MP Police Constable Online Test in Hindi

यदि JOSEPH को FKOALD से कोडित किया जाता है, तो GEORGE को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) CBLODB
(B) CADMNO
(C) CAKNCA
(D) CAKNI
Answer
CAKNCA
इजराइल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री कौन थे? –
(A) नरेंद्र मोदी
(B) इंदिरा गाँधी –
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Answer
नरेंद्र मोदी
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 3, 15, 45, 225, 675, 3370
(A) 45
(B) 675
(C) 3370
(D) 15
Answer
3370
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 224, 195, 168, 144, 120, 99
(A) 168
(B) 99
(C) 120
(D) 144
Answer
144
यदि tuhina का अर्थ fire है, arka का अर्थ moon है, vari का अर्थ sun है, Chandra का अर्थ water है, dhara का अर्थ snow है, और hima का अर्थ air है और anil का अर्थ earth है। तो वस्तुओं को जलाने हेतु fire के लिए क्या आवश्यक है?
(A) tuhina
(B) anil
(C) vari
(D) hima
Answer
hima
यदि COLUMN को DPMVNO से कोडित किया जाता है, तो BRACKET को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) CSBDLFU
(B) CSBDLFS
(C)CSBDLFV
(D) CSBDJFU
Answer
CSBDLFU
एक खास भाषा में limbs को feet कहा जाता है, feet को knee कहा जाता है, knee को toe कहा जाता है, toe को fingers कहा जाता है, और fingers को nails कहा जाता है, तो toe क्या है?
(A) nails
(B) fingers
(C) knee
(D) toe
Answer
fingers
निम्न प्रश्न में संख्याओं के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर शेष सभी एक समानता प्रदर्शित करते हैं, जबकि एक उनसे भिन्न है। एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) 28, 32
(B) 70, 80
(C) 21, 24
(D) 54, 62
Answer
54, 62
मोहित ने ₹ 5863 में एक स्टीरियो खरीदा एवं मरम्मत पर ₹ 1370 खर्च कर दिए। फिर उसने उसे ₹ 5700 में बेच दिया उसकी हानि कितनी
(A) 1533
(B) 1035
(C) 1633 .
(D) 1420
Answer
1533
दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक एवं लघुतम समापवर्त्य क्रमशः 25 एवं 1750 हैं। यदि उनमें से एक संख्या 175 है, तो दूसरी संख्या को ज्ञात करें।
(A) 200
(B) 260
(C) 240
(D) 250
Answer
250
एक पुरुष एक निश्चित दूरी तक 15 घंटे में पहुँच सकता है। यदि वो अपनी गति 1/5 से कम कर दे, तो उतने समय में वो 12 किमी कम दूरी तय कर पाता है। उसकी गति ज्ञात करें।
(A) 3 किमी प्रति घंटा
(B) 6 किमी प्रति घंटा
(C) 5 किमी प्रति घंटा
(D) 4 किमी प्रति घंटा
Answer
4 किमी प्रति घंटा
वार्षिक रूप से संयोजित, दो वर्ष के लिए 12% प्रति वर्ष की दर से ₹5000 पर साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज के बीच में कितना अंतर है?
(A) ₹ 72
(B) ₹ 45
(C) ₹ 17.50
(D) ₹ 36
Answer
₹ 72
24 : 16 : 56 अनुपात का सरलीकरण करें।
(A) 3 : 2 :7
(B) 3 : 1 : 6
(C) 2 : 4 : 6
(D) 6 : 4 : 9
Answer
3 : 2 :7
वो न्यूनतम संख्या जिसे कि 297 से घटाना पड़ेगा ताकि शेषफल पूर्ण रूप से 31 से विभाजित हो सके, है
(A) 21
(B) 18
(C) 27
(D) 14
Answer
18
मैंने एक पुस्तक पर 16% की छूट का उपयोग, ₹ 80 मूल्य वाली एक कलम को खरीदने में किया। मैंने कुल कितना खर्च किया?
(A) ₹ 720
(B) ₹ 500
(C) ₹ 400
(D) ₹ 640
Answer
₹ 500
A एवं B की औसत आयु 24 वर्ष है एवं B, C एवं D की औसत आयु 22 वर्ष है। A, B, C एवं D की आयु का योगफल है
(A) 98
(B) 90
(C) 120
(D) डाटा पर्याप्त नहीं है
Answer
डाटा पर्याप्त नहीं है
मैं एक दिन में एक पुस्तक का 3/8वाँ भाग पढ़ता हूँ एवं शेष 4/5वाँ भाग किसी अन्य दिन पढ़ता हूँ। यदि अब मेरे पढ़ने के लिए 30 पृष्ठ बचते हैं तो पुस्तक में कितने पृष्ठ हैं?
