Motor Vehicle Mechanic Model Questions Paper in Hindi
मोटर वाहन मैकेनिक मॉडल प्रश्न पत्र इन हिंदी – Motor Vehicle Mechanic ट्रेड से आईटीआई करने वाले सभी विद्यार्थियों को इसकी परीक्षा की तैयारी मैकेनिक मोटर व्हीकल मॉडल पेपर से करनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि Motor Vehicle Mechanic ट्रेड की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जो विद्यार्थी मैकेनिक मोटर व्हीकल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है. उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप मैकेनिक मोटर व्हीकल पेपर की तैयारी कर सकते हैं.
1. हैक्सों ब्लेड …… से बनी होती है।
• हाई स्पीड स्टील
• हाई कार्बन स्टील
• माइल्ड स्टील
• स्टेनलेस स्टील
2. निम्न में से क्या ज्ञात दूसरा सर्वाधिक कठोर पदार्थ है?
• सेरेमिक्स
• सर्मेट्स
• क्यूबिक बोरॉन नाइट्राइड (CEN)
• डायमंड
Answer
क्यूबिक बोरॉन नाइट्राइड (CEN)
3. कटिंग टूल में बनने वाले कोर (built-up edge) निम्न के द्वारा हटाए जा सकते हैं?
• कटिंग स्पीड तेज करके
• उच्च रेक एंगल द्वारा
• उच्च दाब वाले कटिंग फ्ल्यूड के द्वारा
• उपरोक्त सभी के द्वारा
Answer
उपरोक्त सभी के द्वारा
4. निम्न में से क्या दुर्घटना की अप्रत्यक्ष लागत होती है?
• कामगार के उपचार पर खर्च किया जाने वाला धन
• कामगार को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति
• घायल कामगार के कारण बर्बाद होने वाले समय की लागत
• उपरोक्त सभी
Answer
घायल कामगार के कारण बर्बाद होने वाले समय की लागत
5. निम्न में से कौन-सी कटिंग कंडीशन टूल वियर को अत्यधिक प्रभावित करती है?
• कटिंग स्पीड
• फीड
• कट की गहराई
• इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में से किसमें टेपर पिन, स्ट्रेट पिन, डॉवेल पिन, क्लेविस पिन, तथा कॉटर पिन शामिल होती हैं?
• बोल्ट
• सामान्य फास्टनर
• मशीन पिन
• रिवेट
7. निम्न में से वह कौन-सी दूरी होती है जो स्कू थ्रेड द्वारा एक फेरे में अक्षीय रूप से आगे बढ़ने में तय की जाती है?
• लीड
• पिच
• टर्न
• क्रेस्ट
8. कोल्ड चीजल का कोण ……….. होता है।
• 0°
• 30°
• 45°
• 60°
9. हाइड्रोलिक सिस्टम निम्न में से किस सिद्धांत के आधार पर कार्य करता है?
• बॉयल का नियम
• चार्ल्स का नियम
• पास्कल का नियम
• ओह्म का नियम
10. सोल्डर में लैड का प्रतिशत कितना होता है?
• 30 प्रतिशत
• 40 प्रतिशत
• 50 प्रतिशत
• 60 प्रतिशत
11. P टाइप अर्द्धचालक अशुद्धियों को ……… भी कहा जाता है।
• स्वीकर्ता अशुद्धियां
• दाता अशुद्धियां
• (A) या (B)
• इनमें से कोई नहीं
Answer
स्वीकर्ता अशुद्धियां
12. सिलिकॉन व जर्मेनियम के लिए कट-इन वोल्टेज निम्न होता है?
• 0.3v.0.3v
• 0.3 V.0.7V
• 0.7V,0.7v
• 0.7V.0.3v
13. N-टाइप अर्द्धचालकों में, अर्द्धचालक में मिलाई जाने वाली अशुद्धियां निम्न होती हैं?
• त्रिसंयोजक (Trivalent)
• पंचसंयोजक (Pentavalent)
• एकसंयोजक (Monovalent)
• चतुःसंयोजक (Tetravalent)
Answer
पंचसंयोजक (Pentavalent)
14. अर्द्धचालकों में अशुद्धियां सामान्य रूप से निम्न कारण से मिलाई जाती हैं?
• इलेक्ट्रॉनों की संख्या में वृद्धि करने के लिए
• छिद्रों की संख्या में वृद्धि करने के लिए
• चालकता में वृद्धि करने के लिए
• उपरोक्त सभी
Answer
चालकता में वृद्धि करने के लिए
15. ओवरलोड रिलीज मोटर को निम्न से सुरक्षा प्रदान करता है?
