KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF Download
केवीएस पीजीटी कॉमर्स प्रश्न पत्र 23 दिसंबर 2018 पीडीएफ डाउनलोड – केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 23 दिसंबर 2018 को पीजीटी की लिखित परीक्षा सफलतापुर्वक आयोजित की थी .इसकी परीक्षा में लाखो उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था .अब हाल ही में KVS ने फिर से हजारो पदों पर भर्ती निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवारों KVS PGT Commerce की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए इस पोस्ट में KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 दिया गया है .जिससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. निचे आपको इसकी pdf भी मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है .
KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF In English
(B) लाभ कमानेवाली क्षमता का विकास
(C) आर्थिक शक्ति के अति संकेंद्रण को रोकना
(D) देश के निर्यात में विस्तार करना
(B) कर्मचारियों का प्रशिक्षण
(C) चर वेतन योजना अपनाना
(D) दूसरी कंपनी को कार्य की उप-संविदा देना
(B) यह सभी प्रबंधकों का उत्तरदायित्व है ।
(C) यह प्रबंध का सार है ।
(D) इसमें संगठन के लक्ष्यों पर विचार किया जाता है तथा व्यक्तिगत लक्ष्यों पर विचार नहीं किया जाता ।
(B) एकल स्वामित्व व्यवसाय के मालिक का सीमित दायित्व होता है ।
(C) परिवार के सभी वयस्क सदस्यों द्वारा संयुक्त हिन्दू परिवार व्यवसाय का नियंत्रण किया जाता है ।
(D) संयुक्त हिन्दू परिवार व्यवसाय के सभी सदस्यों का दायित्व असीमित है ।
(B) व्यवसाय को एक टीम के रूप में चलाने से उत्पन्न जोखिम को साझेदार वहन करते हैं ।
(C) एक साझेदारी फर्म को अपने खातों को प्रकाशित करना वैधानिकतः अपेक्षित नहीं है ।
(D) कम्पनीज एक्ट, 2013 की धारा 464 के अनुसार, साझेदारी में साझेदारों की अधिकतम संख्या 100 हो सकती है।
(B) ₹1,400
(C) ₹1,500
(D) ₹1,600
(B) निवेशों में परिवर्तन का
(C) कार्यशील पूँजी में परिवर्तन का
(D) रोकड़ स्थिति में परिवर्तन का
(B) शंघाई में
(C) बीजिंग में
(D) मुम्बई में
(B) क्रय शक्ति लाभ, यदि मद मौद्रिक देयता हो
(C) क्रम शक्ति हानि, यदि मद मौद्रिक देयता है
(D) क्रय शक्ति लाभ, यदि मद गैर-मौद्रिक देयता है
(B) नियमन एवं विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
(C) विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
(D) पुनर्निर्माण एवं विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय बैंक
(B) ₹60,000
(C) ₹70,000
(D) ₹68,600
(B) को तब लागू किया जाता है जब सामग्री लागत तथा श्रम लागत की जाँच संख्या ( ऑर्डर नंबर) द्वारा पहचान हो सकती हो
(C) को विशिष्ट औद्योगिक उपस्कर निर्मात्री संयंत्रों में लागू नहीं किया जाता है
(D) को वहाँ लागू किया जाता है, जहाँ विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर ठेके दिये जाते हों
(B) विभिन्न उत्पाद रेखाओं की इकाई लागतों तथा लाभ हानि की जानकारी देना
(C) संयंत्र तथा मशीनरी का मूल्य दर्ज करना
