Modern Indian History GK Questions and Answers

Modern Indian History GK Questions and Answers

आधुनिक भारतीय इतिहास GK प्रश्न-उत्तर – आज इस पोस्ट में आपको आधुनिक भारतीय इतिहास पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर दिए गए है .जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC, PCS, SSC, CDS, NDA, एवं रेलवे की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं. आप इन्हें अच्छे से याद करे. हमारी वेबसाइट आधुनिक भारतीय इतिहास से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है. अगर आपको यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे .अगर इन प्रश्नों में आपको किसी प्रश्न में कोई दिक्कत लगे तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

1. निम्न में से कौन सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?
(a) कोचीन
(b) गोवा
(c) कालीकट
(d) कन्नौर
Answer
गोवा
2. किस गवर्नर-जनरल का नाम राज्य हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड बेन्टिंक
(d) लॉर्ड कर्जन
Answer
लॉर्ड डलहौजी
3. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है
(a) ससंद अधिनियम
(b) मोन्टैगू चेम्सफोर्ड सुधार
(c) मिन्टो मोर्ले सुधार
(d) न्यायपालिका अधिनियम
Answer
मिन्टो मोर्ले सुधार
4. निम्नलिखित में वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार किया था?
(a) फ्रांसिस्को डे अलमिडा
(b) अल्फोन्सो डे अल्बुकर्क
(c) वास्को डि गामा
(d) रॉबर्टो डे नाबिली
Answer
अल्फोन्सो डे अल्बुकर्क
5. भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले थे:
(a) पुर्तगाली
(b) फ्रांसीसी
(c) अंग्रेज
(d) डच
Answer
पुर्तगाली
6. अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्टरी कहाँ स्थापित की थी?
(a) बंबई
(b) सूरत
(c) सुतनती
(d) मद्रास
Answer
सूरत
7. वास्को-डी-गामा 1498 में भारत में कहा आया था?
(a) मद्रास
(b) कलकत्ता
(c) कालीकट
(d) बंबई
Answer
कालीकट
8. के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
(a) नाना साहेब
(b) बिरजिस कादिर
(c) बख्त खान
(d) तात्या टोपे
Answer
बख्त खान
9. पुर्तगाली यात्री वास्को डि गामा का कालीकट आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए।
(a) असफ जाह इस्माइल मुल्क
(b) देवराय
(c) जमोरिन
(d) कृष्णदेवराय
Answer
जमोरिन
10. कौन से पुर्तगाली नेता ने ‘ब्लू वाटर पॉलिसी’ शुरू की थी?
(a) फ्रांसिस्को-डी-अल्मोडा
(b) अलफोंसो डी अल्बुकर्क
(c) फ्रांसिस कैरन
(d) फ्रांसिस मार्टिन
Answer
फ्रांसिस्को-डी-अल्मोडा
11.बंगाल में द्वैध-शासन तंत्र की शुरुआत किसने की थी?
(a) रॉबर्ट क्लाईव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड वेलेज्ली
(d) जॉन एडम्स
Answer
रॉबर्ट क्लाईव
12. ‘बड़ा इमामबाड़ा’ कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
Answer
लखनऊ
13. बहादुर शाह था:
(a) अंतिम लोदी शासक
(b) शेर शाह सूरी का उत्तराधिकारी
(c) अंतिम मुगल शासक
(d) मराठा शासक शिवाजी का उत्तराधिकारी
Answer
अंतिम मुगल शासक
14. सिख सेना कहलाती थी :
(a) अकाली
(b) सिंघ दल (सिंह दल)
(c) खालसा
(d) गुरुद्वारा
Answer
खालसा
15. किस राजा के प्रदेश में पुर्तगालियों ने भारत- भूमि पर अपने प्रथम दुर्ग का निर्माण किया?
(a) कालीकट
(b) कोचीन
(c) दमन
(d) बीजापुर
Answer
कोचीन
16.फ्रेंच ईस्ट इन्डिया कम्पनी का गठन कब हुआ?
(a) 1960
(b) 1620
(c) 1664
(d) 1604
Answer
1664
17. निम्नलिखित में से किस घटना ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल सूबे का वास्तविक स्वामी बना दिया?
(a) बक्सर की लड़ाई, 1764
(b) प्लासी की लड़ाई, 1757
(c) फर्रुखसियर का फ़रमान, 1717
(d) इब्राहिम खान का फ़रमान, 1690
Answer
बक्सर की लड़ाई, 1764
18. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज करने वाला प्रथम देश कौन-सा था?
