Mechanic Radio, TV Online Question Answer In Hindi

Mechanic Radio, TV Online Question Answer In Hindi

मैकेनिक रेडियो, टीवी ऑनलाइन प्रश्न उत्तर – आज भारत में हर विभाग में नौकरी निकलती रहती है ,आज बहुत सी ऐसी परीक्षा है जिसमे Mechanic Radio, TV के बारे में पूछा जाता है .रेलवे की परीक्षाओ में इनके बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .आईटीआई इनसे संबंधित ट्रेड होती है.इसलिए जो उम्मीदवार iti या रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहा है ,उन्हें Mechanic Radio, TV से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है .उम्मीदवारों को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में हमने iti electronics mechanic question papers pdf iti electronic mechanic model question paper iti electronic mechanic model question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

1. 3 क्रोड़ नम्य केबिल के मामले में उदासीन का रंग कैसा होता है?

• भूरा
• काला
• नीला
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. भूरा

2. यदि दो चालक एक ही दिशा में धारा ले जा रहे हैं तो क्या होगा?

• चालक अनुनाद में होंगे
• दोनों चालकों के बीच वोल्टता बढ़ेगी
• चालक एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे
• चालक एक दूसरे को आकर्षित करेंगे
उत्तर. चालक एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे

3. संतृप्तता से क्या तात्पर्य है?

• रंग की शुद्धता
• रंग की मिलावट
• रंग की अधिकता
• रंग की कमी
उत्तर. रंग की शुद्धता

4. किसी कंप्यूटर के कार्य को नियंत्रित करने वाला सेक्शन है?

• लॉजिक सेक्शन
• मेमोरी सेक्शन
• कंट्रोल सेक्शन
• आउटपुट सेक्शन
उत्तर. कंट्रोल सेक्शन

5. BCD इनकोडर में कौन सा गेट लगा होता है?

• OR गेट
• AND गेट
• NOT गेट
• NOR गेट
उत्तर. OR गेट

6. संकेती यंत्रों में नियंत्रक स्प्रिंग का क्या कार्य है?

• नियंत्रक बल आघूर्ण लगाना
• चल तंत्र में विद्युत धारा गुजारना
• (A)और(B)
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A)और(B)

7. संचार तकनीकी में प्रयुक्त AM की सीमा क्या है?

• जटिल परिपथ
• निम्न संचार परास
• कमजोर ऑडियो गुणवत्ता
• ध्वनि प्रभाव की उपस्थिति
उत्तर. जटिल परिपथ

8. श्रेणी बी प्रवर्द्धक की दक्षता लगभग कितनी होती है?

• 10% से 30%
• 30% से 50%
• 50% से 60%
• 70% से 100%
उत्तर. 50% से 60%

9. बाइनरी प्रणाली में प्रयुक्त किए जाने वाले दाशमिक अंक कोनसे है?

• 0,0
• 1,2
• 0,1
• 1,1
उत्तर. 0,1

10. CB मोड में ट्रांजिस्टर के इनपुट व आउटपुट के बीच फेज अंतर होता है?

• 270०
• 108०
• 90०
• 0०
उत्तर. 0०

11. बाइनरी प्रणाली में केवल दो बिट्स 0 तथा 1 होती है 8 बाइनरी बिट्स से निरूपित कि जा सकने वाली बड़ी से बड़ी दाशमिक संख्या क्या होगी?

• 260
• 255
• 256
• 286
उत्तर. 255

12. किसी मापन यंत्र में संकेतक बिना दोलन किए अपनी अंतिम विक्षेपण स्थिति शीघ्रता से ले लेगा यदि यंत्र नहीं है?

• अवमन्दित
• क्रांतिक अवमन्दित
• अति अवमन्दित
• स्प्रिंग युक्त
उत्तर. अवमन्दित

13. एक पूर्ण योगकारी सर्किट के द्वारा कितने बिट का जोड़ संभव है?

• 2 बिट्स
• 1 बीट्स
• 3 बिट्स
• 4 बिट्स
उत्तर. 3 बिट्स

14. वीडियो फ्रीक्वेंसी में इस्तेमाल होने वाली मॉड्यूलेशन है?

