MP Police Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

एक पिता अपने पुत्र से 30 वर्ष बड़ा है। 5 वर्ष बाद वह अपने पुत्र से केवल तिगुना बड़ा होगा। पिता की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 40 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
40 वर्ष
यदि AB, BC और CD केन्द्र 0 के समान वृत्त .. की जीवाएँ हैं एवं AD व्यास है, तब ∠AOB
(A) 60°
(B) 90°
(C) 30°
(D) 45°

Answer
60°
एक शिक्षक एक क्षेत्र में 6000 छात्रों की अधिकतम संभावित संख्या को इस प्रकार व्यवस्थित करना चाहता है कि पंक्तियों की संख्या स्तम्भों की संख्या के समान हो। यदि व्यवस्था के बाद 71 छात्र छूट गए थे, तो पंक्तियों की संख्या ज्ञात करें
(A) 80
(B) 77
(C) 78
(D) 76

Answer
77
एक कार 48 लीटर पेट्रोल में 432 किमी की .. यात्रा करती है। 20 लीटर पेट्रोल में कितनी दूर तक यात्रा करेगी?
(A) 176 किमी
(B) 200 किमी
(C) 180 किमी
(D) 144 किमी

Answer
180 किमी
₹ 1000000 की लागत से निर्मित फ्लैट के मूल्य का प्रतिवर्ष 10% की दर से अवमूल्यन हो रहा है। निर्माण के 3 वर्ष के पश्चात् इसका मूल्य होगा
(A) ₹ 729000
(B) ₹ 875000
(C) ₹ 750000
(D) ₹ 700000

Answer
₹ 729000
एक समलम्ब की समानांतर भुजाएँ x + 3 और 2x + 7 के समान हैं और उसकी ऊँचाई 18 सेमी है। उस समलम्ब का क्षेत्रफल 144 सेमी2 है। उसकी समानांतर भुजाओं का अन्तर है :
(A) 7 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 5 सेमी

Answer
6 सेमी
यदि 3048625 = 3375 x 729, तो 3048625 का घनमूल है
(A) 135
(B) 45
(C) 225
(D) 75

Answer
135
निम्नलिखित में से किसके नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया से गुजरने की संभावना है ?
(A) थोरियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) ड्यूटेरियम
(D) यूरेनियम

Answer
ड्यूटेरियम
वे वस्तुएं जो अपना प्रकाश स्वयं उत्सर्जित करती हैं ………… कहलाती हैं।
(A) अलंकृत वस्तुएँ
(B) परावर्ती वस्तुएँ
(C) अपारदर्शी वस्तुएँ
(D) दीप्त वस्तुएँ

Answer
दीप्त वस्तुएँ
जब आप स्वयं के तन पर इत्र लगाते हैं, तो आप ठंडा महसूस करते हैं, क्योंकि ‘
(A) इत्र को निम्न तापमान में रखा जाता है .
(B) आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर इत्र आसानी से संघनित हो जाता है
(C) इत्र में उपस्थित विलायक आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर आसानी से वाष्पित हो जाता है .
(D) इत्र का विलायक आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर आसानी से वाष्पित हो जाता

Answer
इत्र में उपस्थित विलायक आपके तन से ऊर्जा को अवशोषित कर आसानी से वाष्पित हो जाता है
कोशिका के भीतर की छोटी संरचनाएँ जो एक साथ कार्य करती हैं, …………. कहलाती हैं।
(A) नाभिक
(B) कोशिकांग
(C) समावेश
(D) साइटोप्लाज़्म

Answer
कोशिकांग
निम्न में से कौन-सा एक सीमित संसाधन है?
(A) कोयला
(B) वर्षा अवक्षेपण
(C) वायु
(D) ज्वारीय ऊर्जा

Answer
कोयला
गलत युग्म को चिह्नित करें।
(A) आंत-अनैच्छिक
(B) हस्त पेशी-ऐच्छिक
(C) कंठ पेशी-ऐच्छिक
(D) वायु मार्ग-ऐच्छिक