• ओवरलोड वोल्टेज
• ओवर करेंट
• ओवर लोड
• उपरोक्त सभी
16. ………… को स्टार्ट करने के लिए 3- पॉइंट स्टार्टर का उपयोग किया जाता है।
• सिरीज मोटर
• शंट मोटर
• कम्पाउंड मोटर
• केवल (B) और (C)
17. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
• वाहन को स्टार्ट करने के लिए उच्च टॉर्क की जरूरत होती है
• उच्च गतियों के लिए निम्न टॉर्क की जरूरत होती है
• गियर बॉक्स वाहन को निर्बाध रूप से चलने में मदद करता है
• उपरोक्त सभी
18. निम्न में से क्या गियर बॉक्स का एक प्रकार नहीं है?
• लिनियर मेश गियर बॉक्स
• स्लाइडिंग मेश गियर बॉक्स
• कॉन्स्टैंट मेश गियर बॉक्स
• सिंक्रोमेश गियर बॉक्स
Answer
लिनियर मेश गियर बॉक्स
19. ओवरड्राइव स्थापित की जाती है?
• गियर बॉक्स से पहले
• प्रॉपलर शाफ्ट व गियर बॉक्स के मध्य
• प्रॉपलर शाफ्ट के बाद
• इंजन व गियर बॉक्स के मध्य
Answer
प्रॉपलर शाफ्ट व गियर बॉक्स के मध्य
20. इंजन शाफ्ट को गियर बॉक्स से जोडने के लिए इनमें से किस मशीन मेम्बर का इस्तेमाल किया जाता है?
• डिफरेंशल
• क्लच
• फ्लाइव्हील
• प्रोपेलर शाफ्ट
21. ओवरड्राईव में ……… गियर ट्रेन होता है।
• सरल (Simple)
• जटिल (Compound)
• अधिचक्रीय (Epicyclic)
• प्रत्यावर्तित (Reverted)
Answer
अधिचक्रीय (Epicyclic)
22. क्लच प्लेट …….. तथा प्रेशर प्लेट के मध्य में स्थित होती है।
• फ्लाईव्हील
• गियर बॉक्स
• इंजन
• बॅकशाफ्ट
23. इनमें से किस प्रकार के क्लच प्लेट में क्लच पेडल की जरूरत नहीं होती है?
• सिंगल प्लेट
• मल्टी प्लेट
• सेंट्रीफ्यूगल
• कोन
24. डिफरेंशियल यूनिट में ……… होता है।
• एक बेवेल पिनियन
• दो बेवेल पिनियन
• तीन बेवेल पिनियन
• चार बेवेल पिनियन
25. फोर-व्हील ड्राइव वाहनों में डिफरेंशिल ……… पर होता है।
• फ्रंट व्हील्स
• रियर व्हील्स
• फ्रंट और रियर व्हील्स दोनों
• फ्रंट या रियर किसी भी व्हील
Answer
फ्रंट और रियर व्हील्स दोनों
26. जब स्टील को ………. में बुझाया (quenched) जाता है, तो सबसे कम कूलिंग दर होती है।
• वायु
• खारे पानी (Brine)
• फ्यूज किये हुए लवण
• तेल व पानी के मिश्रण
27. निम्न में से किस प्रक्रिया को क्वैचिंग कहा जाता है?
• धीरे-धीरे की जाने वाली कूलिंग
• धीरे-धीरे की जाने वाली हीटिंग
• तेजी के साथ की जाने वाली कूलिंग
• तेजी के साथ की जाने वाली हीटिंग
Answer
तेजी के साथ की जाने वाली कूलिंग
28. निम्न में से किस टूल का उपयोग किसी जॉब में आंतरिक थ्रेड बनाने के लिए किया जाता है?
• टैप
• डाई
• थ्रेड गेज
• ड्रिल
29. स्टील में निम्न में से कौन-सी विशेषता लाने के लिए स्टील की एनीलिंग (तापानुशीतन) की जाती है?
• कठोरता
• दृढ़ता
• तन्यता
• इनमें से कोई नहीं
30. निम्न में से किस जॉइंट में उच्च संक्षारण प्रतिरोध होता है?
• वेल्डिड जॉइंट
• रिवेटेड जॉइंट
• बोल्टेड जॉइंट
• इनमें से कोई नहीं
31. वेल्डिंग के दौरान निम्न में से कौन-सी किरणें उत्पन्न नहीं होती हैं?
• गामा किरणें
• दृश्य प्रकाश किरणे
• अवरक्त किरणें (Infrared Rays)
• परा बैंगनी किरणें (Ultraviolet Rays)
32. निम्न में से किस प्रकार में फिलेट वेल्ड नहीं होता है?
• बट जॉइंट
• लैप जॉइंट
• T- जॉइंट
• कॉर्नर जॉइंट
33. निम्न में से क्या फ्यूज एलीमेंट की एक मुख्य विशेषता होती है?
• निम्न गलनांक
• उच्च चालकता
• ऑक्सीडेशन के कारण न्यूनतम विकृति
• उपरोक्त सभी
34. निम्न में से कौन-सा विकल्प प्लास्टिक वेल्डिंग का उदाहरण है?
