Madhya Pradesh GK Question Answer in Hindi

Madhya Pradesh GK Question Answer in Hindi

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर – Madhya Pradesh हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा देते है. जो उम्मीदवार Madhya Pradesh परीक्षाओं में भाग ले रहे .उन्हें बतादे की Madhya Pradesh की परीक्षाओ में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से रिलेटिड प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज की इस पोस्ट में आपको Madhya Pradesh GK in Hindi MCQ,MP GK Question Answer in Hindi ,Madhya Pradesh GK से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है ,जो पहले भी परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है .इसलिए इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

1.मौर्यों के समय निम्नांकित नगर विकसित हुए थे
(A) एरण एवं त्रिपुरी
(B) महिष्मती
(C) विदिशा एवं अवंति
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
2.’रेंगती हुई मृत्यु’ किसे कहा जाता है ?
(A) अपरदन को
(B) बालू की अधिकता को
(C) बहाव क्षेत्र को
(D) इनमें से किसी को नहीं
Answer
अपरदन को
3.भीली बोली की विशेषताएँ हैं
(A) आर्य भाषा परिवार से सम्बन्धित
(B) मालवीय का पर्याप्त प्रभाव
(C) द्रविणयन एवं कोलरियन शब्दों का प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
4.मध्य प्रदेश में ‘ब्रजभाषा’ मुख्य क्षेत्र माना जाता है
(A) उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश
(B) मुरैना क्षेत्र
(C) ग्वालियर क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश
5.कौशल क्षेत्र में निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानियों ने 1833-42 के मध्य भाग लिया था |
(A) रायगढ़ नरेश जुम्भार सिंह
(B) किरेन शाह
(C) दिल्लन शाह
(D) उपर्युक्त सभी ने
Answer
उपर्युक्त सभी ने
6.मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 2 अक्टूबर
(C) 1 नवम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Answer
1 नवम्बर
7.मध्य प्रदेश का निम्नांकित भाग भू-वैज्ञानिक दृष्टि से जाना जाता है |
(A) गोंडवाना लैण्ड
(B) विन्ध्यन शैल
(C) दक्कन ट्रैप
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गोंडवाना लैण्ड
8.केन्द्रीय पुरातात्विक संग्रहालय इन्दौर की स्थापना की गई थी
(A) 1931 में
(B) 1941 में
(C) 1940 में
(D) 1948 में
Answer
1931 में
9.चन्द्रशेखर आजाद का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
(A) 23 जुलाई 1909 को झाबुआ में
(B) 24 जुलाई 1906 को रीवा में
(C) 23 जुलाई 1906 को झाबुआ में
(D) 24 जुलाई 1909 को रीवा में
Answer
23 जुलाई 1906 को झाबुआ में
10.प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है
(A) बाघ
(B) बारहसिंगा
(C) गाय
(D) कोई नहीं
Answer
बारहसिंगा
11.शंकराचार्य से शास्त्रार्थ करने वाले मण्डन मिश्र कहाँ के निवासी थे?
(A) मालवा के
(B) महिष्मती के
(C) वेस नगर के
(D) दशपुर के
Answer
महिष्मती के
12.पुनर्गठित मध्य प्रदेश में कुल कितने वन वृत्त है
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Answer
16
13.’गूजरी महल’ किसने बनवाया था ?
(A) सूरज सैन
(B) मानसिंह तोमर
(C) तेजकरण
(D) अकबर
Answer
मानसिंह तोमर
14.आजादी के बाद मध्य भारत के पहले राज प्रमुख के रूप में शपथ किसे दिलायी गयी थी |
(A) जीवाजी राव सिंधिया प्रथम को
(B) जीवाजी राव सिंधिया द्वितीय को
(C) मौलाना बरकतुल्ला को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जीवाजी राव सिंधिया द्वितीय को
15.’भूमरा’ स्थान से किस युग का मंदिर प्राप्त हुआ है ?
(A) गुप्त कालीन
(B) मौर्य कालीन
(C) शुंग युगीन
(D) नाग युगीन
Answer
गुप्त कालीन
16.वन सम्पदा के आधर पर मध्य प्रदेश का स्थान भारत में कौन-सा है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer
प्रथम
17.मध्य प्रदेश में प्रस्तावित राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है
(A) पन्ना
(B) ओंकारेश्वर
(C) डायनासोर जीवाश्म उद्यान
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
18.नवम्बर, 1956 को मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या कितनी थी
(A) 41
(B) 43
(C) 45
(D) 47
Answer
43
19.निम्नांकित में से किसका निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से होता है ?
(A) सरपंच का
(B) उपसरपंच का
(C) जिला पंचायत अध्यक्ष का
(D) इन सभी का
Answer
सरपंच का
20.राजस्थान की हाड़ोती बोली से प्रभावित बोली है
(A) बुन्देली
(B) बघेली
(C) मालवी
(D) कोई नहीं
Answer
बघेली
21.निमाड़ी बोली मध्य प्रदेश में प्रचलित है
(A) सम्पूर्ण मध्य-पश्चिम मध्य प्रदेश में
(B) खण्डवा और खरगौन में
(C)