(a)पुर्तगाल
(b) डच
(c)फ्रांस
(d) ब्रिटेन
Answer
पुर्तगाल
19. पानीपत में मराठे पराजित हुए क्यों कि
(a) मराठे वीरता से नहीं लड़े
(b) मराठे शक्ति में अफगानों के बराबर नहीं थे
(c) मराठा सेना के पास खाद्य आपूर्ति की कमी थी
(d) स्थानीय जनता ने मराठों को बाहरी लोग माना
Answer
मराठे शक्ति में अफगानों के बराबर नहीं थे
20. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में फ्रेंच बस्ती नहीं हैं ?
(a) पांडिचेरी
(b) माहे
(c) गोवा
(d) चंदर नगर
Answer
गोवा
21. भारत में आंग्ल-फ्रेंच शत्रुता में निम्नलिखित में से कौन सी लड़ाई निर्णायक सिद्ध हुई?
(a) वेंडिवाश की लड़ाई
(b) असाये की लड़ाई
(c) चिलियाँवाला की लड़ाई
(d) सेरिंगपट्टम की लड़ाई
Answer
वेंडिवाश की लड़ाई
22. अंग्रेजों ने निम्नलिखित स्थानों पर जिस क्रम में अपने व्यापार केंद्र स्थापित किए, उनका सही कालानुक्रम है :
(a) कलकत्ता, बम्बई, मद्रास, सूरत
(b) बम्बई, मद्रास, सूरत, कलकत्ता
(c) सूरत, मद्रास, बम्बई, कलकत्ता
(d) सूरत, मद्रास, कलकत्ता, बम्बई
Answer
सूरत, मद्रास, बम्बई, कलकत्ता
23. लाल किले में मुगल अस्तित्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ?
(a) औरंगजेब
(b) मुहम्मदशाह
(c) शाह आलम
(d) बहादुरशाह जफर’
Answer
बहादुरशाह जफर’
24. ब्रिटिश सरकार ने भारत पर सीधे शासन करना कब आरंभ किया था?
(a) प्लासी के युद्ध के बाद
(b) पानीपत के युद्ध के बाद
(c) मैसूर की लड़ाई के बाद
(d) सिपाहियों के गदर के बाद
Answer
प्लासी के युद्ध के बाद
25. ब्लैक-होल त्रासदी कहाँ घटी थी?
(a) मुंगेर
(b) कलकत्ता
(c) मुर्शिदाबाद
(d) ढाका
Answer
कलकत्ता
26. किस संधि के तहत ब्रिटिश कंपनी को मुगल शासक शाह आलम II से बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी का अधिकार प्राप्त हुआ था?
(a) अवध की संधि
(b) अलीनगर की संधि
(c) कलकत्ता की संधि
(d) इलाहाबाद की संधि
Answer
इलाहाबाद की संधि
27. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे
(a) अल्मेडा
(b) अल्बुकर्क
(c) फ्रांसिस ड्रेक
(d) वास्कोडीगामा
Answer
अल्बुकर्क
28. गुजरात का शासक बहादुर शाह किसके साथ हुए संघर्ष में मारा गया?
(a) डच
(b) अंग्रेज
(c) पुर्तगाली
(d) फ्रेंच
Answer
पुर्तगाली
29. निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज है?
(a) एलिजाबेथ
(b) बंगाल
(c) रेड ड्रेगन
(d) मेफ्लावर
Answer
रेड ड्रेगन
30. ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी?
(a) वास्को डि गामा
(b) अमुंदसेन
(c) क्रिस्टोफर
(d) जॉन काबोट
Answer
वास्को डि गामा
31. किस गवर्नर जनरल के काल में पंजाब को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया था?
(a) लॉर्ड बेंटिक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड केनिंग
Answer
लॉर्ड डलहौजी
32. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है?
(a) फोर्ट सेंट डेविड
(b) फोर्ट सेंट ऐंड्रयु
(c) फोर्ट विलियम
(d) फोर्ट विक्टोरिया
Answer
फोर्ट विलियम
33. पॉडिचेरी का वह फ्रांसीसी राज्यपाल कौन था जिसने फ्रेंच कंपनी को एक शक्तिशाली कंपनी बनाने का प्रयास किया था ?
