूस का सम्मान
(B) खिलाड़ियों को पुरस्कार
(C) ईश्वर का उपहार
(D) ओलम्पिया का रिवाज

Answer
जियूस का सम्मान

अनुच्छेद 4

जल ही जीवन है। यह प्रकृति की बड़ी मूल्यवान देन है जिसका उपयोग समझदारी से किया जाना चाहिए। जागरूक होने से हमें बरबादी रोकने में सहायता मिलेगी। कुछ सीधीसी चीजें हैं जिन्हें हम सब आसानी से कर सकते हैं। हमें अपनी कारें धोने के लिए, घरों को धोने के लिए या लॉन की सिंचाई के लिए पीने वाले पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। दाँत साफ करते समय, दाढ़ी बनाते समय या अपना चेहरा धोते समय नल को बहते हुए नहीं रहने देना चाहिए। बहते पानी में सब्जियाँ भी नहीं धोनी चाहिए, एक बरतन में रखे पानी से धोना ठीक रहेगा। दो सरल सावधानियाँ हैंजब इस्तेमाल न हो रहे हों तो नलों को बन्द रखें और उन्हें लीक न करने दें। ये छोटे से कदम हैं पर जब एकएक बूंद मूल्यवान हो, तो इन कदमों से बड़ा अन्तर पड़ सकता है।

अनुच्छेद का मुख्य विचार है

(A) कारों को कैसे साफ रखें
(B) पानी को कैसे बचाएँ
(C) अपने दाँतों की सफाई कैसे करें
(D) सब्जियों को कैसे धोएँ

Answer
पानी को कैसे बचाएँ
हम पानी की बचत कर सकते हैं

(A) कम पानी पीने से
(B) पकाने से पहले सब्जियाँ नहीं धोने से
(C) जब नल इस्तेमाल न हो रहे हों, तो उन्हें बन्द रखने से
(D) घरों की सफाई सप्ताह में एक बार करने से

Answer
जब नल इस्तेमाल न हो रहे हों, तो उन्हें बन्द रखने से
‘मूल्यवान’ शब्द का अर्थ है

(A) अच्छा
(B) महँगा
(C) मजबूत
(D) कीमती

Answer
कीमती
हमें सिर्फ एक बरतन में पानी चाहिए

(A) कारें धोने के लिए
(B) सब्जियाँ धोने के लिए
(C) लॉन की सिंचाई के लिए
(D) घरों की सफाई के लिए

Answer
सब्जियाँ धोने के लिए
…….जैसी छोटी बात से भी पानी की बरबादी हो सकती है।

(A) सब्जी धोने
(B) कारें धोने
(C) नल लीक होने
(D) लॉन की सिंचाई करने

Answer
नल लीक होने

Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test In Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series In Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

इस पोस्ट में JNV Model Question Paper 2024 Class 6 in Hindi pdf navodaya question paper 2024 class 6 Navodaya Vidyalaya Class 6th model paper Navodaya Class VI Entrance Exam Question Paper Navodaya 6th Class Entrance Test navodaya class 6 entrance question paper नवोदय विद्यालय कक्षा 6 पिछले साल प्रश्न पत्र नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय पेपर 2021 कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 कक्षा 6 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top