Jharkhand Polytechnic Previous Year Question Papers PDF

51. यदि 360 कूलॉम का आवेश 2 मिनट तक प्रवाहित होता है, तो विद्युत धारा का मान होता है?

⚪2.5 A
⚪3 A
⚪180 A
⚪720 A
Answer
3 A

52. कौनसा यंत्र विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक में परिवर्तित करता

⚪अल्टरनेटर
⚪ट्रान्सफॉर्मर
⚪ डायनमो
⚪मोटर
Answer
मोटर

53. रॉकेट संरक्षण के किस सिद्धान्त पर काम करता है?

⚪द्रव्यमान (Mass)
⚪ऊर्जा (Energy)
⚪संवेग (Momentum)
⚪ वेग (Velocity)
Answer
संवेग (Momentum)

54. किसी तार का प्रतिरोध इनमें से किस पर निर्भर नहीं करता है?

⚪तार की लम्बाई पर
⚪तार के अनुप्रस्थ-काट के क्षेत्र पर
⚪तापमान पर
⚪आर्द्रता पर
Answer
आर्द्रता पर

55. दुग्ध मेखला (Milky Way) का पता सबसे पहले किसने लगाया?

⚪न्यूटन
⚪केप्लर
⚪गैलीलियो
⚪कॉपरनिकस
Answer
गैलीलियो

56. जड़ता (Inertia) निम्नलिखित में से किसका माप है?

⚪ बल (Force)
⚪ द्रव्यमान (Mass)
⚪ त्वरण (Acceleration)
⚪वेग (Velocity)
Answer
द्रव्यमान (Mass)

57. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वप्रथम संचार उपग्रह है?

⚪स्पूतनिक – I
⚪इनसेट – IA
⚪इनसेट-IIA
⚪ आई. आर. एस. IA
Answer
इनसेट – IA

58. गाड़ियों में साइड दर्पण के रूप में किस दर्पण का प्रयोग होता है?

⚪अवतल दर्पण
⚪उत्तल दर्पण
⚪अवतल एवं उत्तल दर्पण
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उत्तल दर्पण

59. गुरुत्वीय त्वरण

⚪पृथ्वी के केन्द्र पर अधिकतम होता है।
⚪पृथ्वी के केन्द्र पर ऋणात्मक होता है।
⚪पृथ्वी के केन्द्र पर धनात्मक होता है।
⚪पृथ्वी के केन्द्र पर शून्य होता है।
Answer
पृथ्वी के केन्द्र पर शून्य होता है।

60. प्रतिरोध की इकाई होती है

⚪ओम मीटर
⚪ओम
⚪कूलॉम
⚪ वोल्ट
Answer
ओम

61. एक अवतल दर्पण द्वारा वास्तविक एवं बराबर प्रतिबिम्ब बनने के लिए वस्तु की स्थिति होगी?

⚪जब वस्तु फोकस पर हो
⚪वस्तु वक्रता केन्द्र एवं फोकस के बीच हो
⚪वस्तु वक्रता केन्द्र पर हो
⚪वस्तु वक्रता केन्द्र के बाहर हो
Answer
वस्तु वक्रता केन्द्र पर हो

62. समान द्रव्यमान के दो गेंद A और B को आपस में रगड़ा जाता है. रगड़ने के बाद A धनावेशित तथा B ऋणावेशित हो जाता है. अतः रगड़ने के बाद

⚪का द्रव्यमान बढ़ जाएगा, जबकि B का द्रव्यमान घट जाएगा
⚪A और B दोनों का द्रव्यमान बराबर जाएगा।
⚪A और B दोनों का द्रव्यमान घट जाएगा
⚪A का द्रव्यमान घट जाएगा, जबकि B का द्रव्यमान बढ़ जाएगा।
Answer
A का द्रव्यमान घट जाएगा, जबकि B का द्रव्यमान बढ़ जाएगा।

63. निम्नलिखित में से किस ग्रह के उपग्रहों की संख्या अधिकतम है?

⚪ पृथ्वी
⚪ बृहस्पति
⚪शनि
⚪ मंगल
Answer
बृहस्पति

64. एक 2 किग्रा तथा दूसरा 4 किग्रा के ब्लॉक को एक ही छत से साथ साथ गिराया गया. जमीन तक पहुँचने में दोनों द्वारा व्यतीत समय का अनुपात है?

