Jharkhand GK Top 50 Question in Hindi

Jharkhand GK Top 50 Question in Hindi

झारखंड सामान्य ज्ञान टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्न – जो छात्र झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, JPSC, ग्रामीण बैंक, SSC, Jharkhand Police Constable, Railway या अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे है तो उनके लिए यहाँ Jharkhand GK 50 important Question, Jharkhand GK Question,झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF दिए गए है. अगर आप झारखंड सरकार द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में बैठ रहे है तो इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर कर ले. इसके अलावा अन्य राज्यों की परीक्षाओं में भी यह काफी मददगार सिद्ध होगें.

किस स्थान पर अंग्रेजों ने जलियाँवाला बाग की तर्ज पर गोलियाँ बरसाई थीं?
(A) चुटुपाली घाटी
(B) डोंबारी पहाड़
(C) नेतरहाट
(D) तमाड़
Answer
डोंबारी पहाड़
किसने कहा, “संथाल विद्रोह भारत की प्रथम जनक्रांति थी, जो अंग्रेजी हुकूमत को तो नहीं उखाड़ सकी, पर सफाहोड़ आंदोलन को जन्म देने का कारण जरूर बन गई?”
(A) डी.एन. मजूमदार
(B) दिवाकर बनर्जी
(C) विलियम क्रूक
(D) कार्ल मार्क्स
Answer
कार्ल मार्क्स
किस जनजाति में नर बलि की प्रथा पाई जाती थी?
(A) खड़िया
(B) गोंड
(C) हो
(D) खोंड
Answer
खोंड
सोन नदी झारखंड में सर्वप्रथम किस जिले को छूती है?
(A) गढ़वा
(B) पलामू
(C) चतरा
(D) साहेबगंज
Answer
गढ़वा
‘करमदाहा मेले का आयोजन झारखंड के किस जिले में किया जाता है?
(A) चाईबासा
(B) जामताड़ा
(C) सरायकेला-खरसावां
(D) पलामू
Answer
जामताड़ा
कौन-सी जनजाति केवल झारखंड में पाई जाती
(A) मुंडा
(B) बिरहोर
(C) हो
(D) महली
Answer
मुंडा
झारखंड में ‘टपक सिंचाई पद्धति परियोजना’ किस देश के सहयोग से लागू है?
(A) ब्रिटेन
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) जापान
Answer
जापान
जनसंख्या की दृष्टि से झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
(A) संथाल
(B) मुंडा
(C) उराँव
(D) हो
Answer
संथाल
झारखंड में जादूगोड़ा खान का संबंध किस खनिज से है?
(A) तांबा
(B) चूना पत्थर
(C) यूरेनियम
(D) चाँदी
Answer
यूरेनियम
झारखंड निवासी ललित मोहन राय का नाम किस क्षेत्र से जुड़ा है?
(A) चित्रकला
(B) पत्रकारिता
(C) वकालत
(D) संगीत
Answer
संगीत
झारखंड की दक्षिणी सीमा पर कौन-सा राज्य स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बंगाल
(C) ओडिसा
(D) छत्तीसगढ़
Answer
ओडिसा
उराँव ( कुडुख), कोरमा तथा पहाड़िया (माल्टो) किस भाषा परिवार की भाषाएँ हैं ?
(A) आस्ट्रिक
(B) द्रविड़
(C) इंडियन
(D) मन्दारिन
Answer
द्रविड़
किस क्रांतिकारी ने 13 जनवरी, 1784 ई. को अंग्रेज पुलिस अधिकारी ऑगस्टल क्लिवलैंड को तीर से मार गिराया था?
(A) तिलका माँझी
(B) तेलंगा खड़िया
(C) गया मुंडा
(D) दानका मुंडा
Answer
तिलका माँझी
‘ऑल इंडिया झारखंड पार्टी’, 1967 ई. के संस्थापक कौन थे?
(A) कार्तिक उराँव
(B) बागुन सुंबई
(C) सुखदेव महतो
(D) शिबू सोरेन
Answer
बागुन सुंबई
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद्, 1968 ई. की स्थापना किसने की थी?
(A) शिबू सोरेन
(B) गया मुंडा
(C) कार्तिक उराँव
