Mahabharat के प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
Frequently Asked Questions in Mahabharata Competitive Exams – आज कॉम्पीटिशन परीक्षाओं में Mahabharat के प्रश्न अक्सर पूछे जाते है . इसलिए विद्यार्थी को महाभारत से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. Mahabharat के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .इसलिए जो उम्मीदवार महाभारत के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है ,जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
धनुर्वेद के कुल कितने भेद माने जाते हैं?
(A)9
(B) 4
(C) 3
(D) 6
लक्ष्मण (कौरव) के पिता का क्या नाम था?
(A) दुर्योधन
(B) कृपाचार्य
(C) कर्ण
(D) जयद्रथ
युधिष्ठिर के पिता इनमें से कौन थे?
(A) इंद्र
(B) सूर्य
(C) धर्म
(D) कुबेर
मत्स्य देश के सेनापति कीचक, जिसे भीमसेन ने मार डाला था, के कुल कितने भाई थे?
(A) 100
(B) 105
(C) 121
(D) 140
धृतराष्ट्र का वह कौन पुत्र था, जो उनके सौ पुत्रों से अलग था और एक सेविका के गर्भ से उत्पन्न हुआ था?
(A) विकर्ण
(B) दुर्धर्ष
(C) युयुत्सु
(D) विविंशति
शांतनु से गंगा के भीष्म के अतिरिक्त और कितने पुत्र उत्पन्न हुए थे?
(A)5
(B)7
(C) 11
(D) 9
‘मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि रणभूमि में मैं पापी दुःशासन की छाती फाड़ डालूँगा और उसका गरम रक्त पीऊँगा।’ यह भीषण प्रतिज्ञा किसने की थी?
(A) भीमसेन
(B) अर्जुन
(C) धृष्टद्युम्न
(D) चेकितान
कर्ण ने महाभारत युद्ध में कितने दिनों तक भाग लिया था?
(A) 10
(B)7
(C) 2
(D) 17
श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध धनुष का नाम बताइए।
(A) गांडीव
(B) सुदर्शन
(C) शाङ्ग
(D) पाञ्चजन्य
उस विद्या का क्या नाम था जिसके बल से किसी भी वस्तु को, चाहे वह कितनी ही सूक्ष्म हो, प्रत्यक्ष देखा जा सकता था ?
(A) अंजलिकावेध
(B) शब्दात
(C) चाक्षुषी
(D) प्रतिस्मृति
सहदेव की प्रसिद्ध तलवार का नाम बताइए?
(A) कौशिकी
(B) वैजयंती
(C) चंद्रहास
(D) यमी
एकलव्य के पिता का क्या नाम था?
(A) चित्रकेतु
(B) हिरण्यधनु
(C) हिरण्यवर्म
(D) अधिरथ
अर्जुन द्वारा मगर से बचाए जाने पर प्रसन्न होकर गुरु द्रोण ने अर्जुन को जिस अमोघ अस्त्र के प्रयोग की विद्या बतलाई थी, उसको क्या कहते थे?
(A) वायव्यास्त्र
(B) ब्रह्मशिर
(C) ब्रह्मास्त्र
(D) नारायणास्त्र
अभिमन्यु के पिता का क्या नाम था?
(A) भीमसेन
(B) अर्जुन
(C) बलराम
(D) युधिष्ठिर
माद्री के कुल पुत्रों की संख्या कितनी थी?
(A)1
(B) 5
(C) 2
(D) 3
भरत की माता का क्या नाम था?
(A) सुनंदा
(B) गंगा
(C) शकुंतला
(D) पृथा
‘अर्जुन, योद्धा को अपने शस्त्र सहित चिता पर चढ़ना चाहिए।’ अर्जुन से यह वाक्य किसने कहा था?
(A) युधिष्ठिर
(B) श्रीकृष्ण
(C) द्रोणाचार्य
(D) द्रुपद
अर्जुन को ‘पार्थ’ क्यों कहते थे?
(A) अर्जुन की माता कुंती का एक नाम ‘पृथा’ था, इस कारण
(B) अर्जुन द्वारा पृथ्वी के अनेक राजाओं को जीतने के कारण
(C) अर्जुन द्वारा पृथ्वी से स्वर्ग की यात्रा करने के कारण
(D) अर्जुन द्वारा पृथ्वी पर सोने के कारण
Answer
अर्जुन की माता कुंती का एक नाम ‘पृथा’ था, इस कारण
बर्बरीक का पिता कौन था?
(A) भीमसेन
(B) घटोत्कच
(C) अलंबुष
(D) इंद्र
लाक्षागृह का निर्माण कहाँ किया गया था?
(A) हस्तिनापुर में
(B) वारणावत में
(C) एकचक्रा नगरी में
(D) उपप्लव्य में
इंद्र के सारथि का क्या नाम था?
(A) दारुक
(B) मातलि
(C) सुवर्चा
(D) अधिरथ
द्रौपदी कहाँ की राजकुमारी थी?
(A) चेदि
(B) मगध
(C) गांधार
(D) पंचाल
दुर्योधन का पिता कौन था?