• एंप्लीट्यूड मॉड्यूलेशन
• आवृत्ति मॉड्यूलेशन
• प्लस मॉड्यूलेशन
• प्लस कोड मॉड्यूलेशन
उत्तर. एंप्लीट्यूड मॉड्यूलेशन

15. रेडियो फ्रीक्वेंसी एंपलीफायर के मध्य के सिग्नल को एंपलीफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

• 20 KHz से 3 MHz
• 10 KHz से 2 MHz
• 20 KHz से 10 MHz
• 15 KHz से 20 MHz
उत्तर. 20 KHz से 3 MHz

16. बाइनरी संख्या 10001000 की संतुलित दाशमिक संख्या क्या होगी?

• 156
• 146
• 139
• 136
उत्तर. 136

17. डायोड में से किसका ऋणआत्मक प्रतिरोध प्राप्त होता है?

• टनल डायोड
• PIN डायोड
• जनर डायोड
• गैस डायोड
उत्तर. जनर डायोड

18. कितने फेज वाली प्रणाली को बहु प्रावस्था प्रणाली कहा जाता है?

• 2
• 3
• 4
• दो या दो से अधिक
उत्तर. दो या दो से अधिक

19. इंडक्शन यंत्र का किस रूप में इस्तेमाल होता है?

• वाट आवर मीटर
• वोल्टमीटर
• अमीटर
• फ्रीक्वेंसी मीटर
उत्तर. वाट आवर मीटर

20. सूचक मापी यंत्र में पॉइंटर को गति प्रदान करने वाले बल को क्या कहते हैं?

• विक्षेपण बल
• नियंत्रण बल
• अवमंदन बल
• विकर्षण बल
उत्तर. विक्षेपण बल

21. ‘यह प्रिंटर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से अक्षर का प्रतिबिंब कागज पर उतार देता है’ यह कथन किस प्रिंटर की ओर संकेत करता है?

• लाइन प्रिंटर
• नॉन इंपेक्ट प्रिंटर
• केरेक्टर प्रिंटर
• पेज प्रिंटर
उत्तर. नॉन इंपेक्ट प्रिंटर

22. कॉम्पेक्ट डिस्क में फ्रीक्वेंसी रेस्पोंस का रेंज क्या होता है?

• 20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज
• 15 हर्ट्ज से15 किलो हर्ट्ज
• 15 हर्ट्ज से 30 किलो हर्ट्ज
• 40 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज
उत्तर. 20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज

23. सी डी पर रिकॉर्डिंग ट्रैक किसके रूप में की जाती हैं?

• उभार व गड्ढ़ों
• उतार चढ़ाव
• गोल बिन्दुओ
• त्रिभुजाकार
उत्तर. उभार व गड्ढ़ों

24. टेलीफोन नंबर में पहला अंक क्या दर्शाता है?

• क्षेत्र का कोड
• सेवा प्रदाता कंपनी का कोड
• टेलीफोन एक्सचेंज कोड
• नगर का कोड
उत्तर. क्षेत्र का कोड

25. इलेक्ट्रिकल यंत्र में सबसे प्रभावशाली डंपिंग कौन सा है?

• एयर घर्षण
• तरल घर्षण
• एडी करंट
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एडी करंट

26. क्रिस्टल दोलित्र की मुख्य विशेषता क्या है?

• फ्रीक्वेंसी का स्थिर होना
• विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर आधारित होना
• फ्लिप फ्लॉप के रूप में उपयोगी
• (A) और (B दोनों
उत्तर. फ्रीक्वेंसी का स्थिर होना

27. बिना माइक्रोवेव लिंक तथा रिले सेटेलाइट इस्तेमाल किए भूतल पर टी वी संचार सीमा है?

• 50 किमी
• 80 किमी
• 150 किमी
• 200 किमी
उत्तर. 80 किमी

28. फील्ड इफैक्ट ट्रांजिस्टर कार्य करता है?

• केवल बहुसंख्यक आवेश वाहक से
• केवल अल्पसंख्यक आवेश वाहक से
• धनात्मक आयन से
• ऋणात्मक आयन से
उत्तर. केवल बहुसंख्यक आवेश वाहक से

29. दिष्ट धारा में केबिलों की धारा वहन क्षमता प्रत्यावर्ती धारा की अपेक्षा अधिक होती है? मुख्यतः

• क्षुद्रतर परावैद्युत हानी के कारण
• किसी स्थायित्व सीमा की अस्तित्व हीनता के कारण
• संनादियां की अनुपस्थिति के कारण
• उर्मिकाओ की अनुपस्थिति के कारण
उत्तर. संनादियां की अनुपस्थिति के कारण

30. कौन सा IR कोड ट्रांसमीटर का भाग नहीं है?

