Modern Indian History Multiple Choice Questions and Answers

Modern Indian History Multiple Choice Questions and Answers

आधुनिक भारत के इतिहास पर आधारित प्रश्न एवं उत्तर – जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है उन्हें आधुनिक भारतीय इतिहास के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है . क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर आधुनिक भारतीय इतिहास के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए आज इस पोस्ट में हमने indian history questions and answers pdf modern history questions in hindi ,Modern Indian History quiz से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है. जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है . इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बहेतर बनाए.

1. मोहनदास करमचंद गांधी को ‘महात्मा’ किसने कहा था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) रबीन्द्र नाथ टैगोर
Answer
रबीन्द्र नाथ टैगोर
2. के विद्रोह का प्रशासनिक परिणाम शक्ति का अंतरण था
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को
(b) ब्रिटिश सम्राट से ईस्ट इंडिया कंपनी को
(c) ईस्ट इंडिया कंपनी से गवर्नर जनरल को
(d) ब्रिटिश सम्राट से निदेशक मंडल को
Answer
ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को
3. किसने घोषित किया ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) के.टी. तैलंग
Answer
बाल गंगाधर तिलक
4. कुओमिन्टैंग क्या था?
(a) जापान में एक राष्ट्रवादी पार्टी
(b) जापान में एक फासिस्टवादी पार्टी
(c) चीन में एक आतंकवादी संगठन
(d) चीन में एक राष्ट्रवादी पार्टी
Answer
चीन में एक राष्ट्रवादी पार्टी
5. भारत का सबसे पहला समाचार-पत्र कौन सा है?
(a) बॉम्बे गजट
(b) बंगाल गजट
(c) बॉम्बे टाइम्स
(d) हिन्दुस्तान टाइम्स
Answer
बंगाल गजट
6. सन् 1919 में “जलियाँवाला बाग” हत्याकाण्ड कहां पर हुआ?
(a) अमृतसर
(b) नागपुर
(c) चंडीगढ़
(d) कलकत्ता
Answer
अमृतसर
7.स्वदेशी आन्दोलन शुरू किया गया था
(a) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
(b) भारतीय माल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों की आर्थिक दशा में सुधार करने की दृष्टि से
(c) जलियाँवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध के रूप में
(d)भारत में एक जिम्मेदार सरकार न बना सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता के कारण
Answer
बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
8. निम्नलिखित में से पहली भारतीय महिला कौन थीं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) कस्तूरबा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू
Answer
सरोजिनी नायडू
9. ‘गरम दल’ और ‘नरम दल’ के बीच मतभेद कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में खुलकर सामने आया, जो हुआ था वर्ष
(a) 1905 में
(b) 1906 में
(c) 1907 में
(d) 1910 में
Answer
1907 में
10. के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मेंयो
(d) लॉर्ड रिपन
Answer
लॉर्ड कैनिंग
11. 1905 में बंगाल प्रांत को दो भागों में बाँटा था।
(a) लॉर्ड लिटन ने
(b) लॉर्ड रिपन ने
(c) लॉर्ड डफ़रिन ने
(d) लॉर्ड कर्जन ने
Answer
लॉर्ड कर्जन ने
12. 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग एक दूसरे के निकट आ गए थे
(a) लाहौर में
(b) अमृतसर में
(c) लखनऊ में
(d) हरिपुरा में
Answer
लखनऊ में
13. 1921 में नरेन्द्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिसिज किस के द्वारा आरंभ किया गया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) ड्यूक ऑफ कैन्नॉट
(d) डयूक ऑफ वेलिंगडन
Answer
ड्यूक ऑफ कैन्नॉट
14.गदर पार्टी का मुख्यालय था:
(a) कराची में
(b) मॉस्को में
(c) बर्लिन में
(d) सैन फ्रांसिस्को में
Answer
सैन फ्रांसिस्को में
15.बाल गंगाधर तिलक को ‘लोकमान्य’ की उपाधि दी गई थी:
(a) 1908 में उनके कारावास के दौरान
(b) होमरूल आन्दोलन के दौरान
(c) क्रान्तिकारी आन्दोलन के दौरान
(d) स्वदेशी आन्दोलन के दौरान
Answer
होमरूल आन्दोलन के दौरान
16. ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में रैयतवारी प्रणाली’ की शुरुआत करने वाला कौन था?
