MP State GK Questions for MPSC Exam in Hindi

MP State GK Questions for MPSC Exam in Hindi

MPSC के लिए मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न –MPSC में किसी न किसी विभाग में नौकरी निकलती रहती है. जिसमें मध्य प्रदेश राज्य से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है .MP State GK से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है. इसलिए हमने इस पोस्ट MPSC परीक्षाओं में पूछे जाने वाले Madhya Pradesh State Quiz,Madhya Pradesh GK Questions with Answers ,MP GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो MPSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,और अपनी परीक्षा की तैयारी करे .

1.’आल्हा-खण्ड’ जगनिक द्वारा लिखित रचना किस रस में लिखी गयी है ?
(A) शृंगार
(B) वीर
(C) करुण
(D) हास्य
Answer
वीर
2.लौह युगीन संस्कृति के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
(A) भिण्ड
(B) मुरैना
(C) ग्वालियर
(C) ये सभी
Answer
ये सभी
3.रीवा एवं सिवनी से प्राप्त विशाल पाषाण किस युग से सम्बन्धित
(A) लौह-युगीन संस्कृति
(B) महा पाषाण युग
(C) वैदिक युग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
महा पाषाण युग
4.’नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ निम्न में से किस परियोजना के खिलाफ छेड़ रखा है |
(A) सरदार सरोवर योजना
(B) इन्दिरा सागर परियोजना
(C) ओंकारेश्वर परियोजना
(D) महेश्वर परियोजना
Answer
इन्दिरा सागर परियोजना
5.’एतरेय ब्राह्यण’ में निम्न जाति का उल्लेख हुआ है
(A) निषाद
(B) भील
(C) सहरिया
(D) कोल
Answer
निषाद
6.नर्मदा मंदिरों का निर्माण निम्न में से किन शासकों ने करवाया :
(A) बुंदेला वंश के राजाओं ने
(B) कल्चुरी वंश के राजाओं ने
(C) नागपुर के भोंसलों ने
(D) इन्दौर के होल्कर राजाओं ने
Answer
नागपुर के भोंसलों ने
7.केन्द्र सरकार द्वारा निम्न को जैव मण्डलीय क्षेत्र घोषित किया गय
(A) पचमढ़ी
(C) अचानकमार
(B) अमरकण्टक
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
8.भारत की पहली अंतरिम निर्वाचित सरकार कहाँ गठित की गई थी
(A) भारत में ही
(B) अफगानिस्तान में
(C) सोवियत रूस में
(D) नेपाल में
Answer
अफगानिस्तान में
9.काली मिट्टी की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं |
(A) आग्नेय चट्टानों से निर्मित
(B) लोहे के कारण काला रंग
(C) पानी की कमी होने पर दरारें पड़ जाना
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
10.मालवा की जलवायु को किसने विश्व की श्रेष्ठ जलवायु कहा था ?
(A) फाह्यान ने
(B) ह्वेनसांग ने
(C) बराह मिहिर ने
(D) प्रो. वाकड़कर ने
Answer
फाह्यान ने
11.मौर्ययुग में ‘मालवा का पश्चिमी भाग’ क्या कहलाता था |
(A) अवन्तिका
(B) उज्जैन
(C) अकरा
(D) विदिशा
Answer
अवन्तिका
12.ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष शामिल हैं ?
(A) साल, सागोन
(B) बीजा, सेजा
(C) कीकर, बबूल
(D) ये सभी
Answer
कीकर, बबूल
13.रीवा दरबार में तानसेन को बुलाने हेतु अकबर ने किसे भेजा था ?
(A) सलीम को
(B) जलाल खाँ को
(C) आसफ खाँ
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Answer
जलाल खाँ को
14.परमार राजवंश की स्थापना किस सदी में हुई?
(A) आठवीं
(B) नवीं
(C) दसवीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
नवीं
15.तोमर राज्य का ग्वालियर पर से अन्त किसके कारण हुआ |
(A) इब्राहिम लोदी के आक्रमण के फलस्वरूप
(B) तोमरों की उदासीनता के कारण
(C) (A) एवं (B) दोनों के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इब्राहिम लोदी के आक्रमण के फलस्वरूप
16.’जेजाक भुक्ति’ नाम से किस क्षेत्र खण्ड को जाना जाता था ?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) मालवा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बुन्देलखण्ड
17.मध्य प्रदेश में पालपुर अभयारण्य किस नदी के चारों ओर सीमाएं बनाता है ?
