एमपी पुलिस कांस्टेबल में पूछे जाने वाले प्रश्न

यदि अंकित मूल्य ₹750 है और विक्रय मूल्य ₹ 690 है, तो छूट का % है
(A) 9%
(B) 10%
(C) 7%
(D) 8%
Answer
8%
निम्नलिखित में से कौन मरुस्थल जलवायु का संक्षेप में वर्णन करता है?
(A) गर्म तथा आर्द्र
(B) गर्म तथा शुष्क
(C) गर्म तथा गीला
(D) शुष्क तथा आर्द्र
Answer
गर्म तथा शुष्क
वो लघुतम संख्या कौन-सी है जिसे जब 10584 से गुणित किया जाए, तो एक पूर्ण घन कां परिणाम देगी?
(A) 8
(B) 7
(C) 9
(D) 4
Answer
7
17 सेमी. की त्रिज्या के साथ केंद्र ‘O’ वाले वृत्त की जीवा की लम्बाई 30 सेमी. है, केन्द्र से उसकी दूरी है
(A) 9 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 8 सेमी
(D) 14 सेमी
Answer
8 सेमी
56 और 57 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों के बीच कितनी प्राकृतिक संख्याएँ होती हैं? .
(A) 114
(B) 112
(C) 124
(D) 142
Answer
112
एक घन, जिसका किनारा 15 सेमी. है, उसमें से कितने 3 सेमी. के घन काटे जा सकते हैं? .
(A) 115
(B) 130
(C) 125
(D) 150
Answer
125
एक स्थाई चुम्बक के निर्माण के लिए उपयुक्त धातु निम्न है
(A) मुदु लोहा
(B) ताँबा
(C) रेडियो धातु
(D) स्टील
Answer
स्टील
इंद्रधनुष का निर्माण एक उदाहरण है, इसका
(A) ध्रुवण
(B) विकीर्णन
(C) प्रकीर्णन
(D) परावर्तन
Answer
विकीर्णन
हमें गर्म कॉफी की गंध एक दूरी से प्राप्त हो जाती है, पर ठंडी कॉफी की नहीं। यह इसलिए क्योंकि
(A) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च गतिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते
(B) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च स्थितिज ऊर्जा होती है तथा वे दूर तक जा सकते
(C) उच्च तापमान पर अणु शीघ्र विलयित हो जाते हैं तथा चारों ओर फैल जाते हैं
(D) उच्च तापमान पर अणुओं की अधिक संख्या विलयित होती है
Answer
उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च गतिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते
पैकेट जिनमें विनाशात्मक एंजाइम उपस्थित होते हैं
(A) तारककाय
(B) गॉल्जी काय
(C) लयनकाय
(D) राइबोसोम
Answer
लयनकाय
वह प्रसिद्ध आन्दोलन जिसे टिहरी गढ़वाल में वृक्षों के कटान के विरुद्ध, अडवानी ग्राम की महिलाओं द्वारा आरम्भ किया गया था?
(A) बहुगुणा आन्दोलन
(B) एपिको आन्दोलन
(C) बिश्नोई आन्दोलन
(D) चिपको आन्दोलन
Answer
चिपको आन्दोलन
निम्न में से कौन-सी एक अनुपयुक्त प्रक्रिया है?
