MP Police Constable Online Test in Hindi

MP Police Constable Online Test in Hindi

एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन टेस्ट – MP Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. SSC Constable GD की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में mp constable mock test free mp police constable online test in hindi 2023 एमपी पुलिस कांस्टेबल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

‘तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 1 जुलाई
(C) 1 दिसम्बर
(D) 31 मई
Answer
31 मई
निम्नलिखित में से कौन ताजे पानी की झील नहीं है?
(A) डल झील
(B) मान सरोवर झील
(C) सांभर झील
(D) वुलर झील
Answer
सांभर झील
निम्नलिखित में से कौन-सा मध्यप्रदेश का 51वाँ जिला है?
(A) मुरैना
(B) देवास
(C) रीवा
(D) अगर मालवा
Answer
अगर मालवा
निम्न में से किस राज्य की सीमाएँ अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं से नहीं मिलती हैं?
(A) भूटान
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) असम
Answer
मणिपुर
किस देश ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप, 2017 जीता?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer
इंग्लैंड
ब्रांड फाइनेंस ने 2017 की रिपोर्ट में को भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड के रूप में नामांकित किया है।
(A) विप्रो
(B) टाटा समूह
(C) इंडिगो एयरलाइंस
(D) इन्फोसिस
Answer
टाटा समूह
चचाई जलप्रपात ……………….. नदी पर है।
(A) बीहड़
(B) सिंध
(C) ताप्ती
(D) बेतवा
Answer
बीहड़
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम ……………. में स्थित एक क्रिकेट ग्राउंड है।
(A) ग्वालियर
(B) सागर
(C) रीवा
(D) इंदौर
Answer
ग्वालियर
केन घड़ियाल अभयारण्य ………….. में स्थित है।
(A) सागर
(C) रीवा
(B) छतरपुर
(D) बंजार
Answer
रीवा
‘दरवाजा बंद’ अभियान किसके बारे में है?
(A) भ्रष्टाचार की रोकथाम
(B) आवाज प्रदूषण को रोकने के लिए
(C) एलपीजी सिलेंडर का वितरण
(D) शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देने और खुले में मुक्ति पर अंकुश लगाने के लिए
Answer
शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देने और खुले में मुक्ति पर अंकुश लगाने के लिए
2017 में नवीनतम मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) रैंकिंग में भारत की रैंकिंग क्या
(A) 122
(B) 131
(C) 146
(D) 119
Answer
131
‘वर्दवान ट्रॉफी’ से …………… में सम्मानित किया जाता है।
(A) फुटबॉल
(B) मलखंब
(C) हॉकी
(D) भारोत्तोलन
Answer
भारोत्तोलन
2005 में निर्मित अक्षरधाम मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) बेंगलुरू
(B) कलकत्ता
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
Answer
दिल्ली
दिलावर खान ने मालवा सल्तनत की शुरुआत की, और ……….. में अपनी राजधानी की स्थापना की।
(A) मांडु
(B) विदिशा
(C) बुरहानपुर
(D) उज्जैन
Answer
मांडु
प्रधानमंत्री मोदीजी ने 2014 में निम्नलिखित में से किस देश की अपनी पहली विदेश यात्रा की थी?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Answer
भूटान
“माय एक्सपेरीमेंट विद टूथ आत्मकथा किसने लिखी थी?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) कार्ल मार्क्स
Answer
महात्मा गाँधी
2017 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में किसे नामित किया गया था?
(A) गोपालकृष्ण गाँधी
(B) प्रकाश अम्बेडकर
(C) सुशील कुमार शिंदे
(D) शरद यादव
Answer
गोपालकृष्ण गाँधी
प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी आर अम्बेडकर
(D) सी गोपालाचारी
Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
एक कक्षा में महक शीर्ष से सातवाँ स्थान और नीचे से 28वाँ स्थान प्राप्त करती है। कक्षा में कितने छात्र हैं? .
(A) 37
(B) 34
(C) 36
(D) 35
Answer
34
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
(B) न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
(C) न्यायमूर्ति के जी बालकृष्णन
(D) न्यायमूर्ति साइरिएक जोसेफ
Answer
न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) इनसैट
(B) चंद्रमा
(C) आर्यभट्ट
(D) अपोलो
Answer
चंद्रमा
यदि DREAM को FTGCO से कोडित किया जाता है, तो EFFORTS को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) FGGQTVU
(B) GHHQSVU
(C) GHHQTUV
(D) GHHQTVU
Answer
GHHQTVU
कौन-सी संख्या पीछे से लिखने पर तीन हजार चार सौ दो लिखी जाएगी?
(A) 2043
(B) 2042
(C) 3240
(D) 3042
Answer
2043
एक वर्ष के 15 जनवरी से 28 जनवरी तक के बीच के दिनों को ज्ञात कीजिए (दोनों दिन शामिल हैं)।
(A) 12 दिन
(B) 13 दिन
(C) 15 दिन
(D) 14 दिन
Answer
14 दिन
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए- 1, 2, 5, 12, 27, 58, …..
(A) 120
(B) 119
(C) 121
(D) 122
Answer
121
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 0.5, 0.55, 0. 65. 0.80, ….
(A) 0.85
(B) 1.00
(C) 0.90
(D) 0.95
Answer
1.00
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 50,38, 29,…………., 20
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 22
Answer
23
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
सभी खरगोश घोड़े हैं
कुछ कंगारू खरगोश नहीं हैं
निष्कर्ष :
I. सभी कंगारू घोड़े हैं
II. कुछ कंगारू घोड़े हैं
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top