प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए MP GK के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए MP GK के महत्वपूर्ण प्रश्न

MP GK questions asked in competitive exam – कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो ,उसमे मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए कॉम्पपीटिशन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. सामान्य ज्ञान के सेक्शन में MP GK के प्रश्न काफी पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार कॉम्पपीटिशन या मध्य प्रदेश की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Madhya Pradesh GK Question and Answer in Hindi,MP GK Online Mock Test ,एमपी जीके से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . जो प्रतियोगी परीक्षा में हमेसा पूछे जाते हैं,इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1.सलीम (जहांगीर) के कहने पर ‘अबुल फजल’ की हत्या किसने की थी |
(A) वीरसिंह ने
(B) सोहन पान ने
(C) रामचंद्र ने
(D) जुम्मार सिंह ने

Answer
वीरसिंह ने
2.बेगा जनजाति में भोजन प्रचलित है
(A) बासी
(B) पेज
(C) बिमारी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
3.मध्य भारत पठार से किस मानव समुदाय की बसाहट का पता चलता है?
(A) पूर्व प्रागैतिहासिक मानव
(B) पाषाण कालीन मानव
(C) मध्य पाषाण कालीन मानव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
पूर्व प्रागैतिहासिक मानव
4.अकबर के साथ युद्ध करने वाली रानी दुर्गावती रानी थी.
(A) गढ़ मण्डला
(B) बरेला
(C) माण्डू
(C) रामगढ़

Answer
गढ़ मण्डला
5.मध्य प्रदेश में ‘आदमगढ़’ को किस के लिए जाना जाता है |
(A) शैल चित्रों के लिए
(B) स्वर्ण सिक्कों के लिए
(C) पूर्ण पाषाण औजारों के लिए
(D) (A) एवं (C) के लिए

Answer
(A) एवं (C) के लिए
6.मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है
(A) 0-16 वर्ग किमी
(B) 0-14 वर्ग किमी
(C) 0.15 वर्ग किमी
(D) 0.13 वर्ग किमी

Answer
0-16 वर्ग किमी
7.हालोघाटी तथा बंजर घाटी किस उद्यान में है ?
(A) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) इनमें से किसी में नहीं

Answer
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
8.जामा मस्जिद का निर्माण कब हुआ था |
(A) 1825 में
(B) 1828 में
(C) 1830 में
(D) 1834 में

Answer
1828 में
9.गंजन सिंह कोरकू का सम्बन्ध निम्न जिले से है ?
(A) बैतूल
(B) झाबुआ
(C) होशंगाबाद
(D) जबलपुर

Answer
बैतूल
10.’पुरकुत्स’ निम्न में से किस वंश का राजा था |
(A) इक्ष्वाकु वंश
(B) हैहय वंश
(C) होल्कर वंश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
इक्ष्वाकु वंश
11.भवन निर्माण के लिए उत्तम मिट्टी कौन-सी मानी जाती है |
(A) लैटराइट मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) मिश्रित मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लैटराइट मिट्टी
12.भोपाल राज्य हिन्दु सभा की नींव निम्न में से किस के नेतृत्व में रखी गयी |
(A) मास्टर लाल सिंह
(B) STO जमुना प्रसाद मुखरैया
(C) पं. चतुर नारायण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
13.जिला पंचायत सदस्य संख्या अधिकतम होती है
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35

Answer
35
14.भोपाल मूलत: कैसा नगर है |
(A) प्राकृतिक
(B) ऐतिहासिक
(C) राजनैतिक
(D) ये सभी

Answer
ऐतिहासिक
15.’चम्बल उप आर्द्र प्रदेश’ को किस नाम से जाना जाता है |
(A) रीवा पन्ना का पठार
(B) मध्यभारत का पठार
(C) मध्य उच्च प्रदेश
(D) विन्ध्यन शैल समूह

