MP Police Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Questions asked in MP Police Constable Exam – जो उम्मीदवार MP Police Constable के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में MP Police Constable के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो MP Police Constable की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की MP Police Constable के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में mp police me puche jane wale question MP Police Constable Old Paper MP Police Constable Question Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
ताप्ती नदी कहाँ जाकर मिलती है?
(A) बंगाल की खाड़ी(B) मन्नार की खाड़ी
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) हिंद महासागर
संविधान में परिकल्पना किये गये अनुसार, लोकसभा में अधिकतम…….सदस्य हो सकते हैं।
(A) 552(B) 250
(C)546
(D) 525
साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित है? .
(A) हॉकी(B) टेबल टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) शतरंज
‘कोरबा थर्मल प्लांट’ निम्न राज्य में स्थित है
(A) गुजरात(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
वर्ष……..में भारत मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में शामिल हुआ था।
(A) 2011(B) 1998
(C) 2016
(D) 2007
1526 में, पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और इनके बीच लड़ी गई थी।
(A) राणा सांगा(B) हेमू
(C) दौलत खान लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
झेलम, चेनाब, रावी, व्यास और सतलुज…….. …की सहायक नदियाँ हैं
(A) कावेरी(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिंधु
मध्य प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं?
(A) ओम प्रकाश कोहली(B) राम नरेश यादव
(C) बलराम दास टंडन
(D) सीताशरण शर्मा
कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। प्रतीक बाएँ से पन्द्रहवाँ है और राहुल दाएँ से दसवाँ है। यदि प्रतीक और राहुल के बीच में पाँच लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 29(B) 31
(C) 33
(D) 30
मध्य प्रदेश में बैंक नोट मुद्रणालय (प्रिंटिंग) कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन(B) नेपानगर
(C) होशंगाबाद
(D) देवास
वह राष्ट्रपति कौन हैं, जिनका सबसे लंबी अवधि का कार्यकाल रहा है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद(B) जाकिर हुसैन
(C) एस राधाकृष्णन
(D) हामिद अंसारी कह!
सेबी का अध्यक्ष कौन है?
(A) अजय त्यागी(B) एस जयशंकर
(C) सी. बी. भावे
(D) यू. के. सिन्हा
जनसंख्या के आधार पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है
(A) इंदौर(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
भारत में कितनी अनुसूचित भाषाएँ मान्यता प्राप्त
(A) 20(B) 28
(C) 22
(D) 35
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र मध्य प्रदेश में नहीं है?
(A) बघेलखण्ड(B) महाकौशल
(C) मालवा
(D) छोटा नागपुर
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (एमजीएनआरईजीए) के तहत वर्ष 2015 में उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्नांकित में से किस राज्य ने 10वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?
(A) गुजरात(B) राजस्थान
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश
किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) अप्रैल 23(B) जून 21
(C) सितम्बर 21
(D) जुलाई 21
वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग के लिए केन्द्रीय मंत्री कौन हैं?
(A) सुरेश प्रभु(B) राजनाथ सिंह
(C) नितिन गडकरी
(D) कलराज मिश्र
वह पवित्र नदी जो सिंहस्थ कुंभ मेलों का स्थल है
(A) नर्मदा(B) शिप्रा
(C) सिंधु
(D) गंगा
महाराष्ट्र ने 2016 में …………का अल्पसंख्यक . दर्जा स्वीकृत किया था।
(A) पारसियों(B) सिखों
(C) यहूदियों
(D) पेशवाओं
एक विषम संख्या ज्ञात कीजिए. 1, 8, 9, 36, 25, 216, 49 . . .
(A) 36(B) 49
(C) 9
(D) 216
यदि HONESTY को INODTSZ से कोडित किया जाता है, तो WORSHIP को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) XNSRIHQ(B) XNSRJHQ
(C) XPSTIJQ
(D) XPTSIHQ
यदि VIJAYA को VJLDCF से कोडित किया जाता है, तो DEEPALI को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) DFGSEQO(B) DFGSEPO
(C) DFGSQO
(D) DFGTEQO
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए 8, 24, 12,…………….18,54 .
(A) 24(B) 36
(C) 42
(D) 48
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 36, 28, 24, 22,..
(A) 20(B) 21
(C) 18
(D) 22
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 28, 33, 31, 36,…………….39
(A) 38(B) 34
(C) 35
(D) 33
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कोई नदी समुद्र नहीं है।
सभी समुद्र महासागर हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी नदी महासागर हैं।
II. कोई नदी महासागर नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैकथन :
कोई नदी समुद्र नहीं है।
सभी समुद्र महासागर हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी नदी महासागर हैं।
II. कोई नदी महासागर नहीं है।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कोई जंजीर अँगूठी नहीं है।
सभी अँगुठियाँ चूड़ियाँ हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ चूड़ियाँ अँगुठियाँ हैं।
II. कुछ जंजीर अँगुठियाँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैकथन :
कोई जंजीर अँगूठी नहीं है।
सभी अँगुठियाँ चूड़ियाँ हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ चूड़ियाँ अँगुठियाँ हैं।
II. कुछ जंजीर अँगुठियाँ हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II – अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कुछ सारस हंस हैं।
सभी हंस बतख हैं।
निष्कर्ष :
1. कुछ सारस बतख हैं।
II. कुछ बतख सारस हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैकथन :
कुछ सारस हंस हैं।
सभी हंस बतख हैं।
निष्कर्ष :
1. कुछ सारस बतख हैं।
II. कुछ बतख सारस हैं।
(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
उस विकल्पं का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन
सभी घर बंगले हैं।
कुछ बंगले फ्लैट हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी घर फ्लैट हैं।
II. सभी बंगले घर हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैकथन
सभी घर बंगले हैं।
कुछ बंगले फ्लैट हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी घर फ्लैट हैं।
II. सभी बंगले घर हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं