Modern India History Questions for UPSC Exam

Modern India History Questions for UPSC Exam

यूपीएससी परीक्षा के लिए आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न – UPSC में किसी न किसी विभाग में नौकरी निकलती रहती है. जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है . आधुनिक भारत का इतिहास सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है. आधुनिक भारत का इतिहास से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है.अगर कोई उम्मीदवार आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है.उन्हें आज इस पोस्ट में upsc prelims modern history questions pdf in hindi modern indian history mcq pdf for upsc Modern Indian History Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो UPSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

1. गांधी का अहमदाबाद सत्याग्रह किसके विरुद्ध था?
(a) ब्रिटिश मिल मालिक और सरकारी कर्मचारी
(b) भारतीय मिल मालिक और गैर-सरकारी कर्मचारी
(c) ब्रिटिश गैर-सरकारी कर्मचारी
(d) भारत सरकार के कर्मचारी
Answer
भारतीय मिल मालिक और गैर-सरकारी कर्मचारी
2.नोआखली कहाँ स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बांग्लादेश
(c) त्रिपुरा
(d) बिहार
Answer
बांग्लादेश
3. सत्याग्रह की अभिव्यक्ति होती है :
(a) सहसा हिसा भड़कने में
(b) सशस्त्र संघर्ष में
(c) असहयोग में
(d) सांप्रदायिक दंगों में
Answer
असहयोग में
4. गांधीजी ने किस सिद्धांत या युक्ति के माध्यम से आर्थिक असमानताओं को दूर करने का प्रयास किया था ?
(a) मशीनों को समाप्त करना
(b) ग्राम उद्योग स्थापित करना
(c) न्यासधारिता सिद्धांत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
न्यासधारिता सिद्धांत
5. गांधी जी के साथ नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) मृदुला साराभाई
(c) मुत्तू लक्ष्मी
(d) सरोजिनी नायडू
Answer
सरोजिनी नायडू
6. भारतीयों ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योंकि
(a) वह भारतीयों की सिविल स्वतंत्रताओं को दबाना चाहता था
(b) वह भारत का बंटवारा करना चाहता था
(c) वह केवल गोरों का कमीशन था, भारतीय प्रतिनिधित्व के बिना
(d) उसने राष्ट्रीय भावना को दबाने के उपाय सुझाए थे
Answer
वह केवल गोरों का कमीशन था, भारतीय प्रतिनिधित्व के बिना
7. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना बी० आर० अम्बेडकर द्वारा की गई थी?
(a) स्वराज पार्टी
(b) समाज समता पार्टी
(c) अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिसंघ
(d) स्वतंत्र श्रमिक दल
Answer
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिसंघ
8. पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 4 जुलाई
(c) 16 अगस्त
(d) 14 अगस्त
Answer
14 अगस्त
9. गांधीजी का प्रिय गीत “वैष्णव जन तो …..” किसने रचा था?
(a) नरसिंह मेहता
(b) प्रेमानंद
(c) चुनीलाल
(d) धार्मिक लाल
Answer
नरसिंह मेहता
10. यह विचार किसने विकसित किया था कि “साधन ही उद्देश्यों का औचित्य बनाते हैं”?
(a) कौटिल्य
(b) राजा राम मोहन राय
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती उत्तर.
(d) महात्मा गांधी
Answer
महात्मा गांधी
11. किस भारतीय राजनेता ने निम्नलिखित जादई शब्द कहे थे, “कई वर्ष पहले नियति के साथ हमारी भेंट हुई थी और अब समय आ गया है कि हम अपने वायदे को पूरा करें….”
(a) मोहनदास करमचंद गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) नेताजी सुभाषचंद्र बोस
(d) जवाहरलाल नेहरू
Answer
जवाहरलाल नेहरू
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने “असहयोग” का अपना प्रसिद्ध प्रस्ताव 1920 में कहाँ आयोजित अपने अधिवेशन में पारित किया था?
(a) लखनऊ में
(b) दिल्ली में
(c) बंबई में
(d) कलकत्ता में
Answer
कलकत्ता में
13. गांधीजी मानते थे कि
(a) परिणाम से साधनों का औचित्य बनता है
(b) साधनों से परिणाम का औचित्य बनता है
(c) न तो परिणाम से साधनों का औचित्य बनता है और न ही साधनों से परिणाम का औचित्य बनता है
(d) परिणाम और साधन दोनों न्यायोचित होने चाहिए
Answer
परिणाम और साधन दोनों न्यायोचित होने चाहिए
14. पंजाब में कृषि आंदोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपतराय को किस वर्ष निर्वासित करके मांडले भेजा गया था?
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1909
(d) 1911
Answer
1907
15. मुस्लिम लीग ने किस तिथि को ‘प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस’ घोषित किया था?