Answer
मध्यभारत का पठार
16.अफगान सेनापति दोस्त मोहम्मद खाँ कौन था ?
(A) अफगान सेनापति
(B) औरंगजेब का मंत्री
(C) इस्लाम नगर का जागीरदार
(D) ये सभी

Answer
इस्लाम नगर का जागीरदार
17.’डॉगवाला’ कहाँ है?
(A) उज्जैन में
(B) जबलपुर में
(C) मन्दसौर में
(D) विदिशा में

Answer
उज्जैन में
18.राज्य में कितने सृजन पीठ स्थापित हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) छ:

Answer
चार
19.जनसंख्या के आधार पर प्रदेश का सबसे छोटा जिला है ?
(A) हरदा
(B) बैतूल
(C) उमरिया
(D) अनूपपुर

Answer
हरदा
20.वनीकरण के लिए सर्वोत्तम मिट्टी कौन-सी है |
(A) बलुई मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) मिश्रित काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी

Answer
बलुई मिट्टी
21.मध्य प्रदेश तुलसी अकादमी की स्थापना की गयी थी
(A) भोपाल में
(B) इन्दौर में
(C) उज्जैन में
(D) चित्रकूट में

Answer
भोपाल में
22.प्रदेश में प्रतिवर्ष कालिदास समारोह आयोजित किया जाता है
(A) इन्दौर में
(B) उज्जैन में
(C) मालवा में
(D) ये सभी

Answer
उज्जैन में
23.’कसरावदा’ प्राप्त लेख पर उत्कीर्ण भाषा है
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) हिन्दी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्राकृत
24.गांधी जी ने ‘हरदा’ की यात्रा की थी
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

Answer
चार बार
25.’पेशवा’ पद को कब समाप्त कर दिया था |
(A) 1817 ई. में
(B) 1818 ई. में
(B) 1819 ई. में
(D) 1820 ई.में

Answer
1818 ई. में
26.प्रदेश में संचालित केन्द्रीय योजनाएं कौन-सी हैं |
(A) राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन
(B) आत्मा परियोजना
(C) बीज ग्राम योजना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
27.मध्य प्रदेश राज्य का राजकीय पशु कौन-सा है |
(A) बारहसिंगा
(B) बाघ
(C) हाथी
(D) गाय

Answer
बारहसिंगा
28.प्रदेश में निम्न में से कौन-सी पशु योजनाएं चलाई जा रही हैं |
(A) भेड़ एवं बकरी विकास
(B) सूकर विकास
(C) गौ-भैंस पशु प्रजनन परियोजना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
29.मध्य प्रदेश पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के कार्यालय
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच

Answer
चार
30.’होल्कर’ वंश का संस्थापक किसे माना जाता है |
(A) मल्हार राव को
(B) वीर नारायण को
(C) अहिल्या बाई को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
मल्हार राव को
31.’हेलियोडोरस’ का स्तम्भ प्राप्त हुआ है
(A) कायथा से
(B) नागदा से
(C) बेसनगर से
(D) गुर्जरा से

Answer
बेसनगर से
32.मैहर (सतना) में किस अकादमी की स्थापना की गयी है ?
(A) तुलसी अकादमी
(B) अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी
(C) सिंधी साहित्य अकादमी
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी
33.प्रसिद्ध वास्तुकार ‘चार्ल्स कुरियन’ को जाना जाता है
(A) विधान सभा भवन के लिए
(B) भारत भवन के लिए
(C) बल्लभ भवन के लिए
(D) उपरोक्त किसी के लिए नहीं

Answer
भारत भवन के लिए
34.चर्म शोधन में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) खैर (कत्था) का
(B) हर्रा का
(C) लाख का
(D) इनमें से किसी का नहीं

Answer
हर्रा का
35.मध्य प्रदेश का सबसे लम्बा बांध किस नदी पर है ?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) तवा
(D) बेतवा

