एक संख्या के अभाज्य गुणनखण्ड 2 x 2 x 2 x 3 x 3x 5 x 5 x 7 x 7 हैं। इसे किस संख्या से गुणा किया जाए कि यह पूर्ण घन बन जाए?
(A) 21(B) 105
(C) 15
(D) 35
1 + 3 + 5 + 7 + 9 + 11 + 13 + 15 + 17 + 19 + 21 + 23 = ……….
(A) 102(B) 112
(C) 122
(D) 132
यदि 4 x – 5y = 0 तथा xy = 12, तो 64x3 – 125y3 का मान निम्न होगा
(A) 120(B) 240
(C) – 240
(D) 0
‘पौधे और पशु कोशिकाओं से निर्मित होते हैं’, यह इनके द्वारा कहा गया था
(A) ल्यूवेन्हॉक(B) रॉबर्ट ब्राउन
(C) श्लेडेन और श्वान
(D) पुरकिन्जे
एक रेलगाड़ी 800 मी. तथा 400 मी. लम्बाई वाले दो पुलों को क्रमशः 100 सेकण्ड तथा 60 सेकण्ड में पार करती है। ट्रेन की लम्बाई कितनी
(A) 100 मी.(B) 200 मी.
(C) 120 मी.
(D) 150 मी.
एक अस्पताल में एक रोगी को प्रतिदिन 14 सेमी. व्यास वाले बेलनाकार कटोरे में सूप दिया जाता है। यदि कटोरे में सूप 8 सेमी. तक भरा है, तो अस्पताल को प्रति दिन कितना सूप तैयार करना चाहिए, यदि इस अस्पताल में 500 रोगी
(A) 61.6 लीटर(B) 616 लीटर
(C) 0.616 लीटर
(D) 6.16 लीटर
रमेश ने ₹125000 की मोटर साइकिल खरीदी और ₹ 15000 एसेस्सरीज पर खर्च किए। यदि उसने बाइक ₹ 161000 में बेची, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
(A) 15%(B) 16%
(C) 12%
(D) 18%
निम्न में से किस समीकरण का हल x = 4 होगा?
(A) (x + 3) (x – 2) = (x + 2) (x – 3)(B) (x – 4) (x – 6) = (x – 2) (x – 3)
(C) (x – 4) (x + 4) = (x + 4) (x – 3)
(D) (x – 4)(x + 6) = (x – 2) (x – 4)
यदि एक ही ऐसी भुजा के दो आंतरिक कोणों का अनुपात 4 : 5 है, जो दो समान्तर रेखाओं को तिर्यक रूप से प्रतिच्छेदित करती हैं, तो बड़े ‘कोण की माप निम्न होगी
(A) 100°(B) 80°
(C) 110°
(D) 108°
आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 3α2 + 5αb + 2b2 है। इसकी एक भुजा (α + b) है। मैदान के चारों ओर चाहरदीवारी की लम्बाई निम्न होगी
(A) 8α + 6b(B) 6α + 8b
(C) 2α + 2b
(D) 3α + 2b
नासा मूठ (Nase bridge) तथा कानपालि (Sear lobo) पर पाये जाने वाले एक प्रकार के संयोजी ऊतक का नाम बताइए।
(A) कंडरा(B) अस्थि रज्ज
(C) उपास्थि
(D) अस्थि
पृथक्करण तकनीक, जिसमें, ‘अपकेन्द्रण’ अंतर्निहित होता है, के लिए कौन-सा सिद्धान्त उपयुक्त होता है?