• की – बोर्ड
• माउस
• डिकोडर
• मांडूलेटर
उत्तर. माउस

31. काउंटर में सेंसर की सहायता से की जाती है?

• घटनाओं की गिनती
• आवृत्ति विभाजन
• डाटा संग्रहण
• ये सभी
उत्तर. डाटा संग्रहण

32. कौन सा ऑपरेशनल एंपलीफायर का अनुप्रयोग नहीं है?

• समाकलक
• निर्गत शक्ति एंपलीफायर
• योगात्मक एंपलीफायर
• वोल्टेज एंपलीफायर
उत्तर. निर्गत शक्ति एंपलीफायर

33. कॉन्पेक्ट डिस्क में स्पेलिंग की आवृत्ति होती है?

• 40 KHz
• 42 KHz
• 44.1 KHz
• 44 KHz
उत्तर. 44.1 KHz

34. डिजिटल घड़ियों में जिस द्वारा स्थिर आवृत्ति उत्पन्न की जाती है?

• ब्लांकिंग ऑसिलेटर द्वारा
• अस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर द्वारा
• बाइस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर द्वारा
• मोनोस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर द्वारा
उत्तर. अस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर द्वारा

35. मापक यंत्रों में विक्षेप टार्क के लिए उसके पॉइंटर में उत्पन्न होने वाले कम्पनो को समाप्त करने के लिए कौन सी विधि अपनाई जाती है?

• वायु घर्षण अवमंदन
• तरल पदार्थ अवमंदन
• भंवर धारा अवमंदन
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं

36. किसी कंप्यूटर को सूचना देने अथवा उससे सूचना प्राप्त करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है?

• ग्रे कोड की
• एक्सेस-3 कोड की
• अल्फा न्यूमेरिक कोड की
• ये सभी
उत्तर. अल्फा न्यूमेरिक कोड की

37. मौलिक ऑप्टिकल संचार प्रणाली में एनकोडर को किस नाम से दर्शाया जा सकता है?

• प्रेषी
• ग्राही
• डिटेक्टर
• मांडूलेटर
उत्तर. मांडूलेटर-

38. VIBGYOR रंगों में सबसे अधिक तरंग धैर्य होती है?

• बैंगनी रंग की
• लाल रंग की
• नीले रंग की
• हरे रंग की
उत्तर. लाल रंग की

39. डायरेक्ट कम्पिंग की मुख्य विशेषता क्या है?

• निम्न आवृत्तियों पर उत्तम आवृत्ति प्रतिफलन
• RF प्रवर्धन के लिए उपयुक्त
• निम्न आवृत्तियों पर निम्न लाभ
• लाउडस्पीकर अपघात सुमेलन हेतु उपयुक्त
उत्तर. निम्न आवृत्तियों पर उत्तम आवृत्ति प्रतिफलन

40. जब मूविंग क्वायल गैल्वेनोमीटर को करंट मीटर में बदलते हैं तब?

• कम मात्रा का रेजिस्टेन्स सीरीज में जोड़ते हैं
• कम मात्रा का पैरलल सीरीज में जोड़ते हैं
• अधिक मात्रा का रेजिस्टेन्स सीरीज में जोड़ते हैं
• अधिक मात्रा का पैरलल सीरीज में जोड़ते हैं
उत्तर. कम मात्रा का पैरलल सीरीज में जोड़ते हैं

41. डी.सी. वोल्टेज/धारा को मापने के लिए किस प्रकार का मापक यंत्र इस्तेमाल किया जाता है?

• मूविंग क्वायल टाइप मापक यंत्र
• आकर्षण मूविंग आयरन मापक यंत्र
• विकर्षण टाइप मूविंग आयरन मापक यंत्र
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. मूविंग क्वायल टाइप मापक यंत्र

42. टेलीविजन ट्रांसमिशन तथा माइक्रोवेव कम्यूनिकेशन में कौन सा मॉड्यूलेशन उपयोगी है?

• फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन
• एंप्लीट्यूड मॉड्यूलेशन
• पल्स मॉड्यूलेशन
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन

43. कौन सी युक्ति स्विच की भांति कार्य नहीं कर सकती है?

• डायोड
• ट्रांजिस्टर
• ट्रांसफार्मर
• ये सभी
उत्तर. ट्रांसफार्मर

44. यागीउडा किस प्रकार का एंटीना है?

• Omnidirectional Antenna
• Directional Antenna
• Isotropic Antenna
• Parabolic Antenna
उत्तर. Directional Antenna

45. डी वी डी का पूरा नाम क्या है?

• डबल वीडियो डिस्क
• डिजिटल वीडियो डिस्क
• डबल वायस डिस्क
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. डिजिटल वीडियो डिस्क

46. रेडियो रिसीवर परिपथ में उच्च आवृत्ति पर इस्तेमाल होने वाला लोह कोर पदार्थ कोनसा होता है?

• फैराइट
• निम्न चुंबकशीलता वाला पदार्थ
• उच्च चुंबकशीलता वाला पदार्थ
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फैराइट

47. यू.पी.एस.में मुख्य कार्य स्टेटिक बाई पास स्विच संपन्न करता है इस स्विच का स्विचिंग समय होता है?

• 1 सेकंड
• 1 मिली सेकंड
• 1 माइक्रो सेकंड
• शून्य
उत्तर. 1 मिली सेकंड

48. AM तथा FM में क्या अंतर है?

• AM का ट्रांसमीटर तथा रिसीवर सर्किट FM की तुलना में सरल होते है
• AM की चैनल विड्थ से अधिक होती है
• AM में विद्युत पावर का व्यय होता है
• इनमें से कोई नहीं
उत्तर. AM का ट्रांसमीटर तथा रिसीवर सर्किट FM की तुलना में सरल होते है

49. किस प्रकार के मांडूलेशन में वाहक तरंग के स्थान पर प्लस ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है?

• एंप्लीट्यूड मॉड्यूलेशन
• फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन
• पल्स मॉड्यूलेशन
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पल्स मॉड्यूलेशन

50. फॉण्ट मैनेजमेंट किसका सॉफ्टवेयर है?

• सिस्टम
• ऑपरेटिंग
• मेमोरी
• यूटिलिटी
उत्तर. मेमोरी

51. एंपलीफायर्स में नेगेटिव फीडबैक इस्तेमाल करने के पीछे मुख्य क्या उद्देश्य है?

• विरूपण में कमी करना
• विरूपण में वृद्धि करना
• गेन में वृद्धि करना
• आउटपुट शक्ति में वृद्धि करना
उत्तर. विरूपण में कमी करना

52. सिलिकॉन नियंत्रित रेक्टिफायर किससे संबंधित है?

• डायोड परिवार से
• ट्रायोड परिवार से
• थायरिस्टर परिवार से
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. थायरिस्टर परिवार से

53. AM तरंगों के डिटेक्शन के लिए प्रयुक्त किए गए डायोड डिटेक्टर परिपथ में किस प्रकार के डायोड का उपयोग किया जाता है?

• साधारण P-N जंक्शन डायोड
• जेनर डायोड
• पावर डायोड
• टनल डायोड
उत्तर. साधारण P-N जंक्शन डायोड

54. ओसीलोस्कोप का मुख्य भाग क्या है?

• पावर सप्लाई
• वर्टीकल एंपलीफायर
• कैथोड रे ट्यूब
• हॉरिजेंटल एंपलीफायर
उत्तर. कैथोड रे ट्यूब

55. टेप रिकॉर्डर का क्या कार्य होता है?

• चुंबकीय सिग्नल को ध्वनि सिग्नल में परिवर्तित करना
• ध्वनि सिग्नल को चुंबकीय सिग्नल में परिवर्तित करना
• (A) और (B दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A) और (B दोनों

56. सुपर हैटरोडाइन रिसीवर की टी आर एफ रिसीवर की अपेक्षा अधिक होती है?