(A) 440
(B) 340
(C) 240
(D) 140
Answer
240
एक चोर दोपहर 02 : 30 बजे एक कार को चुराता है एवं उसे 60 किमी प्रति घंटे की गति से चलाता है। पुलिस उसी स्थल से जहाँ से वो चोरी हुई, दोपहर 03 : 00 बजे से उसका 75 किमी प्रति घंटा की गति से पीछा करती है। पुलिस चोर को कब पकड़ेगी?
(A) सायं 5 : 00 बजे
(B) सायं 04: 25 बजे
(C) सायं 05 : 15 बजे
(D) सायं 04 : 55 बजे
Answer
सायं 5 : 00 बजे
यदि एक आयताकार भूखंड का क्षेत्रफल एवं परिमाप क्रमशः 180 वर्ग मीटर एवं 54 मीटर है तो भूखंड की लम्बाई एवं चौड़ाई क्या है?
(A) 6, 30
(B) 15, 12
(C) 18, 100
(D) 10, 18
Answer
15, 12
यदि एक पुरुष 18 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ रहा है तो उस पुरुष द्वारा 5 मिनट में कितनी दूरी की यात्रा तय की गई?
(A) 1500 मीटर
(B) 2500 मीटर
(C) 2000 मीटर
(D) 1000 मीटर
Answer
1500 मीटर
एक फास्ट फूड जॉइंट में 20 वस्तुओं को अलमारी में रखा गया है, जहाँ उनमें से 10 शाकाहारी हैं एवं 15 बर्गर हैं। यदि उनमें से 10 चिकन बर्गर हैं, तो मटन बर्गर कितने हैं?
(A) 0
(B) 10
(C) 5.
(D) 15
Answer
0
पिता एवं पुत्र की आयु का योगफल 66 वर्ष है। 3 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु का 5 गुना थी। पिता एवं पुत्र की वर्तमान आयु का अंतर ज्ञात करें।
(A) 31
(B) 40
(C) 32
(D) 35
Answer
40
यदि एक संख्या का 40 प्रतिशत 2400 के 80% का एक चौथाई है तो संख्या है
(A) 2400
(B) 1200
(C) 1400
(D) 4800
Answer
1200
50 छात्रों वाली एक कक्षा का औसत वजन 50 किग्रा है। 55 किग्रा एवं 60 किग्रा वाले दो नए छात्र कक्षा में सम्मिलित होते हैं। कक्षा का नया औसत वजन ज्ञात करें।
(A) 40.15 किग्रा
(B) 50.28 किग्रा
(C) 58.50 किग्रा
(D) 45 किग्रा
Answer
50.28 किग्रा
शाइनी एवं थॉमस की आयु के बीच 15 वर्ष का अंतर है। यदि पाँच वर्ष पूर्व थॉमस की आयु शाइनी की आयु से दोगुनी थी तो उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करें।
(A) 20,35
(B) 30,5
(C) 40,25
(D) 25, 10
Answer
20,35
मोहन एवं सोहन की आयु क्रमशः 24 एवं 28 वर्ष है। कितने वर्ष पूर्व मोहन एवं सोहन की आयु का अनुपात 1 : 2 था?
(A) 100
(B) 50
(C) 20
(D) 25
Answer
20
एक वर्ष पूर्व वीनू अपने पुत्र से चार गुना बड़ी थी। छः वर्ष पश्चात् वीनू की आयु उसकी पुत्री की आयु से 6 वर्ष अधिक हो जाएगी। वीनू एवं उसकी पुत्री की वर्तमान आयु का अनुपात है
(A) 3 : 6
(B) 6 : 3
(C) 3 : 9
(D) 9 : 3
Answer
9 : 3
{55 + 60 – 3 – (2/2)} का मान ज्ञात करें
(A) 27.5
(B) 111
(C) 112.5
(D) 55
Answer
111
यदि A : B : : 11 : 5 एवं B : C: : 6 : 7 है, तो A :C ::
(A) 11 : 7
(B) 66 : 35
(C) 66 : 7
(D) 35 : 7
Answer
66 : 35
औसत ज्ञात करें 21, 25, 29,31, 33 और 29
(A) 22
(B) 28
(C) 26
(D) 32
Answer
28

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top