KVS PGT Arthashastra Solved Question Paper In Hindi

उत्पादन फलन Q = AL 4 K 6 के लिए निम्नलिखित में से क्या एक सही नहीं है?
(A) उत्पाद में श्रम का हिस्सा 0.4 है ।
(B) यह फलन आइलर प्रमेय को संतुष्ट करता है ।
(C) पूँजी की उत्पादन के प्रति लोच 1 के बराबर है ।
(D) यह फलन एक कोटि का समांग है।
Answer
यह फलन आइलर प्रमेय को संतुष्ट करता है ।
मुद्रा है? संकीर्ण परिभाषा मुद्रा के किस कार्य पर आध
(A) विनिमय का माध्यम
(B) आस्थगित भुगतान का मानक
(C) मूल्य का मापन
(D) मूल्य का संग्रहण
Answer
विनिमय का माध्यम
निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं? (A) माध्य से विचलन का बीजगणितीय योग शून्य है । (b) माध्य से विचलन के वर्ग का योग शून्य है।
(A) दोनों (A) और (b) सही हैं ।
(B) (A) सही है लेकिन (b) गलत है।
(C) दोनों (A) और (b) गलत हैं ।
(D) (A) गलत है लेकिन (b) सही है ।
Answer
(A) सही है लेकिन (b) गलत है।
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किस पर केन्द्रित है?
(A) सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाना
(B) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना
(C) बाढ़ नियंत्रण
(D) बाजार को खाद्यान्न से भर देना
Answer
दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापार अवरोध का उदाहरण है?
(A) विदेशी निवेश
(B) निर्यात पर अनुदान
(C) व्यापार संधि
(D) आयात पर कर
Answer
आयात पर कर
यदि एक वस्तु पर प्रति इकाई कर लगाया जाता है, तो उस उपभोक्ता का उपभोक्ता अतिरेक :
(A) बढ़ेगा
(B) प्रभावित नहीं होगा
(C) घटेगा
(D) एक के समान होगा
Answer
घटेगा
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का कब शुभारम्भ किया गया ?
(A) 01 अप्रैल, 2016
(B) 08 अप्रैल, 2014
(C) 08 अप्रैल, 2015
(D) 25 दिसम्बर, 2015
Answer
08 अप्रैल, 2015
एक परीक्षण में विद्यार्थी के प्राप्तांक थे : 10,0, 5, 4, 7, 8, 4, 4, 6 अंकों की केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप हेतु निम्नलिखित में कौन-सा औसत उपयुक्त नहीं है ?
(A) गणितीय माध्य
(B) माध्यिका
(C) ज्यामितीय माध्य
(D) बहुलक
Answer
ज्यामितीय माध्य
सन् 2015-16 के दौरान भारत में जी. डी. पी. संवृद्धि दर क्रमशः चालू कीमतों एवं स्थिर कीमतों पर थी :
(A) 9.5 एवं 7.8
(B) 10.8 एवं 7.6
(C) 8.7 एवं 7.6
(D) 8.7 एवं 7.2
Answer
8.7 एवं 7.6
सकल घरेलू उत्पाद एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद का अन्तर है :
(A) अवमूल्यन
(B) सरकारी हस्तांतरण
(C) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(D) विदेशों से शुद्ध साधन आय
Answer
विदेशों से शुद्ध साधन आय
जब समग्र उत्पाद नति परिवर्तन बिंदु पर है तो सीमांत उत्पाद :
(A) कम हो रहा होता है
(B) ऋणात्मक होता है
(C) अधिकतम होता है
(D) शून्य होता है
Answer
अधिकतम होता है
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कुल आगम वक्र के संदर्भ में सही है ?
(A) यदि AR बढ़ रही है तो MR, AR से अधिक होगा।
(B) यदि AR घट रही है तो MR सदा बढ़ेगा ।
(C) यदि AR बढ़ रही है तो MR, AR से कम होगा ।
(D) यदि AR बढ़ रही है तो MR सदा घटेगा ।
Answer
यदि AR बढ़ रही है तो MR, AR से अधिक होगा।
निम्न में से किन्होंने भारत में गरीबी के आघात को नहीं मापा है ?
(A) बी. एस. मिन्हास
(B) दांडेकर एवं रथ
(C) पी.के. वर्धन
(D) राज कृष्णा
Answer
राज कृष्णा
सन् 2004-05 से 2011-12 की समय अवधि के दौरान; भारत में अनौपचारिक रोजगार का हिस्सा कुल रोजगार में कितना रहा है?