(A) एवं
(B) दोनों
(D) केवल
(B)

Answer
खण्डवा और खरगौन में
22.गंगादास की कुटिया पर एक वीरांगना की समाधि बनी हुई है. वह कहाँ पर है?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) मण्डला
(D) उज्जैन
Answer
ग्वालियर
23.मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को पूर्व पाषाण कालीन युग का माना जाता है ?
(A) सीधी, मन्दसौर तथा खण्डवा
(B) उज्जैन, इन्दौर तथा देवास
(C) मुरैना, भिण्ड तथा ग्वालियर
(D) उपरोक्त किसी को नहीं
Answer
सीधी, मन्दसौर तथा खण्डवा
24.प्रदेश के राजकीय प्रतीक चिन्ह की विशेषताएँ क्या हैं |
(A) चौबीस स्तूप आकृति
(B) मध्य प्रदेश शासन (अंकित)
(C) सत्यमेव जयते (अंकित)
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
25.बुन्देली भाषा का मिश्रित रूप है
(A) बनाफरी
(B) कुण्डरी
(C) भदावरी
(C) ये सभी
Answer
ये सभी
26.बघेली की उपबोलियाँ हैं
(A) तिरहरी
(B) गहोरा
(C) गोण्ड
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
27.पन्ना को किस जिले के रूप में घोषित किया गया है ?
(A) आम जिला
(B) आंवला जिला
(C) शहद जिला
(D) अमरूद जिला
Answer
आंवला जिला
28.मध्य प्रदेश में प्रागैतिहासिक काल के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं |
(A) भीमबेटका की गुफाओं से
(B) सागर के निकट पहाड़ियों से
(C) पचमढ़ी से
(D) उपरोक्त सभी से
Answer
उपरोक्त सभी से
29.मध्य उच्च प्रदेश में मध्य प्रदेश के किन पठारों को सम्मिलित किया गया है ?
(A) मध्य भारत का पठार
(B) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
(C) बघेलखण्ड का पठार
(D) केवल (A)
Answer
केवल (A)
30.मध्य प्रदेश में पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण है
(A) 33 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 27 प्रतिशत
(D) 14 प्रतिशत
Answer
50 प्रतिशत
31.मध्य प्रदेश में ‘करकू’ जनजाति बहुल जिले हैं
(A) बेतूल
(B) होशंगाबाद
(C) छिंदवाड़ा
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
32.भोपाल स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की विशेषता है
(A) इसकी स्थापना 1985 में श्यामला हिल्स में हुई
(B) मानव सभ्यता के विकास की कहानी को प्रदर्शित करने वाला देश का पहला संग्रहालय
(C) जनजातीय एवं लोक कला प्रदर्शनी बतौर नमूने रखे गए हैं
(D) उपर्युक्त सभी विशेषताएँ
Answer
उपर्युक्त सभी विशेषताएँ
33.अमरकंटक को किन नदियों का संगम माना जाता है ?
(A) नर्मदा
(C) जाहिल
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
34.मिश्रित मिट्टी किससे बनती है ?
(A) लाल मिट्टी के मिश्रण से
(B) काली मिट्टी के मिश्रण से
(C) A एवं B दोनों के मिश्रण से
(D) उपरोक्त किसी से नहीं
Answer
A एवं B दोनों के मिश्रण से
35.प्रदेश के मुरैना जिले में ‘बटेसर’ स्थान को जाना जाता है |
(A) महाभारत कालीन होने के कारण
(B) गुप्त कालीन मंदिर होने के कारण
(C) तिलहन मस्टर्ड आयल प्लांट हेतु
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Answer
उपर्युक्त सभी कारणों से
36.ग्वालियर में सिंधिया वंश की स्थापना किसने की थी |
(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंह सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया
