जब AC = MC, AC होगा :
(A) न्यूनतम(B) बढ़ता हुआ
(C) घटता हुआ
(D) अधिकतम
नीचे गिरते हुए सामान्य माँग वक्र का कारण है :
(A) आय प्रभाव(B) आय व प्रतिस्थापन प्रभाव दोनों
(C) प्रतिस्थापन प्रभाव
(D) न तो आय और न प्रतिस्थापन प्रभाव
यदि X वस्तु की कीमत (P) ₹10 प्रति इकाई है और X वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई के बेचने से कुल आगत (TR) में परिवर्तन ₹8 के बराबर है । माँग की कीमत लोच ज्ञात कीजिए ।
(A) 2(B) 2.5
(C) 5
(D) इसे ज्ञात नहीं किया जा सकता है
फिशर का सूचकांक किस पर आधारित है?
(A) वर्तमान वर्ष की मात्रा(B) आधार वर्ष की मात्रा
(C) वर्तमान एवं आधार वर्ष के औसत
(D) न ही (A) न ही (B)
आय-प्रभाव यह बताता है कि जैसे-जैसे किसी वस्तु की कीमत कम होती है, माँग में वृद्धि होती है क्योंकि तब :
(A) मौद्रिक आय में वृद्धि होती है(B) सीमांत उपयोगिता में वृद्धि होती है
(C) वास्तविक आय में वृद्धि होती है
(D) अन्य वस्तुओं की सापेक्ष कीमतों में वृद्धि होती है
निम्न में से किसके द्वारा औसत लागत (AC) एवं सीमान्त लागत (MC) के सम्बन्ध को सही से परिभाषित किया गया है ?
(A) यदि औसत लागत (AC) में वृद्धि होगी तो MC में भी वृद्धि होगी एवं यदि AC गिरता है तो MC भी गिरता है।(B) यदि MC > AC; AC में कमी होती है एवं यदि MC (C) यदि MC > AC; AC में वृद्धि होती है एवं यदि MC (D) AC का MC के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ।
यदि किसी वस्तु की कीमत में 20 प्रतिशत वृद्धि है और पूर्ति की कीमत लोच 1.5 के समान हो तो पूर्ति की मात्रा में कितना परिवर्तन होगा ?
(A) 30 प्रतिशत वृद्धि(B) गणना संभव नहीं है
(C) 30 प्रतिशत कमी
(D) 15 प्रतिशत वृद्धि
निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) माध्य – माध्यिका = 1/3 (माध्य – बहुलक)(B) बहुलक = 1/3 माध्यिका (Median) – माध्य
(C) बहुलक (Mode) = माध्यिका – 1/2 माध्य (Mean) 3
(D) बहुलक = माध्यिका – 3 ( माध्य – माध्यिका )
जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त के चरण II के अनुसार :
(A) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों में तीव्र गिरावट आती है।(B) जन्म दर में तीव्र गिरावट आती है ।
(C) मृत्यु दर में तीव्र गिरावट आती है ।
(D) मृत्यु दर में धीरे-धीरे गिरावट आती है।
आय विधि के इस्तेमाल के साथ राष्ट्रीय आय मापते हुए निम्न में से कौन-सा मद शामिल नहीं किया जाता ?
(A) किराया आय(B) घिसावट
(C) निगम लाभ
(D) टेलीकॉम सेवाएँ
कौन-सी कमेटी ‘फ्यूचर ट्रेडिंग’ के कृषि उत्पादों पर खुदरा एवं थोक कीमतों पर प्रभाव से सम्बन्धित रही है?
(A) राकेश मोहन कमेटी(B) तेंदुलकर कमेटी
(C) अभिजीत सेन कमेटी
(D) देवेन्द्र शर्मा कमेटी
यदि ‘MR’ क्षैतिजीय रेखा है, तो इसकी प्रवणता होगी :
(A) शून्य(B) अनंत
(C) एक
(D) धनात्मक
दिसम्बर 2015 में डब्ल्यू. टी. ओ. का 10वाँ मिनिस्टरियल कॉन्फ्रेंस किस देश में हुआ?
(A) अमेरिका(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) केन्या
यदि कीमत एवं कुल व्यय एक ही दिशा में परिवर्तित होते हैं तो माँग की कीमत लोच किसके बराबर होगी ?
(A) इकाई से अधिक(B) इकाई के बराबर
(C) इकाई से कम
(D) शून्य के बराबर
दिए हुए उपभोग फलन C = 20 + 0.8Y और आय स्तर Y = 100 में, उपभोग की औसत प्रवृत्ति का मूल्य क्या होगा ?
(A) 0.8(B) 0.9
(C) 1
(D) 0.5
MRS को किस रूप में परिभाषित किया जाता है?
(A) वस्तु Y की वह राशि जो वस्तु X के बदले में छोड़ दी जाती है जिससे कि समग्र उपयोगिता स्थिर हो(B) वस्तु Y की राशि जो वस्तु X के बदले में छोड़ दी जाती है।
(C) वस्तु X की राशि जो वस्तु Y के बदले में छोड़ दी जाती है जिससे कि समग्र उपयोगिता स्थिर हो ।
(D) वस्तु X की राशि जो वस्तु Y के बदले में छोड़ दी जाती है जिससे कि समग्र उपयोगिता में वृद्धि हो।
यदि उत्पाद फलन C = 20 + 0.75Y है तथा Y = 100 हो तो औसत उपभोग प्रवृत्ति का मूल्य क्या होगा ?
(A) 0.75(B) 0.95
(C) 0.50
(D) 1
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) शंघाई, चीन(B) मास्को, रूस
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) रियो, ब्राजील
निर्धनता से संबंधित अधिकारिक आँकड़े किसके द्वारा उपलब्ध कराए जाते रहे हैं?
(A) योजना आयोग(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) वित्त मंत्रालय
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
केन्द्र सरकार के कौन – सा / से कर जी. एस. टी. (GST) में विलय नहीं किए गए हैं?
(A) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क(B) सेवा कर
(C) अतिरिक्त उत्पाद शुल्क
(D) मानव उपभोग के लिए ऐल्कोहॉल पर लगने वाला कर
जब MRS स्थिर है, तो X और Y वस्तुएँ हैं :
(A) असंबद्ध(B) पूर्ण स्थानापन्न
(C) पूर्ण पूरक
(D) निकृष्ट वस्तुएँ
राजीव गाँधी उद्यमी मित्र योजना का उद्देश्य है :
(A) नई लघु एवं कुटीर उपक्रमों की स्थापना को प्रोत्साहन और सहायता देना ।(B) बड़ी आयात प्रतिस्थापित करने वाली इकाइयों को प्रोत्साहन देना ।
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहन एवं सहायता देना ।
(D) जनजातीय उद्यमियों द्वारा बनाये गए हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन एवं सहायता देना ।