(A) भीष्म
(B) विचित्रवीर्य
(C) वेदव्यास
(D) धृतराष्ट्र
युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में अभिषेक के समय वसुदान जो हाथी लेकर आया था उसकी आयु कितनी थी?
(A) 20 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 70 वर्ष
(D) 80 वर्ष
उस मणि का क्या नाम था, जिसकी चोरी का आरोप श्रीकृष्ण पर लगा था?
(A) पारस
(B) वैदूर्य
(C) स्यमंतक
(D) कौस्तुभ
कुरुक्षेत्र का एक नाम ‘समंतपंचक’ क्यों था?
(A) उस क्षेत्र में पाँच कुंड या सरोवर होने के कारण
(B) उस क्षेत्र में महाभारत युद्ध होने के कारण
(C) उस क्षेत्र में पांडव पराजित नहीं हुए थे, इस कारण
(D) उस क्षेत्र में अनेक वीर मारे गए थे, इस कारण
Answer
उस क्षेत्र में पाँच कुंड या सरोवर होने के कारण
घटोत्कच का नाम ‘घटोत्कच’ क्यों रखा गया था?
(A) राक्षसी के गर्भ से जन्म लेने के कारण
(B) अनेक विद्याओं का ज्ञाता था, इस कारण
(C) उसमें घनघोर युद्ध करने की क्षमता थी, इस कारण
(D) उसका ‘घट’ अर्थात् सिर ‘उत्कच’ अर्थात् केशहीन था, इस कारण
Answer
उसका ‘घट’ अर्थात् सिर ‘उत्कच’ अर्थात् केशहीन था, इस कारण
दुष्यंत की माता का क्या नाम था?
(A) कौशल्या
(B) रथंतरी
(C) विजया
(D) ज्वाला
जनमेजय कुल कितने भाई थे?
(A)4
(B) 5
(C) 6
(D)7
वह कौन पांडव था, जो युद्ध में गदा एवं धनुष-बाण दोनों से युद्ध करने में पारंगत था?
(A) भीमसेन
(B) अर्जुन
(C) नकुल
(D) युधिष्ठिर
किसके शंख का नाम देवदत्त था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) अर्जुन
(C) युधिष्ठिर
(D) भीष्म
भीष्म (पितामह) के पिता का क्या नाम था?
(A) शांतनु
(B) वेदव्यास
(C) भरत
(D) प्रतीप
महाभारत का युद्ध कुल कितने दिन तक चला था?
(A) 18
(B) 10
(C) 20
(D) 7
भीमसेन का एक नाम ‘वृकोदर’ क्यों था?
(A) इनके पेट में वृक नाम की एक विकट अग्नि थी, इस कारण
(B) बहुत बलवान् होने के कारण
(C) विशाल आकार का होने के कारण
(D) दुर्योधन द्वारा दिए विष को पचा जाने के कारण
Answer
इनके पेट में वृक नाम की एक विकट अग्नि थी, इस कारण
‘दुर्योधन, तुम पांडवों को उनका आधा राज्य नहीं दे रहे, न दो। मैं तुमसे पांडवों के लिए पाँच गाँव माँग रहा हूँ इतने पर ही मना लूँगा।’ दुर्योधन से यह माँग किसने की थी?
(A) श्रीकृष्ण
(B) विदुर
(C) संजय
(D) कृपाचार्य
दुष्यंत की पत्नी शकुंतला का नाम ‘शकुंतला’ कैसे पड़ा था?
(A) आश्रम में पली होने के कारण
(B) माता द्वारा जन्म के बाद वन में छोड़ दिए जाने पर शकुंतों (पक्षियों) द्वारा वन्य-जीवों से रक्षा किए जाने के कारण
(C) दुष्यंत के साथ विवाह करने के कारण
(D) अप्सरा की पुत्री होने के कारण
Answer
माता द्वारा जन्म के बाद वन में छोड़ दिए जाने पर शकुंतों (पक्षियों) द्वारा वन्य-जीवों से रक्षा किए जाने के कारण
अज्ञातवास के समय जब पांडव मत्स्य देश में राजा विराट के यहाँ रह रहे थे तो उस समय ‘कंक’ किस पांडव का नाम था?
(A) सहदेव
(B) युधिष्ठिर
(C) नकुल
(D) भीम
धृतराष्ट्र का वह कौन पुत्र था, जो महाभारत युद्ध में जीवित बच गया था?
(A) विकर्ण
(B) युयुत्सु
(C) दुर्मुख
(D) विरजा
एकचक्रा नगरी में पांडव कहाँ रह रहे थे?
(A) एक ब्राह्मण के घर
(B) एक धोबी के घर
(C) एक कुम्हार के घर
(D) एक वैश्य के घर
अर्जुन के पिता इनमें कौन थे?
(A) इंद्र
(B) सूर्य
(C) वायु
(D) धर्म
इस पोस्ट में आपको Mahabharat Questions and Answer mahabharata related questions Mahabharat Gk Short Question Answer in Hindi mahabharata quiz questions and answers mahabharata quiz competition 2022 Mahabharata Questions and Answers PDF in Hindi mahabharat mock test महाभारत आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी महाभारत के बारे में प्रश्न महाभारत से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.