MP GK Question with Answer in Hindi

MP GK Question with Answer in Hindi

मध्य प्रदेश जीके प्रश्न उत्तर – आज इस पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP General Knowledge) से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है. मध्य प्रदेश जीके से जुड़े प्रश्न Madhya Pradesh राज्य में होने वाली विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं में आते हैं। नीचे आपको मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिंदी भाषा में दिए गए है, यह प्रश्न आपकी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक रहेगे। हमारी वेबसाइट पर Madhya Pradesh GK in Hindi Madhya Pradesh जीके से संबंधित और भी टेस्ट दिए गए है .जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश जीके के प्रश्न ढूढ़ रहे है ,वह यहाँ से अपनी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते है.

1.ग्वालियर में गुंबद आकार का विश्राम गृह किसने बनवाया था
(A) इल्तुतमिश ने
(B) एबक ने
(C) जलालुद्दीन खिलजी ने
(D) अलाउद्दीन खिलजी ने
Answer
जलालुद्दीन खिलजी ने
2.’नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ निम्न में से किस परियोजना के खिलाफ छेड़ रखा है |
(A) सरदार सरोवर योजना
(B) इन्दिरा सागर परियोजना
(C) ओंकारेश्वर परियोजना
(D) महेश्वर परियोजना
Answer
इन्दिरा सागर परियोजना
3.निम्न में से कर्क रेखा राज्य के किस स्थान से नहीं गुजरती है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
Answer
इन्दौर
4.अन्नपूर्णा-सूरज धारा योजना क्या है ?
(A) अनुसूचित जाति के कृषकों के लिए
(B) अनुसूचित जनजाति के कृषकों के लिए
(C) A एवं B दोनों के लिए
(D) उपरोक्त किसी के लिए नहीं
Answer
A एवं B दोनों के लिए
5.बघेली लोक चित्रों में विवाह के अवसर पर बनाया जाने वाला चित्र है
(A) कोहवर चित्र
(B) तिलंगा चित्र
(C) छाठी चित्र
(D) नेउरान चित्र
Answer
कोहवर चित्र
6.मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष कौन-सा है |
(A) पीपल
(B) बरगद
(C) सागोन
(D) आम
Answer
बरगद
7.कुन्तलपुर किस काल की नगरी है ?
(A) रामायण कालीन
(B) गुप्त कालीन
(C) मौर्य कालीन
(D) महाभारत कालीन
Answer
महाभारत कालीन
8.’टाट्या’ भील का जन्म कहाँ हुआ था
(A) खरगौन में
(B) खण्डवा में
(C) झाबुआ में
(D) छिन्दवाड़ा में तंत्रता आन्दोलन
Answer
खरगौन में
9.बघेलखण्ड के पठारी भाग में निम्नलिखित में से कौन-से शैल मिलते हैं |
(A) विन्ध्यन ग्रेनाइट
(B) धारवाड़ युगीन शैल
(C) A एवं B दोनों
(C) इनमें से कोई नहीं
Answer
A एवं B दोनों
10.अवन्ती बाई के बलिदान का कारण माना जाता है
(A) अंग्रेज तहसीलदार की हत्या
(B) सेनापति वार्दन को क्षमा करना
(C) अवन्ती बाई के पति की मौत
(D) नाबालिग पुत्र का होना
Answer
सेनापति वार्दन को क्षमा करना
11.मध्य प्रदेश में सागोन के पेड़ कहाँ पाये जाते हैं
(A) होशंगाबाद
(B) जबलपुर
(C) छिंदवाड़ा
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
12.ग्वालियर का ‘सास-बहू’ मंदिर किसने निर्मित करवाया था |
(A) कछवाहे शासकों ने
(B) चन्देल शासकों ने
(C) तोमर शासकों ने
(D) राष्ट्रकूटों ने
Answer
कछवाहे शासकों ने
13.टाइगर फाउण्डेसन सोसायटी की स्थापना किस वर्ष की गयी ?