(A) नाभिक समस्त चपापचयी गतिविधियों को नियंत्रित करता है
(B) परॉक्सीसोम पाचकं थैलियों के रूप में कार्य करते हैं जो कोशिका के भीतर किसी भी संक्रमण से लड़ती हैं
(C) केन्द्रक प्रोटीन संश्लेषण के लिए प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है
(D) राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होते हैं
Answer
परॉक्सीसोम पाचकं थैलियों के रूप में कार्य करते हैं जो कोशिका के भीतर किसी भी संक्रमण से लड़ती हैं
घेघा इसकी कमी के कारण होता है-
(A) आयोडीन
(B) विटामिन C
(C) फ्लोरीन
(D) विटामिन A
Answer
आयोडीन
…………. आवेगों को तंत्रिकोशिका के कोशिका पिंड की ओर लाते हैं।
(A) पार्श्वणतन्तु
(B) पेशी
(C) तंत्रिका
(D) तंत्रिकाक्ष
Answer
पार्श्वणतन्तु
इस उपकरण का इस्तेमाल मैदान से खरपतवार. हटाने के लिए किया जाता है
(A) कुल्हाड़ी
(B) हल
(C) कुदाल
(D) कल्टिवेटर
Answer
कुदाल
यद्यपि ऊनी स्वेटरों में छोटे छिद्र होते हैं, पर ये हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि छिद्रों में अंतर्निहित होता है
(A) वायु, जो ऊष्मा की सुचालक है
(B) वायु, जो ऊष्मा की कुचालक है
(C) नमी, जो हमें गर्म रखती है
(D) ऊनी कपड़े प्रकृति में गर्म होते हैं
Answer
वायु, जो ऊष्मा की कुचालक है
समलम्ब का क्षेत्रफल 96 सेमी2 है और उसकी लम्बाई 8 सेमी. है। यदि समान्तर भुजाओं में से “एक, दूसरे की 3 गुना है तो दीर्घ भुजा की लम्बाई है
(A) 13 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 16 सेमी
(D) 18 सेमी
Answer
18 सेमी
निम्न में से कौन-सा एक प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) धूप
(B) हवा
(C) बिजली
(D) पानी
Answer
बिजली
ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है और उसके विकर्ण AC और BD, ‘O’ पर मिलते हैं। यदि AO = 6 सेमी. है और BD,AC से 2 सेमी. कम है, तो BO = ……..
(A) 4.5 सेमी
(B) 5.5 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 4 सेमी
Answer
5 सेमी
एक निश्चित धनराशि 2 वर्ष में 4% प्रतिवर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज पर ₹ 10816 होती है। धनराशि ज्ञात करें।
(A) ₹ 10100
(B) ₹ 10000
(C) ₹ 9980
(D) ₹ 9890
Answer
₹ 10000
यदि (x + y) = 15 और xy = 16, तो x2 + y का मान है
(A) 193
(B) 197
(C) 189
(D) 206
Answer
193
मान ज्ञात करें – 8– 2 x 34/26
(A) 81
(B) 0
(C) 192
(D) 168
Answer
81
यदि समचतुर्भुज के विकर्ण 16 सेमी. और 12 सेमी. हैं, तो उसकी भुजा की लम्बाई है
(A) 5 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 4 सेमी
Answer
10 सेमी
सौर सेल इसे रूपांतरित करता है
(A) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(D) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
Answer
प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
बीजों के अंकुरण में श्वसन को प्रदर्शित कर रहे प्रयोग में, पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH) का उपयोग निम्न के लिए किया जाता है
(A) बीजों द्वारा प्रयुक्त होने वाली ऑक्सीजन की अवमुक्ति के लिए
(B) बीजों द्वारा अवमुक्त जलवाष्प अवशोषित करने के लिए
(C) अंकुरित होने वाले बीज द्वारा निर्मित कार्बन डाइ-ऑक्साइड अवशोषित करने के लिए
(D) फ्लास्क में उपलब्ध ऑक्सीजन अवशोषित करने के लिए
Answer
अंकुरित होने वाले बीज द्वारा निर्मित कार्बन डाइ-ऑक्साइड अवशोषित करने के लिए
एक सामूहिक बारंबारता वितरण में, समान कक्षा आकार का उपयोग करते हुए डाटा को प्रस्तुत किया जाता है और सातवीं कक्षा 3035 (जहाँ 35 सम्मिलित नहीं है) है, तो दूसरी कक्षा अंतराल की निम्न सीमा है-.
(A) 15
(B) 10
(C) 20
(D) 5
Answer
5
जीव विज्ञान की शाखा जोकि ऊतकों और उनके संगठन के अध्ययन से संबंधित है, …… ……… कहलाती है।
(A) वर्गीकरण विज्ञान
(B) ऊतक विज्ञान
(C) कोशिका विज्ञान
(D) आकृति विज्ञान
Answer
ऊतक विज्ञान

इस पोस्ट में आपको एमपी पुलिस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन आंसर mp police constable question answer MP Police Question Paper With Solution MP Police Constable Exam Preparation Book mp police exam paper mp police constable previous year paper pdf download MP Police Constable Important Questions with Answer एमपी पुलिस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन एमपी पुलिस टेस्ट पेपर MP पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर MP Police Constable 2023 GK Quiz in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top