Answer
महादजी सिंधिया
37.’पचमढ़ी’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) पाँच कुटिया
(B) पाँच गुफायें
(C) पाँच मढ़ी
(D) ये सभी
Answer
पाँच मढ़ी
38.मध्य प्रदेश के स्थान पर कर्नाटक टाइगर स्टेट कब बना है
(A) 2011 में
(B) 2010 में
(C) 2000 में
(D) 2005 में
Answer
2011 में
39.मध्य प्रदेश प्राचीनतम भू-संहिता किसका भू-भाग है |
(A) विंध्यन शैल
(B) दक्कन ट्रैप
(C) गोंडवाना लैंड
(D) ये सभी
Answer
गोंडवाना लैंड
40.विदेशिया गायन की प्रमुख विशेषता है
(A) बघेलखण्ड में गाया जाने वाला गीत
(B) जंगल एवं सुनसान जगह में गाया जाने वाला गीत
(C) विछोह एवं मिलने की अभिलाषा में गाया जाने वाला गीत
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
41.प्रदेश में वन राजिक महाविद्यालय कहाँ पर है
(A) रीवा
(B) जबलपुर
(C) बालाघाट
(D) भोपाल
Answer
बालाघाट
42.विक्रमादित्य ने किनको पराजित कर, स्मृति में विक्रम संवत् का प्रवर्तन किया था ?
(A) गौतमी पुत्रों को पराजित कर
(B) शकों को पराजित कर
(C) हूणों को पराजित कर
(D) किसी को नहीं
Answer
शकों को पराजित कर
43.तानसेन का मकबरा (Tomb) कहाँ स्थित है ?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) भोपाल
(D) आगरा
Answer
ग्वालियर
44.पन्ना में कौनसा अभयारण्य है ?
(A) सरदारपुर अभयारण्य
(B) सोन नदी अभयारण्य
(C) केन नदी पर अभयारण्य
(D) नौरादेही अभयारण्य
Answer
केन नदी पर अभयारण्य
45.प्रदेश में टंगस्टन, अभ्रक, रॉक फॉस्फेट तथा ग्रेफाइट पाया जाता उपर्युक्त को निम्न विकल्पों में से छांटिये
(A) होशंगाबाद, ग्वालियर, झाबुआ, बैतूल
(B) ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, झाबुआ
(C) होशंगाबाद, जबलपुर, बैतूल, ग्वालियर
(D) जबलपुर, झाबुआ, बैतूल, भोपाल –
Answer
होशंगाबाद, ग्वालियर, झाबुआ, बैतूल
46.राजा छात्रसाल ने किसके आग्रह पर पन्ना को अपनी राजधानी
(A) प्रेम नाथ
(B) प्रेम नारायण
(C) प्रेम शंकरजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रेम नाथ
47.मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है
(A) 0-16 वर्ग किमी
(B) 0-14 वर्ग किमी
(C) 0.15 वर्ग किमी
(D) 0.13 वर्ग किमी
Answer
0-16 वर्ग किमी
48.संसार की सबसे लम्बी गाथा मानी जाती है
(A) आल्हा-गायन
(B) हरदौली की मनोती
(C) बीर बाटी
(D) विरहा गायन
Answer
आल्हा-गायन
49.’फिजियोग्राफिक मैप ऑफ इण्डिया’ में मध्य प्रदेश को कितने प्रदेशों में बांटा गया है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer
तीन
50.भारत में पहला ‘झण्डा’ सत्याग्रह कहाँ हुआ था
(A) जबलपुर
(B) सतना
(C) ग्वालियर
(D) झांसी
Answer
जबलपुर

इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान डाउनलोड ,मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान हिन्दी क्विज, General Knowledge Questions about Madhya Pradesh,मध्यप्रदेश सामान्यज्ञान – MPPSC MP GK Quiz,Madhya Pradesh Gk Questions ,mp gk question answer in hindi 2019 ,mp gk objective question answer in hindi pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top