MP Police Constable Question Paper with Solution
एमपी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर – MP Police के द्वारा हर साल Constable की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार MP Police Constable की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार Madhya Pradesh Police Police Constable previous paper MP Police Constable Exam Paper दिया गया है .जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी वेबसाइट पर MP Police Constable के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .
किस दल ने एफ आईएच जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 जीता?
(A) पाकिस्तान(B) भारत
(C) बेल्जियम
(D) ऑस्ट्रेलिया
डिजिटल भुगतान पर समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) एच आर खान(B) रतन पी वटल
(C) नीलेश शाह
(D) बी एन सत्पाठी
साइमन कुछ कपड़े खरीदने के लिए बाजार जाना चाहता है। वह 3 किमी. बाईं ओर जाता है और फिर वह दाईं ओर मुड़कर 2 किमी. जाता है तथा फिर दाईं ओर मुड़ने से पहले 4 किमी. जाता है। उसे अपने घर से बाजार पहुँचने के लिए कितनी दूरी तय करनी पड़ती
(A) 12 किमी(B) 5 किमी
(C) 9 किमी
(D) 3 किमी
पिछले 18 वर्षों में नेपाल का दौरा करने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(A) प्रतिभा पाटिल(B) प्रणव मुखर्जी
(C) राम नाथ कोविंद
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
यदि MONKEY को XDJMNL से कोडित किया जाता है, तो TIGER को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) SHEDQ(B) QDHFS
(C) QDFHS
(D) SDFHS
शब्द ‘ग्रैंड स्लैम’ इससे संबंधित है
(A) फुटबॉल(B) मुक्केबाजी
(C) खो-खो
(D) टेनिस
अंकों 9, 0, 4, 1, 6 से 5 अंकों वाली कितनी संख्याएँ निर्मित हो सकती हैं?
(A) 120(B) 90
(C) 84
(D) 96
नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष कौन है?
(A) अरुण शौरी(B) रघुराम राजन
(C) अरविंद पनगारिया
(D) अरविंद सुब्रमण्यम
मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव कौन है? ..
(A) ऋषि कुमार शुक्ला(B) ए. पी. श्रीवास्तव
(C) एंथोनी जेसी डेसा
(D) बसंत प्रताप सिंह
भारत में निर्मित प्रथम बोलती फिल्म कौन सी थी?
(A) आलम आरा(B) किसान कन्या
(C) राजा हरिशचन्द्र
(D) मदर इंडिया
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ………. को मनाया जाता है?
(A) 4 मार्च(B) 10 नवम्बर
(C) 15 अगस्त
(D) 6 जुलाई
किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
भारत में पहला इस्पात संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) बोकारो(B) जमशेदपुर
(C) भद्रावती
(D) राउरकेला
भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना वर्ष में हुई थी
(A) 1961(B) 1950
(C) 1947
(D) 1954
निम्नांकित में से नीति आयोग का मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन है?
(A) यू के सिन्हा(B) अमिताभ कांत
(C) अरविंद पनगारिया
(D) संधुश्री सिंह
विक्रम पुरस्कार किसे दिया जाता है?
(A) युवा खिलाड़ी(B) सीनियर कोच
(C) सीनियर खिलाड़ी
(D) सहायक स्टाफ
सार्वजनिक सेवा डिलिवरी गारंटी (पब्लिक सर्विस डिलिवरी गारंटी) के संबंध में कानून बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
(A) सिक्किम(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला सरसों और शहद के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मुरैना(B) धार
(C) शाहडोल
(D) बेतुलं
मध्य प्रदेश को कब पूर्ण-समर्थित राज्य का दर्जा दिया गया? .
(A) 11 नवम्बर 1957(B) 1 नवम्बर 1956
(C) 1 नवम्बर 19
(D) 31 नवम्बर 1956
सशस्त्र सेना ध्वज दिवस इस तिथि को मनाया जाता है
(A) 4 दिसम्बर(B) 8 अक्टूबर
(C) 15 सितम्बर
(D) 7 सितम्बर
भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री . ……….. थे
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल(B) एल. के आडवाणी
(C) चरण सिंह
(D) मोरारजी देसाई
एक अभयारण्य जोकि श्योपुर में स्थित है, …..
(A) सोन अभ्यारण्य(B) कूनो अभयारण्य
(C) बांधवगढ़ अभ्यारण्य
(D) घाटीगाओं अभयारण्य
भारतीय रेलवे के कायाकल्प’ नामक नव गठित नवोन्मेष परिषद (इन्नोवेटिव काउन्सिल) का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
(A) रतन टाटा(B) नारायण मूर्ति
(C) ओ पी भट्ट
(D) के वी कामत
nice question
Mujhe mp police canstable ki
Questions pepper chahiye