(D) जुएल लकड़ा
Answer
कार्तिक उराँव
हुल झारखंड पार्टी या क्रांतिकारी झारखंड पार्टी, 1969 ई. के संस्थापक कौन थे?
(A) बागुन सुंबई
(B) कार्तिक उराँव
(C) कामिल बुल्के
(D) जस्टिस रिचर्ड
Answer
जस्टिस रिचर्ड
मुंडा विद्रोह पर आधारित ‘अरण्येर अधिकार’ उपन्यास किस भाषा में रचित है?
(A) ओड़िया
(B) बांग्ला
(C) संथाली
(D) कुडुख
Answer
बांग्ला
‘बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक 2000’ ई. पर राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने किस तिथि को हस्ताक्षर किए?
(A) 26 जनवरी
(B) 14 सितम्बर
(C) 25 अगस्त
(D) 8 जून
Answer
25 अगस्त
इस्को गुफा कहाँ स्थित है?
(A) हजारीबाग
(B) रामगढ़
(C) पलामू
(D) गुमला
Answer
हजारीबाग
फर्ग्युसन को सिंहभूम पर आक्रमण करने का काम किस वर्ष सौंपा गया था?
(A) 1761
(B) 1763
(C) 1765
(D) 1767
Answer
1767
राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कितने हवाई अड्डे हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) एक भी नहीं
Answer
दो
‘धनबाद के सरदार’ के नाम से कौन-सी जनजाति जानी जाती है?
(A) भूमिज
(B) बैगा
(C) गोंड
(D) महली
Answer
भूमिज
झारखंड की कौन-सी सबसे प्राचीन जनजाति लौहकर्मी भी थी?
(A) चीक बड़ाईक
(B) बिरहोर
(C) बैगा
(D) असुर
Answer
असुर
‘चामबंदी’ संस्कार किस जनजाति में पाया जाता
(A) असुर
(C) खड़िया
(B) बिरजिया
(D) खोंड
Answer
असुर
भागीरथ मांझी ने अंग्रेजी शासन के प्रति कौन सी नीति अपनाई थी?
(A) सहयोगात्मक
(B) असहयोगात्मक
(C) तटस्थ
(D) निष्क्रिय
Answer
असहयोगात्मक
कोल विद्रोह (1831-32 ई.) का दमन किसने किया था?
(A) विल्किसन
(B) डाल्टन
(C) टेलर
(D) मेजर बारो
Answer
विल्किसन
1782 ई. में हुए तमाड़ विद्रोह के समय नागवंशी राजा कौन था?
(A) गोपाल शाह
(B) ऐनी शाह
(C) कुणाल शाह
(D) दर्पनाथ शाह
Answer
दर्पनाथ शाह
झारखंड में किस स्थान को ‘गाँव में बसा शहर’ कहा जाता है?
(A) मैक्लुसकीगंज
(B) होटवार
(C) कबीर नगर
(D) कसमार
Answer
मैक्लुसकीगंज
1952 ई. के बिहार विधानसभा चुनाव में किस पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल का रुतबा प्राप्त किया था?
(A) एकता पार्टी
(B) झारखंड पार्टी
(C) बिरसा दल
(D) पीपुल्स पार्टी
Answer
झारखंड पार्टी
झारखंड पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या था?
(A) मुर्गा
(B) बत्तख
(C) हंस
(D) कबूतर
Answer
मुर्गा
झारखंड में किस शहर को ‘इस्पात नगरी’ कहा जाता है?
(A) आदित्यपुर
(B) बोकारो
(C) झरिया
(D) जमशेदपुर
Answer
जमशेदपुर
राज्य पुनर्गठन आयोग की टीम राँची कब पहुँची थी?
(A) 5 फरवरी, 1955
(B) 15 जून, 1955
(C) 20 अगस्त, 1955
(D) 18 दिसम्बर, 1955
Answer
5 फरवरी, 1955
झारखंड के किस जिले को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता है?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) रामगढ़
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग
Answer
धनबाद
झारखंड के किस क्षेत्र में काली मिट्टी पायी जाती है?
(A) तमाड़
(B) राजमहल
(C) सिंहभूम
(D) छोटानागपुर
Answer
राजमहल
भारत छोड़ो आंदोलन में 11 अगस्त, 1942 ई. का हजारीबाग का जुलूस किसके नेतृत्व में निकला था?
(A) सरस्वती देवी
(B) विमला देवी
(C) प्रभावती देवी
(D) कलावती देवी