(A) चम्बल
(B) कूनों
(C) पार्वती
(D) सिन्ध
Answer
कूनों
18.भारत में पंचायत राज की शुरूआत सर्वप्रथम कहाँ हुई?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम
Answer
राजस्थान
19.सालवाई की संधि को किस कारण से जाना जाता है |
(A) 1781 में होने के कारण
(B) ग्वालियर सिंधिया को मिलने के कारण
(C) मराठों की बढ़ती शक्ति के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
ग्वालियर सिंधिया को मिलने के कारण
20.जलोढ़ मिट्टी क्षेत्र में मृदा अपरदन क्या है ?
(A) भूमि कटाव
(B) तेज वर्षा से मिट्टी का बहाव
(C) मिट्टी में छोटे-छोटे गड्डे बन जाना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
21.प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ था |
(A) 1775-82 ई. में
(B) 1722 ई. में
(C) 1737 ई. में
(D) 1780 ई. में
Answer
1775-82 ई. में
22.कुमार गन्धर्व पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) सुगम संगीत के लिए
(B) शास्त्रीय संगीत के लिए
(C) (A) और (B) दोनों के लिए
(D) उपरोक्त किसी के लिए नहीं
Answer
शास्त्रीय संगीत के लिए
23.मध्य प्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 61.10 हजार वर्ग किमी
(B) 35.60 हजार वर्ग किमी
(C) 33.20 हजार वर्ग किमी
(D) 0.90 हजार वर्ग किमी
Answer
61.10 हजार वर्ग किमी
24.’कसाई खाना’ आन्दोलन मध्य प्रदेश में कहाँ किया गया |
(A) जबलपुर में
(B) इन्दौर में
(C) सागर में
(D) रायपुर में
Answer
सागर में
25.अकबर की अंतिम विजय कहाँ से मानी जाती है |
(A) बुरहानपुर
(B) असीरगढ़ का किला
(C) माण्डू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
असीरगढ़ का किला
26.’ऑवरा’ में किस काल के अवशेष प्राप्त हए हैं?
(A) पाषाण काल
(B) गुप्त काल
(C) A और B दोनों
(D) कोई भी नहीं
Answer
A और B दोनों
27.प्रदेश का राजकीय पशु है ?
(A) गाय
(B) बारहसिंगा
(C) घोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बारहसिंगा
28.’ओंकारेश्वर परियोजना’ किस सरोवर की परियोजना है ?
(A) सरदार सरोवर
(B) इन्दिरा सरोवर
(C) A एवं B दोनों
(D) उपर्युक्त किसी की नहीं
Answer
सरदार सरोवर
29.भानुप्रताप को संसार का सर्वश्रेष्ठ राजा किस स्तंभ लेख से मानते हैं ?
(A) बेसनगर से प्राप्त शिलालेख
(B) एरण प्रस्तर लेख
(C) भैसला अभिलेख
(D) उपरोक्त कोई नहीं
(B) नवीं
Answer
एरण प्रस्तर लेख
30.माखन लाल चतुर्वेदी पुरस्कार किस वर्ष से दिया जाता है ?
(A) 2007 से
(B) 2008 से
(C) 2009 से
(D) 2010 से
Answer
2007 से
31.जननायक टांट्या भील पुरस्कार स्थापित किया गया
(A) 2000 में
(B) 2005 में
(C) 2007-08 में
(D) 2010 में
Answer
2007-08 में
32.उज्जैन के स्थान पर ग्वालियर को राजधानी किसने बनाया था |
(A) राणोजी सिंधिया ने
(B) दौलतराव सिंधिया ने
(C) महादजी सिंधिया ने
(D) जयाजी राव सिंधिया ने
Answer
राणोजी सिंधिया ने
33.मध्य प्रदेश शिखर सम्मान किन क्षेत्रों में दिया जाता है ?
(A) साहित्य के क्षेत्र में
(B) प्रदर्शनकारी कला क्षेत्र में
(C) रूपंकर कला क्षेत्र में
(D) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer
उपर्युक्त सभी के लिए
34.मध्य प्रदेश में पंचायती राज संस्था का कौनसा प्रकार प्रचलित है?
