Mahabharat MCQ Questions in Hindi
महाभारत एमसीक्यू प्रश्न हिंदी में – कोई भी परीक्षा हो उसमे सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते है. इसलिए जो उम्मीदवार Mahabharat GK से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में महाभारत प्रश्नोत्तरी Mahabharat objective questions in hindi pdf महाभारत से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .इस टेस्ट में जो प्रश्न दिए है वह पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे भी परीक्षा में पूछे जाएंगे .इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढिए ,यह प्रश्न आपकी परीक्षाओ के लिए फायदेमंद होंगे
चित्ररथ गंधर्व ने मित्रतास्वरूप अर्जुन को कुल कितने दिव्य अश्व भेंट किए थे?
(A)6
(B) 100
(C) 118
(D) 121
वह कौन पांडव योद्धा था, जिसने अश्वत्थामा द्वारा छोड़े गए नारायणास्त्र का प्रतिकार किया था?
(A) भीमसेन
(B) सात्यकि
(C) अर्जुन
(D) धृष्टद्युम्न
उस नाग का क्या नाम था, जिसे इंद्र ने जनमेजय के नागयज्ञ से बचाया था?
(A) कालिय
(B) तक्षक
(C) आर्यक
(D) वासुकि
चेदि देश किस नदी के निकट स्थित था?
(A) सरस्वती
(B) चर्मण्वती
(C) शुक्तिमती
(D) नर्मदा
‘यदि मैं रणभूमि में श्रीकृष्ण से अस्त्र न उठवा लूँ तो अपने पिता का पुत्र नहीं।’ यह प्रण किसने किया था?
(A) द्रोणाचार्य
(B) भीष्म
(C) कर्ण
(D) शल्य
‘दारुक, तुम शीघ्र हस्तिनापुर जाकर अर्जुन को यादवों के इस महासंहार की सूचना दो। ब्राह्मणों के शाप से समस्त यदुवंशियों का नाश हो चुका है, यह सुनकर अर्जुन शीघ्र द्वारका चले आएँ।’ दारुक से यह किसने कहा था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) बलराम
(C) वसुदेव
(D) अक्रूर
घटोत्कच की पत्नी कामकंटकटा का एक नाम ‘मौर्वी’ क्यों था?
(A) श्रीकृष्ण से युद्ध करने के कारण
(B) मुर राक्षस की पुत्री होने के कारण
(C) घटोत्कच से विवाह करने के कारण
(D) बहुत बलवान व बुद्धिमान होने के कारण
Answer
मुर राक्षस की पुत्री होने के कारण
द्रौपदी को ‘पांचाली’ क्यों कहा जाता था?
(A) पाँच पतियों की पत्नी होने के कारण
(B) पाँच पुत्रों की माँ होने के कारण
(C) पंचमी का व्रत रहने के कारण
(D) पंचाल देश की राजकुमारी होने के कारण
Answer
पंचाल देश की राजकुमारी होने के कारण
द्रौपदी ने कितने पांडवों के साथ विवाह किया था?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
मुनि धौम्य ने युधिष्ठिर को सूर्य के कुल कितने नाम बताए थे?
(A) 33
(B) 101
(C) 108
(D) 109
एक अक्षौहिणी सेना में कुल कितने घोडे होते थे?
(A) 65,610
(B) 10,000
(C) 50,000
(D) 1,00,000
देवताओं के सेनापति का क्या नाम था?
(A) मोरध्वज
(B) गणेश
(C) कार्तिकेय
(D) भैरव
राजा मरुत्त का पृथ्वी में दबा विशाल स्वर्ण भंडार, जिसे युधिष्ठिर अश्वमेध यज्ञ के पूर्व हस्तिनापुर लेकर आए थे, किस स्थान पर दबा था?
(A) काम्यक वन में
(B) हिमालय पर्वत पर
(C) हस्तिनापुर के पास एक गाँव में
(D) गंगा नदी के किनारे
जरासंध के पिता का क्या नाम था?
