Mahabharat GK Questions Answers in Hindi

Mahabharat GK Questions Answers in Hindi

महाभारत जीके प्रश्न उत्तर हिंदी में – महाभारत विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे 6-7 कक्षा से पढ़ाया जाता है .इस विषय से संबंधित कई बार परीक्षाओं में भी प्रश्न पूछ लिए जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार Mahabharat से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में महाभारत प्रश्न उत्तर mcq ,Mahabharat से संबंधित जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है .यह प्रश्न पीछे भी परीक्षा में भी पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .

श्रीकृष्ण की माता का क्या नाम था?
(A) रोहिणी
(B) रेवती
(C) पृथा
(D) देवकी
Answer
देवकी
गांधारी के अतिरिक्त धृतराष्ट्र की अन्य कितनी रानियाँ थीं?
(A)5
(B)9
(C) 10
(D) 11
Answer
9
‘दामोदर’ किसका नाम था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) अर्जुन
(C) नकुल
(D) कर्ण
Answer
श्रीकृष्ण
परीक्षित् के पिता का क्या नाम था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) अर्जुन
(C) जनमेजय
(D) अभिमन्यु
Answer
अभिमन्यु
अर्जुन और उलूपी का विवाह कहाँ हुआ था?
(A) मणिपुर
(B) द्वारका
(C) मगध
(D) गंगाद्वार
Answer
गंगाद्वार
चित्रसेन गंधर्व के पिता का क्या नाम था?
(A) विश्वावसु
(B) हिरण्यधनु
(C) अंगारपर्ण
(D) चित्ररथ
Answer
विश्वावसु
भीमसेन अकेले ही कितने रथियों के समान माने जाते थे?
(A)7
(B) 8
(C)१
(D) 10
Answer
8
भीम की कुल कितनी पत्नियाँ थीं?
(A)4
(B) 2
(C) 1
(D) 3
Answer
3
धृतराष्ट्र के पिता कौन थे?
(A) शांतनु
(B) भीष्म
(C) कुरु
(D) वेदव्यास
Answer
वेदव्यास
सिंह की दाढ़ के समान अग्र भागवाले बाण को क्या कहते हैं?
(A) सिंहदंष्ट्र
(B) क्षुर
(C) शूल
(D) वत्सदंत
Answer
सिंहदंष्ट्र
अर्जुन-भीम की माता का क्या नाम था?
(A) कुंती
(B) माद्री
(C) श्रुतश्रवा
(D) गांधारी
Answer
कुंती
अंबा, अंबिका, अंबालिका के पिता कौन थे?
(A) भीष्मक
(B) बृहद्बल
(C) इंद्रद्युम्न
(D) सुबल
Answer
इंद्रद्युम्न
अधिरथ व उसकी पत्नी राधा कहाँ रहते थे?
(A) चंपापुरी में
(B) महेंद्र पर्वत पर
(C) हस्तिनापुर में
(D) इंद्रप्रस्थ में
Answer
चंपापुरी में
युधिष्ठिर को लोमश ऋषि से जो विद्या प्राप्त हुई थी उसका क्या नाम था?
(A) चाक्षुषी
(B) एलीक
(C) प्रबोधिनी
(D) अनुस्मृति
Answer
अनुस्मृति
शकुनि के पिता का क्या नाम था?
(A) बालीक
(B) प्रतीप
(C) सुबल
(D) बृहद्बल
Answer
सुबल
‘वेदिजा’ किसका नाम था?
(A) द्रौपदी
(B) कुंती
(C) गांधारी
(D) सत्यवती
Answer
द्रौपदी
वह कौन राजा था, जिसने युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में श्रीकृष्ण को कुवचन कहे थे?
(A) दुर्योधन
(B) जरासंध
(C) रुक्मि
(D) शिशुपाल
Answer
शिशुपाल
अर्जुन को उर्वशी ने कितने वर्ष तक नपुंसक रहने का शाप दिया था?
(A)2
(B) 3
(C) 5
(D) 1
Answer
1
‘अर्जुन! ठहरो, इस समय इन दिव्यास्त्रों का प्रयोग न करो। बिना किसी लक्ष्य के इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि कोई शत्रु लक्ष्य हो तो भी जब तक वह अपने ऊपर प्रहार करके कष्ट न पहुँचावे तब तक उसपर भी दिव्यास्त्रों का प्रयोग नहीं करते। यदि तुमने व्यर्थ प्रयोग से इनकी रक्षा नहीं की तो ये संपूर्ण विश्व का नाश कर डालेंगे; अत: आज से फिर कभी ऐसा न करना।’ किसने अर्जुन को इस प्रकार सावधान किया था?
(A) महर्षि नारद
(B) महर्षि व्यास
(C) शिव
(D) इंद्र
Answer
महर्षि नारद
शकुनि को ‘सौबल’ क्यों कहा जाता था?
(A) सौ भानजों का मामा था, इस कारण
(B) अत्यंत बलशाली था, इस कारण
(C) द्यूतक्रीड़ा में पारंगत होने के कारण
(D) महाराज सुबल का पुत्र होने के कारण
Answer
महाराज सुबल का पुत्र होने के कारण