Answer
सरस्वती देवी
भागीरथ माँझी आदिवासियों में किस नाम से जाने जाते थे?
(A) काका
(B) धरती आबा
(C) मारंग गुरु
(D) बाबा
Answer
मारंग गुरु
1899-1900 ई. की मुंडा क्रांति का नेता कौन था?
(A) बिरसा मुंडा
(B) सिद्धू-कान्हू
(C) रामदयाल मुंडा
(D) नीलांबर-पीतांबर
Answer
बिरसा मुंडा
झारखंड क्षेत्र का पहला नागरिक प्रशासक कौन था?
(A) कैप्टन थामस
(B) जेम्स टेलर
(C) कैप्टन कूपर
(D) कैप्टन विल्किंसन
Answer
कैप्टन विल्किंसन
भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) सुखदेव सिंह
(B) गंगा नारायण सिंह
(C) सूर्य सिंह टिकैत
(D) सतपाल सिंह
Answer
गंगा नारायण सिंह
1660 ई. में बिहार के किस मुगल सूबेदार ने पलामू किले पर आक्रमण कर उसे जीता था?
(A) नूहानी खाँ
(B) शराफत खाँ
(C) शाइस्ता खाँ
(D) दाऊद खाँ
Answer
दाऊद खाँ
भूमिज विद्रोह कहाँ हुआ था?
(A) सिंहभूम
(B) तमाड़
(C) रामगढ़
(D) संथाल परगना
Answer
सिंहभूम
भूमिज विद्रोह का नायक गंगा नारायण सिंह किसका पुत्र था?
(A) जगन्नाथ सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) लक्ष्मण सिंह
(D) हरेन्द्र सिंह
Answer
लक्ष्मण सिंह
गोंड जनजाति द्वारा की जाने वाली स्थानांतरित कृषि को क्या कहा जाता है?
(A) दीपा या बेवार
(B) नलकारी
(C) खूटकट्टीदारी
(D) पोन
Answer
दीपा या बेवार
करमाली जनजाति किस नदी को पवित्र नदी मानती हैं?
(A) स्वर्णरेखा
(B) औरंगा
(C) फल्गु
(D) दामोदर
Answer
दामोदर
1697 ई. में किस मुगल सूबेदार ने राजमहल में लूट-पाट करने वाले एवं नगर पर कब्जा करने वाले विद्रोहियों शोभा सिंह (बंगाल) एवं रहीम खाँ (उड़ीसा) का दमन किया?
(A) दाऊद खाँ
(B) शाइस्ता खाँ
(C) जबरदस्त खाँ
(D) अकबर खाँ
Answer
जबरदस्त खाँ
भूमिज विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?
(A) राजस्व वृद्धि
(B) बेगारी
(C) बेरोजगारी में वृद्धि
(D) धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप
Answer
राजस्व वृद्धि
‘राजमहल फॉसिल अभयारण्य’ कहाँ स्थित है?
(A) पाकुड़
(B) पलामू
(C) चतरा
(D) साहेबगंज
Answer
साहेबगंज
कोयला उत्पादन में झारखंड का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer
प्रथम
आदिवासी महासभा द्वारा झारखंड में गैर जनजातीय लोगों को अपने साथ लाने के लिए किस पार्टी का गठन किया गया था?
(A) जनजातीय पार्टी
(B) बिरसा दल
(C) झारखंड पार्टी
(D) एकता पार्टी
Answer
झारखंड पार्टी
राँची के निकट अवस्थित हंडरू जलप्रपात’ की ऊँचाई कितनी है?
(A) 69 मीटर
(B) 71 मीटर
(C) 73 मीटर
(D) 75 मीटर
Answer
75 मीटर

Jharkhand GK Question Answer PDF in Hindi
झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी
Jharkhand GK Top 50 Question

इस पोस्ट में आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए झारखंड जीके प्रश्न Jharkhand GK Questions in Hindi jharkhand gk pdf in hindi jharkhand gk in hindi 50+ Jharkhand GK Questions and Answers Jharkhand Top-50 Gk jharkhand gk book झारखंड सामान्य ज्ञान 50 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न Jharkhand top 50 gk question झारखंड 50 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर झारखंड सामान्य ज्ञान नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top