(a)3 सितम्बर 1946
(b) 16 अगस्त 1946
(c) 16 मई 1946
(d) 4 दिसम्बर 1946
Answer
16 अगस्त 1946
16. सविनय अवज्ञा और करों का भुगतान न करने के लिए महात्मा गाँधी को प्रेरणा किससे मिली थी?
(a) थारो
(b) लियो टॉल्स्टॉय
(c) जॉन रस्किन
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer
थारो
17. के ‘भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी को कब गिरफ्तार किया गया था?
(a) 7 अगस्त 1942
(b) 30 अप्रैल 1942
(c)9 अगस्त 1942
(d) 5 जुलाई 1942
Answer
9 अगस्त 1942
18.के चटगांव शस्त्रागार धावे में निम्नलिखित में से एक शामिल नहीं था। वह कौन था?
(a) कल्पना दत्त
(b) सूर्य सेन
(c) प्रीतिलता वोडेदर
(d) दिनेश गुप्ता
Answer
दिनेश गुप्ता
19. केबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था ?
(a) 1946
(b) 1945
(c) 1942
(d) 1940
Answer
1946
20. गांधीजी से दक्षिण अफ्रीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वल्लभ भाई पटेल
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) जवाहर लाल नेहरू
Answer
गोपाल कृष्ण गोखले
21. ‘सच्चाई के साथ मेरे प्रयोग’ (My Experiments with Truth) नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) अरविंद
(b) तिलक
(c) गांधी
(d) विनोबा
Answer
गांधी
22. महात्मा गांधी ने सिविल अवज्ञा के बारे में प्रेरणा किससे ली?
(a) थारो
(b) रस्किन
(c) कंफ्यूसियस
(d) टाल्सटाय
Answer
थारो
23. किसने कहा था कि “स्वाद का वास्तविक स्थान जिह्वा नहीं, बल्कि मन
(a) अरविंद घोष
(b) महात्मा गांधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer
महात्मा गांधी
24. विभाजन परिषद् का अध्यक्ष कौन था?
(a) एम.ए. जिन्नाह
(b) लॉर्ड माउन्टबेटन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d)वी. पी. मेनन
Answer
लॉर्ड माउन्टबेटन
25. सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना निम्नलिखित से की जाती थी:
(a) माजिनी
(b) कैवूर
(c) गैरीबॉल्डी
(d) बिस्मार्क
Answer
बिस्मार्क
26. गांधी के समाजवाद में
(a) राज्य अपेक्षित है
(b) राज्य अनपेक्षित है
(c) राज्य कभी अपेक्षित है और कभी नहीं
(d) राज्य न अपेक्षित है और न ही अनपेक्षित
Answer
राज्य अनपेक्षित है
27. फरवरी 1928 में भारत आने वाले साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया, क्योंकि
(a) उसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
(b) उस समय अनेक राष्ट्रवादी नेता बन्दी थे
(c) उसका अध्यक्ष सर जॉन साइमन बहूत अलोकप्रिय था
(d) मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार असफल हो गए थे
Answer
उसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
28. लंदन में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किसकी चर्चा के लिए किया गया था?
(a) प्रांतीय स्वायत्तता की व्यवस्था
(b) भारत का भावी प्रशासन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन वापस लेने के लिए गाँधीजी की माँगें
(d) भारतीयों की एकमात्र प्रतिनिधि होने का कांग्रेस का दावा
Answer
भारत का भावी प्रशासन
29. किसने कहा था, “साइमन कमीशन की रिपोर्ट को कूड़े के ढेर पर फेंक देना चाहिए ?”
(a) महात्मा गांधी
(b) शिवस्वामी अय्यर
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) जवाहर लाल नेहरू
Answer
शिवस्वामी अय्यर
30. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) मध्यप्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Answer
गुजरात
31. निम्नलिखित में से किस वर्ष में 26 जनवरी का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया था ?
(a) 1930
(b) 1929
(c) 1942
(d) 1946
Answer
1930
32. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में पहली बार तिरंगा फहराया गया था ?
(a) सन् 1920 में कलकत्ता में आयोजित
(b) नागपुर कांग्रेस, 1920
(c) लाहौर कांगेस, 1929
(d) हरीपुरा कांग्रेस अधिवेशन, 1938
Answer
लाहौर कांगेस, 1929
33. ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध नारा किसने दिया था ? .
(a) महात्मा गाँधी
(b) बल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजीव गाँधी
Answer
महात्मा गाँधी
34. पाकिस्तान का विचार सबसे पहले किसके मन में आया था?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) एम. ए. जिन्ना
(c)शौकत अली
(d) आगा खाँ
Answer
मुहम्मद इकबाल
35. बारदोली सत्याग्रह के बाद बल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की पदवी दी गई थी
(a) जवाहर लाल नेहरू द्वारा
(b) मोतीलाल नेहरू द्वारा
(c) महात्मा गांधी द्वारा
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा
Answer
महात्मा गांधी द्वारा
36. किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम ‘आत्म-सम्मान आन्दोलन’ था, चलाने वाले कौन थे?