⚪1 : 2
⚪ 2 : 1
⚪1 : 4
⚪1 : 1
Answer
1 : 1

65. निम्नलिखित में से कौनसी एक विधि का उपयोग प्रदूषण रहित बिजली के उत्पादन के लिए किया जाता है?

⚪कोयले से बिजली का उत्पादन
⚪पन बिजली
⚪नाभिकीय रिएक्टर
⚪डीजल से चलने वाला जेनरेटर
Answer
पन बिजली

66. एक व्यक्ति रत्नों के ढेर से वास्तविक और कृत्रिम रत्नों |⚪ को अलग करना चाहता है तो उसे किस विकिरण का उपयोग करना चाहिए?

⚪पराबैंगनी किरणे
⚪अवरक्त किरणे
⚪एक्स किरणें
⚪लेजर प्रकाश
Answer
एक्स किरणें

67. LASER का विस्तारित रूप है।

⚪Light Amplification By Stimulated Emis – Sion Of Radiation
⚪Light Amplification By Spontaneous Emission Of Radiation
⚪ Light Absorption By Stimulated Emission Of Radiation
⚪Light Absorption By Spontaneous Emis – Sion Of Radiation
Answer
Light Amplification By Stimulated Emis – Sion Of Radiation

68. विद्युत् चुम्बकीय विकिरण जिसका उपयोग एक प्रभाव शाली निर्जर्मक के रूप में होता है, वह है?

⚪ अवरक्त
⚪पराबैंगनी
⚪ गामा किरणें
⚪ सूक्ष्म तरंगें
Answer
पराबैंगनी

69. 30 वोल्ट के विभवांतर पर 10 ओम के प्रतिरोध से प्रवाहित धारा का मान होगा?

⚪⅓ A
⚪300 A
⚪ 3 A
⚪40 A
Answer
3 A

70. मौसम सम्बन्धी भविष्यवाणी करने के लिए निम्नलिखित में से किस तरह के विद्युत् चुम्बकीय तरंग का उपयोग किया जाता है?

⚪ X-किरण
⚪पराबैंगनी किरण
⚪अवरक्त किरण
⚪ रेडियो तरंग
Answer
अवरक्त किरण

71. 8 किग्रा की एक बंदूक से 20 ग्राम की एक बुलेट 400मी/से के वेग (Velocity) के साथ निकलती है. बंदूक की वापसी के वेग (Recoil Velocity) की गणना कीजिए?

⚪1 मी/से
⚪2 मी/से
⚪ -1 मी/से
⚪ – 2 मी/से
Answer
-1 मी/से

72. डायनेमो

⚪ ऊर्जा का स्रोत है।
⚪ ऊर्जा का परिवर्तक है।
⚪ऊर्जा संचित करने का यंत्र है।
⚪विद्युत् चुम्बक है।
Answer
ऊर्जा का परिवर्तक है।

73. विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं

⚪देशान्तर तरंगें
⚪ लम्बवत् तरंगें
⚪समानान्तर तरंगें
⚪ अनुप्रस्थ तरंगें
Answer
अनुप्रस्थ तरंगें

74. निम्नलिखित में से कौनसा फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम से सम्बन्धित नहीं है?

⚪ प्रतिरोध
⚪चुम्बकीय क्षेत्र
⚪बल
⚪ धारा
Answer
प्रतिरोध

75. गुप्तचर का काम करने वाला उपग्रह निम्नलिखित में से किस कक्षा में स्थापित किया जाता है?

⚪विषुवरेखीय तल के कक्ष में
⚪ ध्रुवीय तल के कक्ष में
⚪जिस कक्ष का तल 23° पर विषुवरेखीय तल पर झुका हो
⚪ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
ध्रुवीय तल के कक्ष में

3 thoughts on “Jharkhand Polytechnic Previous Year Question Papers PDF”

    1. किसी एक विकल्प चुनना है. और अगर आपका विकल्प सही हुआ तो यहां पर आपको हरे रंग का उत्तर दीजिएगा और अगर आपका उत्तर गलत हुआ तो नीचे आपको उत्तर लाल रंग में दिया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top