(A) हल्के कणों को बलपूर्वक केन्द्र में रखा जाता है, जबकि घने कण किनारों पर रहते हैं(B) घने कणों को बलपूर्वक केन्द्र में रखा जाता है, जबकि हल्के कण किनारों पर रहते हैं
(C) जब घने यौगिक शीर्ष पर रहते हैं तब अमिश्रणीय द्रव परतों में पृथक् हो जाते हैं
(D) जब हल्के यौगिक शीर्ष पर रहते हैं, तब अमिश्रणीय द्रव परतों में पृथक् हो जाते हैं
वोल्टेज की इकाई निम्न है
(A) एम्पियर(B) वोल्ट
(C) जूल
(D) वॉट
समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब होता है
(A) दर्पण के पीछे वास्तविक तथा वस्तु के आकार के समान(B) दर्पण की पृष्ठ पर वास्तविक एवं परिवर्द्धित
(C) दर्पण के पीछे आभासी तथा परिवर्द्धित
(D) दर्पण के पीछे आभासी तथा वस्तु के आकार के समान
धात्विक ऑक्साइड ………….. बदलते हैं।
(A) नीले लिटमस को रंगहीन में(B) लाल लिटमस को रंगहीन में
(C) नीले लिटमस को लाल में
(D) लाल लिटमस को नीले में
जैली जैसा पदार्थ जो कोशिका के भीतर का भाग बनाता है
(A) जल(B) जीवद्रव्य
(C) कोशिकाद्रव्य
(D) नाभिक
हैले का धूमकेतु कितने वर्षों में एक बार दिखता .
(A) 100 वर्ष(B) 76 वर्ष
(C) 150 वर्ष
(D) 500 वर्ष
जे. चैडविक ने एक उपपरमाणविक कण का आविष्कार किया। उस कण की विशेषताएँ क्या
(A) इसमें नगण्य द्रव्यमान है तथा ऋणात्मक आवेश है(B) इसमें नगण्य द्रव्यमान है तथा धनात्मक आवेश है
(C) इसमें सार्थक द्रव्यमान है तथा धनात्मक आवेश है
(D) इसमें सार्थक द्रव्यमान है तथा कोई आवेश नहीं है
रबी मौसम के दौरान कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं?
(A) काले चने और सोयाबीन(B) मक्का और अरहर
(C) धान और कपास
(D) गेहूँ और सरसों
वसा या तेल युक्त भोजन में बदबूदार गंध को विकसित होने से रोकने के लिए उसमें मिलाए जाने वाले पदार्थ हैं।
(A) मीठा करने वाला(B) रंजक
(C) आस्वादक
(D) प्रतिऑक्सीकारक
वृक्कों की निस्पंदन इकाइयाँ ……. कहलाती
(A) तंत्रिका कोशिकाएँ(B) मूत्रमार्ग
(C) मूत्रवाहिनी
(D) वृक्काणु
खेती में बीज बोने के लिए ट्रैक्टर के साथ उपयोग किये जाने वाले उपकरण का नाम बताइये।
(A) गुट(B) खेतिहर .
(C) कुदाल
(D) बीज वपित्र
एक विशिष्ट प्रकार्य कर रही समान कोशिकाओं का समुच्चयन इससे बना होता है
(A) कोशिका झिल्ली(B) कोशिका भित्ति
(C) एक ऊतक
(D) एक अंग
उच्च गति वायु …….. के क्षेत्रों में चक्रवात उत्पन्न कर सकती है।
(A) साधारण ताप(B) उच्च दाब
(C) निम्न ताप
(D) निम्न दाब
एक पहिया एक नियत दूरी तय करने के लिए m चक्कर घूमता है जबकि एक दूसरा पहिया, जिसका व्यास इससे चार गुना है, समान दूरी तय करने के लिए n चक्कर घूमता है। तो m तथा n के मध्य निम्न संबंध है
(A) n = 4m(B) n = 2m
(C) m = 2n
(D) m = 4n
एक धनराशि, 10% वार्षिक चक्रवृद्धि की ब्याज दर पर 2 वर्ष की अवधि में ₹ 315 हो जाती है। उसी धनराशि पर, समान ब्याज दर पर व समान अवधि में साधारण ब्याज निम्न होगा-
(A) ₹ 300(B) ₹ 280
(C) ₹ 305
(D) ₹ 270
इस पोस्ट में आपको mp constable solved paper mp police constable mock test mp constable mock test in hindi mp police mock test pdf mp police test series free MP Police Constable Online Test Series 2023 Madhya Pradesh Police Constable Practice Test एमपी पुलिस कांस्टेबल मॉक टेस्ट 2023 एमपी पुलिस कांस्टेबल से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.