• सुग्राहिता
• संकल्पता
• परिशुद्धता
• (A) और (B दोनों
उत्तर. सुग्राहिता

57. 7815 आई.सी के लिए न्यूनतम अनियमित डी.सी. निवेश वोल्टेज कितनी होनी चाहिए?

• 12.5 V
• 15 V
• 17 V
• 20 V
उत्तर. 17 V

58. मोडेम की ग्राही डिजिटल संचार दर लगभग कितनी होती है?

• 50 K Bits/Sec
• 56 K Bits/Sec
• 1 M Bits/Sec
• 1.2 Bits/Sec
उत्तर. 56 K Bits/Sec

59. AM रेडियो रिसीवर में प्रयुक्त चैनल की बैंडविड्थ कितनी होती है?

• 10 KHz
• 100 KHz
• 1000 KHz
• 150 KHz
उत्तर. 10 KHz

60. रंगीन पिक्चर ट्यूब में इलेक्ट्रॉन गन्स की संख्या कितनी होती है?

• 1
• 2
• 3
• 4
उत्तर. 3

61. विद्युत तापक के तार सामान्य रूप से किसके बने होते हैं?

• कार्बन
• इस्पात
• तांबा
• नाइक्रोम
उत्तर. नाइक्रोम

62. टेलीफोन-यंत्र के ध्रुवता-सुरक्षा खण्ड में संयोजित डायोड्स की संख्या कितनी होती है?

• 4
• 2
• 1
• 8
उत्तर. 4

63. किसी सुचालक का विशिष्ट प्रतिरोध किस पर निर्भर करता है?

• ताप पर निर्भर नहीं करता
• चालक के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल और लंबाई पर निर्भर करता है
• सभी तापमान उपस्थित रहता है
• एक विशेष तापमान पर स्थिर रहता है और चालक पदार्थ पर निर्भर करता है
उत्तर. एक विशेष तापमान पर स्थिर रहता है और चालक पदार्थ पर निर्भर करता है

64. फिल्टर परिपथ के आउटपुट पर प्राप्त धारा है?

• शुद्ध ए सी
• शुद्ध डी सी
• प्लसयुक्त ए सी
• प्लसयुक्त डी सी
उत्तर. शुद्ध डी सी

65. जिस पदार्थ की साधारण शक्ति उच्च होती है वह क्या बनाने के लिए उपयुक्त होता है?

• अस्थायी चुंबक
• विद्युत चुंबक
• स्थायी चुंबक
• ये सभी
उत्तर. स्थायी चुंबक

66. FM रेडियो प्रसारण के लिए फ्रीक्वेंसी बैंड कितनी होती है?

• 3 MHz से 30 MHz तक
• 30 MHz से 300 MHz तक
• 88.5 MHz से 108.5MHz तक
• 300 MHz से 3000 MHz तक
उत्तर. 88.5 MHz से 108.5MHz तक

67. जब गेट से सोर्स वोल्टेज होती है तब आदर्श MOSFET डिप्लीशन मोड में कार्य करता है?

• अधिकतम
• न्यूनतम
• शून्य
• अनंत
उत्तर. शून्य

68. ए एफ एंपलीफायर में विकृत आउटपुट का संभावित कारण क्या हो सकता है?

• खुला कपलिंग संधारित्र
• खुला ऑन/ऑफ स्विच
• उच्च इनपुट सिग्नल स्तर
• खुला बाईपास संधारित्र
उत्तर. उच्च इनपुट सिग्नल स्तर

69. किस सर्किट की आउटपुट वर्तमान इनपुट्स के साथ उनके पूर्व इनपुट्स पर भी निर्भर करती है?

• काम्बिनेशनल सर्किट्स
• सीक्वेंन्शियल सर्किट्स
• विद्युत सर्किट्स
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. सीक्वेंन्शियल सर्किट्स

70. कॉन्पेक्ट डिस्क में S/N अनुणत होता है?

• 60 DB
• 70 DB
• 90 DB
• 120 DB
उत्तर. 90 DB

71. वह मॉड्यूलेशन जो टीवी में ऑडियो प्रसारण के लिए इस्तेमाल किया जाता का नाम होता है?

• एफ एम
• ए एम
• पी एम
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पी एम

72. टीवी एंटीना में भाग होते हैं?