पांडवों से मिलने संजय कहाँ गए थे?
(A) उपप्लव्य
(B) एकचक्रा
(C) गंधमादन पर्वत
(D) वारणावत
Answer
उपप्लव्य
‘पांडवों को मैं सूई की नोक बराबर भूमि भी बिना युद्ध के नहीं दूंगा।’ यह कहनेवाला कौन था?
(A) दुर्योधन
(B) धृतराष्ट्र
(C) दु:शासन
(D) भीष्म
Answer
दुर्योधन
अर्जुन का वह कौन पुत्र था, जिसने एक बार युद्ध में अपने पिता अर्जुन को ही पराजित कर दिया था?
(A) बभुरवाहन
(B) इरावान्
(C) श्रुतकीर्ति
(D) अभिमन्यु
Answer
बभुरवाहन
सत्यवती (शांतनु-पत्नी) की माता कौन थी?
(A) घृताची
(B) उर्वशी
(C) अद्रिका
(D) जानपदी
Answer
अद्रिका
इंद्र ने अर्जुन को स्वर्ग में जो शंख दिया था, उसका क्या नाम था?
(A) देवदत्त
(B) पाञ्चजन्य
(C) विजय
(D) श्रेयस्
Answer
देवदत्त
‘वज्रदंड’ नामक अस्त्र अर्जुन को किसने दिया था?
(A) शिव
(B) वरुण
(C) कुबेर
(D) इंद्र
Answer
इंद्र
महाभारत युद्ध का वर्णन महाभारत ग्रंथ में कितने अध्यायों में किया गया है?
(A)509
(B) 415
(C) 180
(D) 726
Answer
415
भूरिश्रवा का पिता कौन था?
(A) सत्यक
(B) सोमदत्त
(C) कृतवर्मा
(D) बालीक
Answer
सोमदत्त
द्रोणाचार्य का एक नाम ‘रुक्मरथ’ क्यों था?
(A) रथ संचालन करते हुए युद्ध करने के कारण
(B) सोने के रथ पर चलते थे, इस कारण
(C) महारथी होने के कारण
(D) महान् धनुर्धर होने के कारण
Answer
सोने के रथ पर चलते थे, इस कारण
उस दानव का क्या नाम था, जो शूकर का रूप धरकर अर्जुन को मारने गया था और किरात वेशधारी शिव एवं अर्जुन ने जिसे मारा था?
(A) मय
(B) मूक
(C) विप्रचित्त
(D) श्री
Answer
मूक
महाराज शांतनु कुल कितने भाई थे?
(A)5
(B) 3
(C) 2
(D)7
Answer
3
गांधारी को सौ पुत्र होने का वरदान किसने दिया?
(A) नारद
(B) शिव
(C) इंद्र
(D) दुर्वासा
Answer
शिव
द्रोणाचार्य की माता का क्या नाम था?
(A) घृताची
(B) जानपदी
(C) आत्रेयी
(D) सत्यवती
Answer
घृताची
उस राजा का क्या नाम था, जिसके महायज्ञ में घी की अखंड धाराएँ पीने से अग्निदेव को अजीर्ण हो गया था?
(A) जनमेजय
(B) बृहदाश्व
(C) श्वेतकि
(D) गाधि
Answer
श्वेतकि
पांडवों की ओर से कुल कितनी अक्षौहिणी सेना महाभारत युद्ध में लड़ी थी?
(A)3
(B)5
(C)7
(D) 8
Answer
7
‘कीचक! तू काम से मोहित होकर मृत्यु के मुख में जाना चाहता है। मैं पाँच गंधर्वो की पत्नी हूँ। वे बहुत वीर हैं और तुझे अवश्य मार डालेंगे।’ यह चेतावनी किसकी थी?
(A) सुदेष्णा
(B) कुंती
(C) भानुमती
(D) द्रौपदी
Answer
द्रौपदी
गंगा का एक नाम ‘भागीरथी’ क्यों था?
(A) पृथ्वी पर बहने के कारण
(B) भगीरथ घोर तपस्या करके स्वर्ग से पृथ्वी पर लाए थे, इस कारण
(C) ब्रह्मा के कमंडलु में रहने के कारण
(D) शिव ने इन्हें अपनी जटाओं में बाँध लिया था, इस कारण
Answer
भगीरथ घोर तपस्या करके स्वर्ग से पृथ्वी पर लाए थे, इस कारण
चित्रांगदा (अर्जुन-पत्नी) के पिता का क्या नाम था?
(A) रैवत
(B) भीष्मक
(C) चित्रवाहन
(D) बभुरवाहन
Answer
चित्रवाहन
‘वसुषेण’ किसका नाम था?
(A) युधिष्ठिर
(B) कर्ण
(C) श्रीकृष्ण
(D) अर्जुन
Answer
कर्ण
भीमसेन ने किर्मीर राक्षस का वध कहाँ पर किया?
(A) काम्यक वन के निकट
(B) द्वैत वन में
(C) कुरुक्षेत्र के मैदान में
(D) मथुरा में
Answer
काम्यक वन के निकट

इस पोस्ट में आपको mahabharat mcq questions Mahabharat Quiz Questions Mahabharat GK Question Answer महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 1000 महाभारत प्रश्नोत्तरी Mahabharat Quiz Questions and Answer in Hindi महाभारत प्रश्न उत्तर महाभारत के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर महाभारत से जुड़े प्रश्न उत्तर महाभारत के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर Mahabharat Gk Short Question Answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top