Modern Indian History Previous year Question in Hindi
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमेशा उस परीक्षा के पुराने Previous question paper को देखना चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UPSC की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम Modern Indian History Previous year question paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहे हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर Modern Indian History के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है.
1. “वापस वेदों की ओर” का आह्वान किया गया था
(a) स्वामी विवेकानंद द्वारा
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
(c) अरविंद घोष द्वारा
(d) राजा राम मोहन राय द्वारा
Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
2. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘सती प्रथा’ पर रोक लगाई गई थी?
(a) वारन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लार्ड डलहौजी
Answer
लॉर्ड विलियम बैंटिक
3. निम्नलिखित में से कौन-से गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया?
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b)लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड डलहौज़ी
(d)लॉर्ड विलियम बेन्टिंक
Answer
लॉर्ड विलियम बेन्टिंक
4. ब्रिटिश क्राउन ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की?
(a) 1857
(b) 1858
(c) 1859
(d) 1860
5. ‘द्वैध शासन’ किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था?
(a) 1909 के
(b) 1919 के
(c) 1935 के
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
6. कौन-से चार्टर अधिनियम (ऍक्ट) द्वारा भारत के विदेश व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधि कार की समाप्ति की गई?
(a) 1853 का चार्टर अधिनियम
(b) 1793 का चार्टर अधिनियम
(c) 1813 का चार्टर अधिनियम
(d) 1833 का चार्टर अधिनियम
Answer
1813 का चार्टर अधिनियम
7. राजा राममोहन राय ने किसके विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन का आयोजन किया था?
(a)जाति प्रथा
(b) सती की कुप्रथा
(c) समाज में महिलाओं की अपमानजनक स्थिति
(d) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन
8. ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक थे:
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) स्वामी विवेकानन्द
9. लॉर्ड कार्नवालिस को के लिए जाना जाता है।
(a) बंगाल की स्थायी राजस्व व्यवस्था
(b) जाति व्यवस्था पर प्रहार
(c) संयुक्त राज्य की भू-राजस्व व्यवस्था
(d) मद्रास की रैयतवाड़ी व्यवस्था
Answer
बंगाल की स्थायी राजस्व व्यवस्था
10. निम्नलिखित में से कौन 19वीं शताब्दी के भारत में सामाजिक सुधार आन्दोलनों का अग्रगामी था?
(a)अरविन्द घोष
(b)राजा राममोहन राय
(c) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(d) केशव चन्द्र सेन
11. निम्नलिखित में से पहली भारतीय महिला कौन थीं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) कस्तूरबा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू
12. निम्नोक्त में से किसने ‘राज्य-अपहरण नीति’ को क्रियान्वित किया?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड हेस्टिगज
(d) लॉर्ड रिपन
13. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था
(a) अभि शंकर
(b) गौरी शंकर
(c) दया शंकर
(d) मूल शंकर
14. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?
(a) मैकॉले का कार्यवृत्त
(b)हंटर आयोग
(c) चार्टर अधिनियम
(d)वुड का डिस्पैच
15. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इन्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे?
(a) जी.के. गोखले
(b) एम.जी. रानाडे
(c) बी.जी. तिलक
(d) बिपन चन्द्र पाल
16. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की?
(a) विवेकानंद
(b)रामकृष्ण
(c) एम.जी.रानाडे
(d)केशव चन्द्रसेन
17. ‘नए भारत का पैगंबर’ किसे कहा जाता है?
(a) दयानंद सरस्वती
(b)श्री रामकृष्ण
(c) राजा राममोहन राय
(d)स्वामी विवेकानंद
18. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 किस पर आधारित था?
(a) साइमन कमीशन
(b) लॉर्ड कर्ज़न कमीशन
(c) डिमिट्रोव थीसिस
(d) लॉर्ड क्लाइव की रिपोर्ट
19. सांप्रदायिक निर्वाचन-क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
(a) 1892का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(b) 1909के मिंटो-मोर्ले सुधार
(c) 1919के मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(d) 1935का भारत सरकार अधिनियम
Answer
1909के मिंटो-मोर्ले सुधार
20. के इंडियन कौंसिल्स ऐक्ट का एक अन्य नाम है
(a) मॉन्टेग्यू घोषणा
(b) मॉन्टेग्यू चेम्स्फोर्ड सुधार
(c) मॉर्ले-मिन्टो सुधार
(d) रॉलेट ऐक्ट
Answer
मॉर्ले-मिन्टो सुधार
21.रॉलेक्ट एक्ट 1919 किसके काल में लागू किया गया था?
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b)लॉर्ड विलियम
(c) लॉर्ड मिन्टो
(d) लॉर्ड बैंटिक
22. ब्रिटिश सरकार ने कम्पनी के कार्यों में हस्तक्षेप किया और 1773 ई. में एक अधिनियम पारित किया, जिसका नाम था
(a) नियामक अधिनियम
(b) पिट्स इंडिया अधिनियम
(c) चार्टर अधिनियम
(d) कम्पनी अधिनियम
23. भारतीय सिविल सेवा में अर्हता प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(b) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर
24. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b)लॉर्ड कर्ज़न
(c) लॉर्ड मिंटो
(d)लॉर्ड रिपन
25. भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था –
(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सी० आर० दास
Answer
सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
26. लॉर्ड मैकाले साधारणतया भारत में लाने से संबंधित हैं।
(a) सेना में एकता
(b) आर्थिक सुधार
(c) अंग्रेजी शिक्षा
(d) आधुनिक तकनीकें
27. किस गवर्नर जनरल ने भारत में सती प्रथा का अंत किया था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लॉर्ड डलहौजी
Answer
लॉर्ड विलियम बैंटिक
28. वाइसराय द्वारा नियुक्त किए गए हंटर कमीशन ने निम्नलिखित में से किसके विषय में तहक़ीक़ात की थी?
