Mechanic Motor Vehicle question in Hindi For RRB
आईटीआई में मैकेनिक मोटर व्हीकल पॉपुलर ट्रेडो में से एक है क्योंकि इस ट्रेड से संबंधित नौकरियों के लिए काफी फॉर्म में निकाले जाते हैं रेलवे विभाग में हर साल बहुत सारे फॉर्म इसी ट्रेड से संबंधित निकाले जाते हैं. अगर आप किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने या एग्जाम देने जाते हैं तो आपसे वहां पर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसलिए हमारी वेबसाइट पर आपको Mechanic Motor Vehicle से संबंधित प्रश्न दिए जाएंगे. आज की इस पोस्ट में आपको मैकेनिक मोटर व्हीकल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले भी नौकरी और आईटीआई के एग्जाम में पूछे जा चुके हैं.
1. एक्सटर्नल कम्बस्शन इंजन से तुलना करने पर इन्टर्नल कम्बस्शन इंजन के लिए निम्न में से क्या सत्य नहीं है?
• भार से आउटपुट का इसका रेशियो कम होता है
• ये सेल्फ-स्टार्टिंग वाले नहीं होते हैं
• इसकी ऑवरआल एफिशीएन्सी अधिक होती है
• मेकेनिकल सिम्प्लिसिटी होती है
Answer
ये सेल्फ-स्टार्टिंग वाले नहीं होते हैं
2. निम्न में से कौन सा इंजन इंटर्नल कम्बस्शन (IC) इंजन नहीं है?
• गैस इंजन
• वैन्कल इंजन
• जेट इंजन
• स्टर्लिंग इंजन
3. टू स्ट्रोक इंजन में कशाफ्ट रोटेशन के ………. में एक पावर स्ट्रोक होता है।
• 90°
• 180°
• 270°
• 360°
4. फोर स्ट्रोक इंजन में निम्न में से किसे पावर स्ट्रोक के नाम से भी जाना जाता है –
• सक्शन स्ट्रोक
• कम्प्रेशन स्ट्रोक
• एक्सपेंशन स्ट्रोक
• एक्जॉस्ट स्ट्रोक
5. सिलिंडर लाइन में थर्मल स्ट्रेस को निम्न में से किसके द्वारा कम किया जा सकता है –
• सिलिंडर लाइनर की वाल थिकनेस बढ़ा कर
• जैकेट से प्रवाहित होने वाले जल का वेग बढ़ा कर
• (A) और (B) दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जैकेट से प्रवाहित होने वाले जल का वेग बढ़ा कर
6. एक्जॉस्ट वाल्व का व्यास इन्टेक वाल्व के व्यास से …… होता है।
• बड़ा
• समान
• छोटा
• दोगुना
7. पिस्टन स्लैप किनके बीच अत्यधिक क्लियरेंस का परिणाम होता है –
• पिस्टन और सिलिंडर वाल
• पिस्टन और पिस्टन पिन
• पिस्टन और पिस्टन रॉड
• पिस्टन रिंग्स
Answer
पिस्टन और सिलिंडर वाल
8. कनेक्टिग रॉड पिस्टन को किससे जोड़ती है?
• सिलिंडर हैड
• कशाफ्ट
• कैमशाफ्ट
• ड्राइवशाफ्ट
9. पिस्टन रिंग किसके बने होते हैं?
• कास्ट आयरन
• ब्रास
• कॉपर
• (A) और (B) दोनों
10. किन दो स्ट्रोक में दोनों वाल्व बंद होते है?
• इन्टेक और एक्जॉस्ट
• इन्टेक और कम्प्रेशन
• कम्प्रेशन और पॉवर
• पॉवर और एक्जॉस्ट
11. कनेक्टिंग रॉड का मैटेरियल क्या होता है –
• माइल्ड स्टील
• फोर्ड स्टील
• टूल स्टील
• कास्ट आयरन
12. फ्लाई व्हील किसमें स्थापित होते है –
• फ्रैंक शाफ्ट
• कैम शाफ्ट
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
13. हाइड्रोकार्बन किसके द्वारा छोटे हाइड्रोकार्बन में अपघटित हो जाते हैं –
• रिफोर्मिंग
• रिफाइनिंग
• क्रैकिंग
• पोलीमराईजेशन
14. निम्न में से क्या सिलिंडर ब्लॉक का पार्ट नहीं होता है?
