MP Police Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

MP Police Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in MP Police Constable Exam – जो उम्मीदवार MP Police Constable के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में MP Police Constable के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो MP Police Constable की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की MP Police Constable के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में mp police me puche jane wale question MP Police Constable Old Paper MP Police Constable Question Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

ताप्ती नदी कहाँ जाकर मिलती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) हिंद महासागर

Answer
खम्भात की खाड़ी
संविधान में परिकल्पना किये गये अनुसार, लोकसभा में अधिकतम…….सदस्य हो सकते हैं।
(A) 552
(B) 250
(C)546
(D) 525

Answer
552
साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित है? .
(A) हॉकी
(B) टेबल टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) शतरंज

Answer
बैडमिंटन
‘कोरबा थर्मल प्लांट’ निम्न राज्य में स्थित है
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

Answer
छत्तीसगढ़
वर्ष……..में भारत मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में शामिल हुआ था।
(A) 2011
(B) 1998
(C) 2016
(D) 2007

Answer
2016
1526 में, पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और इनके बीच लड़ी गई थी।
(A) राणा सांगा
(B) हेमू
(C) दौलत खान लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

Answer
इब्राहिम लोदी
झेलम, चेनाब, रावी, व्यास और सतलुज…….. …की सहायक नदियाँ हैं
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिंधु

Answer
सिंधु
मध्य प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं?
(A) ओम प्रकाश कोहली
(B) राम नरेश यादव
(C) बलराम दास टंडन
(D) सीताशरण शर्मा

Answer
ओम प्रकाश कोहली
कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। प्रतीक बाएँ से पन्द्रहवाँ है और राहुल दाएँ से दसवाँ है। यदि प्रतीक और राहुल के बीच में पाँच लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 29
(B) 31
(C) 33
(D) 30

Answer
30
मध्य प्रदेश में बैंक नोट मुद्रणालय (प्रिंटिंग) कहाँ स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) नेपानगर
(C) होशंगाबाद
(D) देवास

Answer
देवास
वह राष्ट्रपति कौन हैं, जिनका सबसे लंबी अवधि का कार्यकाल रहा है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) एस राधाकृष्णन
(D) हामिद अंसारी कह!

Answer
राजेन्द्र प्रसाद
सेबी का अध्यक्ष कौन है?
(A) अजय त्यागी
(B) एस जयशंकर
(C) सी. बी. भावे
(D) यू. के. सिन्हा

Answer
अजय त्यागी
जनसंख्या के आधार पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल

Answer
इंदौर
भारत में कितनी अनुसूचित भाषाएँ मान्यता प्राप्त
(A) 20
(B) 28
(C) 22
(D) 35

Answer
22
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र मध्य प्रदेश में नहीं है?
(A) बघेलखण्ड
(B) महाकौशल
(C) मालवा
(D) छोटा नागपुर

Answer
छोटा नागपुर
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (एमजीएनआरईजीए) के तहत वर्ष 2015 में उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्नांकित में से किस राज्य ने 10वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) अप्रैल 23
(B) जून 21
(C) सितम्बर 21
(D) जुलाई 21

Answer
जून 21
वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग के लिए केन्द्रीय मंत्री कौन हैं?
(A) सुरेश प्रभु
(B) राजनाथ सिंह
(C) नितिन गडकरी
(D) कलराज मिश्र

Answer
नितिन गडकरी
वह पवित्र नदी जो सिंहस्थ कुंभ मेलों का स्थल है
(A) नर्मदा
(B) शिप्रा
(C) सिंधु
(D) गंगा

Answer
शिप्रा
महाराष्ट्र ने 2016 में …………का अल्पसंख्यक . दर्जा स्वीकृत किया था।
(A) पारसियों
(B) सिखों
(C) यहूदियों
(D) पेशवाओं

Answer
यहूदियों
एक विषम संख्या ज्ञात कीजिए. 1, 8, 9, 36, 25, 216, 49 . . .
(A) 36
(B) 49
(C) 9
(D) 216

Answer
36
यदि HONESTY को INODTSZ से कोडित किया जाता है, तो WORSHIP को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) XNSRIHQ
(B) XNSRJHQ
(C) XPSTIJQ
(D) XPTSIHQ

Answer
XNSRIHQ
यदि VIJAYA को VJLDCF से कोडित किया जाता है, तो DEEPALI को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) DFGSEQO
(B) DFGSEPO
(C) DFGSQO
(D) DFGTEQO

Answer
DFGSEQO
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए 8, 24, 12,…………….18,54 .
(A) 24
(B) 36
(C) 42
(D) 48

Answer
36
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 36, 28, 24, 22,..
(A) 20
(B) 21
(C) 18
(D) 22

Answer
21
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 28, 33, 31, 36,…………….39
(A) 38
(B) 34
(C) 35
(D) 33

Answer
34
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कोई नदी समुद्र नहीं है।
सभी समुद्र महासागर हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी नदी महासागर हैं।
II. कोई नदी महासागर नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कोई जंजीर अँगूठी नहीं है।
सभी अँगुठियाँ चूड़ियाँ हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ चूड़ियाँ अँगुठियाँ हैं।
II. कुछ जंजीर अँगुठियाँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II – अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन :
कुछ सारस हंस हैं।
सभी हंस बतख हैं।
निष्कर्ष :
1. कुछ सारस बतख हैं।
II. कुछ बतख सारस हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Answer
निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
उस विकल्पं का चयन कीजिए जो कि दिए गए कथनों और निष्कर्षों के बारे में सही है
कथन
सभी घर बंगले हैं।
कुछ बंगले फ्लैट हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी घर फ्लैट हैं।
II. सभी बंगले घर हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Answer
न ही निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top