(a) मैकार्टनी
(b) एल्फिन्सटोन
(c) थॉमस मुनरो
(d) जॉन लॉरेंस
Answer
थॉमस मुनरो
17. राष्ट्रीय संघर्ष के दौरान प्रसिद्ध समाचार-पत्र ‘केसरी’ का संस्थापकसम्पादक कौन था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लोकमान्य तिलक
(d) मुहम्मद इकबाल
Answer
लोकमान्य तिलक
18. सन् 1857के निम्न नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
(a) कुंवर सिंह
(b) तात्या टोपे
(c) झांसी की रानी लक्ष्मी बाई
(d) मंगल पांडे
Answer
मंगल पांडे
19. किस चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त हुआ?
(a) चार्टर एक्ट, 1793
(b) चार्टर एक्ट, 1813
(c) चार्टर एक्ट, 1833
(d) चार्टर एक्ट, 1853
Answer
चार्टर एक्ट, 1853
20. निम्नलिखित में से किसने,1857 के विद्रोह के कारणों का विश्लेषण करते हुए, अंग्रेजों तथा मुसलमानों के बीच मेल-मिलाप की वकालत की?
(a) सैयद अहमद बरेलेवी
(b) शाह वलीउल्लाह
(c) सैयद अहमद खां
(d) सैयद अमीर अली
Answer
सैयद अहमद खां
21. निम्नलिखित में से किसने लखनऊ में सन् 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?
(a) कुँवरसिंह
(b) तात्या टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) हजरत महल
Answer
हजरत महल
22.स्वशासन आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) पद्मजा नायडू
(c) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(d) राजकुमारी अमृत कौर
Answer
एनी बेसेन्ट
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था ?
(a) जॉर्ज यूल
(b) विलियम वेडरबर्न
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) हेनरी कॉटन
Answer
जॉर्ज यूल
24. होम रूल लीग शुरू की थी
(a) एम. के. गांधी ने
(b) बी. जी. तिलक ने
(c) रानाडे ने
(d) के. टी. तेलांग ने
Answer
बी. जी. तिलक ने
25. निम्नलिखित में से वह प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था जिसे ब्रिटिश संसद के लिए चुना गया था?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) बिपिनचन्द्र पाल
(d) लाला लाजपत राय
Answer
दादा भाई नौरोजी
26. ‘लखनऊ समझौता’ किनके मध्य हुआ था?
(a) भारतीयों तथा अंग्रेजों के बीच,विधानसभा के स्थानों के बारे में
(b) हिन्दुओं तथा मुसलमानों के बीच,विधानसभाओं के स्थानों के बटवारे के बारे
(c) दलित जातियों एवं ब्राह्मणों के बीच, नौकरियों के आरक्षण हेतु
(d) हिन्दुओं और सिखों के बीच, नौकरी के पद आरक्षण हेतु
Answer
हिन्दुओं तथा मुसलमानों के बीच,विधानसभाओं के स्थानों के बटवारे के बारे
27. के इम्पीरियल दरबार में हाथ से काती हुई रुई से बने कपड़े पहनकर कौन गया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) गणेश वासुदेव जोशी
Answer
गणेश वासुदेव जोशी
28. कांग्रेस का 1906का अधिवेशन, जिसमें स्वराज्य को लक्ष्य घोषित किया गया था, कहाँ पर हुआ था?
(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) मद्रास
Answer
कलकत्ता
29. माउंटबेटन प्लान (जून 1947) ने निम्नलिखित में से किस प्रांत में जनमत संग्रह प्रदान किया था?