(A) बृहद्रथ
(B) वृद्धक्षत्र
(C) भगदत्त
(D) सोमदत्त
तक्षक नाग जब राजा परीक्षित् को डसने आ रहा था तो उसे रास्ते में एक ब्राह्मण मिला था। उस ब्राह्मण का क्या नाम था?
(A) काश्यप
(B) गौरमुख
(C) शृंगी
(D) शमीक
अक्षौहिणी की सबसे छोटी इकाई का क्या नाम है?
(A) गण
(B) गुल्म
(C) सेनामुख
(D) पत्ति
द्रौपदी को ‘याज्ञसेनी’ क्यों कहा जाता था?
(A) यज्ञ से उत्पन्न हुई थी, इस कारण
(B) यज्ञसेन (द्रुपद) की पुत्री होने के कारण
(C) यज्ञ में श्रद्धा के कारण
(D) अनेक यज्ञ करवाने के कारण
Answer
यज्ञसेन (द्रुपद) की पुत्री होने के कारण
महाभारत में विष्णु के कुल कितने नाम गिनाए हैं?
(A) 1,008
(B) 108
(C) 1,001
(D) 1,000
अज्ञातवास के समय द्रौपदी का क्या नाम था?
(A) कृष्णा
(B) पांचाली
(C) सैरंध्री
(D) हिरण्याक्षी
उस नदी का क्या नाम था, जो कुरुक्षेत्र में बहती थी तथा जो स्वच्छ और विशुद्ध जल से सदैव ही भरी रहती थी?
(A) हिरण्यवती
(B) शैलोदा
(C) सरस्वती
(D) अरुणा
मद्र देश किन दो नदियों के बीच स्थित था?
(A) रावी और व्यास
(B) गंगा और यमुना
(C) शैलोदा और ब्रह्मपुत्र
(D) चर्मण्वती और सरस्वती
‘कलहप्रिय’ किसका नाम था?
(A) नारद
(B) गणेश
(C) श्रीकृष्ण
(D) शकुनि
श्रीकृष्ण के शंख का क्या नाम था?
(A) विजय
(B) पाञ्चजन्य
(C) उद्घोष
(D) जलज
श्रीकृष्ण को ‘पार्थसारथि’ क्यों कहते थे?
(A) महाभारत युद्ध में न लड़ने के कारण
(B) अर्जुन (पार्थ) का सारथि होने के कारण
(C) महाभारत युद्ध में भीष्म को मारने दौड़े थे, इस कारण
(D) भीमसेन द्वारा जरासंध का वध करवाने के कारण
Answer
अर्जुन (पार्थ) का सारथि होने के कारण
महाभारत ग्रंथ में कुल कितने श्लोक हैं?
(A) लगभग 45,000
(B) लगभग 65,000
(C) लगभग 1,00,217
(D) लगभग 1,00,000 उत्तरःलगभग 1,00,217 [/su_spoiler]
पितामह भीष्म का नाम ‘भीष्म’ कैसे पड़ा था?
(A) भीमकाय होने के कारण
(B) भीषण प्रतिज्ञा करने के कारण
(C) भीषण युद्ध करने के कारण
(D) भीष्मक राजा को पराजित करने के कारण
Answer
भीषण प्रतिज्ञा करने के कारण
जूवे में हारने के पश्चात् पांडवों को कितने वर्षों का वनवास मिला था?
(A) 10
(B) 1
(C) 13
(D) 12
नकुल-सहदेव की माता का क्या नाम था?
(A) अंबिका
(B) गांधारी
(C) सत्यवती
(D) माद्री
अभिमन्यु को कुल कितने महारथियों ने मिलकर मारा था?
(A)7
(B) 10
(C) 6
(D) १
युयुत्सु का एक नाम ‘करण’ क्यों था?