(a) पी. त्यागराज शेट्टी
(b) छत्रपति महाराज
(c) ई. वी. रामास्वामी नायकर
(d) ज्योतिराव गोविन्दराव फुले
Answer
ई. वी. रामास्वामी नायकर
37. निम्नोक्त आन्दोलनों में से किसमें महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में प्रयोग किया?
(a) 1920-22 का असहयोग आन्दोलन
(b) 1919 का रौलेट सत्याग्रह ।
(c) 1918 की अहमदाबाद वाली हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
Answer
1918 की अहमदाबाद वाली हड़ताल
38. भारत में सबसे पुराना मजदूर संघ संगठन कौन-सा है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय मजदूर संघ काँग्रेस (INTUC)
(b) भारतीय मजदूर संघ केंद्र (CITU)
(c) अखिल भारतीय मजदूर संघ काँग्रेस (AITUC)
(d) भारतीय मजदूर संघ (BMS)
Answer
अखिल भारतीय मजदूर संघ काँग्रेस (AITUC)
39.यह किसने कहा था, “इस समय मध्य-रात्रि होते ही
(a) नेताजी सुभाषचंद्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सी. राजगोपालाचारी
Answer
जवाहरलाल नेहरू
40. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1929
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1932
Answer
1930
41. गाँधीजी खादी को किसका प्रतीक मानते थे?
(a) औद्योगीकरण का
(b) आर्थिक स्वतंत्रता का
(c) आर्थिक वृद्धि का
(d) नैतिक पवित्रता का
Answer
आर्थिक स्वतंत्रता का
42. आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन का अगुआ सामान्यतया किसे माना जाता है?
(a) रिपन
(b) मेंयो
(c) लिटन
(d) कर्जन
Answer
रिपन
43. “वर्षों पहले हमने नियति के साथ एक वादा किया था और अब वह वादा पूरा करने का समय आ गया है……” ये शब्द 14 अगस्त, 1947 की रात को किसने कहे थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer
जवाहरलाल नेहरू
44. बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) सहजानंद सरस्वती
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) स्वामी अग्निवेश
Answer
सहजानंद सरस्वती
45. जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) मौलाना आजाद
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी
Answer
आचार्य जे. बी. कृपलानी
46. अगस्त, 1942 को शुरू होने वाले भारत छोड़ो आंदोलन के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों की अन्य कौन सी सनसनीखेज कार्रवाई 09अगस्त को की गई थी?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) साइमन कमीशन का बहिष्कार
(c) चंपारण सत्याग्रह
(d) काकोरी गाड़ी की “लूट”
Answer
काकोरी गाड़ी की “लूट”
47. पिछली शताब्दी में ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था?
(a) दम्भी ब्राह्मणों तथा उनके अवसर-वादी धर्मग्रन्थों से नीची जातियों की रक्षा
(b) जाति प्रथा पर आक्रमण
(c) सतारा में जमींदार-विरोधी और महाजन- विरोधी विप्लव का नेतृत्व
(d) अछूतों के लिए पृथक् प्रतिनिधित्वअधिवेशAP
Answer
48. मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास संस्थापक सदस्य थे।
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
(b) फार्वर्ड ब्लॉक के
(c) समाजवादी स्वराजवादी पार्टी के
(d) स्वराज्य पार्टी के
Answer
स्वराज्य पार्टी के
49. कांग्रेस छोड़ने के बाद, 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम था :
(a) सोशलिस्ट ब्लॉक
(b) रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
(c) फॉर्वर्ड ब्लॉक
(d) सोशलिस्ट कांग्रेस ब्लॉक
Answer
फॉर्वर्ड ब्लॉक
50. लॉर्ड माउन्टबेटन द्वारा 15अगस्त के दिन भारत को सत्ता हस्तान्तरण का क्या आधार था?
(a) इस दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ की माँग रखी थी
(b) इस दिन महात्मा गाँधी ने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन की घोषणा की थी
(c) अन्तरिम सरकार बनने की वर्षगाँठ
(d) एडमिरल माउण्टबेटेन के समक्ष जापानी सेना के समर्पण की वर्षगाँठ
Answer
एडमिरल माउण्टबेटेन के समक्ष जापानी सेना के समर्पण की वर्षगाँठ

इस पोस्ट में आपको modern indian history notes for upsc ,modern history notes for upsc pdf ,Modern History Questions for UPSC IAS Prelims 2020 ,आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी PDF आधुनिक भारत का इतिहास ,History of Modern India आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स, upsc mains modern history questions pdf ,modern history previous year questions upsc से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top