MP Police Constable Old Paper 2022 Pdf in Hindi

निम्नलिखित में से अक्षरों एवं संख्याओं का विषम संयोजन ज्ञात करें
(i) 3257927
(ii) 3259727
(iii) 3257927
(iv) 3257927
(A) (iv)
(B) (ii)
(C) (iii)
(D) (i)
Answer
(ii)
एक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ कौन दिलाता है? –
(A) स्पीकर
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Answer
राज्यपाल
उमाकांत गुण्डेचा और रमाकांत गुण्डेचा मशहूर
(A) हिन्दी कवि
(B) कव्वाली गायक
(C) शास्त्रीय नर्तक
(D) ध्रुपद गायक
Answer
ध्रुपद गायक
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित हैं। गलत संयोजक पहचानिए 4, 10, 28, 84, 244
(A) 84
(B) 244
(C) 28
(D) 10
Answer
84
यदि ACTED को STUAH से कोडित किया जाता है, तो ACE को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) STA .
(B) ATE
(C) HAT
(D) SUA
Answer
STA
यदि SHAPER को TGCNHO से कोडित किय जाता है, तो EXERCISE को कैसे कोडित जायेगा?
(A) FWGPFFWA
(B) FWGPEGWZ
(C) FWGQFFWA
(D) FWHPFGWA
Answer
FWGPFFWA
एक खास कोड भाषा में, pada wada sada का 37ef Good looking girl, saj sana sada com 379f looking for you, deka saj ren T 372f for all students होता है। इस कोड भाषा में You के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) deka
(B) sada
(C) sana
(D) saj
Answer
sana
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले राष्ट्रपति थे
(A) ए. ओ. हूयम
(B) डब्लू. सी. बनर्जी
(C) एस. एन. बनर्जी .
(D) दादाभाई नौरोजी
Answer
डब्लू. सी. बनर्जी
120 मीटर लम्बी एक ट्रेन जिसकी चाल 54 किमी/घंटा है, एक बिजली के खम्भे को कितनी देर में पार करेगी ? .
(A) 8 सेकण्ड
(B) 10 सेंकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 5 सेकण्ड
Answer
8 सेकण्ड
किसी धन के दो योगों का अनुपात 8 : 13 है। यदि पहला योग 48 है तो दूसरा योग होगा.
(A) 126
(B) 124
(C) 128
(D) 120
Answer
126
श्याम को विभिन्न विषयों में 100 में से 65, 67, 76, 82 और 85 अंक प्राप्त हुए, औसत क्या होगा? .
(A) 80 .
(B) 75
(C) 70
(D) 85
Answer
75
x – 2597 = 6098 – 376 में ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए.
(A) 2547
(B) 5622
(C) 4798
(D) 8319
Answer
8319
xy, 2xy और 7xy का योग क्या होगा?
(A) 10xy
(B) 10
(C) 11xy
(D) 11
Answer
10xy
धारा की विपरीत दिशा में एक नाव की चाल 6 किमी/घंटा और धारा की दिशा में चाल 8 किमी/घंटा है। धारा और स्थिर जल में नाव की गति का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 6 .
(B) 7 : 1
(C) 1 : 7
(D) 6 : 1
Answer
1 : 7
तीन क्रमिक सम संख्याओं का योग 264 है, तो इस श्रृंखला का अंतिम अंक है
(A) 76
(B) 90
(C) 88
(D) 92
Answer
90
यदि एक बस के पहिये की त्रिज्या 70 सेमी. है और इसकी चाल 66 किमी/घंटा है, तो पहिये का आरपीएम (प्रति मिनट घूर्णन) होगा
(A) 200
(B) 250
(C)500
(D) 300
Answer
250
एक गाँव में, 6 महिलायें प्रतिदिन 8 घंटे काम करते हुए किसी काम को 10 दिन में समाप्त कर लेती हैं। यदि 10 महिलायें प्रतिदिन 6 घंटे काम करें तो काम समाप्त होने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 12.5 दिन
(B) 13 दिन
(C) 10 दिन
(D) 8 दिन
Answer
8 दिन
A किसी काम को 16 दिन में और B उसी काम को 12 दिन में पूरा सकता है। साथ में काम करते हुए, 2 दिन में वे कितना काम कर पायेंगे?
(A) 5/8
(B) 9/24
(C) 1/3
(D) 7/24
Answer
7/24
तीन ट्रेनों की गति का अनुपात 20 : 19 : 18 . है। यदि उनकी गति क्रमश: 18%, 19% और – 20% बढ़ जाए, तो उनकी गतियों का अनुपात होगा
(A) 1 : 1 : 1
(B) 2360 : 2261 : 2160
(C) 360 : 361 : 360
(D) 360 : 361 : 362
Answer
2360 : 2261 : 2160
एक बैंक के 30% कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं। यदि रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या 24 है, तो बैंक में कुल कितने कर्मचारी हैं?
(A) 100
(B) 80
(C) 60
(D) 65
Answer
80
एक उत्सव के दौरान, 405 टॉफियों को बच्चों में इस प्रकार बाँटा गया कि प्रत्येक बच्चे को कुल बच्चों की संख्या की 20% टॉफियाँ प्राप्त हुईं। प्रत्येक बच्चे को कितनी टॉफियाँ मिलीं?
(A) 18
(B) 45
(C) 15
(D) 9
Answer
9
(483 x 483 x 483 + 517 x 517 x 517) / (517 x 517 – 517 x 483 + 483 x 483) का घनमूल है
(A) 50
(B) 52
(C) 10
(D) 46.
Answer
10
अहमद ने एक बैंक से ₹ 1,00,00 का पर्सनल लोन लिया जिसमें से 20,000 उसने मकान मालिक को, 3000 अपने पार्टनर को दिए और ₹ 35,000 की उसने एक मोटर साइकिल खरीदी। अहमद के पास कितने रुपये बचे?
(A) ₹ 43,000
(B) ₹ 42,000
(C) ₹ 44,000
(D) ₹ 39,000
Answer
₹ 42,000
1 से 19 के बीच की सम संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 8
Answer
10
औसत निकालिये। 16, 21, 26, 31, 36 और 44
(A) 26
(B) 29
(C) 25
(D) 30
Answer
29
सना ने एक बैग में सिक्के इकट्ठे किए हैं। उसने 25 पैसे के 500 सिक्के और 50 पैसे के 600 सिक्के इकट्ठे किए एक दिन उसने बैग से 25 पैसे के 25% सिक्के और 50 पैसे के 30% सिक्के निकाल दिए। उसने बैग से कितने प्रतिशत पैसे निकाल दिए?
(A) 28.5%
(B) 25%
(C) 33%
(D) 30%
Answer
28.5%
वर्तमान में दादा बिली अपने पोते जैक की आयु के तिगुने हैं। 10 वर्ष पहले जैक, बिली की आयु का 1/5 था। 10 वर्ष बाद उनकी (जैक, बिली) की आयु कितनी होगी?
(A) 20, 80
(B) 20, 70
(C) 30,70
(D) 30, 60
Answer
30,70

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top