(a) बारडोली सत्याग्रह
(b) खिलाफत आन्दोलन
(c) जलियाँवाला बाग त्रासदी
(d) चौरी चौरा काण्ड
Answer
जलियाँवाला बाग त्रासदी
29. भारत की शासन-व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्त्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था?
(a)1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(b)1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(c)1909 का भारतीय परिषद् अधिनियम
(d)1919 का भारत सरकार अधिनियम
Answer
1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम
30.भारत में अंग्रेजी का पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) राजा राममोहन राय
(c) जे० ए० हिक्की
(d) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
31.स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम था
(a) नरेन्द्रनाथ दत्त
(b)बटुकेश्वर दत्त
(c) कृष्ण दत्त
(d)सुरेन्द्र दत्त
32. भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी?
(a) मैकॉले
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड केनिंग
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
33. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से ‘साइमन कमीशन’ का गठन किया गया था?
(a) भारत में विधान-मंडलों की समीक्षा करना
(b) आगे और सुधार करने के लिए भारत की उपयुक्तता की समीक्षा करना
(c) वाइसराय की स्थिति (पद) की समीक्षा करना
(d) भारत के लिए एक संविधान की समीक्षा करना
Answer
आगे और सुधार करने के लिए भारत की उपयुक्तता की समीक्षा करना
34. भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) दादाभाई नौरोजी
35. सन् 1909 में पारित मार्ले-मिन्टो सुधार का उद्देश्य क्या था?
(a) महिलाओं को राजनीति में लाना
(b) असेम्बली में भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना
(c) विश्व युद्ध में सहयोग के लिए तैयार करना
(d) पृथक निर्वाचन प्रणाली लाग करना
Answer
पृथक निर्वाचन प्रणाली लाग करना
36. ब्रिटिश प्रशासन के दौरान निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने ‘हड़प नीति’ अपनाया था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) हॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(d) लॉर्ड डलहौजी
37.स्वामी दयानन्द सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज सन् 1875 में कहां स्थापित की थी?
(a) बम्बई
(b)लाहौर
(c) नागपुर
(d) अहमदनगर
38. निम्नलिखित में से कौन शिक्षा कार्यवृत्ति की रचना के लिए विख्यात हुआ?
(a) लार्ड एल्गिन
(b) लॉर्ड मैकाले
(d) सैडलर
(b) इनमें से कोई नहीं
39. अंग्रेजों ने भरत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम कब बनाया था?
(a) 1813
(b) 1833
(c) 1835
(d) 1844
40.भारत के किस गवर्नर जनरल ने डाक सेवा की शुरुआत की थी?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
Answer
लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
41. निम्नलिखित में से भारत में स्थापित स्वशासन का अग्रगामी कौन था ?
(a) रिपन
(b) मेंयो
(c) लिटन
(d) कर्जन
42. पश्चिमी भारत के किस धार्मिक सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?
(a) गोपाल हरि देशमुख
(b) आर.जी. भंडारकर
(c) महादेव गोविंद रानाडे
(d) बी.जी. तिलक
43. लॉर्ड कर्जन के वाइसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन-सी घटना नहीं घटी थी?
(a) पुरातत्त्व विभाग की स्थापना
(b) द्वितीय दिल्ली दरबार
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
(d) बंगाल का विभाजन
Answer
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
44. किसके मुख्य प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
(a) ब्रिटिश
(b) राजा राम मोहन राय
(c) धर्मप्रचारक
(d) महर्षि कर्वे
45. एक खुली प्रतियोगितात्मक परीक्षा के माध्यम से इंडियन सिविल सर्विस में भारतीयों के लिए प्रवेश को निम्नलिखित में से किसने संभव बनाया?
(a) विलियम बेंटिंक
(b)डलहौजी
(c) मेंयो
(d)रिपन
46. किस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
(a) 1935
(b) 1919
(c) 1909
(d) 1858
47. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे
(a) वारेन हेस्टिंग्ज
(b) सर विलियम जोन्स
(c) सर जेम्स मैकिनटॉश
(d) जेम्स प्रिन्सेप
48. “आर्य समाज” की स्थापना किसने की थी?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) केशवचंद्र सेन
(d) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती
49. भारत सरकार अधिनियम, 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र किसने कहा था?
(a) महात्मा गांधी
(b)राजेंद्र प्रसाद
(c) पं. जवाहर लाल नेहरू
(d) बी. आर. अम्बेडकर
Answer
पं. जवाहर लाल नेहरू
50. ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्नलिखित में किसे स्थापित किया गया?
(a) नियंत्रण बोर्ड
(b) राजस्व बोर्ड
(c) स्थाई परिषद
(d)निदेशकों की अदालत
इस पोस्ट में आपको आधुनिक भारतीय इतिहास पिछला वर्ष प्रश्न modern history previous year questions upsc mains ,upsc prelims modern history questions pdf ,upsc mains modern history questions pdf ,modern history previous year questions ,upsc prelims pdf modern history previous year questions upsc prelims in hindi ,upsc prelims modern history questions in hindi ,upsc prelims modern history questions pdf in hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.