• गैस वेल्डिंग
• आर्क वेल्डिंग
• फोर्ज वेल्डिंग
• थर्मिट वेल्डिंग
35. 10 एम्पियर तक की धारा (current) हेतु फ्यूजिंग एलीमेंट के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
• तांबा
• चांदी
• लैड और टिन की मिश्रधातु
• जिंक
Answer
लैड और टिन की मिश्रधातु
36. 20,000 ओह्म / वोल्टमीटर सेट का इसके 5 रेंज पर आंतरिक प्रतिरोध निम्न होगा?
• 20,000
• 100,000
• 200,000
• 1,000,000
37. दो 1.2kᘯ के प्रतिरोधक श्रेणी क्रम (series) में हैं और यह श्रेणी संयोजन 3.3kᘯ के प्रतिरोधक के साथ समांतर क्रम (parallel) में जुड़ा है। कुल प्रतिरोध कितना होगा?
• 13.89ᘯ
• 1.389ᘯ
• 5.7ᘯ
• 8.8ᘯ
1.389ᘯ
[/su_spoiler]
38. किसी सर्किट में वोल्टमीटर …….. में कनेक्ट किया जाना चाहिए।
• श्रेणी-समांतर क्रम (Series Parallel)
• श्रेणी क्रम (Series)
• समांतर क्रम (Parallel)
• शॉर्ट फॉर्म (Short Form)
Answer
समांतर क्रम (Parallel)
39. निम्न में से किस डिजिटल लॉजिक गेट को बनाने के लिए सिंगल ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जा सकता है?
• AND Gates
• NOT Gates
• OR Gates
• NAND Gates
40. फोर-इनपुट सर्किट में कितनी टूथ टेबल एंट्री आवश्यक हैं?
• 12
• 8
• 4
• 16
41. हाइड्रोलिक सिस्टम्स की परिचालन लागत का न्यूमेटिक सिस्टम की परिचालन लागत के साथ तुलना करने पर सामान्य रूप से
• हाइड्रोलिक सिस्टम की परिचालन लागत अधिक होती है
• हाइड्रोलिक सिस्टम की परिचालन लागत कम होती है
• दोनों की परिचालन लागत समान होती है
• लागत आवश्यक नहीं होती है
Answer
हाइड्रोलिक सिस्टम की परिचालन लागत कम होती है
42. नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग ……. के निर्धारण के लिए की जाती है।
• विकृतियों की लोकेशन
• रासायनिक संयोजन
• धातु का संक्षारण
• उपरोक्त सभी
43. सर्वाधिक सामान्य हाइड्रोलिक फ्ल्यूड निम्न है?
• खनिज तेल
• सिंथेटिक फ्ल्यूड
• जल
• जेल
44. मैटेरियल का टेस्ट सैम्पल तैयारी करने की प्रक्रिया में शामिल पहला चरण क्या होता है?
• रफ पॉलिशिंग
• फाइन ग्राइंडिंग
• फाइन पॉलिशिंग
• एचिंग
45. निम्न में से कौन-सी मात्रा पैरलल सर्किट में वही बनी रहती है।
• वोल्टेज
• धारा
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
46. फाइन पॉलिशिंग के लिए निम्न में से किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?
• एल्युमीनियम ऑक्साइड
• नाइट्रिक ऑक्साइड
• सिलिकॉन कार्बाइड
• आयरन ऑक्साइड
Answer
एल्युमीनियम ऑक्साइड
47. ……….. प्राप्त करने के लिए स्पेसीमेन की एचिंग की जाती है।
• विजिबल ग्रेन बाउंड्री
• इनविजिबल ग्रेन बाउंड्री
• टफनेस
• हार्डनेस
Answer
विजिबल ग्रेन बाउंड्री
48. निम्न में से डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग की पहचान कीजिए?
• रेडियोग्राफिक टेस्ट
• डाई पेनिट्रेंट टेस्ट
• क्रीप टेस्ट
• उपरोक्त सभी
49. मैग्नेटिक पार्टिकल टेस्ट मेथड में ……… अंतिम चरण होता है।
• अवलोकन व निरीक्षण
• सर्कुलर मैग्नेटाइजेशन
• डिमैग्नेटाइजेशन
• मैग्नेटाइजेशन
50. मीट्रिक सिस्टम में वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक (least count) है?
• 0.001 मिमी.
• 0.08 मिमी.
• 0.02 मिमी.
• 0.05 मिमी.
इस पोस्ट में आपको Motor Vehicle Mechanic objective questions pdf ,mechanic motor vehicle iti question paper,motor vehicle mechanics questions and answers ,iti mechanic motor vehicle mcq pdf, iti mmv question paper pdf hindi ,मैकेनिक मोटर व्हीकल आईटीआई क्वेश्चन पेपर, मैकेनिक मोटर व्हीकल थ्योरी प्रश्न, मैकेनिक मोटर व्हीकल पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.