ब्रान्टलैंड कमीशन है :
(A) व्यापार और विकास के लिए विश्व कमीशन(B) पर्यावरण एवं विकास पर विश्व कमीशन
(C) खाद्य सुरक्षा पर विश्व कमीशन
(D) विश्वस्तरीय नव-उदारवाद सुधार पर विश्व कमीशन
भारत में बारहवीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्य के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) वास्तविक जी. डी. पी. वृद्धि दर 10 प्रतिशत करना(B) 12वीं योजना के अंत तक प्रजनन दर को घटाकर 2.1 लाना
(C) 4 प्रतिशत कृषि की वृद्धि दर
(D) विनिर्माण संवृद्धि दर को 7.1 प्रतिशत करना
निम्नलिखित में से कौन-सी बॉण्ड की विशेषता नहीं है ?
(A) सममूल्य(B) कूपन दर
(C) परिपक्वता
(D) परिपक्वता तक प्राप्ति
संविधान के संशोधित अनुच्छेद 279A के अनुसार जी. एस. टी. परिषद के चेयरमैन कौन होंगे ?
(A) प्रधानमंत्री(B) संघीय गृह मंत्री
(C) संघीय वित्त मंत्री
(D) राज्य वित्त मंत्री
बजट 2016-17 में भारत सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के लिए कितना कुल निधि आवंटित किया गया ?
(A) 22,500 करोड़(B) 38,500 करोड़
(C) 55,000 करोड़
(D) 35,000 करोड़
रिकार्डो के व्यापार सिद्धांत के लिए क्या एक तत्व नहीं है?
(A) उत्पादन में वृद्धिमान प्रतिफल के नियम कार्य करते हैं(B) परिवहन लागत शून्य है
(C) व्यापार में कोई बाधा नहीं है
(D) देश व्यापारित वस्तुओं का उत्पादन करते हैं
यदि प्राथमिक घाटा शून्य है तो यह दर्शाता है राजकोषीय घाटा _______ के बराबर है?
(A) ऋण(B) अग्रिम
(C) ब्याज संदाय के बराबर है।
(D) पूँजीगत परिव्यय
यदि सहसंबंध गुणांक का मान 0.8 है तथा एक समाश्रयण गुणांक का मान 0.16 है, तो दूसरे समाश्रयण गुणांक का मान होगा :
(A) 2 1(B) 4
(C) 1/2
(D) 0.4
माँग वक्र निम्नलिखित में से किस बाजार दशा में सापेक्षतः अधिक लोचदार होती है?
(A) द्वयाधिकार(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारात्मक प्रतिस्पर्धा
(D) अल्पाधिकार
मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट 2015 में भारत की वैश्विक स्थिति है :
(A) 126(B) 130
(C) 110
(D) 98
यदि वस्तु X और Y पूर्ण प्रतिस्थापन वस्तुएँ हैं; तो अनधिमान वक्र होगा :
(A) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर(B) ऊपर से नीचे सरल रेखा
(C) L- आकार का
(D) नतोदर
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) किसके लिए स्वीकृत / संस्तुति प्रदान करता है?
(A) विलय एवं अधिग्रहण(B) नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना
(C) विदेशी उपभोक्ताओं को वस्तुओं एवं सेवाएँ बेचने हेतु
(D) दोनों (A) एवं (B)
“कोई परिवर्तन जो कि कम-से-कम एक व्यक्ति को बेहतर (better off) बनाता है और किसी को बिना नुकसान (worse-off) पहुँचाये; तो यह सामाजिक कल्याण में एक बेहतर सुधार है” – यह किसने कहा ?
(A) वी. पैरेटो(B) कालडोर – हिक्स
(C) जे. बेंथम
(D) सी.ई. फर्गुसन
दीर्घकालीन औसत लागत वक्र (LAC) U आकार का होता है। इसका कारण होता है :
(A) साधन के प्रतिफल के नियम(B) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(C) पैमाने की बचतें एवं हानियाँ
(D) निरन्तर गिरती स्थिर लागत
निम्नलिखित में से कौन अधिक साख सृजन की उपलब्ध को बढ़ायेगा ?
(A) CRR में कटौती(B) SLR में कटौती
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) दोनों (A) व (B)
कौन-सा चर यू.एन.डी.पी. द्वारा एच.डी.आई. के समग्र सूचकांक की गणना में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) वंचन सूचकांक (deprivation Index)(B) संशोधित (Adjusted) वास्तविक जी. डी. पी. प्रति व्यक्ति
(C) जीवन प्रत्याशा सूचकांक (Life Expectancy Index)
(D) शिक्षा प्राप्ति सूचकांक
मुद्रा पूर्ति का कौन-सा मापन मुद्रा के मूल्य भंडारण के कार्य पर बल देता है ?
(A) M1(B) M2
(C) M3
(D) M4
कर आरोपण का सबसे उपयुक्त सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(A) समान सीमांत त्याग(B) निरपेक्ष सीमांत त्याग
(C) आनुपातिक सीमांत त्याग
(D) कुल त्याग
संशोधित अनुमान के अनुसार, 2015-16 वर्ष के लिए राजस्व घाटा था :
(A) जी. डी. पी. का 3.5 प्रतिशत(B) जी. डी. पी. का 3 प्रतिशत
(C) जी.डी.पी. का 2.5 प्रतिशत
(D) जी.डी.पी. का 3.9 प्रतिशत
यदि उपभोग फलन C = 50 + 0.8Yd है तथा कर t = 0.2Y है; तो गुणक का मान क्या होगा ?
(A) 2.77(B) 4.5
(C) 3.5
(D) 3.75
एकाधिकारी प्रतियोगिता के संदर्भ में कौन-सा सत्य नहीं है ?
(A) वस्तु विभेद(B) फर्मों की स्वतंत्रता
(C) फर्मों के बीच आत्मनिर्भरता
(D) फर्मों की अधिक संख्या
मानव विकास रिपोर्ट (HDR) 2014 के अनुसार कौन-सा एक सही है?
(A) नार्वे और भारत का मानव विकास सूचकांक क्रमशः 1 और 135 है।(B) नार्वे और भारत का मानव विकास सूचकांक क्रमशः 1 और 127 है
(C) जर्मनी और भारत का मानव विकास सूचकांक क्रमशः 1 और 135 है।
(D) जर्मनी और भारत का मानव विकास सूचकांक क्रमशः 1 और 127 है