KVS PRT Music Question Paper 22 Dec 2018 PDF Download

इनमें से चर्म-वाद्य कौन-सा है ?
(A) दुन्दुभी
(B) इसराज
(C) सुंदरी
(D) घटम्
Answer
दुन्दुभी
किस शासक ने ध्रुपद को प्रोत्साहित किया?
(A) मान सिंह तोमर
(B) वाजिद अली शाह
(C) सुलतान हुसैन शर्की
(D) मुहम्मद शाह रंगीले
Answer
मान सिंह तोमर
पंचम सवारी ताल में कितनी मात्रा ?
(A) 17
(B) 16
(C) 15
(D) 14
Answer
15
षडज पंचम भाव का अंतराल है :
(A) 12 श्रुति
(B) 13 श्रुति
(C) 9 श्रुति
(D) 17 श्रुति
Answer
13 श्रुति
मारवा में किस स्वर पर न्यास होता है?
(A) रे – ध
(B) ग – ध
(C) रे – नि
(D) मं – ध
Answer
रे – ध
शुद्ध सारंग के आरोह-अवरोह में किस स्वर का प्रयोग नहीं होता है ?
(A) ग
(B) म
(C) ध
(D) नि
Answer
शुद्ध कल्याण का समप्रकृति राग क्या ?
(A) शुद्ध सारंग
(B) विभास
(C) भूपाली
(D) शंकरा
Answer
भूपाली
राग ललित में किस स्वर का प्रयोग नहीं होता?
(A) ऋषभ
(B) गंधार
(C) पंचम
(D) धैवत
Answer
पंचम
कौन-सा राग उत्तरांग प्रधान है ?
(A) शुद्ध कल्याण
(B) भूपाल
(C) देशकार
(D) पूरिया
Answer
पूरिया
शंकर राव शंकर पंडित का संबंध किस घराने से था?
(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) ग्वालियर
(D) पंजाब
Answer
ग्वालियर
दक्षिण ताल पद्धति में संकीर्ण जाति के लघु की कितनी मात्राएँ होती हैं?
(A) चार मात्रा
(B) सात मात्रा
(C) पाँच मात्रा
(D) नौ मात्रा
Answer
नौ मात्रा
तोड़ी में किन स्वरों को वर्जित किया जाए कि मुलतानी का आरोह मिले :
(A) रे, प
(B) ग, ध
(C) रे, म॑, प
(D) रे, ध
Answer
रे, ध
मत्तकोकिला वीणा में तारों की संख्या हैं :
(A) 21
(B) 24
(C) 27
(D) 14
Answer
21
ताल रूपक में प्रथम खंड कितनी मात्रा का है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer
3
राग अड़ाना के आरोह में कौन-सा स्वर वर्जित है?
(A) ग
(B) म
(C) ध
(D) रे
Answer
मध्यमग्राम का श्रुति विभाजन है :
(A) 4 – 7 – 9 – 13 – 16 – 20 – 22
(B) 4 – 6 – 10 – 12 – 15 – 20 – 22
(C) 4- 8 – 12 – 16 – 18 – 20 – 22
(D) 1- 5- 8 – 10 – 14 – 18 – 21
Answer
4 – 7 – 9 – 13 – 16 – 20 – 22
नादब्रह्मवाद में विशुद्धि चक्र स्थित है?
(A) कंठ में
(B) हृदय में
(C) जिह्वा में
(D) भौहों के बीच
Answer
कंठ में
वीणा पर परदों का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) मतंग
(B) भरत
(C) दत्तिलम
(D) लाल मणि मिश्र
Answer
मतंग
ग रे ग प ध प रे स किस राग को इंगित करते हैं?
(A) देसी
(B) गौड़ सारंग
(C) शंकरा
(D) मालगुंजी
Answer
गौड़ सारंग
किस ग्रन्थ में रस सिद्धान्त की चर्चा की गई है?
(A) नारदीय शिक्षा
(B) दत्तिलम
(C) बृहद्देशी
(D) नाट्यशास्त्र
Answer
नाट्यशास्त्र
अमीर खुसरो ने कौन-सा राग निर्माण किया?
(A) सरपरदा
(B) हंसध्वनि
(C) नट भैरव
(D) कौंसी कान्हड़ा
Answer
सरपरदा
किस विधा की संगत तबले पर की जाती है?
(A) ध्रुपद
(B) खयाल
(C) धमार
(D) प्रबन्ध
Answer
खयाल
संगीत सुधाकर किस ग्रन्थ की टीका है?
(A) नाट्यशास्त्र
(B) बृहद्देशी
(C) संगीत रत्नाकर
(D) संगीत पारिजात
Answer
संगीत रत्नाकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top