• सिलिंडर जिनमें पिस्टन ऊपर और नीचे स्लाइड होता है
• वाल्व के लिए ओपनिंग
• कूलिंग वाटर के लिए पैसेजेज़
• काब्युरेटर
15. मशीन का एक सदस्य जिसका उपयोग इंजन शाफ्ट को गियर बॉक्स में जोड़ने के लिए किया जाता है, कहलाता है?
• डिफ्रेंशियल
• क्लच
• फ्लाईव्हील
• प्रोपेलर शाफ्ट
16. गैस टर्बाइन किस साइकल में कार्य करती है?
• कारनॉट
• ब्रेयटन
• डुअल साइकल
• रैन्काइन साइकल
17. निम्न में से कौन सा गैस टर्बाइन प्लांट का एक प्रमुख घटक है?
• कंडेंसर
• कम्प्रेसर
• बॉइलर
• (B) और (C) दोनों
18. गैसोलाइन इंजन किस साइकल में कार्य करता है?
• ओट्टो साइकल
• डीजल साइकल
• ब्रेयटन साइकल
• इनमें से कोई नहीं
19. प्राकृतिक रूप से एस्पायर्ड डीजल इंजन की तुलना में टर्बोचार्ज डीजल इंजन में ………… कूलिंग एयर की आवश्यकता होती है।
• कम
• अधिक
• समान
• इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन सा कथन रेडिएटर में सही है –
• जल की अपेक्षाकृत कम मात्रा मेटल के बड़े सरफेस एरिया के साथ सम्पर्क में लाई जाती है
• जल की अपेक्षाकृत अधिक मात्रा मेटल के छोटे सरफेस एरिया के साथ सम्पर्क में लाई जाती है
• जल की समान मात्रा मेटल के बराबर सरफेस एरिया के साथ सम्पर्क में लाई जाती है
• उपरोक्त में से कोई एक
Answer
जल की अपेक्षाकृत कम मात्रा मेटल के बड़े सरफेस एरिया के साथ सम्पर्क में लाई जाती है
21. एक टिपिकल कूलिंग सिस्टम सर्किट में थर्मोस्टेट किनके बीच होता है?
• इंजन आउटलेट और रेडियेटर
• रेडियेटर आउटलेट और इंजन इनलेट
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
22. लुब्रिकेटिंग ऑइल –
• गतिमान भागों में वियर को कम करता है
• पार्ट्स को ठंडा रखने में मदद करता है
• गंदगी को धोता और बाहर करता है
• ये सभी
23. विस्कोसिटी इंडेक्स (VI) किसमें परिवर्तन के साथ होने वाले विस्कोसिटी के परिवर्तन का माप होता है?
• तापमान
• दाब
• आयतन
• ये सभी
24. निम्न में से कौन सा भाग प्रेशर फीड सिस्टम से लुब्रिकेटेड नहीं होता है?
• टाइमिंग गियर
• वाल्व रॉड और पुश रॉड
• रॉकर आर्म
• बॅकशाफ्ट की मुख्य बेयरिंग
Answer
वाल्व रॉड और पुश रॉड
25. सुपर्चार्जिग –
• इन्टेक प्रेशर में वृद्धि करती है
• इन्टेक टेम्प्रेचर में वृद्धि करती है
• फ्लेम स्पीड में वृद्धि करती है
• ये सभी
26. टर्बोचार्ज आमतौर पर होते है?