Answer
वायु मार्ग-ऐच्छिक
सर्दियों के दौरान हम काले रंग के कपड़ों में अधिक सहज महसूस करते हैं, क्योंकि
(A) गहरे रंग के कपड़े अच्छे दिखते हैं
(B) गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को परावर्तित करते हैं
(C) गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं
(D) गहरे रंग के कपड़े बहुत ही शीतल होते हैं

Answer
गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(i) एक रैखिक युग्म का निर्माण करते कोण पूरक हैं।
(ii) एक रैखिक युग्म का निर्माण करने वाले दोनों कोण ही न्यून कोण हो सकते हैं।
(iii) एक ही रेखा के समानांतर दो रेखायें एक दूसरे के समानांतर होती हैं।
(iv) एक ही रेखा के लम्बवत् दो रेखायें एक दूसरे के लम्बवत् होती हैं।
(A) केवल (iii)
(B) (i) केवल (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) केवल (i)

Answer
(i) केवल (iii)
जब किसी शक्तिशाली चुम्बक के छोर के निकट धातु लाई जाती है, तो यह इसे प्रतिकर्षित करता है। यह धातु निम्न है
(A) अचुम्बकीय
(B) लौहचुम्बकीय
(C) प्रतिचुम्बकीय
(D) अनुचुम्बकीय

Answer
प्रतिचुम्बकीय
अरविंद अपने पास की धनराशि से 50 कलम या 150 पेंसिल खरीद सकता है। उसने 10% टैक्सी किराए के लिए अलग रख दिया और शेष धनराशि से 54 पेंसिल और n कलम खरीदे n का मान है
(A) 27
(B) 25
(C) 29
(D) 30

Answer
27
उन दो कोशिकांगों के नाम बताइए, जिनमें उनकी स्वयं की आनुवंशिक सामग्री होती है।
(A) डीएनए एवं आरएनए
(B) माइटोकॉन्ड्रिया एवं लवक
(C) राइबोसोम एवं गॉल्जी काय
(D) जालिकाय तथा अंतर्द्रव्यी जालिका

Answer
माइटोकॉन्ड्रिया एवं लवक
निम्न वर्णित अनावृतबीजी के बारे में विशेषताओं में से एक गलत है। उसकी पहचान करें
(A) बीज फल के अन्दर नहीं होते हैं।
(B) शंकु प्रजनन संरचनाएं हैं
(C) इनमें अधिकतर सदाबहार पेड़ शामिल होते
(D) इनमें रंगीन फूल आते हैं

Answer
इनमें रंगीन फूल आते हैं
श्वसन के दौरान O2 अंदर ली जाती है और CO2 निर्मुक्त होती है। इस विनिमय में यह भौतिक प्रक्रम मदद करता है
(A) परासरण
(B) अधिशोषण
(C) अवशोषण
(D) विसरण

Answer
विसरण
तारों तथा पृथ्वी के बीच की दूरी को में मापा जाता है।
(A) मीटर
(B) प्रकाश वर्ष
(C) किलोमीटर
(D) मेगा इकाईयाँ

Answer
प्रकाश वर्ष
पेशी, अस्थि से …………… के द्वारा संयोजित होती है।
(A) उपास्थि
(B) केवल स्नायु
(C) स्नायु और कंडरा दोनों
(D) केवल कंडरा

Answer
केवल कंडरा
मोमबत्तियाँ और सौंदर्य प्रसाधन इससे बने होते हैं
(A) पैराफिन मोम
(B) बिटूमेन
(C) केरोसिन
(D) डीजल

Answer
पैराफिन मोम
हाइड्रा इसके द्वारा प्रजनन करता है- .
(A) मुकुलन
(B) द्विविखंडन
(C) क्लोनिंग
(D) इन विट्रो निषेचन
Answer
मुकुलन

इस पोस्ट में आपको mp police question paper mp police question paper with solution mp police gk question answer in hindi pdf mp police me puche jane wale question मध्य प्रदेश पुलिस में पूछे जाने वाले प्रश्न एमपी पुलिस में पूछे जाने वाले प्रश्न मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर मप्र पुलिस मे आने वाले प्रश्न पत्र 2021 MP Police Constable Mock Test 2021 MP Police Constable Model Paper मप्र पुलिस प्रैक्टिस सेट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top