Mechanical Engineering Question Answer In Hindi
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंगकी सबसे पुरानी और बड़ी शाखाओं में से एक है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत विद्यार्थी मशीनों की बनावट निर्माण आदि के बारे में अध्ययन करता है .Mechanical Engineering Exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को Questions Answers की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Mechanical Engineering की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में mechanical engineering Questions in hindi pdf mechanical engineering in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह पहले भी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षाओ के लिए फायदेमंद होंगे .
· न्यूटन मीटर
· किग्रा मीटर
· ग्राम सेमी
· किग्रा सेमी
उत्तर. – न्यूटन मीटर
· 10%
· 25%
· 30%
· 40%
उत्तर. – 25%
· D
· 1/2d
· 0.25d
· 1/3d
उत्तर. – 0.25d
· 50 मिग्रो/लीटर
· 600 मिग्रो/लीटर
· 400 मिग्रो/लीटर
· 100 मिग्रो/लीटर
उत्तर. – 400 मिग्रो/लीटर
· स्पर
· हेलिकल
· बेबल
· वर्ग
उत्तर. – हेलिकल
· बढ़ता है
· घटता है
· नियत रहता है
· 0 होता है
उत्तर. – घटता है
· ब्रेकर के साथ श्रेणी में
· ब्रेकर के साथ समांतर
· A तथा B दोनों
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – ब्रेकर के साथ समांतर
· X चार्ट
· R चार्ट
· P चार्ट
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – X चार्ट
· वर्ष 1980 में
· वर्ष 1983 में
· वर्ष 1987 में
· वर्ष 1990 में
उत्तर. – वर्ष 1987 में
· दो डाइयों की अलग होने वाली सतह थे
· डाइयों के बीच में छिद्रों में
· इंजेक्शन पिनों में
· गेटिंग सिस्टम में
उत्तर. – दो डाइयों की अलग होने वाली सतह थे
· स्टार्टर सोलोनोनाइड से
· बैण्डिकस ड्राइवर से
· ओवर लिविंग कल्च से
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – स्टार्टर सोलोनोनाइड से
· सोना
· कांच
· हवा
· पानी
उत्तर. – सोना
· घर्षण गुणांक
· पृष्ठ तनाव
· श्यानता गुणांक
· प्रत्यास्था गुणांक
उत्तर. – प्रत्यास्था गुणांक
· मशीनिंग
· वेल्डिंग
· रिवेटिंग
· प्रेसिंग
उत्तर. – रिवेटिंग
· सतह की प्रकृति पर
· संपर्क क्षेत्र पर
· सतह की आकृति पर
· वस्तु की गति पर
उत्तर. – सतह की प्रकृति पर
Very very nice
Very very very nice
Iske koi aap h kya
good qusction
Very nice but ans kaise milege hme
Is type me mujhe or bhi qus ans chahiye
option select karenge to Answer mil jayega
Nice question
Nice
Thank u
Please help me for mechanical engineering
Sir ese hi acche question mujhe hindi m chaiye kya aap provide kra skte h plz reply me
Very good Question sir