MP Police Constable Question Paper with Solution

MP Police Constable Question Paper with Solution

एमपी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर – MP Police के द्वारा हर साल Constable की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार MP Police Constable की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार Madhya Pradesh Police Police Constable previous paper MP Police Constable Exam Paper दिया गया है .जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी वेबसाइट पर MP Police Constable के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

किस दल ने एफ आईएच जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 जीता?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बेल्जियम
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer
भारत
डिजिटल भुगतान पर समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) एच आर खान
(B) रतन पी वटल
(C) नीलेश शाह
(D) बी एन सत्पाठी
Answer
रतन पी वटल
साइमन कुछ कपड़े खरीदने के लिए बाजार जाना चाहता है। वह 3 किमी. बाईं ओर जाता है और फिर वह दाईं ओर मुड़कर 2 किमी. जाता है तथा फिर दाईं ओर मुड़ने से पहले 4 किमी. जाता है। उसे अपने घर से बाजार पहुँचने के लिए कितनी दूरी तय करनी पड़ती
(A) 12 किमी
(B) 5 किमी
(C) 9 किमी
(D) 3 किमी
Answer
9 किमी
पिछले 18 वर्षों में नेपाल का दौरा करने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) राम नाथ कोविंद
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
Answer
प्रणव मुखर्जी
यदि MONKEY को XDJMNL से कोडित किया जाता है, तो TIGER को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) SHEDQ
(B) QDHFS
(C) QDFHS
(D) SDFHS
Answer
QDFHS
शब्द ‘ग्रैंड स्लैम’ इससे संबंधित है
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) खो-खो
(D) टेनिस
Answer
टेनिस
अंकों 9, 0, 4, 1, 6 से 5 अंकों वाली कितनी संख्याएँ निर्मित हो सकती हैं?
(A) 120
(B) 90
(C) 84
(D) 96
Answer
96
नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष कौन है?
(A) अरुण शौरी
(B) रघुराम राजन
(C) अरविंद पनगारिया
(D) अरविंद सुब्रमण्यम
Answer
अरविंद पनगारिया
मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव कौन है? ..
(A) ऋषि कुमार शुक्ला
(B) ए. पी. श्रीवास्तव
(C) एंथोनी जेसी डेसा
(D) बसंत प्रताप सिंह
Answer
बसंत प्रताप सिंह
भारत में निर्मित प्रथम बोलती फिल्म कौन सी थी?
(A) आलम आरा
(B) किसान कन्या
(C) राजा हरिशचन्द्र
(D) मदर इंडिया
Answer
आलम आरा
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ………. को मनाया जाता है?
(A) 4 मार्च
(B) 10 नवम्बर
(C) 15 अगस्त
(D) 6 जुलाई
Answer
4 मार्च
किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Answer
राष्ट्रपति
भारत में पहला इस्पात संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) बोकारो
(B) जमशेदपुर
(C) भद्रावती
(D) राउरकेला
Answer
जमशेदपुर
भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना वर्ष में हुई थी
(A) 1961
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1954
Answer
1950
निम्नांकित में से नीति आयोग का मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन है?
(A) यू के सिन्हा
(B) अमिताभ कांत
(C) अरविंद पनगारिया
(D) संधुश्री सिंह
Answer
अमिताभ कांत
विक्रम पुरस्कार किसे दिया जाता है?
(A) युवा खिलाड़ी
(B) सीनियर कोच
(C) सीनियर खिलाड़ी
(D) सहायक स्टाफ
Answer
सीनियर खिलाड़ी
सार्वजनिक सेवा डिलिवरी गारंटी (पब्लिक सर्विस डिलिवरी गारंटी) के संबंध में कानून बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
(A) सिक्किम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला सरसों और शहद के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मुरैना
(B) धार
(C) शाहडोल
(D) बेतुलं
Answer
मुरैना
मध्य प्रदेश को कब पूर्ण-समर्थित राज्य का दर्जा दिया गया? .
(A) 11 नवम्बर 1957
(B) 1 नवम्बर 1956
(C) 1 नवम्बर 19
(D) 31 नवम्बर 1956
Answer
1 नवम्बर 1956
सशस्त्र सेना ध्वज दिवस इस तिथि को मनाया जाता है
(A) 4 दिसम्बर
(B) 8 अक्टूबर
(C) 15 सितम्बर
(D) 7 सितम्बर
Answer
7 सितम्बर
भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री . ……….. थे
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) एल. के आडवाणी
(C) चरण सिंह
(D) मोरारजी देसाई
Answer
सरदार वल्लभभाई पटेल
एक अभयारण्य जोकि श्योपुर में स्थित है, …..
(A) सोन अभ्यारण्य
(B) कूनो अभयारण्य
(C) बांधवगढ़ अभ्यारण्य
(D) घाटीगाओं अभयारण्य
Answer
कूनो अभयारण्य
भारतीय रेलवे के कायाकल्प’ नामक नव गठित नवोन्मेष परिषद (इन्नोवेटिव काउन्सिल) का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
(A) रतन टाटा
(B) नारायण मूर्ति
(C) ओ पी भट्ट
(D) के वी कामत
Answer
रतन टाटा

2 thoughts on “MP Police Constable Question Paper with Solution”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top