(A) ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत
(B) मण्डल पंचायत, जनपद पंचायत
(C) ग्राम पंचायत, मण्डल पंचायत, ब्लॉक पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत
35.महात्मा गांधी पुरस्कार स्थापित किया गया
(A) 1995-96
(B) 1996-97
(C) 2001-02
(D) 2011-12
Answer
1995-96
36.खनिज उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में स्थान है |
(A) पहला
(B) चौथा
(C) दूसरा
(D) कोई नहीं
Answer
चौथा
37.मध्य प्रदेश की राजकीय भाषा कौन-सी है |
(A) हिन्दी
(B) उर्दू
(C) अंग्रेजी
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
38.मालवा पठार का नामकरण कहाँ हुआ |
(A) मालवा जाति पर
(B) रेचना दोआब पर
(C) पंजाब में चिनाव तथा रावी नदी पर
(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं
Answer
मालवा जाति पर
39.शरद जोशी पुरस्कार दिया जाता है
(A) ललित निबंध
(B) डायरी
(C) पत्रलेखन
(D) सभी में
Answer
सभी में
40.निम्न में से चम्बल की सहायक नदी नहीं है
(A) शिप्रा
(B) कूनों
(C) कुंवारी
(D) पार्वती
Answer
कुंवारी
41.काली मिट्टी का सर्वाधिक क्षेत्र महाराष्ट्र में है, मध्य प्रदेश का स्थान कौन-से क्रम है |
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पाँचवा वायु तथा मिट्टियाँ
Answer
दूसरा
42.वीरांगना पुरस्कार दिया जाता है
(A) लक्ष्मीबाई की पुण्य तिथि पर
(B) दुर्गावती की पुण्य तिथि पर
(C) अहिल्याबाई की पुण्य तिथि पर
(C) उपरोक्त किसी पर नहीं ।
Answer
लक्ष्मीबाई की पुण्य तिथि पर
43.ग्वलियर नगर को किस कारण से जाना जाता है |
(A) किला, किलों का रत्न होने के कारण
(B) क्रिकेट स्टेडियम होने के कारण
(C) सिंधिया वंश की प्रमुख नगरी होने के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
44.’इन्द्रगढ़ से निम्न में से किस शताब्दी के मध्य अवशेष प्राप्त हुए हैं
(A) 8वीं शताब्दी
(B) 10 से 12वीं शताब्दी
(C) 15वीं शताब्दी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
10 से 12वीं शताब्दी
45.राज्य शासन के राज्य स्तरीय संग्रहालय कितने हैं ?
(A) चार
(B) पांच
(C) छ:
(D) सात
Answer
छ:
46.अन्नपूर्णा-सूरज धारा योजना क्या है ?
(A) अनुसूचित जाति के कृषकों के लिए
(B) अनुसूचित जनजाति के कृषकों के लिए
(C) A एवं B दोनों के लिए
(D) उपरोक्त किसी के लिए नहीं
Answer
A एवं B दोनों के लिए
47.मध्य प्रदेश वन प्रशासन का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है
(A) वन मण्डलाधिकारी
(B) सहायक वन आरक्षक
(C) चीफ रेंजर ऑफ फॉरेस्ट
(D) चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट
Answer
चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट
48.सिवनी जिले में दांडी मार्च के समय क्या किया गया |
(A) द्योड़ा डोंगरी सत्याग्रह
(B) टुरिया जंगल सत्याग्रह
(C) लाल सेना का गठन
(D) पंजाब मेल हत्याकाण्ड
Answer
टुरिया जंगल सत्याग्रह
49.कृषि विभाग द्वारा मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रदेशों में विभाजित किया गया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) एक भी नहीं
Answer
पाँच
50.मध्य प्रदेश में वानिकी परियोजना किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था की सहायता से प्रारम्भ की गयी?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) आई.एम.एफ.
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वर्ल्ड बैंक
51.बेसनगर से प्राप्त सिक्के किस युग के है |
(A) ताम्रपाषाण युगीन
(B) सातवाहन कालीन
(C) कुषाण कालीन
(D) ये सभी
Answer
ताम्रपाषाण युगीन
52.मध्य प्रदेश में केन्द्र शासन के संग्रहालय हैं
(A) पुरातत्व संग्रहालय सांची
(B) पुरातत्व संग्रहालय खजुराहो
(C) (A) एवं (C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Answer
(A) एवं (C) दोनों

इस पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर ,एमपीएससी परीक्षा के लिए एमपी स्टेट जीके प्रश्न ,मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, मध्य प्रदेश जीके ,मध्य प्रदेश जीके क्वेश्चन, एमपी जीके क्वेश्चन आंसर, mp gk quiz in hindi 2020 ,mp gk in hindi with answer madhya pradesh general knowledge objective,Madhya Pradesh GK Most Important Questions 2020 MPSC MP GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top