औसत निकालये 14, 13, 12, 11, 10 और 6
(A) 14(B) 11
(C) 9
(D) 13
एक व्यक्ति 6 घंटों के लिए 5 किमी प्रति घंटा की चाल से और 12 घंटों के लिए 4 किमी प्रति घंटे की चाल से चलता है। उसकी औसत चाल ज्ञात करें।
(A) 7.33 किमी प्रति घंटे(B) 5.33 किमी प्रति घंटे
(C) 6.33 किमी प्रति घंटे
(D) 4.33 किमी प्रति घंटे
ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है। विकर्ण AC तथा BD, बिन्दु ‘O’ पर मिलते हैं। यदि OB = 6 सेमी और AC की लम्बाई BD से 4 सेमी अधिक है, तो AO =
(A) 4 सेमी(B) 12 सेमी
(C) 8 सेमी
(D) 9 सेमी
सुमा की माँ की आयु सुमा की आयु की पाँच गुनी है। 10 वर्ष बाद, सुमा की माँ की आयु सुमा की आयु की तीन गुनी होगी। माँ की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 45 वर्ष(B) 50 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
331776 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(A) 474(B) 576
(C) 496
(D) 574
उस घन की भुजा (सेमी. में) ज्ञात कीजिए, जिसका आयतन 42875 सेमी3 है।
(A) 25(B) 45
(C) 15
(D) 35
‘A’ और ‘B’ ने अपने-अपने लिए समान वस्तुएँ समान मूल्य पर खरीदीं । ‘A’ ने इसे ₹ 14100 में बेचा और 6% की हानि उठाई । ‘B’ अपनी वस्तु को किस मूल्य पर बेचे कि उसे 4% का लाभ हो?
(A) ₹ 16500(B) ₹15750
(C) ₹ 15000
(D) ₹ 16850
यदि 9x2 + 4y2 = 100, xy = 8, तो (3x + 2y) = …… ……….
(A) ± 12(B) ± 20
(C) ± 18
(D) ± 14
AB एक वृत्त का व्यास है जिसका केन्द्र ‘O’ है और C वृत्त पर स्थित कोई बिन्दु है। यदि ∠CAB = 20°, तो ∠CBA =
(A) 50°(B) 70°
(C) 100°
(D) 60°
लकड़ी के 6 मी. लम्बे, 96 सेमी. चौड़े तथा 35 सेमी. मोटे टुकड़े से 2 मी. लम्बे, 12 सेमी. चौड़े, तथा 7 सेमी. मोटे कितने पटरे बनाए जा सकते
(A) 120(B) 90
(C) 100
(D) 110
यदि एक समचुतुर्भज में विपरीत कोण (3x – 5) तथा (2x + 15) हैं, तो ‘x’ का मान = .
(A) 10°(B) 25°
(C) 15°
(D) 20°
एक समान्तर चतुर्भुज की दो आसन्न भुजाओं की लम्बाई 12 सेमी तथा 8 सेमी है। यदि दो छोटी भुजाओं के मध्य की दूरी 9 सेमी है, तो दो बड़ी भुजाओं के मध्य की दूरी निम्न होगी
(A) 6 सेमी(B) 5 सेमी
(C) 4 सेमी
(D) 3 सेमी
20 छात्रों द्वारा गणित में प्राप्त अंक निम्नानुसार हैं13, 19, 15,24,5, 18, 8, 12, 16, 12, 8,23, 17, 20, 24, 21, 18, 13, 7, 10. इस आँकड़े को 5 समूहों में विभाजित कर दिया जिनके नाम 0-5,5-10, 10-15, 15,-20, 20-25 हैं। वर्ग 15 – 20 की बारंबारता क्या है?
(A) 5(B) 6
(C) 3
(D) 4
मैंने अपने मित्र से 6% वार्षिक साधारण ब्याज पर दो वर्ष के लिए ₹ 10000 का ऋण लिया। यदि मैंने यह धनराशि समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर लिया होता, तो मुझे कितना अतिरिक्त ब्याज देना पड़ता?
(A) ₹ 42(B) ₹ 24
(C) ₹ 36
(D) ₹ 68
गैसों तथा नमी का मार्ग पत्तियों तथा तनों पर . …………… कहलाने वाले छिद्रों के द्वारा नियंत्रित. होता है।
(A) रंध्र(B) नलिकाएँ
(C) रक्षक कोशिकाएँ
(D) अधिचर्म
निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं
(A) ओजोन(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) मीथेन
निम्नलिखित उपकरण में से किसका उपयोग पेट्रोल तथा जल के मिश्रण को अलग करने के लिए किया जा सकता है?
