KVS PGT Arthashastra Solved Question Paper In Hindi

KVS PGT Arthashastra Solved Question Paper In Hindi

केवीएस पीजीटी अर्थशास्त्र हल प्रश्न पत्र – जो उम्मीदवार KVS PGT Economics का टीचर बनने की तैयारी कर रहे ,है उन्हें KVS PGT Arthashastra के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .अब कुछ ही दिनों में KVS PGT Economics के एग्जाम होने वाले है .इसलिए उम्मीदवार इसकी तैयारी में जुटे है .अगर कोई उम्मीदवार KVS PGT Economics के टीचर बनने की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में KVS PGT Economics paper download केवीएस पीजीटी अर्थशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिया गया है .इसे आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

एकाधिकार में TR वक्र का आकार होगा:
(A) क्षैतिज
(B) प्रतिलोम – S आकार का
(C) अपवर्त – U आकार का विषय :
(D) मूलबिंदु से उठती धनात्मक ढाल वाली रेखा
Answer
अपवर्त – U आकार का विषय :
लॉरेन्ज वक्र किसके अध्ययन की रेखाचित्रिय विधि है ?
(A) सूचकांक
(B) औसत
(C) बिखराव (प्रकीर्णन)
(D) सहसंबंध
Answer
बिखराव (प्रकीर्णन)
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय की गणना में सम्मिलित नहीं होगा ?
(A) किसानों को यूरिया का विक्रय
(B) एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग का पुनर्विक्रय
(C) टैक्सी सेवा की आय
(D) डबलरोटी के निर्माता द्वारा मूल्यवर्धन
Answer
एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग का पुनर्विक्रय
11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत में जी. डी. पी. की लक्षित एवं वास्तविक संवृद्धि दर क्रमशः कितनी रही है ?
(A) 8 एवं 7.6
(B) 8 एवं 8.5
(C) 9 एवं 8
(D) 8.5 एवं 8
Answer
9 एवं 8
सिनेमा हाल में प्रवेश है :
(A) अपवर्जी परन्तु गैर-प्रतिस्पर्धात्मक
(B) प्रतिस्पर्धात्मक और अपवर्जी
(C) प्रतिस्पर्धात्मक परन्तु गैर – अपवर्जी
(D) गैर- अपवर्जी और गैर-प्रतिस्पर्धात्मक
Answer
अपवर्जी परन्तु गैर-प्रतिस्पर्धात्मक
एकाधिकारिक प्रतियोगी फर्म क्षमता आधिक्य के साथ उत्पादन करती हैं; यह किसके द्वारा दर्शाया जाता है?
(A) AC के गिरते हुए भाग पर उत्पादन
(B) AC के न्यूनतम बिंदु पर उत्पादन
(C) AC के बढ़ते हुए भाग पर उत्पादन
(D) MC के न्यूनतम बिंदु पर उत्पादन
Answer
AC के गिरते हुए भाग पर उत्पादन
उत्पादन शून्य स्तर पर है तो कुल लागत किसके बराबर होगा ?
(A) TFC
(C) TVC
(B) AC
(D) AFC
Answer
TFC
वित्त वर्ष 2016 के अनुसार निम्न में से किस मद का हिस्सा भारतीय आयात में अधिकतम है?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मदें
(B) रत्न और आभूषण
(C) कच्चा तेल और सम्बन्धित उत्पाद
(D) मशीनरी
Answer
कच्चा तेल और सम्बन्धित उत्पाद
जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय एक्शन प्लान (NAPCC) का शुभारंभ किस वर्ष किया गया ?
(A) 2008
(B) 1998
(C) 2010
(D) 2014
Answer
2008
भारत में, सी.एस.ओ. द्वारा छठी आर्थिक जनगणना का आयोजन किस दौरान किया गया?
(A) जनवरी 2014 से दिसम्बर 2014
(B) अप्रैल 2013 से मार्च 2014
(C) अप्रैल 2014 से मार्च 2015
(D) जनवरी 2013 से अप्रैल 2014
Answer