(a) सिंध
(b) पंजाब
(c) बलूचिस्तान
(d) उत्तर-पश्चिम सीमान्त प्रांत
Answer
उत्तर-पश्चिम सीमान्त प्रांत
30. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) महात्मा गाँधी
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) लोकमान्य तिलक
(d) सुरेन्द्र नाथ बैनर्जी
Answer
ए.ओ. ह्यूम
31. कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) श्रीमती एनी बेसन्ट
(b) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(c) श्रीमती नेली सेनगुप्ता
(d) अरुणा आसफ अली
Answer
श्रीमती एनी बेसन्ट
32. भारत का ग्रैंड ओल्ड मैन’ किसे कहा जाता है?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Answer
दादाभाई नौरोजी
33. दादाभाई नौरोजी के अनुसार ‘स्वराज’ का अर्थ था
(a) पूर्ण स्वतंत्रता
(b)स्वशासन
(c) आर्थिक स्वतंत्रता
(d) राजनीति स्वतंत्रता
Answer
आर्थिक स्वतंत्रता
34. हरदयाल, एक महान बुद्धिजीवी, का संबंध था :
(a) होमरुल आंदोलन से
(b) गदर आंदोलन से
(c) स्वदेशी आंदोलन से
(d) असहयोग आंदोलन से
Answer
गदर आंदोलन से
35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?
(a) लखनऊ
(b) कलकत्ता
(c) बम्बई
(d) मद्रास
Answer
बम्बई
36. निम्नलिखित में से कौन व्यपगत के सिद्धांत के आधार पर नहीं हड़पा गया था?
(a) सतारा
(b) संबलपुर
(c) झाँसी
(d) मैसूर
Answer
मैसूर
37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला महासचिव था
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) ए. ओ. ह्यूम
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
Answer
ए. ओ. ह्यूम
38.निम्नलिखित में से किसका संबंध गदर पार्टी से नहीं था?
(a) लाला हरदयाल
(b) बाबा गुरदीत सिंह
(c) मोहम्मद बर्कतुल्ला
(d) सोहन सिंह भाकना
Answer
बाबा गुरदीत सिंह
39. भारत में गरमदलीय आन्दोलन का पिता……..को कहा जाता है ।
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) गोपालकष्ण गोखले
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक
Answer
बाल गंगाधर तिलक
40. पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 क्या था?
(a) श्वेत पत्र
(b)नियामक अधिनियम
(c) अध्यादेश
(d)संकल्प
Answer
नियामक अधिनियम
41. चम्पारण से आरंभ हुआ प्रथम सत्याग्रह की खेती के विरुद्ध किया गया था।
(a) कपास
(b) नील
(c) रेशम
(d) केसर
Answer
नील
42. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी:
(a) बैरकपुर में
(b) मेरठ में
(c) कानपुर में
(d) झांसी में
Answer
बैरकपुर में
43. नाना साहिब का दूसरा नाम क्या था?
(a) रामचंद्र पांडुरंगा
(b) धोंदू पंत
(c) तात्या टोपे
(d) कुँवर सिंह
Answer
धोंदू पंत
44. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पहले की गई थी?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(b) बॉम्बे यूनिवर्सिटी
(c) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
Answer
बॉम्बे यूनिवर्सिटी
45. ‘1857 का विद्रोह’ किसने शुरू किया था?
(a) सिपाहियों ने
(b) जमींदारों ने
(c) किसानों ने
(d) बागान कामगारों ने
Answer
सिपाहियों ने
46.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस और मुस्लिम लीग का ऐतिहासिक मिलन हुआ था?
(a) सूरत
(b) बम्बई
(c) कलकत्ता
(d) लखनऊ
Answer
लखनऊ
47. रबीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित गान ‘जन-गण-मन’ सबसे पहले जनवरी 1912 में किस शीर्षक से प्रकाशित हुआ था ?
(a) जय हे
(b) राष्ट्र जागृति
(c) भारत विधाता
(d) मातृभूमि
Answer
भारत विधाता
48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) ए.ओ. हयम
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
Answer
डब्ल्यू. सी. बनर्जी
49. निम्न ब्रिटिश व्यक्तियों में से किसने स्वीकार किया था कि 1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड एलनबरो
(d) डिज़रैली
Answer
डिज़रैली
50. परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(b) मॉर्ले-मिंटो सुधार
(c) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(d) नेहरू रिपोर्ट, 1928
Answer
नेहरू रिपोर्ट, 1928

इस पोस्ट में आपको modern indian history mcq pdf for upsc, Modern Indian History GK in Hindi ,Modern History Objective Questions Answers in Hindi आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न-उत्तर, Modern Indian History Important Questions in Hindi Quiz ,आधुनिक भारत का इतिहास GK ,आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top