(A) कीप तथा फिल्टर पेपर(B) चायना डिश
(C) पृथक्कारी कीप
(D) आसवन फ्लास्क
तनुकृत नाइट्रिक अम्ल को जब धातुओं के साथ उपचारित किया जाता है, तो हाइड्रोजन प्राप्त नहीं होता है। कथन जो इस प्रवृत्ति को उचित ठहराता है, वह है
(A) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक ऑक्सीकारक(B) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक नाइट्रीकरण अभिकर्ता है
(C) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक अपचायक है
(D) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक जलयोजन अभिकर्ता है
अपतृण के जीव वैज्ञानिक नियंत्रण में, ओपंशिया अपतृण के नियंत्रण हेतु प्रयुक्त होने वाले कीट का नाम बताइए।
(A) भंग(B) कॉचनील कीट
(C) पुंमक्षी
(D) एफिड
इलेक्ट्रिक आयरन में माइका शीट्स का उपयोग किया जाता है क्योंकि
(A) माइका बहुत हल्का होता है और विद्युत का अच्छा चालक है(B) माइका विद्युत का अच्छा चालक है
(C) माइका विद्युत तथा ऊष्मा का कुचालक है
(D) माइका विद्युत का कुचालक है लेकिन ऊष्मा का अच्छा चालक है
वन निम्न का एक उदाहरण है
(A) एक उत्पादक(B) एक जैवमण्डल
(C) एक पारिस्थितिकी तंत्र
(D) एक समुदाय
चन्द्रमा का आकार प्रतिदिन बदलता है, क्योंकि
(A) हम चन्द्रमा का वह भाग देखते हैं जिससे सूर्य का प्रकाश परावर्तित होता है(B) चन्द्रमा के वायुमण्डल की मोटाई बदलती रहती है.
(C) पृथ्वी चन्द्रमा पर छाया बनाती है
(D) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा सदैव सीधी रेखा में होते हैं
मनुष्य की आँख का वह भाग जो मंद एवं तीव्र प्रकाश के प्रति संवेदी होता है, ………… है।
(A) नेत्र लेन्स(B) शलाका एवं शंकु
(C) कॉर्निया
(D) पुतली
पादप कोशिकाएँ सामान्य रूप से पशुओं की कोशिकाओं से बड़ी होती हैं। इसका संभावित कारण क्या हो सकता है?
(A) जल आशय(B) पर्णहरित
(C) भोजन संग्रहण
(D) रिक्तिका
ऊन से दूषित पदार्थों के समाशोधन को ……. ……. कहा जाता है।
(A) धुनाई(B) ऊर्ण कर्तन
(C) अभिमार्जन
(D) कताई
प्रत्येक वृक्क ………….. कहलाने वाली लगभग लाखों छोटी नलिकाओं से बना होता है।
(A) मेडुला(B) वल्कुट (कॉर्टेक्स)
(C) ग्लोमेरुलस
(D) वृक्काणु (नेफ्रॉन्स)
कौन-सा शब्द उन जीवों के लिए प्रयुक्त होता है जिनके शरीर के बाएँ तथा दाएँ अर्धांग का डिज़ाइन समान होता है?
(A) द्विपार्श्व सममिति(B) त्रिज्य सममिति
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) असममिति
निम्न में से कौन-सा एक एककोशिका का नहीं बना हुआ है?
(A) अमीबा(B) युग्मनज
(C) मुर्गी का अंडा
(D) स्पाइरोगाइरा
खगोलीय पिंड इसकी मदद से रात में देखे जा सकते हैं?
(A) परिदर्शी(B) दूरबीन
(C) सूक्ष्मदर्शी
(D) बहुमूर्तिदर्शी
इस पोस्ट में आपको MP Police Constable Model Paper mp police constable exam paper mp police constable previous year paper pdf MP Police Old Paper PDF with Answer MP Police Constable Question Paper 2023 in Hindi Pdf mp police science question pdf download mp police exam paper mp police constable paper 2022 pdf download मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर एमपी पुलिस कांस्टेबल क्वेश्चन पेपर एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 2023 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.