(D) व्यवसाय के आर्थिक संसाधनों तथा दायित्वों की जानकारी प्रदान करना
(B) केन्द्र सरकार द्वारा
(C) व्यावसायिक बैंकों द्वारा
(D) गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा
(B) द्वितीय उद्योग
(C) जननिक उद्योग
(D) प्रक्रियण उद्योग
(B) अधिकार समर्पण
(D) अंशदान
(C) क्षतिपूर्ति
(B) 2 अक्टूबर 2018
(C) 29 सितंबर 2018
(D) 3 अक्टूबर 2018
(B) देय विपत्र खाता
(C) चिंकी का खाता
(D) अनिल का खाता
(B) ₹ 13,20,000
(D) ₹ 12,00,000
(C) ₹11,60,000
(B) विज्ञापन रणनीति का विज्ञापन मीडिया के चयन से कोई संबंध नहीं है।
(C) विज्ञापन मिश्रण में मूल्य पर विचार नहीं किया जाता।
(D) बाजार वह स्थान है जहाँ वस्तुओं एवं सेवाओं को बेचा जाता है एवं प्रदान किया जाता है।
(B) 1 अप्रैल 2017 से
(C) 1 जुलाई 2017 से
(D) 9 नवंबर 2016 से
(B) प्रभाजन का आधार अपनाकर प्रभाजित नहीं किया जा सकता है।
(C) लागत निर्धारण में लागत केंद्रों के व्यय का आबंटन और प्रभाजन शामिल नहीं है
(D) उत्पादन लागत में उत्पादन की प्राथमिक पैकिंग लागत शामिल नहीं है
(B) द्वितीय बाजार
(C) मुद्रा बाजार
(D) पूँजी बाजार
(B) विवेकाधीन उत्तरदायित्व
(C) नीतिपरक उत्तरदायित्व
(D) आर्थिक उत्तरदायित्व
(B) प्रचालन निर्णय
(C) वित्तीय निर्णय
(D) निवेश निर्णय
(B) अनुभव प्राप्त करने के लिये तैयार रहना व्यक्तित्व का वह आयाम है जो व्यक्ति की कल्पना, संवेदना तथा जिज्ञासा की विशेषता बतलाता है ।
(C) व्यक्तित्व उन तरीकों का योग है जिसमें व्यक्ति अन्य के साथ प्रतिक्रिया करता है परंतु, अन्य के साथ अन्तः क्रिया नहीं करता ।
(D) व्यक्तित्व के प्रकार तथा व्यावसायिक वातावरण के जाता। बीच दुरुस्ती (फिट) से आवर्त निर्धारित नहीं किया
(B) व्यावहारिक उधार अंतर्निहित लागत है ।
(C) फर्म के क्रय में वृद्धि होने से व्यापारिक उधार में कमी होती है, यदि अन्य बातें अपरिवर्तित रहें ।
(D) आस्थगित आय में वृद्धि होने से फर्म की ता (लिक्विडिटी) में कमी होती है।
(B) रोकड़ प्रवाह विश्लेषण
(C) प्रवृत्ति विश्लेषण
(D) क्षैतिज विश्लेषण
(B) फर्म द्वारा अपने कर्ज चुकाने की सक्षमता का आकलन करना
(C) तुलनपत्र द्वारा वित्तीय स्थिति तथा लाभ-हानि खाते द्वारा लाभप्रदता दर्शाना
(D) फर्म की लाभप्रदता / वित्तीय स्थिति में परिवर्तन के कारणों की पहचान करना
(C) व्यय आधार
(B) प्राप्ति आधार
(D) उपार्जन आधार
(B) व्यवसाय की वित्तीय स्थिति का पता लगाना
(C) प्रचालन नियोजन एवं नियंत्रण
(D) ‘ बनाओ या खरीदो’ के बारे में विशेष निर्णय लेना
(B) हार्ड डिस्क
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) रैम
(B) पार्षद सीमा नियम
(C) पार्षद अन्तर्नियम
(D) प्रविवरण पत्र
पूरा पेपर – KVS PGT Commerce Question Paper 23 Dec 2018 PDF Download
इस पोस्ट में आपको KVS PGT Commerce Question Paper 2018 KVS PGT Commerce Previous Year Question Paper PDF KVS PGT EXAM 23 DEC 2018 paper KVS PGT Question Paper 2018 PDF Download KVS PGT 23rd December 2018 Questions with Answers KVS PGT कॉमर्स 2018 पेपर KVS PGT कॉमर्स 2018 पिछले वर्ष के पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.