(a) थॉमस आर्थर, कॉम्ट द लैली
(b) गौडेह्यू
(c) ला बूरदौने
(d)जोसेफ फ्राँसवा डुप्ले
Answer
जोसेफ फ्राँसवा डुप्ले
34. किस गवर्नर जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था?
(a) मिन्टो प्रथम
(b) विलियम बैंटिक
(c) हेस्टिग्ज
(d) ऑकलैंड
Answer
विलियम बैंटिक
35. रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी। किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था?
(a) अमृतसर
(b) आनन्दपुर साहिब
(c) गुजराँवाला
(d) पेशावर
Answer
अमृतसर
36. पुर्तगाली की तलाश में भारत आए थे।
(a) मस्लिन कपड़ा (मलमल के कपड़े)
(b) मजदूरों
(c) मसाले
(d) सोना
Answer
मसाले
37. निम्न में से कौन-से शहरों तथा उनके साथ प्रतिष्ठानों से सम्बन्धित व्यक्तियों के गलत जोड़े बनाए गए हैं?
(a) पांडिचेरी – फ्रांसिस मार्टिन
(b) अहमदाबाद – अहमद शाह I
(c) मद्रास – फ्रांसिस डे
(d) कलकत्ता – रॉबर्ट क्लाइव
Answer
कलकत्ता – रॉबर्ट क्लाइव
38. अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम व्यापार केन्द्र कौन-सा था?
(a) कलकता
(b) सूरत
(c) मद्रास
(d) बम्बई
Answer
सूरत
39. ‘नाना साहेब’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
(a) बाजी राव प्रथम
(b) बालाजी बाजी राव
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) माधव राव
Answer
बालाजी बाजी राव
40. अंग्रेज शासक चार्ल्स IIको किसकी राजकुमारी से विवाह करने के लिए बंबई दहेज में दिया गया था?
(a) फ्रांस
(b)पुर्तगाल
(c) हॉलैण्ड
(d) डेन्मार्क
Answer
पुर्तगाल
41. पूर्व में पुर्तगालियों का पहला वायसराय था
(a) अल्बुकर्क
(b) जोआ डि कैस्ट्रो
(c) फ्रांसिस्को डि अल्मेडिया
(d) नूनो डा कुन्हा
Answer
फ्रांसिस्को डि अल्मेडिया
42. मुर्शिद कुली खान, अली वर्दी खान और सिराजुद्दौला कहाँ के नवाब थे?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) हैदराबाद
(d) बंगाल
Answer
बंगाल
43. भारत में प्रमुख फ्रांसीसी बस्ती बताइए।
(a) गोवा
(b) पांडिचेरी
(c) दमन
(d) कोचीन
Answer
पांडिचेरी
44. भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहाँ था?
(a) मसूलीपटनम
(b) पुलिकट
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद
Answer
पुलिकट
45. सिन्ध को अंग्रेजों ने कब अधिकृत किया?
(a) 1840
(b) 1841
(c) 1842
(d) 1843
Answer
1843
46. ‘राज्य अपहरण नीति’ सबसे पहले किस भारतीय रियासत पर लागू की गई थी?
(a) सतारा
(b) झांसी
(c) अवध
(d) जौनपुर
Answer
सतारा
47. जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया, उस समय दिल्ली का शासक कौन था ?
(a) आलमगीर II
(b) मुहम्मद शाह
(c) जहाँदार शाह
(d) शाह आलम II
Answer
शाह आलम II
48. “मराठा राज्य का दूसरा प्रवर्तक” किसे कहा जाता था?
(a) राजा राम
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) बाजीराव I
(d) बालाजी बाजी राव
Answer
बालाजी विश्वनाथ
49. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है :
(a) फ्रांसीसियों को
(b) डच को
(c) पुर्तगालियों को
(d) अंग्रेजों को
Answer
पुर्तगालियों को
50. निम्नलिखित में से कौन सी संधि ने पेशवा बाजी राव द्वितीय के स्वतंत्र अस्तित्त्व को समाप्त कर दिया?
(a) पुरंदर की संधि
(b) वाडगाँव की कन्वेंशन
(c) बेसिन की संधि
(d) साल्बाई की संधि
Answer
बेसिन की संधि

इस पोस्ट में आपको आधुनिक भारत का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी PDF आधुनिक भारत का इतिहास के प्रश्न उत्तर आधुनिक भारत के महत्वपूर्ण प्रश्न आधुनिक भारत से संबंधित प्रश्न modern history questions in hindi, modern indian history mcq pdf for upsc , upsc prelims modern history questions pdf ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top