(A) कानों में कुंडल पहनने के कारण
(B) माता द्वारा त्याग दिए जाने के कारण
(C) वैश्य माता और क्षत्रिय पिता से उत्पन्न होने के कारण
(D) धृतराष्ट्र (पिता) द्वारा राज्य से निकाल देने के कारण
Answer
वैश्य माता और क्षत्रिय पिता से उत्पन्न होने के कारण
इंद्र के रथ की ध्वजा का क्या नाम था?
(A) प्रवेणी
(B) मुक्तिका
(C) वेदांगिनी
(D) वैजयंती
उस विद्या का क्या नाम था, जिसका प्रयोग करने पर पूरा संसार भलीभाँति दिखने लगता था?
(A) प्रतिस्मृति
(B) चाक्षुषी
(C) अंजलिकावेध
(D) शब्दात
महर्षि वेदव्यास को ‘वैपायन’ क्यों कहा जाता है?
(A) दोनों हाथों से लिखते थे, इस कारण
(B) नदी के द्वीप में जन्म होने के कारण
(C) धृतराष्ट्र-पांडु व विदुर को उत्पन्न करने के कारण
(D) कृष्ण वर्ण के होने के कारण
Answer
नदी के द्वीप में जन्म होने के कारण
उस विद्या का क्या नाम था जिसका प्रयोग कर महाभारत युद्ध में भीमसेन ने भगदत्त के हाथी को अपने वश में कर लिया था?
(A) गज वशीकरण
(B) अंजलिकावेध
(C) मोहिनी
(D) मदिरभा
Answer
अंजलिकावेध
सात्यकि का वास्तविक नाम ‘युयुधान’ था, फिर उसे ‘सात्यकि’ क्यों कहा जाता था?
(A) श्रीकृष्ण का सारथि था, इस कारण
(B) अर्जुन से धनुर्विद्या सीखी थी, इस कारण
(C) अति पराक्रमी होने के कारण
(D) ‘सत्यक’ का पुत्र था, इस कारण
‘सत्यक’ का पुत्र था, इस कारण
महाभारत युद्ध में अर्जुन ने कुल कितने दिन पांडव सेना का सेनापतित्व किया था?
(A) 2
(B) 3
(C) 10
(D) 8
दुर्योधन द्वारा विष देकर गंगा में फेंक दिए जाने पर भीम किस स्थान पर जा पहुँचे थे?
(A) नागलोक
(B) देवलोक
(C) स्वर्गलोक
(D) पाताललोक
अभिमन्यु को ‘सौभद्र’ क्यों कहते थे?
(A) चक्रव्यूह तोड़ने के कारण
(B) सुभद्रा का पुत्र होने के कारण
(C) अति पराक्रमी होने के कारण
(D) श्रीकृष्ण का भानजा होने के कारण
Answer
सुभद्रा का पुत्र होने के कारण
शिखंडी को पुरुषत्व प्रदान करनेवाले का क्या नाम था?
(A) चित्ररथ
(B) स्थूणाकर्ण
(C) हिरण्याक्ष
(D) परशुराम
द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का नाम ‘अश्वत्थामा’ क्यों था?
(A) द्रोण का पुत्र होने के कारण
(B) अश्व की भाँति दौड़ने के कारण
(C) जनमते ही अश्व (घोड़े) की तरह हिनहिनाने के कारण
(D) अश्वत्थ (पीपल) वृक्ष की आराधना करने के कारण
Answer
जनमते ही अश्व (घोड़े) की तरह हिनहिनाने के कारण
इस पोस्ट में आपको mahabharat questions in hindi pdf mahabharat gk questions answers mahabharata questions in english mahabharat questions and answers pdf mahabharat short questions mahabharat multiple choice questions Mahabharat Quiz Questions महाभारत कथा Class 7 MCQ प्रश्न उत्तर mahabharat quiz in hindi महाभारत प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.