(A) 1972
(B) 1997
(C) 2000
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
1997
14.निम्नलिखित में से नगर पंचायत हैं
(A) नगरीय स्थानीय शासन व्यवस्था
(B) ग्रामीण स्थानीय शासन व्यवस्था
(C) नगरीय और ग्रामीण दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
नगरीय स्थानीय शासन व्यवस्था
15.जिला पंचायत में निम्नांकित कोटि के सदस्य होते हैं
(A) निर्वाचित सदस्य
(B) उस क्षेत्र के लोक सभा/विधान सभा सदस्य
(C) जिला सहकारी विकास बैंक के चेयरमैन
(D) उपरोक्त सभी सदस्य
Answer
उपरोक्त सभी सदस्य
16.मध्य प्रदेश किस राज्य के साथ न्यूनतम लम्बी सीमा बनाता है?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Answer
गुजरात
17.मण्डला के बैगा और गोंडों का प्रमुख नृत्य है
(A) कर्मा नृत्य
(B) ददरिया
(C)A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कर्मा नृत्य
18.मध्य प्रदेश में न्यूनतम वन आवरण वाले जिले कौन-से हैं
(A) उज्जैन
(B) शाजापुर
(C) भिण्ड
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
19.’एशिया की प्राचीनतम नाट्यशाला’ हमें किस गुफा से प्राप्त हुई है |
(A) उज्जैन स्थित भर्तहरि गफाओं से
(B) भीमबेटका गुफाओं से
(C) आदमगढ़ स्थित गुफाओं से
(D) सीतावोंगरा (सरगुजा) स्थित गुफाओं से
Answer
सीतावोंगरा (सरगुजा) स्थित गुफाओं से
20.उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर को किसने लूटा था |
(A) महमूद गजनवी ने
(B) मोहम्मद गौरी ने
(C) इल्तुतमिश ने
(D) एबक ने
Answer
इल्तुतमिश ने
21.जनजातियों का प्रमुख नृत्य है
(A) तरताली
(B) अहरी नृत्य
(C) लहँगी नृत्य
(D) सभी
Answer
सभी
22.बैगा आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार माना जाता है
(A) दशहरा
(B) ददरिया
(C)A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
A एवं B दोनों
23.गोदना प्रथा का अंकन जनजातियों में होता है
(A) दीवारों पर
(B) शरीर पर
(D) वर्तना पर
(C) ये सभी
Answer
शरीर पर
24.’ओंकारेश्वर परियोजना’ किस सरोवर की परियोजना है ?
(A) सरदार सरोवर
(B) इन्दिरा सरोवर
(C) A एवं B दोनों
(D) उपर्युक्त किसी की नहीं
Answer
सरदार सरोवर
25.गुजरात के ‘व्याघ्रदेव’ के अधीन निम्नक्षेत्र रहा था |
(A) बुन्देलखण्ड
(B) बघेलखण्ड
(C) रीवा-पन्ना क्षेत्र
(D) नर्मदा सोनघाटी
Answer
बघेलखण्ड
26.कौन-सी नदियाँ पश्चिम की ओर बहती हैं?
(A) नर्मदा एवं ताप्ती
(B) केन एवं बेतवा
(C) चम्बल एवं काली सिंध
(D) पेच एवं हिरण नदी
Answer
नर्मदा एवं ताप्ती
27.मालवा के शासक ‘मल्हकदेव’ को किसने पराजित किया था |
(A) जलालुद्दीन खिलजी ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(B) एबक ने
(C) उपरोक्त किसी ने नहीं
Answer
अलाउद्दीन खिलजी ने
28.अंग्रेजों ने निम्न मराठाओं को युद्ध में हराया था
(A) पेशवा एवं होल्कर
(B) सिंधिया
(C) भोंसले
(D) इन सभी को
Answer
इन सभी को
29.ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों में मुख्यतः कौन-से वृक्ष शामिल हैं ?
(A) साल, सागोन
(B) बीजा, सेजा
(C) कीकर, बबूल
(D) ये सभी
Answer
कीकर, बबूल
30.ककन मठ (शिवमंदिर) किस राजा ने बनवाया था ?
(A) लिखीराज
(B) कीर्तिराज
(C) रतिराज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कीर्तिराज
31.उदयगिरि की गुफाएं किससे सम्बन्धित हैं |
(A) हिन्दुओं से
(B) जैन सम्प्रदाय से
(C)A एवं B दोनों
(D) केवल (A)
Answer
A एवं B दोनों
32.मध्य प्रदेश में वानिकी परियोजना किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था की सहायता से प्रारम्भ की गयी?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) आई.एम.एफ.