Answer
तवा
36.पिण्डारियों की सहायता बन्द करने की संधि सिंधिया को किसके साथ करनी पड़ी थी |
(A) लार्ड वेलेजली के साथ
(B) वॉरेन हेस्टिंग्स के साथ
(C) कर्नल स्मिथ के साथ
(D) इनमें से किसी से नहीं

Answer
वॉरेन हेस्टिंग्स के साथ
37.मध्य प्रदेश में तेंदू पत्ता संग्रहण किस के आधार पर होता है.
(A) वन विभाग
(B) जिला सरकार
(C) सहकारिता
(D) राज्य सरकार – तथा वन्य जीव

Answer
सहकारिता
38.मध्य प्रदेश में आदिवासी लोक कला परिषद की स्थापना की गई थी
(A) 1952
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1985

Answer
1980
39.राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1992 में
(D) 1993 में

Answer
1991 में
40.भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था |
(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1941 में
(D) 1942 में

Answer
1942 में
41.मध्य प्रदेश में साहित्यकारों का जन्मशती समारोह निम्न स्थानों में किया जाता है
(A) ओरछा
(B) जबलपुर
(C) खण्डवा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
42.राज्य में सिंचाई के प्रमुख साधन कौन-से हैं |
(A) कुंए एवं नलकूप
(B) नहर
(C) तालाब
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
43.’हेलियोडोरस’ किस वंश के राजदरबार में उपस्थित हुआ था ?
(A) सातवाहन वंश
(B) शुंग वंश
(C) शक वंश
(D) कुषाण वंश

Answer
शुंग वंश
44.किन राष्ट्रीय उद्यानों को जंगल गलियारा योजना के तहत जोड़ने का प्रस्ताव है ?
(A) कान्हा-किसली
(B) बान्धवगढ़
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से किसी को नहीं

Answer
A एवं B दोनों
45.जिला पंचायत का कार्यकाल है
(A) 2 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Answer
5 वर्ष
46.सिंचाई के प्रतिशत के हिसाब से मध्य प्रदेश में कितनी पेटियाँ है |
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक भी नहीं

Answer
चार
47.मंगल पाण्डे 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का पहला शहीद था. मध्य प्रदेश में इस आंदोलन का पहला शहीद किसको माना जाता है |
(A) भीमा नायक को
(B) कुँवर चैन सिंह को
(C) बख्तावर सिंह को
(D) तात्या टोपे को

Answer
कुँवर चैन सिंह को
48.प्रदेश में वन राजिक महाविद्यालय कहाँ पर है
(A) रीवा
(B) जबलपुर
(C) बालाघाट
(D) भोपाल

Answer
बालाघाट
49.चम्पतराय कहाँ का प्रभावशाली सामंत था ?
(A) ओरछा का
(B) बुंदेलखण्ड का
(C) कालिंजर का
(C) उपर्युक्त में से किसी का नहीं

Answer
ओरछा का
50.मध्य प्रदेश में दक्षिण की ओर बहने वाली एक मात्र नदी है
(A) तमसा
(B) बेन गंगा
(C) टोंस
(D) केन

Answer
बेन गंगा
51.रीवा-पन्ना पठार को किस रूप जाना जाता है |
(A) यह पठार कर्क रेखा के उत्तर में है
(B) यह कडप्पा और विंध्यन शैल समूहों से निर्मित है
(C) यहाँ हीरा तथा चूने पत्थर के भण्डार हैं
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

Answer
उपर्युक्त सभी कारणों से
52.रविन्द्र भवन, भोपाल का उपयोग किया जाता है
(A) नाटक हेतु
(B) शास्त्रीय नृत्य हेतु
(C) प्रादेशिक फिल्मोत्सव हेतु
(D) ये सभी
Answer
ये सभी

इस पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश गक क्वेश्चन ,mp gk quiz in hindi 2020 ,mp gk in hindi with answer ,mp quiz questions in hindi ,mp gk quiz in hindi 2019 ,Madhya Pradesh GK Quiz Questions and Answers ,मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top