जनवरी 2013 से अप्रैल 2014
यदि एक वस्तु की कीमत और उस वस्तु पर किया जाने वाला कुल व्यय विपरीत दिशा में बदलता है; तो माँग की कीमत लोच होगी:
(A) एक के समान
(B) एक से अधिक
(C) एक से कम
(D) ज्ञात करना संभव नहीं
Answer
एक से अधिक
ग्लोबल प्रतियोगी सूचकांक 2015 जिसको विश्व आर्थिक फोरम द्वारा जारी किया गया है, के अनुसार भारत का रैंक है :
(A) 55aवाँ
(B) 70वाँ
(C) 50वाँ
(D) 123वाँ
Answer
55aवाँ
अतिरिक्त क्षमता निम्नलिखित में से किस बाजार दशा में नहीं होती है?
(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारात्मक प्रतिस्पर्धा
(D) अपूर्ण प्रतियोगिता
Answer
पूर्ण प्रतिस्पर्धा
सेबी (SEBI) ने ‘राइट इशू’ (Right Issue) के निर्णय की प्रक्रिया की समय-सीमा 109 दिनों से घटाकर कर दिया है :
(A) 72 दिन
(B) 53 दिन
(C) 43 दिन
(D) 63 दिन
Answer
43 दिन
भारत के 14वें वित्त आयोग का चेयरमैन कौन है?
(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) वाई.वी. रेड्डी
(D) टी. एस. विजयन
Answer
वाई.वी. रेड्डी
इनमें से कौन BRICS का सदस्य नहीं है?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer
बांग्लादेश
छठी आर्थिक जनगणना के अनुसार भारत में कुल औद्योगिक इकाई निम्न प्रकार स्थित हैं:
(A) 63.1% ग्रामीण और 36.9% शहरी क्षेत्र में
(B) 40.52% ग्रामीण और 59.48% शहरी क्षेत्र में
(C) 59.48% ग्रामीण और 40.52% शहरी क्षेत्र में
(D) 36.9% ग्रामीण और 63.1% शहरी क्षेत्र में
Answer
59.48% ग्रामीण और 40.52% शहरी क्षेत्र में
यदि C = 50 + 0.8Y और I = 50, तो बचत स्तर की गणना कीजिए:
(A) 50
(B) 500
(C) 40
(D) 5
Answer
50
निम्नलिखित में से कौन-सी एक मुद्रास्फीतिजनित मंदी की व्याख्या है?
(A) उच्च जी.डी.पी. वृद्धि दर के साथ सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि का काल
(B) बहुत सारे रोजगार के अवसरों के साथ सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि का काल
(C) मंदी के साथ सामान्य कीमत स्तर में तीव्र वृद्धि का काल
(D) मंदी के साथ सामान्य कीमत स्तर में कमी का काल
Answer
मंदी के साथ सामान्य कीमत स्तर में तीव्र वृद्धि का काल
‘मौद्रिक आधार’ अथवा ‘उच्च शक्ति मुद्रा’ ‘High Powered Money’ है :
(A) सरकार का समग्र ऋण कुल परिसम्पत्तियाँ
(B) आर.बी.आई. की
(C) आर.बी.आई. की कुल देनदारियाँ
(D) आर.बी.आई. के पास कुल विदेशी मुद्रा
Answer
आर.बी.आई. की कुल देनदारियाँ
प्रथम श्रेणी कीमत विभेद में :
(A) पूर्ण उपभोक्ता आधिक्य का एकाधिकारी द्वारा शोषण
(B) उपभोक्ता आधिक्य की बहुत थोड़े हिस्से का एकाधिकारी द्वारा शोषण
(C) एकाधिकारी का कुल लाभ न्यूनतम होता है
(D) उपभोक्ताओं को केवल दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता है
Answer
पूर्ण उपभोक्ता आधिक्य का एकाधिकारी द्वारा शोषण
सार्वजनिक वस्तुओं में निम्न गुण पाये जाते हैं :
(A) गैर-प्रतिस्पर्धात्मक एवं गैर- अपवर्जी (Non-Exclu- dable)
(B) गैर-प्रतिस्पर्धात्मक एवं अपवर्जी
(C) प्रतिस्पर्धात्मक एवं अपवर्जी
(D) प्रतिस्पर्धात्मक एवं गैर- अपवर्जी
Answer
गैर-प्रतिस्पर्धात्मक एवं गैर- अपवर्जी (Non-Exclu- dable)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top