• केवल डाइपोल तथा डायरेक्टर
• केवल डाइपोल,डायरेक्टर रिफ्लेक्टर
• केवल डाइपोल तथा रिफ्लेक्टर
• डाइपोल,डायरेक्टर,रिफ्लेक्टर,तथा बूस्टर्स
उत्तर. डाइपोल,डायरेक्टर,रिफ्लेक्टर,तथा बूस्टर्स

73. सामान्य ए सी डी/ वी सी डि की क्षमता होती है?

• 37 मिनट
• 62 मिनट
• 74 मिनट
• 750 मिनट
उत्तर. 74 मिनट

74. श्रव्य आवृति प्रवर्धक में विरूपण का संभावित कारण है?

• युग्मन संधारित्र का खुला परिपथ होना
• ऑन ऑफ स्विच खुला परिपथ होना
• इनपुट संकेत का स्तर उच्च होना
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. इनपुट संकेत का स्तर उच्च होना

75. कौन सा भाग एनालॉग मल्टीमीटर से संबंधित नहीं है?

• शंट नेटवर्क
• बैटरी
• दिष्टकारी
• ट्रांसड्यूसर
उत्तर. ट्रांसड्यूसर

76. MP3 प्रकार की चकती पर हिंदी फिल्मो के लगभग कितने गाने रिकॉर्डिंग किए जा सकते है?

• 7
• 14
• 20
• 140 से 150
उत्तर. 140 से 150

77. जिस प्रवर्धक में निवेशित संकेत की आकृति में कोई परिवर्तन नहीं होता है वह क्या कहलाता है?

• प्लस प्रवर्धक
• लीनियर प्रवर्धक
• नॉन लीनियर प्रवर्धक
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. लीनियर प्रवर्धक

78. कौन सी कंप्यूटर की भाषा है?

• बेसिक
• कोबोल
• (A) और (B) दोनों
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. (A) और (B) दोनों

79. TV ट्रांसमीटर के जिस खंड में 3 प्राथमिक रंगों के वीडियो संकेतों को मिश्रित किया जाता है वह क्या कहलाता है?

• एडर परिपथ
• मैट्रिक्स
• एडर मैट्रिक्स
• उपरोक्त सभी
उत्तर. एडर मैट्रिक्स

80. टेलीविजन हेतु प्रसारण में वीडियो सिग्नल का प्रसारण किस सिस्टम द्वारा किया जाता है?

• SSB
• DSB
• PSB-FC
• DSB-SC
उत्तर. SSB

81. वोल्टमीटर का परास बढ़ाने के लिए क्या इस्तेमाल होता है?

• करंट ट्रांसफार्मर
• मल्टीप्लायर रजिस्टर
• शंट रजिस्टर
• कैपेसिटर
उत्तर. मल्टीप्लायर रजिस्टर

82. एनालाग संचार की तुलना में डिजिटल संचार का व्यापक रूप में इस्तेमाल किए जाने के पीछे मुख्य कारण क्या है?

• उच्च प्रतिरक्षण क्षमता
• सरल त्रुटि चयनता एवं निवारण
• महंगी संचार प्रणाली
• (A) और (B दोनों
उत्तर. (A) और (B दोनों

83. वह मॉड्यूलेशन जिसमें आर एफ कैरियर सिग्नल की फ्रीक्वेंसी,मांडूलेटिंग सिग्नल के एंप्लीट्यूड के अनुसार परिवर्तित होती है कहलाता है?

• ए एम
• एफ एम
• पी एम
• ये सभी
उत्तर. एफ एम

84. कौन असेंबली भाषा के निमोनिक्स को रिलोकेटेबल ऑब्जेक्ट कोड में रूपांतरित करता है?

• A 51 माइक्रो असेम्बलर
• C 51 कम्पाइलर
• DPTR रजिस्टर
• PSEN कंट्रोलर
उत्तर. A 51 माइक्रो असेम्बलर

85. सड़क की बत्तियों के बल्ब किस प्रकार जुड़े होते हैं?

• सिरे से सिरा
• श्रेणी क्रम में
• समानांतर क्रम में
• उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. समानांतर क्रम में

86. टेलीकास्टिंग के लिए निर्धारित UHF बैंड है?