• सेंट्रीफ्यूगल कम्प्रेसर
• रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसर
• वेन ब्लोवर्स
• रूट ब्लोवर्स
Answer
रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसर
27. निम्न में से कौन से कम्प्रेसर में एक स्लिप कपलिंग का उपयोग इंजन और कम्प्रेसर के बीच इंजन के परिवर्तनशील स्पीड ऑपरेशन के लिए किया जाता है?
• पिस्टन सिलिंडेर टाइप
• रूट ब्लोवर
• वेन टाइप ब्लोवर
• सेंट्रीफ्यूगल कम्प्रेसर
Answer
सेंट्रीफ्यूगल कम्प्रेसर
28. यदि I.C. इंजन में इन्टेक हवा का तापमान कम हो जाता है, तब इसकी एफिशिएन्सी –
• में वृद्धि होगी
• में कमी होगी
• सामान बनी रहेगी
• में कोई प्रभाव नहीं होगा
29. पेट्रोल इंजन के आइडलिंग स्पीड के लिए फ्यूल का रेशियो लगभग होता है –
• 1 : 1
• 5 : 1
• 10 : 1
• 15 : 1
30. एक्जॉस्ट मैनिफोल्ड और एक्जॉस्ट पाइप के सिरे के बीच एक मफलर निम्न में से किसका कारण होता है।
• एक्जॉस्ट गैस प्रेशर में कमी
• एक्जॉस्ट गैस प्रेशर में वृद्धि
• एक्जॉस्ट गैस प्रेशर में कोई परिवर्तन नहीं
• (A) या (B) में से कोई
Answer
एक्जॉस्ट गैस प्रेशर में वृद्धि
31. एक पेट्रोल इंजन का एयर फ्यूल रेशियो किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
• फ्यूल पम्प
• गवर्नर
• इंजेक्टर
• कारबोरेटर
32. डीजल इंजन में फ्यूल किस से इग्नाइटेड होता है?
• स्पार्क
• इंजेक्टेड फ्यूल
• कम्प्रेसिंग एयर से निकलती ऊष्मा जो कम्बस्शन के लिए सप्लाई की जाती है
• इग्नीशन
Answer
कम्प्रेसिंग एयर से निकलती ऊष्मा जो कम्बस्शन के लिए सप्लाई की जाती है
33. ECU द्वारा समर्थित इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम किस लिए उपयोग में लाया जाता है?
• समुचित इंजेक्शन टाइमिंग की गणना करने के लिए
• विभिन्न ऑपरेटिंग स्थितियों को पूरा करने के लिए
• केवल इंजेक्शन वाल्व को बंद करने के लिए
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
34. डीजल इंजन में एयर की सफाई (scavenging) करने का उद्देश्य होता है?
• दाब के अंतर्गत प्रेषित कम्बश्चन के लिए एयर का उपयोग
• कूलिंग सिलिंडर के लिए फोर्ड एयर
• दहन हुई एयर, जिस में कम्बस्शन के उत्पाद हों
• एक्जॉस्ट पीरियड के दौरान दहन हई गैसों को इंजन सिलिंडर से बाहर धकेलने के लिए उपयोग की जाने वाली एयर
Answer
एक्जॉस्ट पीरियड के दौरान दहन हई गैसों को इंजन सिलिंडर से बाहर धकेलने के लिए उपयोग की जाने वाली एयर
35. फोर स्ट्रोक CI इंजन में फ्यूल को इंजेक्ट किया जाता है?
• सक्शन स्ट्रोक के अंत पर
• एक्सपेंशन स्ट्रोक के अंत पर
• कम्प्रेशन स्ट्रोक के अंत पर
• एक्जॉस्ट स्ट्रोक के अंत पर
Answer
कम्प्रेशन स्ट्रोक के अंत पर
36. फ्यूल का …….. कैंकिंग स्पीड से स्वतंत्र होता है और इसलिए स्टार्टिंग सरल हो जाती है।
• इग्निशन
• एटोमाईजेशन
• कंडेन्सेशन
• इनमें से कोई नहीं
37. इंजन के ठंडा होने पर ……….. प्लेट बंद अवस्था में होगी।
• नोजल
• थ्रोटल
• एयर
• इनमें से कोई नहीं
38. फ्यूजिटिव एमिशन में होते हैं?