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
वर्ल्ड बैंक
33.कृषि विभाग द्वारा मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रदेशों में विभाजित किया गया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) एक भी नहीं
Answer
पाँच
34.महेश्वर व नवदा का उत्खनन कार्य करवाया गया
(A) एच. डी. सांकलिया द्वारा
(B) मैक ब्राउन द्वारा
(C) सुपेकर द्वारा
(D) (A) और (B) द्वारा
Answer
(A) और (B) द्वारा
35.निम्नांकित प्रमुख प्रशासनिक भवनों में से असत्य को छांटिए |
(A) मुख्यमंत्री निवास – श्यामला हिल्स, भोपाल
(B) राज्य सचिवालय भवन – बल्लभ भवन, भोपाल
(C) विधानसभा भवन राजभवन, भोपाल
(D) राज्य संचालनालय सतपुड़ा एवं विन्ध्याचल भवन, भोपाल
Answer
विधानसभा भवन राजभवन, भोपाल
36.कायथा की प्राचीन संस्कृति का समय निर्धारित किया गया है
(A) 2000 से 1800 ई. पू.
(B) 2000 से 1500 ई. पू.
(C) 2000 से 1700 ई. पू.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
2000 से 1800 ई. पू.
37.मालवा के लोकचित्र हैं
(A) चित्रावण
(B) माणना
(C) संजा पर्व
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
38.त्रिपुरी से किस काल की सभ्यता के साक्ष्य मिले हैं
(A) उत्तर वैदिक काल
(B) मौर्यकालीन सभ्यता
(CA एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
A एवं B दोनों
39.रीवा रियासत की सहायता से मेजर ‘वार्डन’ ने किसको पराजित किया था |
(A) रानी लक्ष्मी बाई को
(B) रानी दुर्गावती को
(C) रानी अवन्ती बाई को
(D) रानी अहिल्या बाई को
Answer
रानी अवन्ती बाई को
40.मध्य प्रदेश के प्रमुख चित्रकार हैं
(A) सैयद हैदर रजा
(B) विष्णु चिंचालकर
(C) देवयानी, वेन्द्र
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
41.सती प्रथा का पहला अभिलेखीय प्रमाण मिला है
(A) त्रिपुरी से
(B) ऐरण से
(C) दशपुर से
(D) नवदाटोली से
Answer
ऐरण से
42.ग्वालियर को दिल्ली सल्तनत का अंग कब बनाया गया |
(A) 1019 में
(B) 1197 में
(C) 1191 में
(D) 1193 में
Answer
1197 में
43.सती प्रथा के प्रचलन का प्रमाण निम्न में से किस अभिलेख से मिलता है |
(A) ऐरण
(B) एरकिण
(C) भोग नगर
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
44.निमाड़ के प्रचलित लोकचित्र हैं
(A) जिरोती
(B) नागचित्र
(C) साजा फुली
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
45.रूपनाथ की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं |
(A) बेसनगर में
(B) जबलपुर में
(C) दशपुर में
(D) उज्जैन में रोचक तथ्य
Answer
जबलपुर में
46.निम्न सुमेलित है- जिन्हें क्रम से यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है
(A) खजुराहो-तृतीय
(B) सांची-प्रथम
(C) भीमबेटका-तृतीय
(D) आदिवासी शोध संचार केन्द्र-झाबुआ-द्वितीय
Answer
आदिवासी शोध संचार केन्द्र-झाबुआ-द्वितीय
47.जलोढ़ मिट्टी को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है |
(A) काप मिट्टी
(B) एल्यूवियल मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
48.किस मिट्टी का pH मान 5-5 से 8.5 के मध्य है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल-पीली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) इनमें से किसी का नहीं
Answer
लाल-पीली मिट्टी
49.तात्या टोपे को फांसी कब दी गई थी
(A) 1857 ई. में
(B) 1858 ई. में
(C) 1859 ई. में
(D) 1860 ई. में
Answer
1859 ई. में
50.निम्नलिखित में से बेमेल छांटिए
(A) सोन-अमरकन्टक
(B) तवा-पचमढ़ी
(C) शिप्रा-सिरोंज
(D) काली सिंध-देवास
Answer
शिप्रा-सिरोंज
51.भिण्ड जिले को जाना जाता है
(A) औद्योगिक विकास केन्द्र के लिए
(B) मध्य प्रदेश की सबसे छोटी तहसील के लिए
(C) चम्बल बीहड़ के लिए
(D) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer
उपर्युक्त सभी के लिए
52.बुन्देली लोकचित्रों में सर्वाधिक लोकप्रिय है
(A) चोक-चित्र
(B) सुरेती
(C) नौरता
(D) मोरते
Answer
चोक-चित्र

इस पोस्ट में आपको m.p. gk questions in hindi,mp gk important questions in hindi pdf ,mp gk objective questions in hindi,mp ke gk questions , Madhya Pradesh General Knowledge Questions and answers in Hindi, मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान डाउनलोड मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान PDF 2019 ,मप्र सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top