• 270 MHz से 790 MHz
• 370 MHz से 890 MHz
• 470 MHz से 890 MHz
• 500 MHz से 990 MHz
उत्तर. 370 MHz से 890 MHz

87. मूविंग क्वायल यंत्र की सुग्राहिता बढ़ाने के लिए उसकी क्वायल का प्रतिरोध कैसा रखा जाता है?

• न्यूनतम
• अधिकतम
• शून्य
• अनंत
उत्तर. न्यूनतम

88. हैक्सा दाशमिक संख्या (C5D2)16 के समतुल्य बाइनरी संख्या क्या होगी?

• (1100010111010010)2
• (1000110111011101)2
• (1111000100111011)2
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. (1100010111010010)2

89. सुपर हैरोडाइन रिसीवर में आवृत्ति परिवर्तन के तुरंत बाद इस्तेमाल की जाने वाली प्रवर्धक इकाई क्या कहलाती है?

• AF एंपलीफायर
• RF एंपलीफायर
• IF एंपलीफायर
• वीडियो एंपलीफायर
उत्तर. IF एंपलीफायर

90. संधारित्र का कैपेसिटीव रिएक्टस के व्युत्क्रमानुपाती होता है?

• आवृत्ति
• प्रतिरोधकता
• समय
• प्रेरकता
उत्तर. आवृत्ति

91. मूविंग आयरन यंत्र किस प्रकार के होते है?

• आकर्षण प्रकार के
• प्रतिकर्षण प्रकार के
• आकर्षण व प्रतिकर्षण प्रकार के
• इनमे से कोई नहीं
उत्तर. आकर्षण व प्रतिकर्षण प्रकार के

92. DPTR का पूर्ण रूप डाटा पॉइंटर होता है DPTR कितने बिट्स का रजिस्टर होता है?

• 4 बिट्स
• 8 बिट्स
• 16 बिट्स
• 32 बिट्स
उत्तर. 16 बिट्स

93. पशु पुल प्रवर्ध्दक की अपेक्षा पूरक समिति प्रबंधक को वरीयता प्रदान की जाती है इसका क्या कारण है?

• अधिक शक्ति लाभ
• अधिक दक्षता
• परिणामित्र विहीन परिपथ
• निम्नस्तरीय निरूपण
उत्तर. परिणामित्र विहीन परिपथ

94. वह लॉजिक गेट जो कि निम्न (0) इनपुट को उच्च (1) एवं उच्च (1) इनपुट को निम्न (0) में परिवर्तित करता है वह क्या कहलाता है?

• AND गेट
• OR गेट
• NOT गेट
• NOR गेट
उत्तर. NOT गेट

95. FM डिटेक्टर परिपथ का कौन सा ब्लॉक शोर के प्रभाव को नियंत्रित करता है?

• लिमीटर ब्लॉक
• डिस्क्रिमिनेटन ब्लॉक
• AFC ब्लॉक
• एलीमीनेटर ब्लॉक
उत्तर. लिमीटर ब्लॉक

96. वीडियो टेप की मोटाई लगभग कितनी होती है?

• 5 माइक्रोन्स
• 10 माइक्रोन्स
• 20 माइक्रोन्स
• 50 माइक्रोन्स
उत्तर. 20 माइक्रोन्स

97. एक सामान्य प्रकार के ट्रांसमीटर में क्या उपस्थित होना चाहिए?

• दोलित्र
• बफर एंपलीफायर
• डिटेक्टर परिपथ
• (A) और (B दोनों
उत्तर. (A) और (B दोनों

98. VCD का पूर्ण रूप क्या होता है?

• Very Complicated Device
• Virtual Compact Disc
• Video Converthig Dise
• Video Compact Disc
उत्तर. Video Compact Disc

99. डिजिटल सूचना को प्रसारित करने की गति क्या कहलाती है?

• बिट दर
• संचार दर
• संचरण दर
• ये सभी
उत्तर. संचार दर

100. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है?

• Windows – 7 (W7)
• Windows – 8 (W8)
• XP
• Windows 2000
उत्तर. Windows – 8 (W8)

इस पोस्ट में आपको mechanic radio and tv syllabus iti electronic mechanic model question paper pdf in hindi iti electronics mechanic question इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड थ्योरी electronic mechanic previous question paper electronic mechanic solved paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

2 thoughts on “Mechanic Radio, TV Online Question Answer In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top