इनमें से चर्म-वाद्य कौन-सा है ?
(A) दुन्दुभी(B) इसराज
(C) सुंदरी
(D) घटम्
किस शासक ने ध्रुपद को प्रोत्साहित किया?
(A) मान सिंह तोमर(B) वाजिद अली शाह
(C) सुलतान हुसैन शर्की
(D) मुहम्मद शाह रंगीले
पंचम सवारी ताल में कितनी मात्रा ?
(A) 17(B) 16
(C) 15
(D) 14
षडज पंचम भाव का अंतराल है :
(A) 12 श्रुति(B) 13 श्रुति
(C) 9 श्रुति
(D) 17 श्रुति
मारवा में किस स्वर पर न्यास होता है?
(A) रे – ध(B) ग – ध
(C) रे – नि
(D) मं – ध
शुद्ध सारंग के आरोह-अवरोह में किस स्वर का प्रयोग नहीं होता है ?
(A) ग(B) म
(C) ध
(D) नि
शुद्ध कल्याण का समप्रकृति राग क्या ?
(A) शुद्ध सारंग(B) विभास
(C) भूपाली
(D) शंकरा
राग ललित में किस स्वर का प्रयोग नहीं होता?
(A) ऋषभ(B) गंधार
(C) पंचम
(D) धैवत
कौन-सा राग उत्तरांग प्रधान है ?
(A) शुद्ध कल्याण(B) भूपाल
(C) देशकार
(D) पूरिया
शंकर राव शंकर पंडित का संबंध किस घराने से था?
(A) आगरा(B) जयपुर
(C) ग्वालियर
(D) पंजाब
दक्षिण ताल पद्धति में संकीर्ण जाति के लघु की कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) चार मात्रा(B) सात मात्रा
(C) पाँच मात्रा
(D) नौ मात्रा
तोड़ी में किन स्वरों को वर्जित किया जाए कि मुलतानी का आरोह मिले :
(A) रे, प(B) ग, ध
(C) रे, म॑, प
(D) रे, ध
मत्तकोकिला वीणा में तारों की संख्या हैं :
(A) 21(B) 24
(C) 27
(D) 14
ताल रूपक में प्रथम खंड कितनी मात्रा का है?
(A) 2(B) 3
(C) 4
(D) 5
राग अड़ाना के आरोह में कौन-सा स्वर वर्जित है?
(A) ग(B) म
(C) ध
(D) रे
मध्यमग्राम का श्रुति विभाजन है :
(A) 4 – 7 – 9 – 13 – 16 – 20 – 22(B) 4 – 6 – 10 – 12 – 15 – 20 – 22
(C) 4- 8 – 12 – 16 – 18 – 20 – 22
(D) 1- 5- 8 – 10 – 14 – 18 – 21
नादब्रह्मवाद में विशुद्धि चक्र स्थित है?
(A) कंठ में(B) हृदय में
(C) जिह्वा में
(D) भौहों के बीच
वीणा पर परदों का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) मतंग(B) भरत
(C) दत्तिलम
(D) लाल मणि मिश्र
ग रे ग प ध प रे स किस राग को इंगित करते हैं?
(A) देसी(B) गौड़ सारंग
(C) शंकरा
(D) मालगुंजी
किस ग्रन्थ में रस सिद्धान्त की चर्चा की गई है?
(A) नारदीय शिक्षा(B) दत्तिलम
(C) बृहद्देशी
(D) नाट्यशास्त्र
अमीर खुसरो ने कौन-सा राग निर्माण किया?
(A) सरपरदा(B) हंसध्वनि
(C) नट भैरव
(D) कौंसी कान्हड़ा
किस विधा की संगत तबले पर की जाती है?
(A) ध्रुपद(B) खयाल
(C) धमार
(D) प्रबन्ध
संगीत सुधाकर किस ग्रन्थ की टीका है?
(A) नाट्यशास्त्र(B) बृहद्देशी
(C) संगीत रत्नाकर
(D) संगीत पारिजात