(A) 50 प्रतिशत से कम
(B) 90 प्रतिशत से ऊपर
(C) 80 प्रतिशत या कम
(D) 82.8 प्रतिशत
Answer
90 प्रतिशत से ऊपर
मुद्रा जारी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रखा गया न्यूनतम रिजर्व है :
(A) 100 प्रतिशत स्वर्ण
(B) ₹ 115 करोड़ मूल्य का स्वर्ण
(C) 40 प्रतिशत स्वर्ण
(D) ₹ 115 करोड़ मूल्य का स्वर्ण ₹85 करोड़ मूल्य की विदेशी प्रतिभूतियाँ
Answer
₹ 115 करोड़ मूल्य का स्वर्ण ₹85 करोड़ मूल्य की विदेशी प्रतिभूतियाँ
पाई रेखाचित्र है :
(A) दो विमितीय रेखाचित्र
(B) तीन विमितीय रेखाचित्र
(C) एक विमितीय रेखाचित्र
(D) बहु – विमितीय रेखाचित्र
Answer
दो विमितीय रेखाचित्र
2011 की राष्ट्रीय विनिर्माण नीति के निम्न में कौन-सा / से उद्देश्य हैं?
(A) एक दशक के भीतर जी. डी. पी. में विनिर्माण का हिस्सा 25 प्रतिशत तक बढ़ाना ।
(B) एक दशक के भीतर 100 मिलियन नौकरियों का सृजन करना ।
(C) पाँच सालों में जी.डी.पी. में विनिर्माण का हिस्सा 35 प्रतिशत तक बढ़ाना तथा 100 मिलियन नौकरियों का सृजन करना ।
(D) दोनों (A) एवं (B).
Answer
दोनों (A) एवं (B).
योजना आयोग के अनुसार 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान; सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) की वृद्धि के संदर्भ में तीन सर्वोच्च राज्य हैं :
(A) पंजाब, गोवा, बिहार
(B) मध्य प्रदेश, गोवा, बिहार
(C) सिक्किम, गोवा, बिहार
(D) सिक्किम, बिहार, हरियाणा
Answer
सिक्किम, गोवा, बिहार
यदि माँग की कीमत लोच एक से कम है (Ep
(A) धनात्मक
(B) इकाई के बराबर
(C) ऋणात्मक
(D) अनिर्धार्य
Answer
ऋणात्मक
कौन-सा अधिनियम किसी बैंकिंग कंपनी को भारत के किसी भी राज्य में और विदेश में बैंकिंग कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में परिभाषित करता है?
(A) बैंकिंग अधिनियम, 1948
(B) बैंकिंग कंपनी अधिनियम, 1947
(C) बैंकिंग कंपनी अधिनियम, 1948
(D) बैंकिंग कंपनी नियमन अधिनियम, 1949
Answer
बैंकिंग कंपनी नियमन अधिनियम, 1949
निम्न में से कौन आर.बी.आई. की मौद्रिक नीति कमेटी का मेम्बर नहीं है?
(A) उर्जित पटेल
(B) चेतन गटे
(C) सी. रंगराजन
(D) पम्मी दुआ
Answer
सी. रंगराजन
मान लीजिए एक एकाधिकारिक प्रतियोगी फर्म पर एक मुश्त कर लगा दिया जाये तो :
(A) संतुलन की अवस्था समान रहेगी लेकिन लाभ का स्तर कम होगा।
(B) संतुलन एवं लाभ दोनों की अवस्था समान रहेगी।
(C) संतुलन की अवस्था समान रहेगी लेकिन लाभ का स्तर बढ़ जायेगा ।
(D) प्रभाव की व्याख्या नहीं हो सकती ।
Answer
संतुलन की अवस्था समान रहेगी लेकिन लाभ का स्तर कम होगा।
माना, माँग वक्र की ढाल -0.5 है। माँग की लोच (e) की गणना कीजिए जब आरंभिक कीमत ₹ 20 प्रति इकाई और आरंभिक मात्रा 50 इकाई है :
(A) 0.8
(B) 1.0
(C) 0.5
(D) 1.2
Answer
0.8

इस पोस्ट में आपको kvs pgt economics old paper in hindi kvs economics pgt paper kvs pgt economics previous year paper KVS PGT Economics Exam MCQ kvs pgt economics question paper 2018 KVS PGT Economics Exam Question Paper with Answer KVS PGT Economics Mock Test KVS PGT Economics Practice Paper In Hindi केवीएस पीजीटी अर्थशास्त्र क्वेश्चन आंसर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top