• स्ट्रीट डस्ट
• निर्माण कार्य की गतिविधियों से होने वाली डस्ट
• खेत की जोताई से होने वाली डस्ट
• ये सभी
39. ऑटोमोबाइल कैटालिटिक कन्वर्टर का कार्य किसके एमिशन को नियंत्रित करना होता है?
• कार्बन डाईऑक्साइड और हाइड्रोजन
• कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
• कार्बन मोनोक्साइड और कार्बन डाईऑक्साइड
• कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
Answer
कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
40. गैसीय प्रदूषक में शामिल होते हैं?
• बायोलॉजिकल डिके (Decay)
• जंगल की आग
• वोल्कैनिक इरप्शन
• ये सभी
41. अल्टर्नेटर और क्या कहलाता है?
• सिंक्रोनस जनरेटर
• टबों जनरेटर
• असिंक्रोनस जनरेटर
• जनरेटर
42. अधिकतम आउटपुट करेंट प्राप्त करने के लिए IC रेगुलेशन किसके साथ प्रदान किए जाते हैं?
• रेडिएशन सोर्स
• हीट सिंक
• पीक डिटेक्टर
• इनमें से कोई नहीं
43. 3-पॉइंट स्टार्टर का उपयोग किसे स्टार्ट करने के लिए किया जाता है?
• सिरीज़ मोटर
• शंट मोटर
• कम्पाउंड मोटर
• (B) और (C) केवल
44. MPFI का पूरा रूप क्या होता है?
• मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन
• मल्टी पिस्टन फ्यूल इंजेक्शन
• मेन पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन
• मल्टी पॉइंट फ्यूल इग्निशन
Answer
मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन
45. EGR का अर्थ होता है?
• एक्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन
• इंजन गैस रिसर्कुलेशन
• इंजन गैस रिसाइकलिंग
• एक्जौस्ट गैस री-इंजेक्शन
Answer
एक्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन
46. वायर की ओवरलोडिंग और ओवरहीटिंग से बचाव के लिए
• केवल फ्यूज का उपयोग किया जाता है
• केवल सर्किट ब्रेक का उपयोग किया जाता है
• फ्यूज और सर्किट ब्रेक का उपयोग किया जाता है
• फ्यूज एवं रेजिस्टर का उपयोग किया जाता है
Answer
फ्यूज और सर्किट ब्रेक का उपयोग किया जाता है
47. नॉकिंग के प्रभाव क्या होते हैं?
• शोर और रफनेस
• मेकैनिकल डैमेज
• कार्बन डिपोजिट
• ये सभी
48. हाइड्रोलिक कपलिंग किस वर्ग सम्बन्धित होती है?
• पावर अब्जॉबिंग मशीन्स
• एनर्जी ट्रांसफर मशीन्स
• पावर डेवलपिंग मशीन्स
• एनर्जी जनरेटिंग मशीन्स
Answer
एनर्जी ट्रांसफर मशीन्स
49. वाटर कूलिंग में जैकेट में जल सिलिंडर से ऊष्मा प्राप्त करता है इसका कारण होता है?
• कंडक्शन
• कवेक्शन
• रेडीएशन
• ये सभी
50. निम्न में से क्या सबसे प्रचुर हाइड्रोकार्बन है जो कि वातावरण में बायोलॉजिकल गतिविधि से उत्सर्जित होती है?
• इथेन
• मीथेन
• पोली एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन
• पेंटेन
इस पोस्ट में आपको mechanic motor vehicle question paper in hindi pdf, iti mechanic motor vehicle question paper pdf, mechanic motor vehicle iti question ,मैकेनिक मोटर वाहन आईटीआई प्रश्न पत्र,मोटर वाहन मैकेनिक मॉडल प्रश्न पत्र motor mechanic question paper mechanic motor vehicle question paper pdf download, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.